Skip to main content

Posts

मामला गरमाया : मंत्री की पोती के इलाज को Helicopter, पूर्व सैनिक की बच्ची की पूछ तक नहीं

हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज अस्पताल हमीरपुर में एक पूर्व सैनिक की पांच साल की मासूम बच्ची के इलाज ना मिल पाने के मामले पर राजनीति गरमा गई है। कांग्रेस (Congress) ने भी पूर्व सैनिक की बेटी का इलाज ना होने पर सरकार और स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। पूर्व सैनिक विपिन कुमार ने बच्ची का इलाज ना किए जाने पर रोष जताते हुए जयराम सरकार (Jairam Sarkar) में कैबिनेट मंत्री की पोती के इलाज के लिए हेलिकॉप्टर भेजे जाने पर सवालिया निशान खड़े किए हैं।     याद रहे कि तीन दिन पहले कक्कड़ के पूर्व सैनिक विपिन कुमार अपनी पांच साल की बेटी आरूषि को लेकर हमीरपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल (Hamirpur Medical College Hospital) पहुंचा था। बच्ची की टांग में दो फ्रैक्चर आए हुए थे और सुजानपुर से रैफर की गई थी, लेकिन करीब दो घंटे तक दर्द से तड़पती हुई बेटी को किसी भी डॉक्टर के द्वारा इलाज ना किए जाने पर पूर्व सैनिक ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल किया था, जिस पर डॉक्टर भी इलाज करने की बजाए बाहर भागते हुए दिखे थे। बाद में निजी अस्पताल में पूर्व सैनिक ने बच्ची का इलाज

First Hand: हिमाचल में हुए सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, PWD में कार्यरत थी महिला

शिमला। हिमाचल प्रदेश के कोटखाई (Kotkhai in Himachal Pradesh) में हुए एक सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत (Mother-son died) हो गई। हादसा सोमवार रात कोकुनाला में कार के नाले में लुढ़कने से हुआ है। हादसे के वक्त कार में मां-बेटा ही सवार थे। हादसे से पहले एक राहगीर भी कार की चपेट में आकर घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि बेकाबू कार नाले में गिरते ही मां-बेटे की मौत हो गई। यह भी पढ़ें : Breaking : नीरज भारती को 14 दिन की Judicial Custody, थोड़ी देर बाद होगी जमानत याचिका पर सुनवाई मृतक महिला 45 वर्षीय शीला देवी कोटखाई में पीडब्लूडी (PWD) विभाग में कार्यरत बताई जा रही है। हादसे में उनके 23 वर्षीय बेटे अभिषेक की भी मौत हुई है। ये दोनों कार नंबर एचपी 09-ए-3649 में सवार थे, जिसे अभिषेक ही चला रहा था। पुलिस ने सूचना मिलते ही दोनों को नाले से बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। ये ठियोग (Theogh) के रहने वाले थे। वहीं, कार से टकराकर घायल होने वाले राहगीर संजय है जोकि स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Grou

Breaking : नीरज भारती को 14 दिन की Judicial Custody, थोड़ी देर बाद होगी जमानत याचिका पर सुनवाई

शिमला। देशद्रोह के मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती (Former CPS Neeraj Bharti) को अभी-अभी सीआईडी चीफ ज्यूडीशियल मजिस्ट्रेट (सीजेएम) की कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में भेज दिया है। कुछ ही देर बाद नीरज की जमानत याचिका पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की कोर्ट में सुनवाई होनी है। नीरज इससे पहले चार दिन के रिमांड पर थे, जोकि आज ही पूरा हो रहा है। यह भी पढ़ें:  पूर्व सीपीएस नीरज भारती गिरफ्तार, पूरा मामला जानने को पढ़ें खबर       26 जून को पूर्व सीपीएस नीरज भारती की गिरफ्तारी हुई थी। सोशल मीडिया पर देश विरोधी और आपत्तिजनक सामग्री पोस्ट करने के मामले में पुलिस स्टेशन क्राइम ब्रांच सीआईडी शिमला (CID Shimla) ने नीरज भारती को गिरफ्तार किया था। बता दें कि पूर्व सीपीएस नीरज भारती के खिलाफ शिमला में देशद्रोह सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज (FIR) की गई थी।एडवोकेट नरेंद्र गुलेरिया ने एक शिकायत पत्र गुप्तचर विभाग को प्रेषित किया था, जिसमें आरोप लगाया कि नीरज भारत पुत्र चंद्र कुमार निवासी जवाली, जिला कांगड़ा ने सोशल मीडिया में जो संदेश डाले हैं, उनके माध्यम से उन्होंने सर

हिमाचल में Bank से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में CBI की दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में पेपर मिल खोलने के नाम पर की गई धोखाधड़ी के मामले में सीबीआई (CBI) ने कंपनी निदेशकों के पांच ठिकानों पर दबिश (Raid) दी है। सीबीआई ने कंपनी निदेशकों के पंचकूला, जिरकपुर स्थित घर, ऑफिस समेत अंब (Amb) में दबिश दी। जांच एजेंसी ने मामले से संबंधित अहम दस्तावेज कब्जे में लिए हैं, मामला वर्ष 2008 का है। पेपर मिल खोलने के नाम पर एसबीआई शाखा मैहतपुर (SBI Branch Mehatpur) से लिए लोन में करीब 82 करोड़ (82 Crores) की धोखाधड़ी हुई है। इससे पहले बैंक की शिकायत पर सैनसन पल्प एंड पेपर लिमिटेड कंपनी के प्रबंधकों के खिलाफ सीबीआई की शिमला शाखा (Shimla branch of CBI) में धोखाधड़ी (Fraud) का केस दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज अब तक 9 नए मामले, 32 लोग हुए ठीक     बताया जाता है कि सैनसंज पल्प एंड पेपर मिल लिमिटेड के प्रबंधकों ने ऊना के अंब में पेपर मिल खोलने के लिए एसबीआई शाखा मैहतपुर से करोड़ों का लोन लिया। कंपनी चालू होने के बाद बैंक को पता चला कि सूचित किए बिना कंपनी से कच्चा माल शिफ्ट किया जा रहा है। कंपनी में काम भी नहीं हो र

Una: विवाहिता ने निगला जहर, PGI में इलाज के दौरान तोड़ा दम

ऊना। ग्राम पंचायत अप्पर देहलां में 30 वर्षीय विवाहिता ने जहरीला (Poision) पदार्थ निगल कर आत्महत्या (Suicide) कर ली। महिला की पहचान अप्पर देहलां निवासी 30 वर्षीय रीना देवी पत्नी अवतार सिंह के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: पत्नी का सिंदूर लगाने से इनकार करना दिखाता है कि उसे शादी मंज़ूर नहीं: HC मिली जानकारी के मुताबिक रीना देवी ने रविवार देर शाम अज्ञात कारणों के चलते जहरीला पदार्थ निगल लिया। जिससे उसकी हालत खराब हो गई। उसे फौरन रीजनल अस्पताल लाया गया। जहां से उसकी हालत नाजुक होती देख चिकित्सकों ने उसे फौरन पीजीआई (PGI) चंडीगढ़ रेफर कर दियाए लेकिन पीजीआई में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। डीएसपी हेड क्वार्टर अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group… 

Scholarship Scam: हाईकोर्ट ने खारिज की हितेश गांधी की जमानत याचिका

शिमला। 250 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले (Scholarship Scam) के आरोपी व ऊना (Una) के केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी की जमानत याचिका हाईकोर्ट (High Court) ने खारिज कर दी है। 4 जनवरी को हिमाचल में 250 करोड़ के बहुचर्चित छात्रवृत्ति घोटाले की जांच में जुटी सीबीआई (CBI) ने पहली बार तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार लोगों में शिक्षा विभाग के तत्कालीन अधीक्षक अरविंद राज्टा, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) की नवांशहर शाखा के हेड कैशियर एसपी सिंह और ऊना के केसी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट के वाइस चेयरमैन हितेश गांधी के नाम शामिल हैं। जांच में राज्टा की भूमिका संदिग्ध मिली है। आरोप है कि वह घोटाले वाले समय के दौरान शिक्षा मुख्यालय में उस सीट पर तैनात रहा है, जहां से छात्रवृत्ति वितरण का काम संचालित होता था। यह भी पढ़ें: Himachal में पायलट आधार पर शुरू होगा वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र सीबीआई ने 9 मई 2019 को एफआईआर दर्ज की थी पिछले कुछ समय में सीबीआई ने ऊना के केसी इंस्टीट्यूट पर छापा मारकर भी दस्तावेज सीज किए थे। वहीं, बैंक के हेड कैशियर के लिए कहा ज

Himachal में पायलट आधार पर शुरू होगा वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र

शिमला। राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों (Senior Citizen) को स्वस्थ और सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करने के लिए समग्र डे-केयर सुविधा प्रदान करने के लिए पायलट आधार पर वरिष्ठ नागरिक सुविधा केंद्र (Senior Citizen Facilitation Center) आरंभ करेगी। सीएम जयराम ठाकु र (CM Jai Ram Thakur) ने यह बात आज यहां राज्य में वरिष्ठ नागरिक सेवा केंद्र खोलने संबंधी दिशा-निर्देशों के संदर्भ में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही। सीएम ने कहा कि ये केंद्र डे-केयर सुविधाएं जैसे- मनोरंजन, कौशल उन्नयन प्रदान करने के अतिरिक्त वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त स्वास्थ्य जांच , आरोग्य कार्यक्रम जैसे योगा सत्र आदि की भी सुविधाएं प्रदान करेंगे। इन केंद्रों के संचालन के लिए गैर-सरकारी संगठनों की संभावना को तलाशा जाएगा और राज्य सरकार केंद्रों के सुचारू संचालन के लिए उन्हें अनुदान प्रदान करेगी। यह भी पढ़ें: विद्यालय पूर्व शिक्षा व शिशु देखभाल को CS की अध्यक्षता में गठित होगी कमेटी जयराम ठाकुर ने कहा कि राज्य सरकार वरिष्ठ नागरिकों के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और प्रदेश में 3.91 लाख वरिष्ठ नागरिकों को बढ़ी हुई दर से सामाजिक सुर