Skip to main content

Posts

#Hathras_Case पर राठौर बोले – BJP का “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा झूठा और खोखला

शिमला। देश में बीजेपी का “ बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ ” का नारा आज फिर बेटियों के प्रति झूठा और खोखला साबित हुआ है। उत्तर प्रदेश में जंगल राज के चलते कोई भी सुरक्षित नहीं है। यह बात कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Rathore) ने उत्तर प्रदेश के हाथरस (#Hathras) में युवती के साथ हुई बर्बरता पर दुख प्रकट करते हुए कही। उन्होंने कहा है कि महिलाओं के साथ बढ़ते अत्याचार और घिनौनी घटनाओं ने देश को आज फिर झिंझोड़ कर रख दिया है। राठौर ने हाथरस की इस घटना में शामिल दोषियों को कड़ी सजा देने की मांग करते हुए उत्तर प्रदेश पुलिस की कार्यप्रणाली पर संदेह व्यक्त करते हुए आरोप लगाया है कि राजनीतिक संरक्षण के चलते देश मे अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। यह भी पढ़ें: #Gangrape पीड़िता की मौत का मामला गरमाया: परिजनों को नहीं मिला शव, विपक्ष हमलावर राठौर ने हाथरस की इस पीड़ित युवती के आधी रात को किए गए अंतिम संस्कार पर भी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि यह कोई न्याय व्यवस्था नहीं है। पीड़ित परिवार के साथ यह एक बड़ा अन्याय किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ लगता है कि कहीं ना कहीं साक्ष्यों को मिटा

#Una : ट्रक और टिप्पर की बीच पिसी Car हुई चकनाचूर, पांच युवक बाल-बाल बचे

ऊना। आइएसबीटी ऊना के पास बुधवार सुबह एक खतरनाक सड़क हादसा (Road Accident) पेश आया। यहां पर एक कार ट्रक और टिप्पर की चपेट में आ गई। हादसे में कार में सवार पांच युवक बाल-बाल बच गए। दुर्घटना में कार (एचपी 19डी 3544) चकनाचूर हो गई। जानकारी के अनुसार एक खराब ट्रक (एचपी 24सी-6399) सड़क के किनारे पांच दिन से खड़ा था और उसकी मरम्मत की जा रही थी। इस कारण मार्ग संकरा था। सुबह के समय कार ( Car) खराब ट्रक के पास से निकलने लगी कि पीछे से उसी समय तेज गति से आए टिप्पर (एचपी 72बी-8515) ने उसे टक्‍कर मार दी। कार और ट्रक के बीच बची जगह से निकलने के प्रयास में टिप्‍पर ने कार को रौंद दिया। ये भी पढे़ं – Chamba: पांगी में खाई में लुढ़की पिकअप, चालक की गई जान; दो गंभीर घायल     एक तरफ टिप्‍पर और दूसरी तरफ ट्रक के बीच कार दोनों ओर से बुरी तरह फंस गई। गनीमत यह रही कि कार टिप्पर के नीचे नहीं आई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था। हादसा इतना जबरदस्त था कि आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। व्यापार मंडल ऊना के सचिव रोहित शर्मा ने कुछ लोगों की सहायता से मुश्किल से कार के दरवाजे खोलकर उसमें सवार पांचों युवको

सिरमौर : Language Teacher के 29 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, जानिए Counseling Date

नाहन। जिला सिरमौर में भाषा अध्यापकों के 29 पदों की बैचवाइज भर्ती की जाएगी, जिसके लिए 12 से 15 अक्तूबर, 2020 तक काउंसलिंग (Counseling) होगी। यह जानकारी उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सिरमौर कर्मचन्द ने दी। उन्होंने बताया कि राजगढ़, संगड़ाह व सराहां रोजगार कार्यालय से प्रायोजित अभ्यर्थियों के लिए दिनांक 12 अक्तूबर, पावटा रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 13 अक्तूबर, नाहन रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 14 अक्तूबर व शिलाई तथा कमरउ रोजगार कार्यालय के अभ्यर्थियों के लिए 15 अक्तूबर निर्धारित की गई है जो निर्धारित तिथियों के अनुसार उप निदेशक, प्रारम्भिक शिक्षा नाहन के कार्यालय में प्रातः 10 बजे से आरंभ होगी। ये भी पढे़ं – #TGT के इन 89 पदों के लिए Counseling 5 अक्तूबर से   उन्होंने बताया कि जिला में भाषा अध्यापकों (Language Teacher) के कुल 29 पदों की बैचवाइज भर्ती के लिए अनारक्षित सामान्य वर्ग के 09 पदों के लिए 2008 बैच, अनुसूचित जाति वर्ग में के 06 पदों के लिए 2010 बैच, अनुसूचित जनजाति वर्ग में के 1 पद के लिए अब तक के बैच, अन्य पिछड़ा वर्ग के 06 पदों के लिए 2008 बैच, आर्थिक रूप से

#Una: देर रात घर आई पत्नी बोली- गांव के युवक संग गई थी; गुस्साए पति ने उठाया खौफनाक कदम

ऊना। हरोली उपमंडल में 32 वर्षीय युवक द्वारा बाथड़ी गांव के प्राचीन कुएं में कूदकर आत्महत्या (Suicide) किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। मृतक की पहचान बाथड़ी निवासी 32 वर्षीय प्रीतम सिंह पुत्र गुरबचन सिंह के रूप में की गई है। बताया जा रहा है कि युवक की पत्नी (Wife) के गांव के ही किसी युवक के साथ अवैध संबंध (illicit relation) थे। जिसके चलते गुस्साए युवक ने कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पिता बोले- बिना बताए घर से चली गई थी बहू युवक की माता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा सोमवर की रात को उनकी बहू बिना बताए घर से चली गई थी और रात को देर से घर लौटी। इसके बाद जब उसके देरी से घर पहुंचने का कारण पूछा तो उसने बताया कि वह गांव के एक युवक के साथ कहीं गई थी। इस बीच घर में कलेश भी हुआ। मृतक की माता ने आरोप लगाया कि उसकी बहु के गांव के एक लड़के के साथ नाजायज संबंध थे, ऐसे में उनका बेटा बहुत परेशान था। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर शव को कुएं से निकाला और उसे पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर रीजनल अस्पताल ऊना पोस्टमार्टम के लिए पहुंचा दिया है। वहीं, मृतक क

#PM_Modi का दौरा : तैयारियों का जायजा लेने सिस्‍सू पहुंचे CM Jai Ram, अटल टनल में जाने के लिए करना पड़ा ये काम

कुल्लू। पीएम नरेंद्र मोदी अटल टनल रोहतांग 3 अक्तूबर को देश को समर्पित करने हिमाचल आ रहे हैं। पीएम को दौरे के मद्देनजर बुधवार सुबह सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) तैयारियों का जायजा लेने के लिए लाहुल-स्‍पीति (Lahaul-Spiti) के सिस्‍सू पहुंचे। इस दौरान सीएम को भी टनल में जाने के लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ी। सुरक्षा की दृष्टि के अंतर्गत अटल रोहतांग टनल के दोनों छोर बंद कर दिए गए हैं इसीलिए सीएम जयराम ठाकुर को भी टनल में जाने के लिए दिल्ली से अनुमति लेनी पड़ी। ये भी पढे़ं – अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आ रहे Modi, क्या रहेगा Tour Program-जानिए   जयराम ठाकुर बुधवार सुबह अधिकारियों के साथ शिमला से लाहुल के लिए निकले। वह आज जिला प्रशासन कुल्लू व लाहुल-स्पीति के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। इसी तरह से सीमा सड़क संगठन के अधिकारियों के साथ भी बैठकें होंगी। सीएम जयराम ठाकुर पहली अक्टूबर तक वहां पर मौजूद रहेंगे। लाहुल-स्पीति के विधायक एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ.रामलाल मार्कंडेय इस दौरान उनके साथ रहेंगे। इसी बीच पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मनाली दौरे से पहले मन

कोरोना संक्रमित पूर्व मंत्री Roop Singh Thakur की हालत नाजुक, फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ रेफर

सुंदरनगर। हिमाचल बीजेपी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व वन मंत्री रूप सिंह ठाकुर की कोरोना संक्रमित (Corona infected ) होने के बाद हालत नाजुक है। मंगलवार को कोरोना पाजिटिव आने के बाद रूप सिंह ठाकुर को लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक शिफ्ट कर दिया था। वहीं, देर रात उनकी हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें फोर्टिस अस्पताल चंडीगढ़ (Fortis Hospital Chandigarh) रेफर कर दिया गया है। एसएमओ सुंदरनगर चमन सिंह ठाकुर ने कहा कि कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर के फेफड़ों में संक्रमण होने के कारण स्थिति नाजुक है। उन्होंने कहा कि इस कारण उन्हें डेडिकेटेड कोविड अस्पताल नेरचौक से चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें :-  Kangra Corona Update: पीटीसी डरोह के 14 और प्रशिक्षु निकले पॉजिटिव   मंगलवार को कोरोना संक्रमित रूप सिंह ठाकुर (Roop Singh Thakur) का सिविल अस्पताल सुंदरनगर में सीटी स्कैन भी लिया गया था और सीटी स्कैन रूम को सेनेटाइज कर दिया गया है। चमन ठाकुर ने कहा कि सीटी स्कैन करने वाले टेक्नीशियन का कांटेक्ट रूप सिंह ठाकुर के साथ कुछ समय का ही रहा था,इस कारण टेक्नी

#PM_Modi के दौरे से पहले मनाली में गाड़ी से तीन Revolver बरामद, चार लोग हिरासत में

कुल्लू। पीएम नरेंद्र मोदी के हिमाचल प्रदेश के मनाली में प्रस्‍तावित दौरे से पहले पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट हैं। मनाली (Manali) आने वाले हर वाहन की गहनता के साथ चेकिंग की जा रही है। विभिन्न नाकों में सुरक्षा एजेंसियां के जवान आने-जाने वालों पर पैनी नजर रख रहे हैं। इसी बीच सुरक्षा एजेंसियों ने मनाली के प्रीणी में दिल्ली नंबर की गाड़ी में बैठे हरियाणा (Haryana) के चार व्यक्तियों से 3 रिवाल्वर बरामद की है। इसमें दो रिवाल्वर (Revolver) लाइसेंसी है जबकि एक रिवाल्वर बिना लाइसेंस के है जो हरियाणा में बनी है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत इन चारों व्यक्तियों के खिलाफ 25,27 धारा के तहत मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। यह भी पढ़ें :-  पीएम मोदी के Himachal दौरे को लेकर सुरक्षा एजेंसियां Alert, कल मनाली पहुंचेगी SPG   एसपी कुल्लू गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मनाली में हरियाणा के तीन लोगों से एक अवैध रिवाल्वर (Invalid revolver) बरामद की है जिनमें इन व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है। दिल्ली नंबर वाली इस गाड़ी में चालक संदीप सिंह के साथ