Skip to main content

Posts

हिमाचल के जिन स्कूलों में टीचर Corona Positive आए वो स्कूल नहीं खुलेंगे!

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहली फरवरी से स्कूलों के खोलने के निर्णय के बीच टीचरों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने की खबर परेशान करने वाली है। ये सभी संक्रमित टीचर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला मंडी (Mandi) के हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि जिन स्कूलों में टीचर (Teacher) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्णय लेना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में पहली फरवरी से खुलने वाले School और कॉलेजों को लेकर SOP जारी दरअसल, मंडी के सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 41 टीचर बीते रोज ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल में छात्र-छात्राओं (Students) के आने से पहले ही सामने आए इन मामलों से हड़कंप मच गया है। कन्या स्कूल सरकाघाट से 11 अध्यापक और अध्यापिका, कोविड पॉजिटिव आई हैं, वहीं खुडला स्कूल में 7 ‌अध्यापिकाएं, टिक्करी सिध्याणी स्कूल के 14 मामले, बलद्वाड़ा स्कूल से 7 मामले, रोपा ठ

शिमला के मॉल रोड पर टहलते रहे केजरीवाल के मंत्री, आयोजन स्थल पर भिड़ गए कार्यकर्ता

शिमला। हिमाचल प्रदेश में तीसरा विकल्प बनने का सपना संजोए आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) का दफ्तर खोलने शिमला आए केजरीवाल के मंत्री शिमला में मॉल रोड ( Mall Road in Shimla) पर घूमते रहे दूसरी तरफ आयोजन स्थल पर कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए। वाक्या हिमाचल की राजधानी शिमला के बाईपास रोड खलिनी ( Bypass Road Khalini)का है। यहां पर आज आम आदमी पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन दिल्ली में केजरीवाल सरकार में स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ( Health Minister Satendra Jain)को करना था। वे शिमला शनिवार रात को पहुंच चुके थे और ईस्ट बोर्न में ठहरे थे, जो आयोजन स्थल से कुछ ही दूरी पर स्थित है। कार्यक्रम का आयोजन साढ़े 11 बजे होना था। आयोजन स्थल पर भारी संख्या में आम आदमी पार्टी के समर्थक बैंड बाजे के साथ पहुंच गए थे लेकिन डेढ़ घंटा बीत जाने के बाद भी मंत्री महोदय आयोजन स्थल पर नहीं पहुंचे। इसी बीच पता चला कि वे तो को माल रोड टहलने निकल पड़े हैं। इतना ही नहीं आयोजन स्थल पर कार्यकर्ताओं में इस बात को लेकर कि अमूक व्यक्ति को पदाधिकारी क्यों बनाया। यह भी पढ़ें:   #Himachal के साथ इन छह राज्यों में विधानसभ

मंडी में एचआरटीसी चालकों को समझाया- किस तरह लगेगी सड़क हादसों पर लगाम

मंडी। देश में सड़क दुर्घटनाओं ( Road accidents) को कम करने के लिए इस वर्ष सड़क सुरक्षा सप्ताह ना मनाकर इसे पूरे एक माह तक मनाया जा रहा है। इसी के चलते हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला परिवहन विभाग ( Mandi District Transport Department) ने भी इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कमर कस ली है।परिवहन विभाग मंडी ने मंडी शहर के बस अड्डे में एक जागरूकता कार्यक्रम ( Awareness program) का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में आरटीओ मंडी ( RTO Mandi) संजीत सिंह ने एचआरटीसी के मौजूद चालकों व सह चालकों को सड़क सुरक्षा के बारे में जानकारी दी व सड़क हादसों को कम करने के लिए कई प्रकार के टिप्स भी दिए। इस अवसर पर परिवहन विभाग मंडी के चालकों को बसों में ओवरलोडिंग( Overloading)न करने व गति पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के बारे में चालकों को जागरूक किया गया। साथ ही चालकों को ट्रैफिक नियमों व सिग्नलों का कहां और कैसे इस्तेमाल करना है इस बारे में भी जानकारी साझा की गई। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में पहली फरवरी से खुलने वाले School और कॉलेजों को लेकर SOP जारी इस मौके पर आरटीओ मंडी संजीत सिंह ने बताया कि हर वर्ष सड़क दुर्घटना

धर्मशाला में भी हो सकते हैं इस बार T-20 World Cup के मैच ,आईसीसी अप्रूवल का इंतजार

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक गुड न्यूज है। भारत में अक्तूबर या नवंबर में होने वाले टी -20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) के लिए आईसीसी (ICC) कीओर से निर्धारित किए जाने वाले सात मैदानों में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम को भी लिस्ट में डाला गया है। अगर आईसीसी से एप्रूवल आती है तो इस बार हिमाचल की जनता को एक बार फिर से टी -20 वर्ल्ड कप देखने का मौका मिलेगा। हमीरपुर में निजी कार्य के लिए आए हुए (BCCI Treasurer and President of HPCA) बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष एवं एचपीसीए के अध्यक्ष अरूण धूमल (Arun Dhumal) ने उम्मीद जताई कि आईसीसी एप्रूवल मिलते ही एचपीसीए के धर्मशाला (Dharamshala) मैदान में मेजबानी का मौका मिलेगा। यह भी पढ़ें:  हिमाचल के वीरेंद्र शर्मा का बीसीसीआई ने किया आईसीसी अंपायर पैनल में चयन अरूण धूमल ने बताया कि कोविड (Covid) माहमारी के चलते 2020 का टी -20 वर्ल्ड कप आस्ट्रेलिया में होना तय था लेकिन नहीं पाया है। जिसके बाद आस्ट्रेलिया ने इस साल के लिए एप्लाई किया था लेकिन बीसीसीआई ने आईसीसी से अनुरोध किया कि इस साल टी -20 वर्ल्ड कप की मेज

Kullu: लगघाटी में 28 कमरों का 4 मंजिला मकान जलकर राख, 31 बेघर

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू जिला में एक 4 मंजिला लकड़ी का मकान (wooden House) जलकर राख हो गया है। यह मकान काष्टकुणी शैली से बना हुआ था। मकान में 28 कमरे थे, जिनमें 7 परिवारों के 31 सदस्य रहते थे। आग की घटना के बाद यह 31 लोग खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हैं। यह अग्निकांड कुल्लू (Kullu) जिला मुख्यालय के साथ लगती लगघाटी के दूर दराज क्षेत्र जठानी गांव में दोपहर को हुआ। ग्रामीणों ने दोपहर को मकान से अचानक धुंआ उठता देखा। जिसके बाद अग्निशमन विभाग को इसकी सूचना दी गई। वहीं जठानी गांव और इसके आसपास के गांवों के लोग भी मौके पर पहुंचे और आग (Fire) बुझाने का प्रयास करने लगे। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग भी घटना स्थल पर पहुंचा और आग बुझाने में जुट गया। यह भी पढ़ें: Paonta Sahib में दो महंगी कारें जलकर राख, आग कैसे लगी नहीं हुआ खुलासा बताया जा रहा है कि मकान काष्टकुणी शैली से बना होने के चलते उसमें लकड़ी का अधिक उपयोग हुआ था, जिसके चलते आग ने थोड़ी ही देर में पूरे घर को अपने आगोश में ले लिया। इस अग्निकांड में 7 परिवार (Seven Family) जिसमें शेर सिंह, द्रबिद्र सिंह, महाबीर सिंह, सागर सिंह, राजे

Kangra : एसडीएम फतेहपुर की मुख्य चुनाव अधिकारी से शिकायत, क्या है पूरा मामला- जानिए

रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। एक तरफ जहां कांगड़ा (Kangra) जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के चयन को कदमताल शुरू हो गई है, वहीं जिला परिषद (Zila Parishad) के स्थाना वार्ड से मतों की दोबारा गिनती करवाने की मांग ने भी जोर पकड़ लिया है। जिला परिषद के स्थाना वार्ड से प्रत्याशी रहे रमेश दत्त कालिया ने मतगणना (Counting) में हेराफेरी का आरोप लगाया है और दोबारा मतगणना करवाने की मांग कर रहे हैं। हमारी पार्टी, हिमाचल पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व सांसद डॉक्टर राजन सुशांत (Dr. Rajan Sushant) ने भी अब उनकी मांग का समर्थन किया है। उन्होंने तो सीधे तौर पर इसके लिए फतेहपुर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने मुख्य चुनाव अधिकारी से एसडीएम फतेहपुर की शिकायत की है। उन्होंने नायब तहसीलदार फतेहपुर के माध्यम से शिकायत भेजी है। प्रशासन को भी जल्द से जल्द जिला परिषद वार्ड स्थाना के प्रत्याशी रमेश दत कालिया की अपील पर दोबारा मतगणना करवाने का अल्टीमेटम दिया है। साथ ही कहा कि अगर जल्द दोबारा मतगणना नहीं करवाई गई तो बड़े आंदोलन किए जाने से भी स्थानीय जनता के साथ वह पीछे नही हटेंगे। डॉक्टर राजन सुशांत ने

Himachal : यहां भरा जाएगा अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का पद, 10 तक करें आवेदन

मंडी। उपमंडल सदर के तहत कोटली तहसील के पटवार वृत्त भरगांव में अंशकालीन कर्मचारी चतुर्थ श्रेणी का एक पद भरने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए गए हैं। एसडीएम सदर निवेदिता नेगी (SDM Sadar Nivedita Negi) ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि आवेदक संबंधित पटवार वृत्त /मुहाल /ग्राम पंचायत का स्थाई निवासी होना चाहिए। इच्छुक अथ्यर्थी अपना आवेदन पत्र 10 फरवरी दोपहर बाद 2 बजे तक एसडीएम सदर मंडी के कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में जमा करवा सकते हैं। इसके उपरांत कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। यह भी पढ़ें: #PNB में नौकरी का मौका : सिक्‍योरिटी मैनेजर के पद पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें Apply . निवेदिता नेगी ने बताया कि अभ्यर्थी की शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास और आयु सीमा 01 जनवरी, 2021 को 18 से 45 वर्ष होनी चाहिए। अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट दी जाएगी। उन्होंने बताया कि चयनित उम्मीदवार को 3,800 रुपये प्रतिमाह मानदेय दिया जाएगा। आवेदक सादे कागज पर उपमंडल अधिकारी नागरिक सदर, जिला मंडी हिप्र को प्रार्थना पत्र