शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में पहली फरवरी से स्कूलों के खोलने के निर्णय के बीच टीचरों के कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जाने की खबर परेशान करने वाली है। ये सभी संक्रमित टीचर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) के गृह जिला मंडी (Mandi) के हैं। इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से यह फैसला लिया गया है कि जिन स्कूलों में टीचर (Teacher) कोरोना संक्रमित पाए गए हैं वहां पर स्कूल नहीं खोले जाएंगे। इस संबंध में संबंधित स्कूल के प्रधानाचार्य को निर्णय लेना है। हालांकि, अभी तक इस संबंध में कोई लिखित आदेश जारी नहीं हुए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में पहली फरवरी से खुलने वाले School और कॉलेजों को लेकर SOP जारी दरअसल, मंडी के सरकाघाट क्षेत्र के विभिन्न स्कूलों से 41 टीचर बीते रोज ही कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। स्कूल में छात्र-छात्राओं (Students) के आने से पहले ही सामने आए इन मामलों से हड़कंप मच गया है। कन्या स्कूल सरकाघाट से 11 अध्यापक और अध्यापिका, कोविड पॉजिटिव आई हैं, वहीं खुडला स्कूल में 7 अध्यापिकाएं, टिक्करी सिध्याणी स्कूल के 14 मामले, बलद्वाड़ा स्कूल से 7 मामले, रो...