Skip to main content

Posts

हिमाचल: भर्ती प्रक्रिया नहीं होगी प्रभावित, जिनकी लिखित परीक्षाएं हो चुकी हैं उनके होंगे साक्षात्कार

शिमला। उपचुनाव के कारण विभिन्न विभागों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया प्रभावित नहीं होगी। जिन पदों के लिए लिखित परीक्षाएं हो चुकी हैं, उनके साक्षात्कार तय कार्यक्रम के तहत होते रहेंगे। प्रदेश में इन दिनों वन रक्षक , पटवारी, पुलिस, शिक्षक सहित कई विभागों में भर्तियां चल रही। सचिवालय में मुख्य सचिव राम सुभाग सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में आला अधिकारियों से सभी सरकारी विभागों के लिए चल रही भर्ती प्रक्रिया का फीडबैक लिया गया और भर्तियों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। यह भी पढ़ें:एसबीआई में 606 पदों पर हो रही भर्तीः आप भी जल्द करें आवेदन, यहां पढ़े डिटेल अंतिम परिणाम नहीं होंगे घोषित बता दें कि मुख्य सचिव के दिशा-निर्देशों के अनुसार भर्ती प्रक्रिया चलती रहेगी, मगर अंतिम परिणाम घोषित नहीं होंगे। इस बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय गुप्ता, मनोज कुमार, आरडी धीमान, प्रबोध सक्सेना, प्रधान सचिव ओंकार शर्मा, रजनीश, सुभाषीश पांडा सहित सचिव स्तर के अधिकारियों ने भी हिस्सा लिया। सभी अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता की प्रति दी गई, ताकि उप-चुनाव तक किसी भी सरकारी विभाग में नियमों के तहत

Corona Update: 10 दिन के मासूम की गई कोरोना से जान, आज 205 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, जानें पूरी डिटेल

शिमला। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को प्रदेश में 205 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए गए हैं। इसी तरह से आज 92 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक 2 लाख 18 हजार 898 लोग कोरोना संक्रमित (corona infected )पाए जा चुके है। जिसमें 2 लाख 13 हजार 430 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में आज कोरोना से तीन लोगों की मौत हुई है। कांगड़ा के जाहू भोरंज के 10 दिन के मासूम की मौत कोरोना के चलते हो गई। वहीं, अब तक कुल 3659 लोगों की कोरोना संक्रमण से जान गई है। वहीं, मौजूदा समय में हिमाचल में 1793 एक्टिव केस मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: Corona Update: 170 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले, तीन की गई जान, जानें पूरी डिटेल किस जिला से कितने मामले हिमाचल में आज कांगड़ा जिला सबसे ऊपर रहा। कांगड़ा में 51 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से हमीरपुर में 45, मंडी में 15, सोलन में 5, बिलासपुर में 27, शिमला में 39, किन्नौर में 1, कुल्लू में 4, ऊना में 16, और चंबा में 2 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। हिमाचल मे

10 दिनों में तीसरी बार दिल्ली दरबार पहुंचे सुक्खू, हाईकमान से कर सकते हैं ये डिमांड 

नई दिल्ली। हिमाचल (Himachal) के उपचुनाव को लेकर रस्साकशी का दौर जारी है। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress) के कई दिग्गज दिल्ली में डटे हुए हैं। नौदन से विधायक व पूर्व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सुक्खू, ऊना से विधायक सतपाल रायजादा, कुल्लू से कांग्रेस विधायक सुंदर ठाकुर, किन्नौर से विधायक जगत नेगी, पूर्व सांसद चंद्र कुमार और केवल पठानिया भी हाईकमान से मिलने की जुगत में है। खबर ये भी सामने आ रही है कि पार्टी के दिग्गज नेता व नदौन से विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी में बड़ा पद पाना चाहते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सुक्खू प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष या सीएलपी लीडर बनना चाहते हैं। जिसके चलते उन्होंने अब कांग्रेस में अपना कुनबा बढ़ाना शुरु कर दिया है। यह भी पढ़ें: उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची का दौर शुरु, 2 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी मंथन वीरभद्र गुट के दो विधायक भी दिल्ली में दिखे  सुक्खू के साथ वीरभद्र सिंह के गुट के भी दो विधायकों के दिल्ली कांग्रेस कार्यालय में पाए जाने से इस बात को बल मिला है। मालूम हो कि वीरभद्र सिंह के निधन के बाद कांग्रेस

हमीरपुर: घर में घुसा विशालकाय अजगर, स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू

हमीरपुर। सांप का नाम सुनते ही पूरे शरीर में सिरहन पैदा हो जाती है। सुजानपुर में पटलांदर पंचायत के जंदराल गांव में प्यारचंद के घर में अजगर घुस गया। अजगर को देखने के लिए लोगों की भीड़ घर के बाहर इकट्ठा हो गई। गनीमत ये रही की ना ही अजगर ने लोगों को और ना ही लोगों ने अजगर को नुकसान पहुंचा। अजगर भले ही जहरीला नहीं होता, लेकिन जानवरों समेत इंसानों को भी जिंदा निगल सकता है। यह भी पढ़ें:इतना डेरिंग ना करें: KISS करना युवक को पड़ गया भारी, चूमते ही शरीर में फैला जहर घर में घुसे अजगर को पकड़ने के लिए लोगों ने सुजानपुर के साथ लगते आलमपुर गांव से स्नेक कैचर माथुर धीमान को बुलाया। माथुर धीमान शिक्षक होने के साथ साथ एक स्नैक कैचर भी हैं। माथुर धीमान को सांप हर तरह का सांप पकड़ने में महारत हासिल है। माथुर जहरीले से जहरीले सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ चुके हैं। माथुर धीमान का कहना है कि वन विभाग चाहे तो वन रक्षकों को वह इसका प्रशिक्षण दे सकते हैं। उन्होंने कहा कि जैसे ही घर में अजगर के होने की सूचना मिली वो तुरंत सांप को रेस्क्यू करने के लिए रवाना हो गए थे। माथुरर के साथ वन विभाग के अधिकारी भी म

हिमाचल: उपचुनाव को लेकर प्रशासन की तैयारी पूरी, बुजुर्ग-विकलांग घर से डाल सकेंगे वोट

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सांसद रामस्वरूप शर्मा के निधन के चलते खाली हुई सीट पर आगामी 30 अक्टूबर को चुनाव होने हैं। इसे लेकर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों समेत प्रशासन अपनी तैयारियों को दुरुस्त करने में जुट गया है। मंडी संसदीय क्षेत्र के निर्वाचन अधिकारी व डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने कहा कि मंडी लोकसभा उपचुनाव के लिए 30 अक्टूबर को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है। यह भी पढ़ें: पठानिया का दावा- फतेहपुर सीट जीतकर इस बार 15 वर्ष का सूखा खत्म करेंगे पहली तारीख को जारी होगी अधिसूचना उन्होंने बताया कि पहली अक्टूबर को चुनाव की अधिसूचना जारी होगी। 8 अक्टूबर को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। 11 को नामांकन पत्रों को जांचा जाएगा। नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है। 30 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे, जबकि 2 नवंबर को मतगणना होगी। अमरिंदर चौधरी ने कहा कि पूरी चुनावी प्रक्रिया में कोविड प्रोटोकॉल का पूरा पालन सुनिश्चित किया जाएगा। यह भी पढ़ें: उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची का दौर शुरु, 2 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी मंथन     12 लाख 83 हजार मतदाना चुनेगी अपना

पठानिया का दावा- फतेहपुर सीट जीतकर इस बार 15 वर्ष का सूखा खत्म करेंगे

शिमला। खेल मंत्री राकेश पठानिया ( Sports Minister Rakesh Pathania) को फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र के लिए बीजेपी ने सहप्रभारी नियुक्त किया है और ऐसे में अब उपचुनाव का बिगुल बजते ही हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गयी है। मीडिया से बातचीत के दौरान राकेश पठानिया ने बताया कि फ़तेहपुर की सीट बीते 15 वर्षों से बीजेपी के पास नहीं है और पार्टी को इस विधानसभा क्षेत्र में लंबा संघर्ष करना पड़ा है लेकिन इस सूखे को इन उपचुनावों में ख़त्म किया जाएगा और फ़तेहपुर विधानसभा सीट को बीजेपी ( BJP) अपनी झोली में डालेंगी। यह भी पढ़ें:कौन ‘फतेह’ करेगा फतेहपुर सीट! जानिए क्या है माहौल … पठानिया ने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र नूरपुर का कुछ हिस्सा इस विधानसभा क्षेत्र में आता था जो बाद में फ़तेहपुर में सम्मिलित हो गया, ऐसे में इस सीट पर परचम लहराने के लिए उनकी भी अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि विकास के मुद्दों को लेकर पार्टी चुनाव लड़ेगी और लोगों से चार वर्षों में किए गए विकास कार्यों को लेकर वोट मांगे जाएंगे। पठानिया ने कहा कि फ़तेहपुर विधानसभा क्षेत्र की बात करें तो 1 वर्ष के भीतर ही 2 उपतहसीलें व

कौन ‘फतेह’ करेगा फतेहपुर सीट! जानिए क्या है माहौल

कांगड़ा। हिमाचल में उपचुनावों की घोषणा हो गई है। हिमाचल में एक लोकसभा सीट और तीन विधानसभा सीटों पर चुनाव होंगे। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों संभावित उम्मीदवारों पर चर्चा कर रही हैं। वहीं, आम आदमी पार्टी ने भी इस चुनाव में दावेदारी ठोक दी है। इसी के साथ ही टिकट की आस लगाए बैठे कुछ नेता और कार्यकर्ता दिल्ली तक की दौड़ भी लगा रहे हैं। यह भी पढ़ें:उम्मीदवार को लेकर माथापच्ची का दौर शुरु, 2 अक्टूबर को कांग्रेस करेगी मंथन बात अगर फतेहपुर विधानसभा सीट की करें तो यहां बीजेपी को जीतने के लिए ज्यादा जोर लगाना पड़ेगा। पिछले तीन चुनावों में यहां बीजेपी के खाते में सिर्फ हार ही आई है। यहां कांग्रेस के दिवंगत नेता और पूर्व मंत्री सुजान सिंह पठानिया ने लगातार तीन बार जीत दर्ज कर हैट्रिक लगाई थी। उनके देहांत के बाद अब ये सीट खाली हुई है, लेकिन इस बार बीजेपी यहां अपनी जीत का दावा कर रही है. यह भी पढ़ें:धर्मशाला पहुंचे एमएस बिट्टा, बोले- ‘पंजाब को राजनीति खा गई ‘ यहां से बीजेपी कृपाल परमार का नाम सबसे आगे चल रह है. 2017 के आम चुनावों में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। कृपाल सिंह परमार