ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला में गगरेट में हत्या (Murder) के मामले में सजा काट रहा एक कैदी छुटी खत्म होने के बाद वापिस जेल नहीं लौटा है। अब पुलिस आरोपी को जगह-जगह तलाश कर रही है। पुलिस ने उक्त कैदी (Prisoner) की तलाश के लिए गुरुवार को गगरेट में विभिन्न स्थानों में दबिश दी, लेकिन अभी तक कैदी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। बता दें कि नगर पंचायत गगरेट निवासी विशाल बंसल हत्या के आरोप में नाहन जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा है। आरोपी पिछले कुछ दिनों से पैरोल पर था और 21 जनवरी को छुटी समाप्त होने के बाद वह वापिस जेल नहीं पहुंचा और गायब हो गया। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस ने वीरवार को गगरेट स्थित उसके घर में दबिश दीए जहां से वह गायब है। उसके परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह लुधियाना में अपने बच्चों से मिलने गया था और वहां से जेल में वापिस जाने की बात कह गया था, उसके बाद उन्हें उसकी कोई जानकारी नहीं है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बेरहम पति ने कर दी पत्नी की हत्या, हथोड़े से सिर पर किये वार; आरोपी गिरफ्तार पुलिस अब उसे तलाश कर रही है। उक्त व्यक्ति ने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर 25 मार्च, ...