Skip to main content

Posts

गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने पर बोले सीएम, 154 पंचायतों के लोगों को मिलेगा लाभ

शिमला। उत्तराखंड (Uttarakhand) के जौनसार बावर क्षेत्र को छह दशक पहले अनुसूचित जनजाति क्षेत्र (ST Area) घोषित किया गया था, लेकिन हिमाचल के गिरिपार क्षेत्र के हाटी समुदाय को यह दर्जा नहीं मिल पाया था। अपने हक को पाने के लिए यह समुदाय (Community ) काफी संघर्षरत था। इस समुदाय ने यह मामला मेरे से उठाया था और इस मुद्दे को लेकर वह कल सोमवार को एक प्रतिनिधिमंडल के साथ केंद्रीय मंत्री अमित शाह (Amit Shah) से मिले थे। अमित शाह ने गिरिपार को जनजातीय दर्जा देने की सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। रजिस्टार जरनल ऑफ इंडिया (Registrar General of India) ने संबंधित फाइल को मंजूरी दे दी है। यह भी पढ़ें: गिरिपार को जनजातीय क्षेत्र का दर्जा देने की मिली सैद्धांतिक मंजूरी हिमाचल भवन दिल्ली में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि 154 पंचायतों की करीब तीन लाख आबादी को इसका लाभ मिलेगा। नागरिक आपूर्ति निगम (Civil Supplies Corporation) के उपाध्यक्ष बलदेव सिंह तोमर ने बताया कि केंद्र सरकार ने हाटी समुदाय (Hati community) को बड़ी राहत दी है। 55 वर्षों से लंबित पड़ी मांग को मान लिया

गगल के आसमान पर करीब एक घंटे तक चक्कर लगाता रहा हवाई जहाज, यह था बड़ा कारण

गग्गल। हिमाचल (Himachal) के आसमान पर करीब घंटे तक एक हवाई जहाज चक्कर काटता रहा है। हवाई जहाज (Airplane) को इस तरह चक्कर काटते देख लोग भी परेशान हो गए। किसी खतरे का अंदेशा सोच क्षेत्र के लोगों में डर का माहौल पैदा हो गया है। यह घटनाक्रम गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट (Kangra airport) का है। कांगड़ा एयरपोर्ट एयरपोर्ट पर सुबह सात बजे स्पाइस जेट का हवाई जहाज (SpiceJet plane) उतरता है। सुबह-सुबह कम विजिबिलिटी के कारण हवाई जहाज लैंडिंग (Landing) नहीं कर पाया और करीब एक घंटे तक आसमान के चक्कर काटता रहा। इस दौरान हवाई जहाज में करीब 63 यात्री सवार थे। कम विजिबिलिटी (Low Visibility) का कारण आजकल क्षेत्र में हो रही थ्रेसिंग से उठने वाली धूल को बताया जा रहा है। आखिर में स्पाइस जेट का यह विमान अमृतसर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ। वहीं, गगल स्थित कांगड़ा एयरपोर्ट से दिल्ली जाने वाले 69 यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। यह भी पढ़ें: इस रेलवे ट्रैक पर है डायमंड क्रॉसिंग, चारों दिशाओं से आती हैं ट्रेन #WeatherUpdate : Due to bad weather in Dharamshala (DHM), all departures/arrivals and their consequential fl

हिमाचलः घर से दौड़ लगाने निकला था कनैड़ का सोनू, अभी तक नहीं लौटा घर

सुंदरनगर। मंडी जिला के पुलिस थाना धनोटू के तहत कनैड़ क्षेत्र का एक 12 वर्षीय लड़का   रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया है वहीं परिजनों की शिकायत पर घनोटु पुलिस  गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। धनोटू पुलिस को दी गई शिकायत में कनैड़ निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा कनैड़ स्कूल में सातवीं कक्षा में पढ़ता है। शनिवार सुबह 5 बजे उसका 12 वर्षीय बेटा सोनू कुमार घर से दौड़ लगाने के लिए निकला था लेकिन जब वह 10 बजे तक वापस नहीं लौटा तो उसकी हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चला. वही पुलिस ने शिकायत मिलने पर गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। ये भी पढ़ेः  हिमाचल में हादसाः स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीप सड़क से बाहर होकर खेतों में जा पहुंची कनैड़ निवासी मनोज कुमार ने बताया कि उसका बेटा शनिवार सुबह दौड़ लगाने के लिए घर से निकला था लेकिन जब वह वापस नहीं लौटा तो उसकी हर जगह तलाश की गई लेकिन उसका कोई भी सुराग हाथ नहीं लग पाया। जिस पर उन्होंने पुलिस को शिकायत दे दी है। वही उन्होंने पुलिस प्रशासन से भी मांग की है कि उसके बेटे को जल्द ढूंढा जाए. इसके स

हिमाचल में समलैंगिक विवाहः ऊना के युवक ने रचाई उत्तराखंड के युवक से शादी, 6 माह बाद खुला राज  

ऊना।  हिमाचल में एक अनोखी शादी हुई है। आप ने लड़का-लड़की की शादी के बारे में सुना होगा पर ऊना में समलैंगिक विवाह  का मामला सामने आया है। एक लड़का ऊना शहर का रहने वाला है जबकि दूसरा उत्तराखंड का है। हालांकि दोनों की शादी को छह माह बीत चुके हैं और मामले का खुलासा सोमवार रात्रि को हुआ। उत्तराखंड के युवक का चेहरा युवती की तरह होने के चलते किसी को शक भी नहीं हुआ। जब बात आस पड़ोस तक पहुंची  और हंगामा हुआ और दोनों युवक पुलिस की शरण में पहुंच गए। जानकारी के अनुसार ऊना शहर के युवक का छोटे भाई के अलावा इस दुनिया में कोई नहीं है। करीब डेढ़ वर्ष पहले ऊना शहर के एक युवक की  फेसबुक पर एक युवक से दोस्ती हो गई। बातों का सिलसिला बढ़़ऩे लगा और दोनों में प्यार हो गया। ऐसे  में दोनों ने शादी करने का फैसले किया और करीब छह माह पहले दिल्ली के एक मंदिर में दोनों शादी रचा ली। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले उत्तराखंड का युवक ऊना रहने के लिए आया। लेकिन छोटे भाई को दोनों पर शक  हो गया। उसने भाई से शादी करने की बात की तो  मामले का खुलासा हुआ। इसी बात को लेकर सोमवार रात्रि कुछ हंगामा भी हुआ और इसके बाद दोनों

हिमाचल में हादसाः स्कूली बच्चों को लेकर जा रही जीप सड़क से बाहर होकर खेतों में जा पहुंची

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी में सुबह सवेरे एक बड़ा हादसा पेश आया है। धर्मपुर पुलिस थाना क्षेत्र के तहत आने वाले कुम्हारड़ा गांव के पास आज सुबह एक स्कूल की जीप अनियंत्रित होकर खेतों में जा पहुंची । हादसे के समय इस स्कूल जीप में 7 से 8 बच्चे सवार थे। सभी बच्चे पूरी तरह से सुरक्षित हैं और एक-दो बच्चों को मामूली चोटें आई हैं। मिली जानकारी के अनुसार हादसा आज सुबह का बताया जा रहा है। यह स्कूल जीप बच्चों को उनके घरों से लाकर स्कूल ले जा रही थी। कुम्हारड़ा के पास एक लिंक रोड़ पर जीप अनियंत्रित हो गई और खेतों में जा पहुंची। गनीमत यह रही कि जीप ने पलटा नहीं खाया और सीधे खेतों में जा पहुंची। यदि जीप पलटती तो बड़ा नुकसान हो सकता था। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग तुरंत प्रभाव से घटनास्थल पर पहुंचे और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। वहीं धर्मपुर पुलिस थाना की टीम ने भी हादसे की सूचना मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। डीएसपी सरकाघाट तिलक राज शांडिल ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि हादसा किन कारणों से हुआ इसकी जांच की जा रही है। सभी बच्चे पूरी तरह से

हिमाचलः पुलिस ने नशे के सामान के साथ मंडी व सोलन में पांच युवक पकड़े

सुंदरनगर/ सोलन। हिमाचल प्रदेश में लगातार नशे का सामान पकड़ा जा रहा है। चिंता की बात यह है कि नशे के सामान के साथ पकड़े जाने वाले अधिकांश युवक ही है। प्रदेश के दो दिला मंडी व सोलन में पुलिस ने चिट्टा बरामद किया है। इस मामले में पांच युवकों को भी गिरफ्तार किया गया है। मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम ने चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस से दो युवकों को 25.5 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा है। पुलिस थाना सुंदरनगर के अंतर्गत मंडी जिला पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (SIU) की टीम सोमवार शाम मुख्य आरक्षी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में नेशनल हाईवे 21 पर सलापड़ में नाके पर मौजूद थी और हर आने-जाने वाले वाहनों की रूटीन चैकिंग की जा रही थी। उसी दौरान हरिद्वार से मंडी जा रही परिवहन निगम की बस (HP-65 – 4165) की चेकिंग की तो बस में सवार दो युवकों से 25.5 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 21, 29 NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपी युवको

हिमाचल में हादसाः ट्रक ने कुचला मोटरसाइकिल सवार, मौके पर तोड़ा दम

नाहन। नाहन-रेणुकाजी सड़क पर रविवार रात मलगांव के समीप हुए एक सड़क हादसे में 48 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान सरोगा टिक्कर के रहने वाले वीर बहादुर पुत्र तेग बहादुर के तौर पर हुई है। हादसे के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज लाया गया। नाहन पुलिस हादसे की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- हिमाचल में दर्दनाक हादसा: डिवाइडर पार कैंटर से जा टकराई कार, युवक के मौके पर निकले प्राण जानकारी के मुताबिक नाहन-रेणुकाजी सड़क पर एक मोटरसाइकिल (एचपी18बी-153) नाहन की तरफ आ रही थी। मलगांव के समीप पहुंचते ही ट्रक (एचपी71-5325) के हेड लाइट की तेज रोशनी मोटरसाइकिल चालक की आंखों पर पड़ी और उसने संतुलन खो दिया। इसी दौरान उसके पीछे बैठा वीर बहादुर ट्रक के पिछले टायर के नीचे आ गया। इस हादसे में वीर बहादुर की मौत हो गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मेडिकल कालेज नाहन में पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नाहन पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। डीएसपी हेडक्वार्टर मीनाक्षी ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस हादसे की ज