Skip to main content

Posts

हिमाचल में बारिश का कहर, कहीं भू-स्खलन तो कहीं हिली धरती

कुल्लू: प्रदेश में भारी बारिश के चलते नुकसान की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह भू-स्खलन (Landslide) हो रहे हैं। इस कारण प्रदेश की 57 सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं। वहीं 61 के लगभग ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं और वहीं 20 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। वहीं मंडी जिला के कलोट में गुरुवार को सुबह 7.28 बजे भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर मंडी के उत्तर-पश्चित में कलोट के पास 31.69 उत्तर आक्षांश और 78.90 पूर्व देशांतर पर स्थित था। वहीं भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शिमला (Shimla) जिले में कोटखाई तहसील के तहत आने वाले क्षेत्र में जमीन धंस गई। इस कारण एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, मार्ग आवाजाही के लिए हुआ बंद यह बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी। दुघर्टना की जैसे ही सूचना मिली तो स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट

सुजानपुर टीहरा में सेना भर्ती रैली 29 अगस्त से 8 सितंबर तक

ऊना। हमीरपुर व बिलासपुर (Bilaspur) के युवाओं के लिए अग्निपथ योजना  के तहत सेना भर्ती 29 अगस्त से 8 सितंबर तक सुजानपुर टीहरा , जिला हमीरपुर में आयोजित होगी। यह जानकारी सेना भर्ती कार्यालय हमीरपुर के निदेशक कर्नल संजीव कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि सेना भर्ती में भाग लेने के इच्छुक भारतीय थल सेना की वेबसाइट http://wwwjoinindianarmy.nic.in पर 30 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सभी आर्म्स के लिए अग्निवीर (सामान्य डयूटी) अग्निवीर (तकनीकी) अग्निवीर, क्लर्क स्टोर कीपर तकनीकी, अग्निवीर ट्रेडसमैन 10वीं पास व अग्निवीर ट्रेडसमैन 8वीं पास के लिए सेना भर्ती रैली आयोजित की जाएगी। यह भी पढ़ें- IB में 766 पदों को भरने के लिए निकाली गई भर्ती, इस दिन तक कर सकते हैं आवेदन उन्होंने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती के लिए अभ्यार्थी की आयु 1 अक्तूबर, 2022 को साढ़े 17 वर्ष से 23 वर्ष तक होना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि अग्निवीर सेना भर्ती रैली के दौरान अभ्यार्थी को अपने सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर आना अनिवार्य होगा। इसके अलावा स्टेट ओपन स्कूल से उत्तीर्ण हुए अभ्यार

कैबिनेट ब्रेकिंगः कॉलेज व विवि शिक्षकों के लिए यूजीसी स्‍केल मंजूर

हिमाचल प्रदेश कैबिनेट की बैठक में शिक्षकों के लिए एक अहम फैसला लिया गया है। सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में कॉलेज व विश्वविद्यालय शिक्षकों को यूजीसी स्केल की मंजूरी प्रदान की गई है। इससे सरकार पर 400 करोड़ रुपये का वित्तीय बोझ पड़ने का अनुमान है। इसके अलावा सरकार बागवानों के लिए भी एक फैसला लिया है। सरकार ने कार्टन पर छह प्रतिशत उपदान देने से जुड़े प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इसके बाद अब बागवान एचपीएमसी और हिमफैड से दो करोड़ कार्टन खरीद कर सकेंगे। बागवानों को इसका केवल 12 फीसदी जीएसटी चुकाना होगा। यह भी पढ़ें- हाईकोर्ट ने विशेष सचिव को दिए 3 अगस्त को उपस्थित होने के आदेश सचिवालय में अभी कैबिनेट की बैठक चल रही है। आज प्रदेश में कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कोई बड़ा निर्मय लिया जा सकता है। जाहिर है प्रदेश में कोरोना का मामले लगातार बढ़ रहे हैं और सरकार ने सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क पहन कर आना अनिवार्य कर दिया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post कैबिनेट ब्रेकिंगः कॉलेज व विवि शिक्षकों

कूड़ा फेंकने वाले को पहले पहनाया हार, फिर थमाया 5 हजार का चालान

मंडी : हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के शहरों में कहीं भी कूड़ा-कचरा फेंकना आम बात हैए लेकिन अब प्रशासन इसके खिलाफ कमर कसता नजर आ रहा है। इसके तहत मंडी जिला की नगर परिषद सुंदरनगर ने नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने का एक नया अजीबोगरीब तरीका अपनाया है। नगर परिषद सुंदरनगर (Sundar Nagar)के अधिकारियों ने शहर के चेन्नई मराठा रेस्टोरेंट के कर्मचारी द्वारा खुले में बार-बार कूड़ा फैंक नियम तोड़ने वाले युवक को हार पहनाकर सम्मानित करने के साथ 5 हजार रुपए का चालान काटा गया है। मामले में नगर परिषद द्वारा खुले में कूड़ा फेंकने पर एक युवक को रंगे हाथ पकड़ कर उसका 5 हजार के चालान के साथ हार पहना कर स्वागत किया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: कांग्रेस ने की रोजगार संघर्ष यात्रा की शुरुआत, बाल मेले में पहुंचे कई दिग्गज नेता इस संबंध में नगर परिषद सुंदरनगर के अध्यक्ष जितेंद्र शर्मा ने बताया कि शहर में सफाई व्यवस्था को लेकर जनता सजग नहीं है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद के अधिकारियों ने सिनेमा चौक स्थित चेन्नई मराठा रेस्टोरेंट्स के एक युवक को खुले में किचन वेस्ट फेंकते पकड़ा और उस

हिमाचल: भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, मार्ग आवाजाही के लिए हुआ बंद

हिमाचल प्रदेश में बारिश का दौर लगातार जारी है। भारी बारिश के चलते आज जिला किन्नौर (Kinnaur) कें ठंगी गांव के पास एक नाले में बाढ़ आ गई। इस कारण कुनोचारंग और लंबर गांव का संपर्क मार्ग खस्ताहाल हो गया और मार्ग आवाजाही के लिए बंद हो गया। वहीं, कुछ लोगों को सड़क के दूसरी तरफ जाने के लिए जान जोखिम में डालकर सफर करना पड़ रहा है। ये भी पढ़ें- देखें वीडियोः कुल्‍लू में फटा बादल, लोगों ने सुबह- सवेरे भाग कर बचाई जान बता दें कि सड़क मार्ग अवरुद्ध होने की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन सड़क बहाली के काम में जुट गया। बाढ़ आने के कारण सेब बगीचों की दीवारों को नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि बाढ़ (Flood) से कोई जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है। गौरतलब है कि मौसम विभाग शिमला ने प्रदेशभर में 30 जुलाई तक मौसम खराब रहने का अनुमान जताया है। बात अगर करें आज की तो आज भी प्रदेश के कई जिलों में दिनभर बारिश (Rainfall) का दौर जारी रहेगा। सभी जिला के उपायुक्त ने लोगों से नदी-नालों से दूर रहने की अपील की है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post हि

देखें वीडियोः कुल्‍लू में फटा बादल, लोगों ने सुबह- सवेरे भाग कर बचाई जान

हिमाचल प्रदेश में मौसम अपना रौद्र रूप दिका रहा है। आए दिन बादल फटने व बाढ़ आने की घटनाएं हो रही हैं। जिला कुल्लू के बागा सराहन पंचायत में भी अल सुबह बादल फटा है। सराहन के चनाईगाड गांव के साथ लगती पहाड़ी में बादल फटा और पूरे गांव में बाढ़ आ गई। बाढ़ आने पर सुबह करीब पांच बजे लोगों ने घरों से भागकर अपनी जान बचाई। इस भगदड़ में कुछ लोगों को हल्की चोटें भी आई हैं। बाढ़ का मलबा पूरे गांव में फैल गया है। यह भी पढ़ें- आंखों में आंसू भरकर श्रद्धालुओं ने बयां की मारपीट की पूरी कहानी बताया जा रहा है कि जैसे ही बादल फटने की सूचना मिली गांव वालों को अलर्ट कर उन्हें सुरक्षित जगह पर भेजा गया। मलबे से घरों, खेत और रास्ते को भारी नुकसान पहुंचा है।पंचायत प्रधान प्रेम ठाकुर ने कहा कि सुबह सवेरे करीब पांच बजे पहाड़ी में बादल फटने से बाढ़ आई, चनाईगाड में रह रहे परिवारों के कुछ सदस्‍यों को हल्की चोटें पहुंची हैं। हालांकि सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। पंचायत की ओर से तुरंत स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन को इसकी सूचना दी गई। सभी घरों को खाली करवा लिया गया है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा

Himachal Breaking: सिरमौर ट्रेजरी कार्यालय में 1.69 करोड़ का घोटाला, मामला दर्ज

नाहन। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिला में एक करोड़ 69 लाख रुपए का घोटाला (Scam) सामने आया है। यह घोटाला सिरमौर की ट्रेजरी कार्यालय (Sirmaur Treasury Office) से सामने आया है और इसे जिला ट्रेजरी अधिकारी के पद पर तैनात सतीश कुमार ने अंजाम दिया। बता दें कि सतीश कुमार ने इस घोटाले को दिसंबर 2012 से 2018 तक जिला ट्रेजरी अधिकारी के पद पर रहते हुए अंजाम दिया था। मामले में पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हिपा में उपनिदेशक के पद पर तैनात अधिकारी के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज कर दिया है। सिरमौर के मौजूदा जिला कोषाधिकारी की शिकायत पर पुलिस ने यह मामला दर्ज किया है। इस मामले में अब जल्द ही गिरफ्तारियां हो सकती हैं। यह भी पढ़ें:राजीव शुक्ला का ऐलान: कांग्रेस सरकार बनते ही 5 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार बताया जा रहा है कि विभाग ने पहले इस मामले में अपने स्तर पर आंतरिक जांच की, जांच में घोटाले का पता चलने के बाद पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया। पुलिस को सौंपी शिकायत में कहा गया है कि घोटाले को पीपीओ नंबर (PPO Number) के माध्यम से अंजाम दिया गया। एसपी ओमापति जम्वाल ने मामला दर्ज होने की पु