कुल्लू: प्रदेश में भारी बारिश के चलते नुकसान की खबरें आ रही हैं। जगह-जगह भू-स्खलन (Landslide) हो रहे हैं। इस कारण प्रदेश की 57 सड़कें अवरुद्ध हो चुकी हैं। वहीं 61 के लगभग ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं और वहीं 20 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित चल रही हैं। वहीं मंडी जिला के कलोट में गुरुवार को सुबह 7.28 बजे भूकंप के हल्के झटके भी महसूस किए गए। इन झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल 2.9 मापी गई। भूकंप का केंद्र शिमला से करीब 80 किलोमीटर दूर मंडी के उत्तर-पश्चित में कलोट के पास 31.69 उत्तर आक्षांश और 78.90 पूर्व देशांतर पर स्थित था। वहीं भूकंप से किसी भी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। शिमला (Shimla) जिले में कोटखाई तहसील के तहत आने वाले क्षेत्र में जमीन धंस गई। इस कारण एचआरटीसी की बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 14 लोग जख्मी हो गए हैं। घायलों को हल्की चोटें आई हैं। हादसे में किसी की जान नहीं गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, मार्ग आवाजाही के लिए हुआ बंद यह बस जराई से शिमला की ओर जा रही थी। दुघर्टना की जैसे ही सूचना मिली तो स्थानीय लोग बचाव कार्य में जुट...