Skip to main content

Posts

सोलन पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ था कैदी, बिलासपुर में ऐसे पकड़ में आया

सोलन। हिमाचल के सोलन (Solan) जिला से पुलिस को चकमा देकर फरार हुआ कैदी (Prisoner) पुलिस ने पकड़ लिया है। इस कैदी को पुलिस ने बिलासपुर से पकड़ा है। यह कैदी चलती गाड़ी में लिफ्ट लेकर रातों रात बिलासपुर पहुंच गया था। बताया जा रहा है कि कैदी जिस जगह पर गाड़ी में लिफ्ट (Lift) ली थी, वहां पर मौजूद लोगों ने उसे देख लिया और पहचान लिया। जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई करते हुए भागे हुए कैदी को बिलासपुर (Bilaspur) से पकड़ लिया।   यह भी पढ़ें: हिमाचल: पुलिस को चकमा देकर अपराधी हुआ फरार, महिला को मारने का भी किया प्रयास मिली जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम के समय एक कैदी जिसे बद्दी से सोलन जेल (Solan Jail) ले जाया जा रहा था, अचानक पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद पुलिस ने इस कैदी की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चलाया था। बता दें कि इस कैदी ने पास ही के एक गांव में एक महिला पर भी हमला (Attack) किया था। पुलिस ने कैदी की तलाश के लिए सोशल मीडिया का भी सहारा लिया था। वहीं ड्रोन से भी कैदी की तलाश की जा रही थी। इसी बी

हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान

परवाणू। हिमाचल से सेब लेकर मुंबई जा रहा एक ट्रक बीच सड़क पलट (Truck Overturned) गया। इस हादसे में(Driver) चालक की मौत हो गई। जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया। हादसा सोलन जिला के पुलिस थाना परवाणू (Parwanoo) के तहत चंडीगढ़ हाईवे पर हुआ है। मृतक चालक की पहचान मोहम्‍मद इसराइल 39 वर्षीय पुत्र मोहम्‍मद नसतेम निवासी गांव वहुआरा जिला दरभंगा बिहार के रूप में हुई है। Solan-Truck-Accident वहीं हादसे में ट्रक के मालिक हमीरपुर निवासी प्रदीप की बाजू, टांग और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। जिसे इलाज (Treatment) के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: बिलासपुर के ग्वालथाई में स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे मिली जानकारी के अनुसार ट्रक मालिक हमीरपुर निवासी प्रदीप कुमार ने अपने बयान में बताया कि वह ट्रक नंबर एचपी 67-2528 में सेब भर कर कोटखाई से मुंबई के लिए निकला था। ट्रक में चालक के साथ वह खुद भी मौजूद था। उन्होंने बताया कि जब ट्रक परवाणू के टीटीआर चौक से चंडीगढ़

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी ट्रेन, आवाजाही हुई बंद

सोलन। विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक ( Kalka-Shimla railway track) पर रविवार को एक ट्रेन पटरी से उतर गई। ये हादसा तारा देवी और शोधी के बीच हुआ है। हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है और सभी यात्री सुरक्षित है। यह भी पढ़ेंः बिलासपुर के ग्वालथाई में स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे जानकारी के अनुसार कालका से शिमला आ रही रेल कार( 72451) तारा देवी और शोधी के बीच अचानक पटरी से उतर गई। गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। रेल कार में जितने भी यात्री थे सभी सुरक्षित हैं। हादसे के बाद कालका-शिमला के बीच ट्रेनों का संचालन फिलहाल बंद हो गया है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर पटरी से उतरी ट्रेन, आवाजाही हुई बंद appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/eTM2OLA via IFTTT

अर्की में मकान मालिक था ड्यूटी पर, चोर स्कूटी और कीमती सामान ले उड़े

अर्की। हिमाचल में चोरी की वारदातें बढ़ती जा रही हैं। चोर बेखौफ होकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सोलन (Solan) जिला के अर्की थाने के तहत आने वाले गांव नेर (Ner village) में सामने आया है। यहां चोरों ने एक घर से कीमती सामान और स्कूटी चुरा ली। बताया जा रहा है कि चोरी की घटना के दौरान घर का मालिक हरीश कुमार ड्यूटी पर गया हुआ था। चोरों ने पिछले दरवाजों के कुंडे तोड़ दिए और अंदर घुस गए। चोरी की घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें: कर्मचारी नहीं करते काम, कह हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष ने दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला इस संबंध में अर्की तहतसील के तहत आने वाले गांव नेर के वासी हरीश कुमार (Harish Kumar) ने पुलिस को बताया कि वह बघेरी जो कि नालागढ़ में पड़ती है, में एक कंपनी में काम करता है। वह 27 अगस्त को बघेरी (Bagheri) से अपने घर पहुंचा तो उसके दो मंजिला मकान के छह कमरों के दरवाजों के कुंडे टूटे हुए पड़े थे। जब उसने कमरों की चैकिंग की तो अलमारी, बेडबॉक्स का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ पड़ा था। उसने पुलिस को बताया कि चोर उसकी पत्नी की नीले रंग की स्कू

बिलासपुर के ग्वालथाई में स्टील उद्योग में बॉयलर फटा, 8 मजदूर झुलसे

बिलासपुर। जिला के तहत ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र (Gwalthai Industrial Area) में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर स्थापित एक स्टील के उद्योग में लोहा गर्म करने वाला बॉयलर फट गया और वहां काम कर रहे मजदूर इसकी चपेट में आ गए। हादसा रात की शिफ्ट के दौरान हुआ है। बॉयलर फटने से आठ लोग घायल हुए ,हैं इनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें पीजीआई रेफर ( PGI Refer) कर दिया है, जबकि दो का इलाज ऊना अस्पताल ( ऊना अस्पताल) में चल रहा है। सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने हादसे पर चिंता जताई है और घायल मजदूरों ( injured workers)के स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। जिला बिलासपुर के अंतर्गत एक कारखाने में आग की चपेट में आने से 8 मजदूरों के घायल होने वाली खबर चिंताजनक है। घायलों को अस्पतालों में भर्ती करवा दिया है। सभी को स्वास्थ्य लाभ शीघ्र प्राप्त हो, ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूं। — Jairam Thakur (@jairamthakurbjp) August 28, 2022 जानकारी के अनुसार ग्वालथाई औद्योगिक क्षेत्र में अग्रवाल स्टील इंडस्ट्री कंपनी की भट्टी में अचानक ब्लास्ट हो गया जब हादसा हुुआ तब वहा पर 15 लोग काम

मणिकर्ण में पैदल जा रहा नेपाली पुलिस को देख घबराया, तलाशी ली तो मिली एक किलो 214 ग्राम चरस

कुल्लू। प्रदेश में नशा तस्करी बेलगाम है। हालांकि पुलिस इन नशा तस्करों पर लगातार शिकंजा कस रही है मगर नशा तस्कर बाज नहीं आ रहे हैं। इसी कड़ी ने कुल्लू (Kullu) की मणिकर्ण घाटी में पुलिस ने एक किलो 214 ग्राम चरस के साथ एक नेपाली मूल के तस्कर (smugglers of nepali origin) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से चरस बरामद कर ली है। पुलिस अब आरोपी को अदालत में पेश करेगी। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि मणिकर्ण घाटी में बड़ी मात्रा में चरस की तस्करी हो रही है। पुलिस ने इसी आधार पर नाकेबंदी कर डाली। पिछली रात पुलिस जब ग्राहण नाला (Garaha Nala) कसोल पुल के नजदीक पहुंची तो वहां एक नेपाली मूल का व्यक्ति जा रहा था। जैसे ही उसने पुलिस को देखा तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास एक किलो 214 ग्राम चरस बरामद हुई। एसआईयू टीम ने मणिकर्ण पुलिस चौकी में मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें: पांच किलो चरस लेकर बस में कर रहा था सफर, पुलिस ने दबोचा वहीं आरोपी की पहचान प्रेम मगर निवासी गांव बुदाथों डाकघर निषी जिला बागमूल नेपाल के रूप में हुई है। इससे पहले भी 21 जुलाई को मणिकर्ण घाटी में

कुटलैहड़ की परेशानी, हर घर में नल, मगर आता नहीं पानी

ऊना। हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Himachal Pradesh Congress Committee) के सचिव एवं कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता देसराज मोदगिल ने शनिवार को ऊना के सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए अपने विधानसभा क्षेत्र के विधायक और मौजूदा कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Agriculture Minister Virendra Kanwar) पर जोरदार हमला बोला। देसराज मोदगिल ने विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या को लेकर प्रदेश सरकार और स्थानीय विधायक को जमकर आड़े हाथ लिया। यह भी पढ़ें- कर्मचारी नहीं करते काम, कह हमीरपुर नगर परिषद के अध्यक्ष ने दफ्तर के गेट पर जड़ा ताला इस मौके पर उन्होंने कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर को उन्हीं का वायदा याद दिलाते हुए पूछा कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जनता से यह वादा किया था कि यदि मैं पानी की समस्या को हल नहीं कर पाया तो अगली बार वोट मांगने नहीं आऊंगा, देशराज मोदगिल ने कहा कि वीरेंद्र कंवर को अपने किए वादे के मुताबिक अब राजनीति से पीछे हटना चाहिए। वह विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जल समस्या को हल करने में पूरी तरह नाकाम रहे हैं। इस मौके पर उन्होंने विधायकों के बीज