सीटीयूू की लाॅन्ग रूट बसों में अब आॅनलाइन टिकट बुकिंग, 10 दिन पहले या 1 घंटा पहले बिना एक्सट्रा चार्जेज के होगी सीट रिजर्व

चंडीगढ़. पिछले करीब दो साल से सीटीयू की लाॅन्ग रूटपर जाने वाली बसों की आॅनलाइन रिजर्वेशन किए जाने का प्रपोजल चल रहा था। लेकिन अब प्रशासन ने इस सिस्टम को लाॅन्च कर दिया है। अब सीटीयू की बसों में लाॅन्ग रूट की बसों में ट्रैवल करने वाले लोगों को आॅनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा मिल पाएगी।
सेक्रेटरी ट्रांसपोर्ट डाॅ. अजय सिंगला ने इस सर्विस को शुरू किया। इसके साथ ही लोग अब सीटीयू मुसाफिर मोबाइल एप के जरिए सीटीयू की लाॅन्ग रूट में जाने वाली बस को रियल टाइम में ट्रैक कर सकेंगे। यानि बस उस वक्त कहां ट्रैवल कर रही है, इसकी जानकारी मोबाइल एप पर ही मिल जाएगी।
एेसे करवा सकते हैं आॅनलाइन रिजर्वेशन: ctuonline.chd.gov.in और सीटीयू मुसाफिर एप के जरिए लोग टिकट बुक करवा सकते हैं। रिजर्वेशन के लिए कोई एक्सट्रा चार्जेज नहीं लगेंगे । एसबीआई एमओपीएस पेमेंट गेटवे के जरिए यहां से आॅनलाइन पेमेंट होगी।
कितने दिन पहले करवाएं बुक:10 दिन पहले या फिर जिस दिन या जिस वक्त बस चलेगी उससे 1 घंटा पहले आप टिकट बुक करवा सकते हैं। इस एप को ईमेल और एसएमएस गेटवे के साथ इंटीग्रेटेड किया गया है जिससे टिकट बुकिंग कंफर्मेशन ईमेल और मैसेज के जरिए टिकट बुक करवाने वाले को जाएगा।
पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और दिल्ली के लिए 51 रूट
सीटीयू की करीब 167 इंटर स्टेट बसें पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू और दिल्ली के 51 रूट पर चलती हैं। सीटीयू पुरानी बसों के अलावा 79 नई खरीदी गई एचवीएसी बसें भी लाॅन्ग रूट पर चला रहा है।इनकस किराया आॅर्डेनरी बसों के मुकाबले सिर्फ 20 फीसदी ज्यादा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2RSpgZV
via IFTTT
Comments
Post a Comment