
हमीरपुर| स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना की घोषणा कर दी गई है। जिला स्तरीय पुरस्कार हाई स्कूल बनाल, मिडिल स्कूल बकारटी तथा प्राइमरी स्कूल पलवीं को 50-50 हजार रुपए की राशि के लिए चयनित किया गया है। खंड स्तर पर प्राइमरी स्कूल परोल प्रथम व दारीं दूसरे, मिडिल स्कूल दारीं प्रथम, सीनियर सेकंडरी स्कूल बजरोल प्रथम व कक्कड़ दूसरे स्थान पर रहे। भोरंज ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल धमरोल प्रथम व खतरवाड़ दूसरे, सीसे भरेड़ी पहले व अमरोह दूसरे, बिझड़ी ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल देसां कोदरा पहले व फगोटी दूसरे, मिडिल स्कूल नैन पहले व कैड़ा बाग दूसरे, सीसे स्कूल समताना पहले व घंगोट दूसरे, हमीरपुर ब्लॉक मे प्राइमरी स्कूल बारी फरनोल पहले व नडियाणा-सडियाणा दूसरे, मिडिल स्कूल नेरी प्रथम व खग्गल दूसरे, हाई स्कूल बारी प्रथम व मझोग सुल्तानी दूसरे, नादौन ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल मंझियार पहले व बंदेहड़ा दूसरे, मिडिल स्कूल बंदोहड़ा पहले व किटपल दूसरे, हाई स्कूल मझेली पहले व जस्सी दूसरे तथा सुजानपुर ब्लॉक में प्राइमरी स्कूल निहारी पहले व री दूसरे, मिडिल स्कूल री पहले व टिहरी दूसरे तथा सीनियर सेकंडरी स्कूल चौरी पहले स्थान पर रही। प्रथम स्थान के लिए 20 हजार रुपए तथा दूसरे स्थान के लिए 10 हजार रुपए की राशि उद्योग मंत्री विक्रम ठाकुर ने प्रदान की। स्वच्छता के लिए जयभीम युवा मंडल अणु को भी सम्मानित किया गया है ।
स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकारी स्कूल स्वच्छता पुरस्कार योजना के तहत स्कूलों को सम्मानित किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aQj1hQ
via
IFTTT
Comments
Post a Comment