
हमीरपुर| बाल सीनियर सेकंडरी खेल मैदान में 3 साल पहले शहीदों की याद में एक मंच बनाकर उस पर विशाल साइज का एक तिरंगा झंडा लगाया गया था। लेकिन पिछले 6 माह से यह झंडा वहां लगे पोल से गायब है। प्रशासन आज तक इस झंडे को लगाने की जहमत नहीं उठा पाया है। एनएसयूआई शहीदों के इस अपमान को सहन नहीं करेगी। झंडा लगाने के लिए संगठन लोगों से चंदा जमा करके इसे डीसी को सौंपेगा ताकि जल्द से जल्द वहां झंडा लगाया जा सके। यह बात प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष टोनी ठाकुर ने कही। टोनी ने कहा कि वर्ष 2016 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार ने शहीदों की याद में तिरंगा झंडे का मंच बनाया था। लेकिन अफसोस है कि अब तक करीब पांच-छह बार यहां लगा झंडा फट चुका है। बार-बार झंडा क्यों फट रहा है इसकी क्वालिटी में कहीं न कहीं खामी है। दूसरे जिलों में भी इसी तर्ज पर झंडे लगाए गए हैं लेकिन वहां ऐसी शिकायतें नहीं है। हमीरपुर में ही बार-बार ऐसा क्यों हो रहा है दो बार डीसी को संगठन की ओर से ज्ञापन सौंपकर झंडा लगाने की मांग की गई। लेकिन अब तक इस पर कोई अमल नहीं किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GzjQh7
via
IFTTT
Comments
Post a Comment