एचआरटीसी की बस चंडीगढ़ से बस्सी (भोरंज) जा रही थी। स्वारघाट और गरामोड़ा के बीच बस ड्राइवर एक मोड़ पर आगे चल रहे वाहन को ओवरटेक करने लगा। इसी दौरान स्वारघाट से कीरतपुर की ओर जा रहा ट्रक सामने आ गया। हालांकि बस और ट्रक ड्राईवर ने गाड़ियों को आपस में टकराने से बचाने का भरपूर प्रयास किया, लेकिन रफ्तार अधिक होने के कारण दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस सड़क पर तिरछी हो गई। इससे एनएच पर यातायात बाधित हो गया।
सौभाग्य से बस व ट्रक में जोरदार टक्कर होने के बावजूद जानी नुकसान होने से बच गया। घायलों में दाबला (घुमारवीं) का सीताराम, डैहर (सुंदरनगर) का जोगलराम, जेजवीं (भोरंज) का अजय तथा कीरतपुर (पंजाब) का दीप सिंह शामिल हैं। सूचना मिलते ही स्वारघाट से पुलिस मौके पर पहुंच गई। 108 एंबुलेंस के माध्यम से घायलों को स्वारघाट सीएचसी लाया गया, जहां फर्स्ट एड के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को किनारे करके एनएच पर वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। पुलिस जांच में जुट गई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2tN5Rlo
via IFTTT
Comments
Post a Comment