
चंडीगढ़/अमृतसर . बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन और कोरियोग्राफर व फिल्म निर्माता फराह खान के बाद अब कॉमेडियन भारती सिंह को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट से राहत मिली है।
इससे पहले गुरुवार को धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दर्ज एफआईआर के मामले में सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने रवीना टंडन और फराह खान के खिलाफ कार्रवाई पर राेक लगाई थी। दोनों के बाद अब हाईकोर्ट ने पुलिस को भारती सिंह के खिलाफ कोई बलपूर्वक कार्रवाई न करने के आदेश दिए हैं।
बता दें कि पिछले साल दिसंबर में द कपिल शर्मा शो के एक एपिसोड में फराह खान की तरफ से भारती सिंह और रवीना टंडन को एक अंग्रेजी अक्षर की स्पेलिंग लिखने के लिए कहा गया था। यह शब्द पवित्र धार्मिक ग्रंथ से लिया गया था।
भारती इसका मतलब नहीं जानती थी। उन्होंने अपनी तरफ से ही इसका मतलब बताते हुए इसका मजाक उड़ाया। रवीना और फराह भी उनके इस मजाक में शामिल हुईं थी और उन्हें मजाक उड़ाने से नहीं रोका।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2vjmw02
via IFTTT
Comments
Post a Comment