Skip to main content

पुरुष में मनाली के निखिल, महिला वर्ग में पलचान की विपाशा फर्स्ट

मनाली (कुल्लू) | सोलंगनाला स्की ढलान पर राज्य स्तरीय स्नो बोर्ड और स्कीइंग प्रतियोगिता संपन्न हो गई है। समापन समारोह की अध्यक्षता अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान एवं सम्बन्धित खेल विभाग मनाली के डायरेक्टर कर्नल नीरज राणा ने की और साहसिक खेल प्रतियोगिता में जीतने वाले प्रतिभागियों को मेडल बांटे। प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग जूनियर जॉइंट्स सलालम में प्रथम स्थान मनाली के निखिल ठाकुर ने सोने का तमगा, सोलंग के अभिषेक ठाकुर ने रजत और बुरुआ के विनय व्यास को कांस्य पदक मिला। जूनियर के ही महिला वर्ग में पलचान की विपाशा ठाकुर सोना, रूवाड़ की अंकिता ने रजत पदक हासिल किया। सलालम के लड़कों के प्रतियोगिता में मनाली के निखिल ठाकुर ने सोना, सोलंग के अभिषेक ने रजत और नारकंडा के उज्वल नेगी ने कांस्य पदक जीता।

जाइंट्स सलालम जूनियर 2 पुरूष वर्ग में मनाली के प्रणव ठाकुर को सोना, रूवाड़ के कीर्ति किशन और मनाली के सुमित महंत ने कांस्य पदक जीता। क्रॉस कंट्री मुकाबले के पुरुष वर्ग में रूवाड़ के खूबराम ने सोने का पदक हासिल किया। वहीं कोठी के टिकम राम ने रजत तथा बुरुआ के हीरालाल ने कांस्य पदक जीता।क्रॉस कंट्री में ही महिला वर्ग में बुरुआ की भुवनेश्वरी ने सोना, सोलंग की गीता को रजत और पलचान की दीक्षा को कांस्य पदक मिला। स्नो बोर्ड के जाइंट्स सलालम के पुरुष वर्ग में बुरुआ के कुमारजीत ने सोना पंकज और अंकित ने संयुक्त रूप से रजत पदक हासिल किए।

स्नो बोर्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Kullu News - manali39s nikhil in male vipasha first in the female category


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GuAq1K
via IFTTT

Comments

Hot Topics

किन्नौर लैंडस्लाइड: मौत की बारिश को 36 घंटे बीते, 16 लोग अब भी लापता

रिकांगपिओ। किन्नौर लैंडस्लाइड ने एक बार फिर हिमाचल को गहरे जख्म दिए है। हादसे के 30 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी रूक-रूक कर पहाड़ से मौत बरसने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दो दिनों में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अभी तक 15 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। गुरुवार को 4 शवों की बरामदगी हुई तो वहीं बुधवार के दिन 10 शवों को मलबे के भीतर से निकाला गया। वहीं, ड्रोन के जरिए भी इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। वहीं, गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता बस भी मिल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से अधिकतर अब भी लापता है। यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले     अभी तक क्या क्या हुआ हादसे के 9 घंटे के भीतर 10 शवों को बरामद कर लिया गया। गुरुवार को 5 शव आज बरामद हुए हैं। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान कोई जीवित नहीं मिला। साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हाल में मिले। इसके अल

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

हिमाचल: 17 वर्षीय युवक की रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल में एक युवक की लाश (Dead Body) रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली है। 17 वर्षीय युवक प्रवासी बताया जा रहा है। युवक का शव अंब उपमंडल के तहत पड़ते टकारला स्थित गारनी खड्ड के रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं जिला की दातागंज तहसील के तहत पड़ते सलेमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित पुत्र नन्हे के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 17 साल के प्रवासी युवक को फंदे से लटकते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के