
जाइंट्स सलालम जूनियर 2 पुरूष वर्ग में मनाली के प्रणव ठाकुर को सोना, रूवाड़ के कीर्ति किशन और मनाली के सुमित महंत ने कांस्य पदक जीता। क्रॉस कंट्री मुकाबले के पुरुष वर्ग में रूवाड़ के खूबराम ने सोने का पदक हासिल किया। वहीं कोठी के टिकम राम ने रजत तथा बुरुआ के हीरालाल ने कांस्य पदक जीता।क्रॉस कंट्री में ही महिला वर्ग में बुरुआ की भुवनेश्वरी ने सोना, सोलंग की गीता को रजत और पलचान की दीक्षा को कांस्य पदक मिला। स्नो बोर्ड के जाइंट्स सलालम के पुरुष वर्ग में बुरुआ के कुमारजीत ने सोना पंकज और अंकित ने संयुक्त रूप से रजत पदक हासिल किए।
स्नो बोर्ड प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करते मुख्यातिथि।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2GuAq1K
via IFTTT
Comments
Post a Comment