
आरटीओ दफ्तर से लेकर बाईपास सड़क तक करीब एक किलोमीटर लंबी इस सड़क पर पैवर टाइल्स लगाने की योजना तैयार की गई है। जल्द ही इसकी टेंडर प्रक्रिया पूरी करके मार्च के बाद इस पर काम शुरू हो जाएगा। गौडा इलाके लोगों को इसका काफी फायदा होगा। इस पर करीब ₹25 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे। जब भी शहर की मेन सड़क भोटा चौक से आगे बंद होती है तो इसी वैकल्पिक सड़क से लोग बाईपास सड़क से मिलकर आवाजाही करते हैं। इस सड़क की हालत शुरू से ही काफी खराब रही है। पैचवर्क से थोड़ा बहुत मेंटेनेंस होती रही लेकिन अब इसे बेहतर बनाया जाएगा ताकि यह वैकल्पिक शॉर्टकट सड़क लोगों को आवाजाही की बेहतर सुविधा दे सके।
पीडब्ल्यूडी ने आखिर ली सुध, 25 लाख होंगे खर्च, पैचवर्क से भी नहीं थी राहत
आरटीओ दफ्तर के नजदीक से डाइवर्ट होने वाली आवाजाही की वैकल्पिक सड़क की हालत जल्द बदलेगी।


नालियां भी बनेंगी किनारे सड़क के दोनों तरफ से पानी की ड्रेनेज के लिए प्रॉपर नालियां नहीं है। जिसकी वजह से बारिश और लोगों के घरों का पानी भी इस सड़क पर पहुंच जाता है। सिंगल रोड होने की वजह से दिक्कतें ज्यादा होती हैं। किनारों पर नालियां बन जाएगीं तो इससे काफी समस्या हल होगी और सडक की क्वालिटी भी लंबे समय तक मेंटेन रह पाएगी। वार्ड नंबर 10 में आने वाली यह सड़क शुरू से ही उपेक्षा का शिकार रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2uC0qpq
via IFTTT
Comments
Post a Comment