15 से सरसों और 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद होगी शुरू, जो किसान देरी से फसल लेकर आएगा, उसे बोनस दोगी सरकार

पानीपत/चंडीगढ़। हरियाणा सरकार 15 अप्रैल को सरसों तो 20 अप्रैल से गेहूं की खरीद शुरू करेगी। हालांकि जो किसान इससे भी देरी से फसल लेकर मंडी में आएगा, उसे हरियाणा सरकार बोनस देगी। इसके अतिरिक्त हरियाणा सरकार ने केंद्र को भी उस किसान को बोनस देने का आग्रह किया है। यह जानकारी कैबिनेट बैठक के बाद हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने दी।
हरियाणा रोडवेज की बसों में सीटें हटाकर सब्जियां और राशन पहुंचाया जाएगा
डिप्टी सीएम ने कहा कि बीपीएल परिवारों को तो सरकार राशन दे ही रही है। ओपीएच राशन कार्ड होल्डर (अन्य प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारक) को भी राशन देने के काम करेंगे। 3 तारीख से पहले पूरे हरियाणा प्रदेश के डिपो के अंदर अगले महीने का राशन मुहैया करवा देंगे। जहां पर भी सब्जी व राशन की व्यवस्था नहीं पहुंच रही, वहां ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट अपनी बसों की कुर्सियां हटाकर मोबाइल मार्केट बनाकर सब्जियां व जरुरी चीजों को मुहैया करवाने का काम करेगा।
बिना फंड वाली ग्राम पंचायतों को सेनिटाइजेशन के लिए दिए 20-20 हजार रुपये
डिप्टी सीएम ने कहा कि हरियाणा में 1 हजार के लगभग ऐसी पंचायत है, जिनके बाद खुद का कोई फंड नहीं है, उन्हें 20-20 हजार रुपये दिए हैं ताकि वे गांव में सेनिटाइज करवा सके। डिप्टी सीएम ने अपील करते हुए कहा कि ये हीरो बनने का समय नहीं है, देश को बचाने का समय है। ये हमारी जिम्मेदारी बनती है कि हम इस मुहीम का साथ दें। सरकार मूलभूत चीजों की सारी व्यवस्था बनाकर रखेंगे।
पलायन कर रहे मजदूरों को बताया रीढ़ की हड्डी
दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पलायन कर रहे प्रवासी मजदूर प्रदेश की रीढ़ की हड्डी है। वे प्रदेश की धरोहर हैं। आपका हरियाणा में रहना सुरक्षित है, जहां हैं वहीं सुरक्षित बने रहिए। सरकार द्वारा सभी जिला उपायुक्तों को 1-1 करोड़ रुपये राशन व्यवस्था व अन्य व्यवस्था करने के लिए मुहैया करवा दिया गया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ReVKOP
via IFTTT
Comments
Post a Comment