
चंडीगढ़.सेक्टर-15 में तीन महीने पहले दो स्टूडेंट लीडर्स की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी। इस केस में पकड़े गए चारों आरोपियों अंकित नरवाल, सुनील उर्फ नंदल, विक्की उर्फ कालिया और अमित के खिलाफ पुलिस ने कोर्ट में चालान पेश कर दिया है।
पुलिस के मुताबिक इन चारों ने पुरानी रंजिश के चलते 19 दिसंबर 2019 को विनीत और अजय की हत्या की थी। इन पर पुलिस ने हत्या की धारा(आईपीसी 302)के तहत केस दर्ज किया है।
पुलिस ने तीन आरोपियों अंकित, सुनील और विक्की को वारदात के 11 दिन बाद किशनगढ़ के पास से गिरफ्तार किया था। वे तीनों यहां मृतक विनीत और अजय के दोस्त आशू नैन की हत्या करने के इरादे से आए थे। पुलिस को इनके आने की सूचना मिली थी। 30 दिसंबर को पुलिस ने डीटी मॉल के पास नाका लगाया।
पुलिस को सामने से आरोपियों की गाड़ी आती दिखी, पुलिस ने उन्हें रुकने के लिए इशारा किया, लेकिन वे नाका तोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने पीछा किया और किशनगढ़ के पास उन्हें दबोच लिया। इस वारदात में चौथे आरोपी अमित को भी कुछ दिन बाद ही पुलिस ने अरेस्ट कर दिया था।
एक महीना पहले ही था झगड़ा
नवंबर 2019 को डीएवी कॉलेज सेक्टर- 10 के बाहर विनीत, अजय और आशू का अंकित नरवाल से झगड़ा हो गया था। उन्होंने अंकित के सिर पर बीयर की बोतल मार दी थी। हालांकि बाद में उनके बीच समझौता भी हो गया था। लेकिन अंकित समझौते के बाद रंजिश रखता था। यही रंजिश विनीत और अजय की हत्या की वजह बनी। हालांकि इस हत्या का संबंध पुलिस सेक्टर-49 के विशाल चिल्लर मर्डर केस से भी जोड़ रही है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/340s9xK
via IFTTT
Comments
Post a Comment