
चंडीगढ़. चैत्र नवरात्राें में बुधवार 1 अप्रैल काे दुर्गा अष्टमी है।शहर में काेराना वायरस महामारी का माहाैल बना हुआहै। लाॅकडाउन के चलते लाेग अपने घराें में लाॅक डाउन है। लाॅकडाउन की स्थति में धार्मिक आस्था में किस तरह से कंजक पूजन किया जाए।
पंडिताें औरज्याेतिषियाें के पास लाेगाें की काॅल्स आरही है। पंडिताें ने जहां पर लाेगाें काे घर में माता रानी की फाेटाे के सामने 9 कन्याओंके लिए दक्षिणा रख कर कन्या पूजन करने की सलाह दी है। वहीं ज्याेतिषिचार्य ने कन्यापूजन काे स्मार्ट तरीके से करने की सलाह दी है।
ज्याेतिषचार्य मदन गुप्ता सपाटू के पास राेजाना 50 से अधिक काॅल्स कन्या पूजन के लिए आ रही है। सपाटू ने लोगाें काे माेबाइल पर वीडियाे कांफ्रेसिंग से कन्या पूजन करने की सलाह दी है।कन्या पूजन का शुभ मुहूर्त अगर आपके घर कन्या नहीं है ताे जिस किसी घर में कन्या है।
वर्तमान में मोबाइल के वीडियो काॅलिंग, कान्फेंसिंग से भी 9 कन्याओं को जोड़ सकते हें। उनके उपहार संकल्प करके अपने पास रख लें और हालात ठीक होने पर उन्हें भिजवा सकते हैं । उनके या उनके अभिभावकों के एकाउंट में ऑन लाइन या पे टी एम, पे यू जैसी सुविधाओं से उपहार राशि दे सकते हैं।
- अमृत काल- 9 बजे से 10 बजकर 50 मिनट तक
- अशुभ राहु काल- दोपहर 12:27 से 2 बजे तक
- विजय मुहूर्त- दोपहर 2: 32 से 3:22 तक
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2UPcVHt
via IFTTT
Comments
Post a Comment