Skip to main content

पुलिस मुलाजिमों, सेनिटेशन वर्करों को 50-50 लाख का बीमा कवर

पंजाब सरकार ने पुलिस मुलाजिमों व सेनिटेशन वर्करों के लिए 50-50 लाख रुपए के विशेष स्वास्थ्य बीमा कवर का एलान किया है। कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व में वीडियो कॉन्फ्रेंस से हुई मंत्रिमंडल बैठक में खरीद समिति को कोविड-19 से निपटने के लिए साजो-सामान से सम्बन्धित सभी खरीदारियों की कीमतें खोजने और तत्काल आधार पर खरीदने के लिए अधिकृत किया है।

समिति को आम प्रक्रियाओं को दरकिनार करते हुए खरीदारी करने के लिए भी अधिकृत किया गया है। मंत्रिमंडल ने खरीद समिति को प्रचलित मार्केट कीमतों पर जरूरी और तत्काल मेडिकल वस्तुएं खरीदने की आज्ञा दे दी है। कैबिनेट ने कोविड -19 से निपटने के लिए मैदान में सबसे आगे खड़े सरकारी कर्मचारियो का धन्यवाद प्रस्ताव पास किया। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि रेपिड जांच करने वाली किटें और भारत सरकार के अंतिम दिशा-निर्देश आने के बाद तेजी से जांच शुरू होगी वहीं विभाग ने बताया कि निजामुद्दीन से लौटे 255 व्यक्तियों के संपर्क में आने वालों का तेजी से पता लगाया जा रहा है।

पासपोर्ट जब्त करने, हेल्थ कर्मियों को 3 माह एक्सटेंशन का प्रस्ताव पास

कैबिनेट ने एनआरआई और विदेश यात्रा से लौटे लोगों द्वारा यात्रा की जानकारी पुलिस एवं हेल्थ विभाग को नहीं देने पर पासपोर्ट जब्त करने के प्रस्ताव को पास कर दिया। सीएम ने कहा, यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा कि कोई अपनी विदेश यात्रा के बारे में जानकारी छिपाए। मुख्य सचिव के प्रपोजल पर हेल्थ विभाग के रिटायर होने वाले कर्मचारियों को 3 महीने की एक्सटेंशन देने पर भी मुहर लगा दी है।

कैप्टन ने स्टेज-3 से निपटने के लिए प्रबंधं मजबूत करने को मंजूरी दी
मंत्रिमंडल ने मरीजों के इलाज के लिए प्रबंधों में विस्तारों को मंजूरी दी। डीजीपी को सभी जिलों में गेहूं की कटाई, खरीद प्रक्रिया निर्विघ्न बनाने के निर्देश दिए। ताकि राज्य और देश में बढ़ रहे रुझान के साथ-साथ स्टेज -3 की आशंकाओं व अज्ञात महामारी के कारण मरीजों की संख्या बढ़ने पर निपटा जा सके।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कैबिनेट ने एनआरआई और विदेश यात्रा से लौटे लोगों द्वारा यात्रा की जानकारी पुलिस एवं हेल्थ विभाग को नहीं देने पर पासपोर्ट जब्त करने के प्रस्ताव को पास कर दिया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dUYmLj
via IFTTT

Comments

Hot Topics

सिरमौरः जंगली बिल्ली की खाल के साथ दो गिरफ्तार, SIU की टीम ने धरे

पांवटा साहिब। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) की एसआईयू (SIU) टीम ने बहराल नाके के समीप दो लोगों को जंगली जानवर की खाल के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसआईयू टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि दो व्यक्ति बहराल नाके की तरफ पैदल जा रहे हैं। व्यक्तियों के बैग में तेंदुए की खाल जैसे किसी जंगली जानवर की खाल है। इस पर एसआईयू टीम ने दोनों को बहराल नाके पर रोका और वन विभाग (Forest Department) की टीम को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Bilaspur में बदमाशों से झड़प में एक पुलिस अधिकारी घायल, तीन गिरफ्तार जब वन विभाग टीम मौके पर पहुंची छानबीन की गई तो मालूम हुआ कि यह जंगली कैट की खाल है। गिरफ्तार किए गए दोनों व्यक्तियों की पहचान कपिल गांव लामचीया कांडो, शिलाई व वीरेंद्र गांव बागना कांडो शिलाई के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि डीएसपी वीर बहादुर सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि एसआईयू टीम ने दो व्यक्तियों को जंगली कैट की खाल के साथ गिरफ्तार (Arrest) किया है। दोनों के खिलाफ पांवटा थाने में वाइल्ड लाइफ प्रिवेंशन एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पुलिस

किन्नौर लैंडस्लाइड: मौत की बारिश को 36 घंटे बीते, 16 लोग अब भी लापता

रिकांगपिओ। किन्नौर लैंडस्लाइड ने एक बार फिर हिमाचल को गहरे जख्म दिए है। हादसे के 30 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद रेस्क्यू ऑपरेशन का काम पूरा नहीं हो सका है। अभी भी रूक-रूक कर पहाड़ से मौत बरसने का सिलसिला जारी है। हालांकि, बीते दो दिनों में 13 लोगों को रेस्क्यू किया गया। जिनमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, अभी तक 15 लोगों की इस हादसे में मौत हो चुकी है। गुरुवार को 4 शवों की बरामदगी हुई तो वहीं बुधवार के दिन 10 शवों को मलबे के भीतर से निकाला गया। वहीं, ड्रोन के जरिए भी इलाके का चप्पा-चप्पा छाना जा रहा है। वहीं, गुरुवार को रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान लापता बस भी मिल गई। बताया जा रहा है कि इस बस में करीब दो दर्जन लोग सवार थे। जिनमें से अधिकतर अब भी लापता है। यह भी पढ़ें: किन्नौर लैंडस्लाइड: 13 शव निकाले-रेस्क्यू के दौरान मलबे से एचआरटीसी की बस का कुछ हिस्सा-टायर मिले     अभी तक क्या क्या हुआ हादसे के 9 घंटे के भीतर 10 शवों को बरामद कर लिया गया। गुरुवार को 5 शव आज बरामद हुए हैं। गुरुवार को रेस्क्यू के दौरान कोई जीवित नहीं मिला। साथ ही शव भी क्षत-विक्षत हाल में मिले। इसके अल

हिमाचल: 17 वर्षीय युवक की रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ऊना। हिमाचल में एक युवक की लाश (Dead Body) रेलवे पुल के साथ फंदे पर लटकी मिली है। 17 वर्षीय युवक प्रवासी बताया जा रहा है। युवक का शव अंब उपमंडल के तहत पड़ते टकारला स्थित गारनी खड्ड के रेलवे पुल (Railway Bridge) के पास मिला है। रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल ऊना (Una) भेज दिया है, जबकि घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है। मृतक युवक की पहचान उत्तर प्रदेश (UP) के बदायूं जिला की दातागंज तहसील के तहत पड़ते सलेमपुर गांव निवासी 17 वर्षीय मोहित पुत्र नन्हे के रूप में की गई है। पुलिस ने घटना के संबंध में आत्महत्या का केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक के परिजनों के भी बयान दर्ज किए जा रहे हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में डबल मर्डरः सोते समय दो सगे भाईयों का रेत डाला गला बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने 17 साल के प्रवासी युवक को फंदे से लटकते हुए पाया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के