लाहुल-स्पीति। हिमाचल (Himachal) में मानसून (Monsoon) के दौरान टूरिस्ट प्रदेश का रुख कर रहे हैं। कोरोना के मामले भी अब बीते कुछ दिनों की तुलना में घटी है। जाहिर इसका अच्छा प्रभाव प्रदेश के टूरिज्म सेक्टर को पड़ेगा। टूरिस्ट आएंगे तो कमाई होगी। धंधा और उद्योग से जुड़े लोगों के चेहरे पर मुस्कान आएगी, लेकिन कुछ टूरिस्ट इन मेहमान नवाजों के लिए सिर दर्द भी बन जाते हैं। जिसका इलाज हिमाचल की लाहुल पुलिस (Lahaul Police) ने ढूंढ लिया है। यह भी पढ़ें: जेल बंदी रिहा होने के बाद कुछ इस तरह जिंदगी की गाड़ी को चला सकेंगे अटल टनल खुला लाहौल स्पीति में अटल टनल खुलने के बाद से टूरिस्ट और ट्रैफिक बढ़ा है। इलाके में टूरिस्ट की आवाजाही बढ़ी है। कूड़ा फैलाने, शराब पीकर हुड़दंग के मामले भी सामने आए हैं। कई धार्मिक स्थलों के नजदीक शराब पीने और हुड़दंग के मामले सामने आने के बाद अब लाहौल पुलिस ने नया आदेश दिया है। 30 से अधिक प्लॉट को लाहुल पुलिस ने चिन्हित किया है। जहां शराब पीने की मनाही होगी, अगर ऐसा करते हुए कोई पर्यटक पाया गया, तो उसे आठ दिन की जेल या 5 हजार रुपए जुर्माना चुकाना पड़ेगा। इन धार्मिक स्