शिमला। ओमिक्रोन (Omicron) की पहली दस्तक के बाद हिमाचल सरकार (Himachal Goverment) और स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर हैं। विशेषज्ञों के अनुसार ओमिक्रोन सबसे ज्यादा बच्चों को इफेक्ट कर रहा हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए मोदी सरकार ने भी प्रदेश को कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) भेजनी शुरू कर दी हैं। हिमाचल को इसी वैक्सीन अभियान के लिए दो लाख 80 हजार डोज मिल चुकी है। प्रदेश में 3 जनवरी से 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगनी शुरू हो जाएगी। इस दौरान स्कूलों (School) में छुट्टियां रहेंगी और 15 जनवरी तक बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया जाएगा। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी ने देश को किया संबोधित, 3 जनवरी से बच्चों को वैक्सीन लगाने का किया ऐलान हिमाचल के साढ़े 4 लाख बच्चों को स्कूल में ही कोरोना की डोज़ लगेगी। इसके अलावा फ्रंट लाइन वर्कर (Front line Worker), हेल्थ वर्कर व 60 साल से ऊपर के लोगों को 10 जनवरी से डॉक्टरी सलाह के बाद प्रीकोस्नेरी डोज़ लगाई जाएगी। ये वैक्सीन उन व्यक्तियों को लगेगी, जिनको दो डोज़ लगाए 9 माह का वक़्त बीत चुके है। ये बात हिमाचल स्वास्थ्य मंत्री डॉ...