हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव (Himachal Pradesh assembly Elections 2022) को लेकर सियासी पारा बढने लगा है। प्रदेश की सभी 68 सीटों पर एक ही चरण में चुनाव होना है। इन्हीं में से एक सीट जो बीते विधानसभा चुनाव में बेहद चर्चा का विषय रही है वो है (Sujanpur) सुजानपुर की। सुजानपुर का रण इस मर्तबा भी कम रोचक नहीं होगा,इसमें कोई दोराय नहीं है। ये अलग बात है कि इस मर्तबा यहां बीजेपी की तरफ से पूर्व सीएम प्रेम कुमार धूमल (Prem Kumar Dhumal) चुनावी रण में नहीं हैं। उनकी जगह पार्टी ने सेना से रिटायर्ड कैप्टन रणजीत सिंह को अपने उम्मीदवार के रूप में चुना है। मुकाबला उनका कांग्रेस के वर्तमान में यहां से विधायक राजेंद्र राणा से होगा। ये वही राणा हैं,जिन्होंने पिछली मर्तबा 2017 में बीजेपी के सीएम फेस प्रेम कुमार धूमल को हराया था। उसी के चलते ये विधानसभा क्षेत्र चर्चा का विषय बन गया। यह भी पढ़ें- हिमाचल: बीजेपी ने कुल्लू में काटा महेश्वर सिंह का टिकट,नरोत्तम को बनाया प्रत्याशी जिला हमीरपुर के अंतर्गत आती इस सीट का राजनीतिक इतिहास काफी दिलचस्प रहा है। वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में यहां से कांग्रेस को जीत...