Skip to main content

Posts

हिमाचल के इस शहर में घरों, दुकानों, भवनों, मार्केट, पार्क आदि जगह तारें ही तारें

वी कुमार/ मंडी । बड़े लंबे समय से मंडी शहर में फैले तारों के मकड़जाल को कम करने के लिए बातें होती रही लेकिन आज भी यहां पर फैला बेतरतीब तारों का जंजाल लोगों के लिए आफत और खतरा बनता जा रहा है। मंडी को नगर निगम का दर्जा मिला इसके साथ ही शहर को स्मार्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक शहर में तारों के मकड़जाल को कम या फिर समाप्त करने में कोई भी सफल नहीं हो पाया। यह भी पढ़ें: बारिश की कमी से रबी की फसलों पर मंडराया खतरा मंडी जिला के एक मात्र नगर निगम मंडी में आलम यह है कि शहर में या गलियों में कहीं भी देखें तो कई प्रकार की तारों के जंजाल और उनमें उलझे पंछी या फिर जानवार आसानी से आपको मिल जाते हैं। जिनकी वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटनाएं भी होती हैं। मंडी शहर में हर जगह फैली तारें आम लोगों के लिए भी खतरा बनने लगी हैं। wire-problem-in-mandi स्थानीय लोगों ने बताया कि इन तारों के जंजाल को कम करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। बस कुछ स्थानों पर तारों को एक मोटी रबड़ में डाल कर समेटा गया और बिजली की तारों को दुरूस्त किया गया। स्थानीय निवासीयों ने नगर

जलशक्ति विभाग के 34 ऑफिस डिनोटिफाई, सीएम व पूर्व सीएम के गृह क्षेत्र के दफ्तर भी बंद

हिमाचल में सुक्खू सरकार की मिशन डिनोटिफाई जारी है। जल शक्ति विभाग के सचिव अमिताभ अवस्थी ने बुधवार को आदेश जारी कर जल शक्ति विभाग के 34 दफ्तर डिनोटिफाई कर दिए हैं। इनमें सेक्शन ऑफिस, सर्किल ऑफिस, डिविजन, सब डिविजन समेत धर्मशाला में नया बनाया गया इरिगेशन विंग ऑफिस भी शामिल हैं। यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू बोलेः थोड़ा समय दें , हर कार्यकर्ता के मान सम्मान का ध्यान रखेंगे इसमें सीएम सुखविंदर सुक्खू के नादौन में जल शक्ति डिवीजन और पूर्व सीएम जयराम ठाकुर के सराज चुनाव क्षेत्र में बालीचौकी डिवीजन व सर्किल ऑफिस सराज तक भी डिनोटिफाई कर दिया है। इससे पहले सुक्खू सरकार ने 574 दफ्तर डिनोटिफाई किए थे। जिनमें बिजली बोर्ड के 32 , स्वास्थ्य संस्थान 291, तहसील 3, उप-तहसील 20, कानूनगो सर्कल 9, पटवार सर्कल 80,आईटीआई-17, रेवेन्यू सब डिवीजन सर्कल/डिवीजन/सब-डिवीजन/सेक्शन 16, 2,पीडब्ल्यूडी -एसडीओ/पुलिस स्टेशन/पुलिस पोस्ट 18, आयुर्वेदिक अस्पताल 3, आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र 41 व 42 अन्य को मिलाकर 574 कार्यालय शामिल है। आज बंद किए गए दफ्तरों के साथ आंकड़ा 608 तक पहुंच गया है। जाहिर है चुनाव के निकट खोले गए

आईएएस विवेक भाटिया बने सीएम सुक्खू के प्राइवेट प्रिंसिपल सेक्रेटरी

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने विवेक भाटिया (Vivek Bhatia) को अपना प्राइवेट प्रिंसिपल सेक्रेटरी (Private Principal Secretary) तैनात किया है। यानी सीएम ऑफिस में इस नई तैनाती का मतलब सुक्खू तक पहुंचने का दरवाजा। यहीं से होकर हर किसी को गुजरना होगा। इस संबंध में मुख्य सचिव आरडी धीमान की ओर से अधिसूचना जारी कर दी है। प्राइवेट प्रिंसिपल सेक्रेटरी सीएम ऑफिस (CM Office) का बेहद महत्वपूर्ण पद माना जाता है। आईएएस विवेक भाटिया हमीरपुर के रहने वाले हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post आईएएस विवेक भाटिया बने सीएम सुक्खू के प्राइवेट प्रिंसिपल सेक्रेटरी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/Padv4pr via IFTTT

सीएम सुक्खू बोलेः थोड़ा समय दें , हर कार्यकर्ता के मान सम्मान का ध्यान रखेंगे

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आज यहां राजीव भवन में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 138वें स्थापना दिवस( 138th Foundation Day of Congress)के अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार और कांग्रेस पार्टी प्रदेश के लोगों की उम्मीदों और आकांक्षाओं पर खरा उतरने के लिए बेहतर समन्वय और समर्पण भाव के साथ काम करेगी। सुक्खू ( CM Sukhwinder Singh Sukhu )ने कहा कि वह कांग्रेस पार्टी से पिछले 40 वर्षों से जुड़े हुए हैं।राज्य के सीएम के रूप में उन्हें काम करने का अवसर प्रदान करना वास्तव में कांग्रेस पार्टी के हर कार्यकर्ता के लिए सम्मान का विषय है। सुक्खू ने कार्यकर्ताओं को आश्वस्त करते हुए कहा कि वे सरकार को सैटल होने के लिए 2 से 3 महीने का समय दें। हर कार्यकर्ता का मान सम्मान का ध्यान रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू बोले: नौकरियों में नहीं चलेगा भाई-भतीजावाद, 60 दिन में साफ हो जाएगी स्थिति सीएम ने कहा कि राज्य के लगभग सभी कांग्रेस विधायकों की कांग्रेस पार्टी से मजबूत पृष्ठभूमि है और लगभग सभी विधायकों ने कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में जमीनी स्तर पर कार्य किया हैं। पार्टी क

आनी में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी कार, दो सगे भाईयों की गई जान

हिमाचल में एक के बाद एक सड़क हादसे हो रहे हैं। कुल्लू जिला के आनी में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। इस हादसे दो सगे भाइयों की मौत हो गई हैऔर एक युवक घायल हुआ है। ये दर्दनाक हादसा आनी से लगभग 14 किलोमीटर दूर रानाबाग के पास हुआ है। यहां पर एक कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें आनी के रहने वाले दो भाइयों की मौत हो गई। मृचकों में एक की आयु 23 व दूसरे की दस वर्ष बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। यह भी पढ़ें: चौपाल में खाई में गिरी कार, एक की मौत, दूसरा घायल घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी आनी रविन्द्र सिंह नेगी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे के आसपास की बताई जा रही है। गाड़ी बांशा रानाबाग बाग सड़क से कुछ मीटर नीचे लुढ़की है, जिससे कि गाड़ी में सवार 3 युवकों में से दो की मौत हो गई है। जबकि एक घायल का सिविल अस्पताल आनी में इलाज चल रहा है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post आनी में दर्दनाक हादसाः खाई में गिरी कार, दो सगे

बारिश की कमी से रबी की फसलों पर मंडराया खतरा

हिमाचल प्रदेश के कृषि बाहुल जिला ऊना में रबी फसलों पर बारिश की कमी के चलते खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। इनमें गैर सिंचित क्षेत्रों की फसलें सबसे अधिक प्रभावित हो रही हैं। हालांकि अब तो कृषि विशेषज्ञ भी यह मानने लगे हैं कि यदि बारिश 2 हफ्ते तक नहीं होती है तो गेहूं की फसल में क़रीब 20 फ़ीसदी तक नुकसान होना तय है। बारिश की कमी ही नहीं बल्कि घना कोहरा भी फसलों के लिए काफी खतरनाक माना जा रहा है। जिसके चलते कोहरे से फसलों को बचाने के लिए कृषि विशेषज्ञ रात के समय ही फसलों की सिंचाई करने की सलाह दे रहे हैं। कई सालों के बाद ऐसा देखने को मिला है कि जिला में लंबे अंतराल से बारिश नहीं हो रही और इसका असर फसलों पर काफी अधिक पड़ रहा है। यह भी पढ़ें: ऊना पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे पांच टिप्पर किए जब्त, सभी पंजाब नंबर के कृषि विभाग के उपनिदेशक डाक्टर कुलभूषण धीमान का कहना है कि आने वाले 15 दिनों तक बारिश का होना फसलों के लिए बेहद जरूरी है। यदि 2 सप्ताह तक भी बारिश नहीं होती है तो जिला में गेहूं की फसल का क़रीब 20 फ़ीसदी तक नुकसान होना लगभग तय है। हालांकि सिंचित क्षेत्रों में फसलों की सिंचाई

ऊना पुलिस ने खनन सामग्री ले जा रहे पांच टिप्पर किए जब्त, सभी पंजाब नंबर के

ऊना। जिला में खनन माफिया के काले कारोबार पर लगाम लगाने के लिए पुलिस का चाबुक लगातार चल रहा है। इसी कड़ी के तहत संतोषगढ़ क्षेत्र में ऊना पुलिस ने अवैध खनन को लेकर बड़ी कार्रवाई की है। डीएसपी ऊना अंकित शर्मा और थाना प्रभारी संजीव कुमार की अगुवाई में मंगलवार देर रात पुलिस की छापेमारी के दौरान अवैध खनन में जुटे पांच टिप्परों पर पुलिस ने कार्रवाई की है। फिलहाल पुलिस ने इन टिप्परों को कब्जे में लेकर पुलिस लाइन झलेड़ा पहुंचा दिया है वहीँ अब पुलिस इन पर एफआईआर दर्ज करने की दिशा में भी कदम उठा रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया में भी हडकंप मच गया है। यह भी पढ़ें: शिमला में वन माफिया का भंडाफोड़, देवदार के स्लीपर से लदी गाड़ी पकड़ी पुलिस टीम ने वैध तरीके से खनन सामग्री ले जा रहे पांच टिप्परों को कब्जे में लिया है। मंगलवार देर रात शुरू हुई पुलिस की कार्रवाई बुधवार सुबह तक जारी रही। पुलिस द्वारा कार्रवाई के दौरान जब्त किये गए सभी टिप्पर पंजाब नंबर के है और सभी टिप्पर चालक पुलिस को वैध दस्तावेज दिखाने में नाकाम रहे। पुलिस अब इस मामले में एफआईआर दर्ज करने की दिशा में भी कदम उठा रही है ता