वी कुमार/ मंडी । बड़े लंबे समय से मंडी शहर में फैले तारों के मकड़जाल को कम करने के लिए बातें होती रही लेकिन आज भी यहां पर फैला बेतरतीब तारों का जंजाल लोगों के लिए आफत और खतरा बनता जा रहा है। मंडी को नगर निगम का दर्जा मिला इसके साथ ही शहर को स्मार्ट बनाने का काम भी शुरू हो गया है लेकिन अभी तक शहर में तारों के मकड़जाल को कम या फिर समाप्त करने में कोई भी सफल नहीं हो पाया। यह भी पढ़ें: बारिश की कमी से रबी की फसलों पर मंडराया खतरा मंडी जिला के एक मात्र नगर निगम मंडी में आलम यह है कि शहर में या गलियों में कहीं भी देखें तो कई प्रकार की तारों के जंजाल और उनमें उलझे पंछी या फिर जानवार आसानी से आपको मिल जाते हैं। जिनकी वजह से कई बार शॉर्ट सर्किट होने से आग लगने की घटनाएं भी होती हैं। मंडी शहर में हर जगह फैली तारें आम लोगों के लिए भी खतरा बनने लगी हैं। wire-problem-in-mandi स्थानीय लोगों ने बताया कि इन तारों के जंजाल को कम करने के लिए अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए। बस कुछ स्थानों पर तारों को एक मोटी रबड़ में डाल कर समेटा गया और बिजली की तारों को दुरूस्त किया गया। स्थानीय निवासीयों ने नगर...