Skip to main content

Posts

पुलिस भर्ती पेपर लीक मामला: सीबीआई ने हिमाचल सहित 7 राज्यों की 50 जगह दी दबिश

शिमला। पूर्व की बीजेपी सरकार (BJP Govt) के दौरान पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले (Police Recruitment Paper Leak Case) में अब सीबीआई (CBI) ने जांच तेज कर दी है। सीबीआई ने मंगलवार को हिमाचल समेत देश के सात राज्य एवं केंद्र शासित राज्यों में दबिश दी। सीबीआई से मिली जानकारी के मुताबिक जांच टीम ने कांगड़ा, उना, मंडी, हमीरपुर, कुल्लू, शिमला और सिरमौर जिले के विभिन्न लोकेशन पर दबिश दी। इसके साथ-साथ पंजाब के पठानकोट, उत्तराखंड के हरिद्वार और देहरादून, दिल्ली, यूपी के जॉनपुर, वारानसी, गाजिपुर, लखनउ, अंबेडकर और हरियाणा राज्य के रेवारी में दबिश देकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। यह भी पढ़े: हिमाचल: गगरेट के सरिया उद्योग में DGGI की दबिश, GST में हेराफेरी का शक; खंगाला रिकॉर्ड बता दें कि 27 मार्च 2022 को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीके मामले की जांच सीबीआई को सौंपी गई थी। सीबीआई ने इस मामले में सबसे पहले 30 नवंबर 2022 को एफआईआर (FIR) दर्ज की थी। जिसके बाद अब सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया और आज एक साथ 50 जगह पर छापेमारी की। हालांकि छापेमारी के दौरान सीबीआई के हाथ क्या सबूत लग

केंद्रीय बजट में अपने दूसरे घर को क्या तोहफा देंगे पीएम मोदी!, टिकी निगाहें

शिमला। मोदी सरकार के केंद्रीय बजट (Union Budget) पर हिमाचल की निगाहें टिकी हुई हैं। कल यानी पहली फरवरी को देश की वित मंत्री निर्मला सीतारमण वित वर्ष 2023-24 का बजट पेश करेंगी। केंद्र में बीजेपी की सरकार (BJP Govt) होने के नाते प्रदेश की कांग्रेस सरकार (Congress Govt) इस सस्पेंस में हैं कि केंद्रीय बजट में हिमाचल को क्या मिलेगा। हालांकि केंद्र का बजट देश के सभी राज्यों को ध्यान में रख कर पेश किया जाता है, लेकिन जिन राज्यों में बीजेपी की सरकारें हैं, वहां उम्मीदें कहीं ज्यादा दिखती हैं। यह भी पढ़े: Budget Session:हर वर्ग तक पहुंच रही मूल सुविधाएं, गरीबों को भी मिली सपना देखने की हिम्मतः राष्ट्रपति हिमाचल में इस बार विपरीत है। यहां कांग्रेस सत्ता में है तो केंद्र में बीजेपी सरकार। हिमाचल को उम्मीदें हैं कि मोदी सरकार (Modi Govt) राज्य में स्वास्थ्य, शिक्षा, रेल नेटवर्क, सड़क, टूरिज्म समेत विशेष आर्थिक पैकेज का तोहफा मिल सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) बार बार यह कहते आ रहे हैं कि हिमाचल मेरा दूसरा घर है। अब देखना है कि पीएम मोदी अपने दूसरे घर पर कितना मेहरबान होते हैं

ड्यूटी के दौरान एयरफोर्स में तैनात हिमाचल के जवान की गई जान, नाहन पहुंची पार्थिव देह

नाहन। इंडियन एयरफोर्स (Indian Airforce) में तैनात हिमाचल के जवान की अचानक मौत हो गई। वायु सेना में तैनात सिरमौर जिला के गिरिपार क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद की मृत्यु डयूटी (Duty) के दौरान हुई। सिरमौर जिला के श्री रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के तहत हरिपुरधार के घरोटियों से ताल्लुक रखने वाले नायक सुभाष चंद (Nayak Subhash Chand) का बीती देर रात एयरफोर्स स्टेशन हलद्वारा में निधन हो गया था। इसके बाद मंगलवार को जवान की पार्थिव देह पूरे सैन्य सम्मान के साथ जिला मुख्यालय नाहन पहुंची। यह भी पढ़े: हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग यहां प्रशासन की तरफ से एसडीएम नाहन रजनेश कुमार ने जवान (Jawan) नायक सुभाष चंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नायक सुभाष चंद अमर रहे के नारों के साथ जवान को याद किया गया। यहां से जवान की पार्थिव देह (Dead Body) उसके पैतृक गांव की तरफ रवाना हुई, जहां आज उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ पंचतत्व (Cremated) में विलीन होंगे। INDIAN-aIRFORCE सैनिक कल्याण बोर्ड के उपनिदेशक मेजर दीपक धवन ने बताया कि हरिपुरधार

सीएम सुक्खू 5 स्टार होटल छोड़ सरकारी गेस्ट हाउस में रूके, चार्टड प्लेन भी छोड़ा

शिमला। हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) की सादगी के चर्चे हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर तक देखने को मिले हैं। एक तरफ जहां नेता बड़े पद पर आसीन होने के बाद लग्जरी लाइफ जीते हैं। वहीं हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का जीवन सादगी भरा है। यह भी पढ़े: सुक्खू सरकार को जीडीपी का मिलेगा 6 फीसदी कर्ज, अधिसूचना हुई जारी उनका सादगी भरा स्वभाव हिमाचल के मुखिया बनने के बाद भी नहीं बदला। वह हिमाचल के सीएम (Himachal CM) बनने के बाद भी सादगी से जीवन जी रहे हैं। उनका जीवन ही सादगी का प्रतीक हैं। उनकी सादगी हिमाचल में ही नहीं बल्कि श्रीनगर में भी देखने को मिली है। CM-Sukhu बता दें कि श्रीनगर पहुंचे सीएम सुक्खू के लिए वहां पर रहने के लिए फाइव स्टार होटल (five Star Hotel) में व्यवस्था की गई थी। लेकिन सीएम सुक्खू ने इसे लेने से मना कर दिया और अपने रहने के लिए एक सरकारी गेस्ट हाउस चुना। वह श्रीनगर में इसी सरकारी गेस्ट हाउस में रहे। यही नहीं मंगलवार को जब उन्हें श्रीनगर से वापस आना था। इस दौरान भी उनके लिए चार्टड प्लेन (Chartered Plane) की व्यवस्था की गई थी। ल

सुक्खू सरकार को जीडीपी का मिलेगा 6 फीसदी कर्ज, अधिसूचना हुई जारी

शिमला। हिमाचल की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार अब राज्य सकल घरेलू उत्पाद यानी जीएसडीपी का 6 फीसदी तक कर्ज ले सकेगी। इसके लिए बनाए गए हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन) अधिनियम 2023 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। हाल ही में विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सरकार ने हिमाचल प्रदेश राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन)अधिनियम, 2023 को पारित करवाया है। इस अधिनियम के मुताबिक हिमाचल सरकार राज्य सकल घरेलू उत्पाद का 3.5 फीसदी की बजाए 6 फीसदी तक कर्ज ले सकती है। इसके बाद अब राज्य सरकार की ओर से इस बारे में अधिसूचना जारी कर दी गई है। यह भी पढ़ें- डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के निर्देश पर किए तबादला आदेशों पर हिमाचल हाईकोर्ट ने लगाई रोक वर्तमान सरकार की बात करें तो इसी माह सुक्खू सरकार 1500 करोड़ रुपए कर्ज ले चुकी है। इसके साथ इस वित्तीय वर्ष में अब तक राज्य सरकार 9500 करोड़ का कर्ज ले चुकी है। राज्य सरकार पर कर्ज का कुल भार 75 हजार करोड़ हो गया है। राजकोषीय उत्तरदायित्व और बजट प्रबंधन (संशोधन)अधिनियम लागू होने के बाद सरकार वित्त वर्ष के बाकी बचे 2 माह के लिए भी

बालीचौकी में महिला मंडल व ग्रामीणों ने अल सुबह दबोचा लकड़ी का तस्कर

संजीव कुमार/गोहर। सराज विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत लकड़ी की तस्करी के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मंगलवार सुबह तीन बजे बालीचौकी के सुधराहणी में पंचायत जनप्रतिनिधियों और महिला मंडल व ग्रामीणों के सहयोग से देवदार की अवैध तस्करी कर रहे शातिर को दबोचने में पुलिस ने कामयाबी हासिल की है। सुबह 3बजे के करीब लकड़ी तस्कर देवदार के 24 स्लीपर थाटा से सुधराणी की तरफ से एक गाड़ी में ला रहे थे, जिसका पता चलते ही ग्रामीणों, महिला मंडल और पंचायत प्रतिनिधियों ने तस्कर को पकड़ लिया। यह भी पढ़ें- हिमाचल: तेज रफ्तार बाइक पेड़ से टकराई, बुझ गया एक घर का चिराग महिला मंडलों का आरोप है कि तस्कर लगातार लकड़ी की तस्करी कर रहे है, जिसके चलते क्षेत्र में वन संपदा को काफी नुकसान पहुंच रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह तस्कर इन लकड़ियों को बंजार में लकड़ी के डिपो को ले जाते थे और उन्हें वहां बेच देते थे। वहीं एएसआई बालीचौकी बृजभूषण ने बताया कि लकड़ी की तस्करी मामले में खेमचंद पुत्र दयाराम गांव धवेहड बालीचौकी को गिरफ्तार किया है। साथ ही देवदार के 24 स्लीपर के साथ गाड़ी (एचपी 64 8441) को कब्जे मे

हिमाचल में नौकरी का मौका, 4 फरवरी को यहां होंगे कैंपस साक्षात्कार

नाहन। हिमाचल में नौकरी (Jobs) की तलाश कर रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। जिला सिरमौर (Sirmaur) में 80 युवाओं की भर्ती के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी जिला रोजगार अधिकारी सिरमौर जितेंद्र बिंद्रा ने दी। उन्होंने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी तथा मैसर्ज अल्फा कंटेनर, कालाअंब जिला सिरमौर द्वारा 80 पात्र अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी है। जिसके लिए 4 फरवरी को कैंपस साक्षात्कार (Campus interview) का आयोजन किया जाएगा। यह साक्षात्कार सुबह 10 बजे जिला रोजगार कार्यालय नाहन में होंगे। यह भी पढ़ें- हिमाचल में यहां भरे जाएंगे आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका के पद 20 से 30 आयु वर्ग के युवा ले सकते हैं भाग जितेंद्र बिंद्रा ने बताया कि मैसर्ज निक्सी लेबोरेटरी को आठवीं से 12वीं कक्षा, आईटीआई पास, मैसर्ज अल्फा कंटेनर कंपनी को 12वीं पास अभ्यर्थियों की आवश्यकता है। इन अभ्यर्थियों की आयु 20 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि चयनित अभ्यर्थियों को कंपनियों द्वारा 10,500 रुपए न्यूनतम वेतन प्रदान किया जाएगा। यह प्रमाण पत्र लाएं साथ जिला रोजगार अधिकारी ने कहा कि इच्छ