वित्त वर्ष 2023-24 के लिए पेश किए गए केंद्रीय बजट  को हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने निराशाजनक करार दिया है। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू  ने कहा कि इस बजट को केवल रस्म अदायगी के लिए पेश किया गया है। उन्होंने कहा कि बजट में ना तो आम आदमी नजर आ रहा है और ना ही हिमाचल प्रदेश राज्य के लिए कुछ है।  यह भी पढ़े: Budget-2023:मोबाइल फोन, इलेक्ट्रिक व्हीकल सस्ते, सोना- चांदी , सिगरेट महंगा  सुक्खू ने कहा कि हिमाचल के साथ दिल्ली और पंजाब जैसे कई राज्य कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं। ऐसे में केंद्र सरकार  को इन राज्यों के बारे में विचार करना चाहिए था। उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज के बोझ तले इन राज्यों के लिए एक विशेष पैकेज घोषित करना चाहिए था, लेकिन बजट में ऐसा कुछ नजर नहीं आया। उन्होंने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार के दौरान भी पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण  के समक्ष हिमाचल प्रदेश के मुद्दों को लेकर बात कही थी, लेकिन इस बजट में हिमाचल के लिए कुछ भी नहीं दिया गया। रोज़गार, मनरेगा और पर्यटन के क्षेत्र में भी कोई राहत नहीं मिली। उन्होंने खुद भी सीएम बनने के बाद हि...