Skip to main content

Posts

पांच बजे सैर को निकला था विनोद, नौ बजे उसकी Deadbody गांव में ही खेतों के निकट मिला

नादौन। भरमोटी खुर्द के रहने वाले विनोद कुमार का शव( Deadbody) आज सुबह उसी के गांव में संदिग्ध परिस्थितियों( suspicious circumstances) में मिला है। 33 वर्षीय विनोद कुमार पुत्र केहर सिंह भरमोटी में ही किरयाने की दुकान करता है। विनोद शुक्रवार सुबह पांच बजे सैर( Walk) के लिए निकला था, परंतु काफी देर तक वह वापस घर नहीं पहुंचा,तो परिजनों ने उसकी तलाश आरंभ कर दी। विनोद के चाचा प्यार चंद ने अन्य ग्रामीणों व पंचायत प्रधान प्रियतोश निशू को साथ लेकर सुबह 8 बजे नादौन थाना में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। इसके उपरांत ग्रामीणों ने अपने स्तर पर भी तलाश जारी रखी। ये भी पढ़ेः स ड़क से नीचे खाई में लुढ़की कार, BDC Member ने पालमपुर अस्पताल में तोड़ा दम इसी दौरान विनोद के घर के निकट ही शानवीं रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरा( Cctv camera) की रिकॉर्डिंग को भी खंगाला गया। जिसमें सुबह करीब 5.31 बजे विनोद हाथ में बोतल लेकर रेस्टोरेंट के पीछे खेतों की ओर जाता दिखाई दिया। रिकॉर्डिंग देख कर युवकों ने अन्य ग्रामीणों को इस बारे में बताया और रेस्टोरेंट के पीछे उसकी तलाश आरंभ कर दी। खेतों के निकट ही ए

सड़क से नीचे खाई में लुढ़की कार, BDC Member ने पालमपुर अस्पताल में तोड़ा दम

लडभड़ोल। मंडी के लडभड़ोल में सड़क हादसा पेश आया जिसमें एक व्यक्ति की मौ त  हो गई। मृतक की पहचान पीहड़-बेहड़लु पंचायत के रेंस गांव के निवासी रविंदर ठाकुर पुत्र मंगत राम के रूप में हुई है। रविंदर ठाकुर पीहड़-बेहड़लु तथा गंगोटी पंचायत के बीडीसी सदस्य (BDC Member) था और लडभड़ोल के ही एक निजी स्कूल में शारीरिक शिक्षक के तौर पर भी कार्यरत था। हादसा (Accident) बीती शाम एहजू-गोलवां-लडभड़ोल सड़क पर पेश आया है। ये भी पढे़ं – Mandi : खाई में गिरी कार, एक युवक ने Hospital में तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर   जानकारी के अनुसार रविंदर ठाकुर एहजू की तरफ कार (HP 29B 3523) से आ रहा था। उसकी कार तरामट के पास अनियंत्रित होकर सड़क से 40 मीटर नीचे लुढ़क कर खाई में गिर गई। हादसे में रविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे 108 एबुंलेंस की मदद से बैजनाथ अस्पताल (Baijnath Hospital) पहुंचाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत के चलते टांडा रेफर किया गया। तबीयत ज्यादा बिगड़ती देख परिजन उसे सिविल अस्पताल पालमपुर ले गए जहां उसने कुछ देर बाद दम तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। चौंतड़ा पुलिस मौके पर

Mandi : खाई में गिरी कार, एक युवक ने Hospital में तोड़ा दम, दो की हालत गंभीर

मंडी। जिला मंडी के धर्मपुर उपमंडल के तहत आने वाले मन्योह गांव में एक सड़क हादसा (Road accident) पेश आया है। एक कार के गहरी खाई में गिरने से एक युवक की मौत हो गई है जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसा बीती रात का है। मिली जानकारी के अनुसार मन्योह गांव के बसंत सिंह ने घटना के संदर्भ में पुलिस को सूचना दी। उसने बताया कि वह रात करीब 9 बजे अपने घर के आंगन में बैठा हुआ था तभी उसे गाड़ी के गिरने की जोरदार आवाज सुनाई दी। उसने तुरंत गांव के लोगों को इसकी सूचना और सभी की मदद से 200 फीट गहरी खाई में उतरकर घायलों को निकालकर उन्हें टिहरा अस्पताल पहुंचाया गया। यह भी पढ़ें: First Hand : हिमाचल की गहरी खाई में जा गिरी Car, दो घरों के इकलौते चिराग बुझे   अस्पताल में उपचार के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया । मृतक की पहचान 32 वर्षीय अजय कुमार पुत्र रमेश चंद गांव लांबरी के रूप में हुई है। वहीं दो अन्य युवक जो घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए रात को ही मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) रेफर कर दिया गया है। डीएसपी सरकाघाट चंद्रपाल सिंह ने हादसे की पुष्टि की है। उन्होंने बताया

Himachal के एक और कोरोना पॉजिटिव की गई जान, PGI में तोड़ा दम

ऊना। प्रदेश में बढ़ रहे कोरोना मामले के बीच जिला ऊना के 53 वर्षीय व्यक्ति की पीजीआई चंडीगढ़ (PGI Chandigarh) में उपचार के दौरान मौत हो गई। उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। व्यक्ति जिला ऊना के हरोली उपमंडल के लोअर बढेड़ा का रहने वाला था, जो कि पिछले 4 वर्ष से हरोली के कांगड़ में अपने भाई के साथ रह रहा था। व्यक्ति की मौत होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने चंडीगढ़ में ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया। बताया जा रहा है कि व्यक्ति अमृतसर में हलवाई का काम करता था। उसका करीब चार वर्ष पहले अमृतसर (Amritsar) में ही एक्सीडेंट हुआ और तब से वह अपने भाई के साथ कांगड़ में रह रहा था। ये भी पढ़ें :  Solan में चार पुलिस कर्मियों, एक आरोपी व 108 कर्मी सहित 35 पॉजिटिव, HP में 103 नए मामले   जानकारी के मुताबिक लोअर बढेडा के (मौजूदा समय में कांगड़ में रहने वाले) 53 वर्षीय व्यक्ति की 28 जुलाई की रात तबीयत खराब हो गई। ज्यादा तबीयत बिगड़ने पर 29 जुलाई की सुबह करीब 3 बजे परिजन व्यक्ति को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना लेकर पहुंचे, जहां आपातकाल में ड्यूटी दे रहे चिकित्सक ने व्यक्ति को गंभीर हालत में पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर

Kangra और सिरमौर में कोरोना के 29 नए मामले, दादा-पोता पॉजिटिव

धर्मशाला/नाहन। कांगड़ा ( Kangra) और सिरमौर (Sirmaur) जिला में 29 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इसमें सिरमौर के नाहन (Nahan) में 22 और कांगड़ा जिला में 7 मामले आए हैं। कोरोना का गढ़ बने नाहन शहर में संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। वीरवार को जिला सिरमौर से 129 सैंपल जांच के लिए डॉ. वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज भेजे गए थे। जिसमें से 22 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। सभी संक्रमित 22  नाहन शहर के हैं। कोरोना संक्रमितों में 10 पुरुष व 12 महिलाएं शामिल हैं। बता दें कि नाहन के मोहल्ला गोबिंदगढ़ में कोरोना विस्फोट के बाद अब नाहन शहर के विभिन्न हिस्सों में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। जिला सिरमौर में अब एक्टिव मामलों की संख्या 182 से बढ़कर 204 हो गई है। डीसी सिरमौर डॉ. आरके परुथी ने 22 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की है। कांगड़ा जिला में कोरोना (Corona) के सात नए मामले आए हैं। तहसील देहरा के बारा का 40 वर्षीय आर्मी जवान पॉजिटिव पाया गया है। जवान 20 जुलाई को लेह से लौटा है। नगरोटा बगवां के चाहड़ी का 20 वर्षीय आर्मी जवान (Army Personnel) भी संक्रमित निकला है। यह जवान 2

Cabinet Breaking: भरे जाएंगे ये पद, करुणामूलक आधार पर नौकरी पर बड़ा फैसला

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक हुई है। इस बार तीन नए मंत्री भी कैबिनेट (Cabinet)  की बैठक में शामिल हुए। कैबिनेट की बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। बैठक में जल शक्ति विभाग में जेई (JE) के 56 पद भरने की स्वीकृति दी है। यह पद सीधी भर्ती के आधार पर भरे जाएंगे। इसमें जेई (सिविल) के 30, जेई (मैकेनिकल) के 20 और जेई (इलेक्ट्रीकल) के 6 पद शामिल हैं। इसके अलावा डीसी ऑफिस कुल्लू व चंबा में स्टेनोटाइपिस्ट और चालक के पद भरने को भी मंजूरी प्रदान की है। यह भी पढ़ें:  Himachal में इन 135 पदों पर होगी भर्ती, 7500 से दस हजार मिलेगा मानदेय   यह भी पढ़ें: हिमाचल के Government Schools में दाखिला लेने को लेकर हुआ बड़ा फैसला, क्या मिली है छूट जाने   कैबिनेट की बैठक में करुणामूलक आधार पर मिलने वाली नौकरी को लेकर भी बड़ा फैसला लिया है। नौकरी के दौरान मृत्यु हो जाने पर कर्मचारी के बच्चों को नौकरी दी जाती है। क्लास थ्री में क्लर्क की नौकरी देने का प्रावधान था, लेकिन अब क्लर्क की जगह जेओए आईटी (JOA IT) के पद भरे जा रहे हैं। ऐसे में अब पॉलिसी को बदल कर

हिमाचल के Government Schools में दाखिला लेने को लेकर हुआ बड़ा फैसला, क्या मिली है छूट जाने

शिमला। कोविड-19 (Covid-19) के चल रहे प्रकोप के बीच हिमाचल के सरकारी स्कूलों (Himachal government schools) में छात्र 31 जुलाई के बाद भी दाखिला ले सकेंगे।  इससे पहले दाखिला लेने की अंतिम तिथि 31 जुलाई तय की गई थी। ऐसे कई छात्र हैं जो कोरोना महामारी के खतरे के बीच दाखिला नहीं ले पाए हैं। इनमें कुछ छात्र ऐसे हैं, जिनके परिजन बाहरी राज्यों से संबंध रखते हैं। कोरोना के शोर के बीच ये वो लोग हैं जो अपने घरों को लौट गए थे। इनके वापस आने में हो रही देरी के चलते शिक्षा विभाग 31 जुलाई के बाद भी स्कूलों में दाखिले (Admission) की प्रक्रिया को जारी रखेगा। गुरूवार को शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा की जिला उपनिदेशकों के साथ हुई वीडियो कांफ्रेंसिंग में इस बाबत निर्देश जारी किए गए हैं। डॉ. अमरजीत शर्मा ने सभी जिलों के उप शिक्षा निदेशकों को निर्देश दिए हें कि वे अखंड शिक्षा ज्योति, मेरे स्कूल से निकले मोती योजना के लिए सभी स्कूलों के प्रधानाचार्य और मुख्य अध्यापकों के साथ संवाद स्थापित करें। सफलता की कहानियों को उनके साथ शेयर करें, ताकि इस योजना को अच्छे तरीके से लागू करवाया जा सके। जिन पूर्व छात्रो