Skip to main content

Posts

हिमाचल में बनेगा टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद, 8,500 को मिलेगा रोजगार

शिमला। हिमाचल में जल्द ही 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद (arms and Ammunition) निर्माण इकाई स्थापित होने जा रही है। इसके लिए मंगलवार को 5 हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षरित किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ. एससी कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के निर्देशः अवैध खनन करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस औद्योगिक परियोजना (industrial Project) से प्रदेश में रोजगार के द्वार खुलेंगे। प्रदेश के लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार (Jobs) मिलेगा। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी नि

जयराम सरकार ने यह एसडीएम बदले, चार IAS भी इधर-उधर

शिमला। जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने चार आईएएस (IAS) और एक एचएएस (HAS) को इधर-उधर किया है। वहीं, एक आईएएस अधिकारी को अतिरिक्त प्रभार सौंपा है। तैनाती का इंतजार कर रहे एक एचएएस को तैनाती मिल गई है। डॉ. राज कृष्ण पुरथी को निदेशक कृषि (Director Agriculture) लगाया गया है। पहले उन्हें विशेष सचिव कृषि के पद पर तैनाती दी थी। साथ ही निदेशक कृषि का कार्यभार सौंपा था। चंद्र प्रकाश वर्मा अब विशेष सचिव (उद्योग) का कार्यभार देखेंगे। वह विशेष सचिव कृषि, जनजातीय विकास कम एडिशनल कमिश्नर जनजातीय विकास (Additional Commissioner Tribal Development) और कमिश्नर विभागीय जांच का अतिरिक्त कार्यभार संभालते रहेंगे। निदेशक पब्लिक फाइनेंस कम पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव वित्त और निदेशक (ट्रेजरी, अकाउंट व लॉटरी) अमरजीत सिंह विशेष सचिव (पर्सनल) का कार्यभार भी देखेंगे। यह भी पढ़ें: जयराम बोले- न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी का कार्यकाल हिमाचल के इतिहास में होगा दर्ज       अनुराग चंद्र एमडी हिमाचल एससी/एसटी विकास निगम व एमडी महिला विकास निगम सोलन होंगे। पहले उन्हें विशेष सचिव (आबकारी एवं कराधान और पब्लि

हिमाचल: प्लाई उद्योग में अचानक भड़की आग, मशीनों सहित कच्चा माल जल कर राख

कालाअंब (सिरमौर)। हिमाचल के सिरमौर (Sirmaur) जिले के औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में एक प्लाई उद्योग (Ply Industry) में अचानक आग (Fire) लग गई। इस आगजनी से उद्योग को लाखों का नुकसान हुआ है। बताया जा रहा है कि मंगलवार सुबह कालाअंब-सढौरा रोड़ पर स्थित मेट्रो डेकोरेटिव कंपनी (Metro Decorative Company) की प्लाई बोर्ड बनाने वाली एक मशीन में अचानक आग लग गई। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने आग बुझाने की भरसक कोशिश की, लेकिन मशीन सहित पास रखा कच्चा माल ( Raw Material) व अन्य सामान आग की लपटों से घिर गया। इसी बीच कालाअंब स्थित अग्निशमन चौकी को सूचित किया गया। यह भी पढ़ें: सिरमौर हादसाः एक साथ जलीं 8 चिताएं, बली राम ने खोए दोनों लाल सूचना मिलते ही अग्निशमन कर्मचारी (Fire Brigade Employees) जोगिंद्र सिंह, जगत सिंह, गृहरक्षक सुखदर्शन सिंह, चालक दिनेश कुमार व दीपेश कुमार फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। अग्निशमन कर्मचारियों ने कड़ी मशकत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि इस घटना में कोई जानी नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन कच्चा माल व मशीनरी सहित लाखों का नुकसान हो गया है। कंपनी के महा प्रबंधक डीके सिंह ने ब

जयराम बोले- न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी का कार्यकाल हिमाचल के इतिहास में होगा दर्ज

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने 30 जून को सेवानिवृत्त होने जा रहे हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एल नारायण स्वामी (Chief Justice Justice L Narayana Swamy) के सम्मान में आज यहां हाई टी (High Tea) का आयोजन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि न्यायमूर्ति स्वामी का हिमाचल प्रदेश के उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में एक वर्ष नौ माह का कार्यकाल राज्य के इतिहास में दर्ज किया जाएगा, क्योंकि उन्होंने लोगों को शीघ्र न्याय दिलाने और न्यायालय संबंधी मामलों के तत्वरित निपटारे के लिए गंभीर प्रयास किए। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के निर्देशः अवैध खनन करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई जयराम ठाकुर ने कहा कि यह न्यायमूर्ति स्वामी के प्रयासों के कारण ही यह संभव हुआ कि नाहन, शिमला और किन्नौर में पॉस्को अधिनियम के अन्तर्गत तीन फास्ट ट्रैक न्यायालय (Fast Track Court) स्थापित हुए। उनकी पहल के कारण ही राज्य के दुर्गम क्षेत्रों में आधुनिक तकनीकयुक्त न्यायिक भवन का निर्माण संभव हो पाया। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय की सिफारिशों से प्रदेश सरकार ने तीन

शिमला के रिज पर हथियारों से लैस घूम रहे सेना के जवान, जानने को पढ़ें

शिमला। जम्मू में हुए आतंकी हमले (Terrorist Attack) के बाद हिमाचल (Himachal) के महत्वपूर्ण स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। इसी के चलते सामरिक दृष्टि से संवेदनशील और महत्वपूर्ण राजधानी शिमला (Shimla) के रिज में भी सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, जिसके चलते रिज पर सेना के जवान (Army Jawan) तैनात कर दिए गए हैं। यह सुरक्षा जम्मू में हुए वायुसेना के टेक्निकल एयरपोर्ट पर ड्रोन हमले के बाद बढ़ाई गई है। बताया जा रहा है कि कोरोना की बंदिशें हटने के बाद बड़ी तादाद में सैलानी शिमला का रुख कर रहे हैं। शिमला का रिज सैलानियों के पसन्दीदा स्थल भी है। ऐसे में यहां लगातार पर्यटकों (Tourist) की भीड़ जमा रहती है। यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : आतंकियों ने घर में घुसकर की फायरिंग, पूर्व एसपीओ को परिवार सहित मार डाला रिज की सुंदरता ऐसी है कि हर आम से लेकर खास व्यक्ति इस ऐतिहासिक स्थल का नजारा जरूर लेता है। रोजाना यहां सैलानियों (Tourists) व स्थानीय लोगों का जमघट लगा रहता है। रिज से कुछ फासले पर ही सेना का प्रशिक्षण (आरट्रेक) कमान भी है। रिज पर पर्यटकों व स्थानीय लोगों की सुरक्षा और निगरानी के लिए पुल

HP Corona: 167 मामले और 203 ठीक, एक की मृत्यु-1,654 एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 167 मामले आए हैं। वहीं, 203 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज ऊना जिला में 82 साल की महिला ने दम तोड़ा है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा दो लाख 01 हजार 980 पहुंच गया है। अभी 1,654 एक्टिव केस हैं। अब तक 1 लाख 96 हजार 837 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 3,461 है। हिमाचल में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 97.45 फीसदी है। वहीं, डेथ रेट 1.71 प्रतिशत है। यह भी पढ़ें: ‘मॉर्डना’ की वैक्सीन को मिली डीसीजीआई से आपात इस्तेमाल की मंजूरी किस जिला में कितने केस और कितने हुए ठीक मंडी में 44, चंबा में 23, ऊना (Una) में 19, कांगड़ा में 16, हमीरपुर में 14, शिमला में 13, बिलासपुर में 11, सिरमौर में 9, सोलन में 7, किन्नौर व कुल्लू में पांच-पांच व लाहुल स्पीति में एक मामला है। कांगड़ा (Kangra) के 36, शिमला के 30, मंडी के 29, कुल्लू के 28, हमीरपुर के 24, सिरमौर के 15, किन्नौर के 11, ऊना के 9, बिलासपुर व चंबा के 8-8, लाहुल स्पीति के तीन, सोलन के दो ठीक हुए हैं। कांगड़ा जिला में 267, चंबा में 249, शिमला में 246, मंडी में

सीएम जयराम के निर्देशः अवैध खनन करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने आज यहां राज्य में अवैध खनन संबंधी गतिविधियों से जुड़े मुद्दों पर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को राज्य में अवैध खनन (Illegal Miners) करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि ऊना जिला की स्वां नदी और जिला कांगड़ा (Kangra) का मंड क्षेत्र अवैध खनन की दृष्टि से अधिक संवेदनशील है। राज्य सरकार ने खनिज ढुलाई और अवैध खनन को रोकने के लिए ऊना जिला के गगरेट, पंडोगा, बठेरी, पुलियान और मैहतपुर में पांच पड़ताल चौकियां स्थापित की हैं। यह भी पढ़ें: स्वां में अवैध खनन की जांच के लिए ऊना पहुंचा एनजीटी का पैनल सीएम ने कहा कि राज्य सरकार ने नगर निगम/समितियों के अधिकार क्षेत्र के दो किलोमीटर के दायरे और नगर पंचायत के एक किलोमीटर दायरे में संबंधित निगम/समिति से अनापत्ति प्रमाण-पत्र के बिना खनन पट्टे को अनुमति नहीं देने का निर्णय लिया है। इसी प्रकार, किसी भी जलापूर्ति और सिंचाई योजना के 200 मीटर के दायरे और पुलों की धारा के विरुद्ध और धारा के प्रवाह की ओर 200 से 500 मीटर के दायरे में खनन संबंधी गतिविधि