शिमला। हिमाचल में जल्द ही 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेगा। प्रदेश में टैंक और तोपों के लिए गोला बारूद (arms and Ammunition) निर्माण इकाई स्थापित होने जा रही है। इसके लिए मंगलवार को 5 हजार करोड़ रुपये का समझौता ज्ञापन (MOU) हस्ताक्षरित किया गया। प्रदेश सरकार की तरफ से सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की मौजूदगी में निदेशक उद्योग राकेश प्रजापति और मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड की ओर से प्रबंध निदेशक डॉ. एससी कांसल ने समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। यह भी पढ़ें: सीएम जयराम के निर्देशः अवैध खनन करने वालों पर हो कड़ी कार्रवाई इस अवसर पर जयराम ठाकुर ने कहा कि इस औद्योगिक परियोजना (industrial Project) से प्रदेश में रोजगार के द्वार खुलेंगे। प्रदेश के लगभग 8500 लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार (Jobs) मिलेगा। समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर समारोह के अवसर पर उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव उद्योग राम सुभग सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव जेसी शर्मा, संयुक्त निदेशक उद्योग नरेश शर्मा, मैसर्ज एसएमपीपी प्राइवेट इंडिया लिमिटेड के कार्यकारी नि...