Skip to main content

Posts

साइबर थानों में केवल पांच लाख से ज्यादा ठगी वाले मामले ही होंगे दर्ज

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के साइबर थानों में अब पांच लाख रुपए से ज्यादा की ठगी के मामले (Cases of cheating of more than five lakh rupees) दर्ज होंगे। दूसरी ओर इससे कम राशि वाले मामलों की जांच-पड़ताल संबंधित थाने ही करेंगे। गौरतलब है कि शिमला , मंडी और धर्मशाला में स्थित तीनों साइबर क्राइम थानों का काम सुचारू रूप से शुरू हो चुका है। सर्वप्रथम साइबर आरोपियों पर जीरो एफआईआर दर्ज होगी। जैसे अपराधी पकड़े जाते हैं तो उसके बाद उनके नाम पर मामला दर्ज होगा। यह भी पढ़ें: कुलदीप राठौर बोले: मैं किसी पद की दौड़ में नहीं रहा, कांग्रेस नेता भी बरतें संयम केंद्रीय गृह मंत्रालय ने हिमाचल सरकार (Himachal Government) को साइबर पोर्टल पर आने वाली कंप्लेंट्स को गंभीरता से लेने के लिए कहा है। साइबर थानों में एक महीने के भीतर तीन दर्जन के करीब एफआईआर दर्ज हो गई हैं। वहीं इस संबंध में एसपी भूपिंद्र नेगी ने कहा है कि वहीं एएसपी भूपिंद्र नेगी ने कहा कि सीसीटीएनएस प्रोजेक्ट में हिमाचल के सभी थानों को आपस में जोड़ा गया है। केवल पांच लाख ठगी मामलों की ही जांच की जाएगी। बाद में शिकायत को संबंधित था...

सीर खड्ड में प्रवासी ने सीर खड्ड लगाई छलांग, अस्पताल में मौत

बिलासपुर। घुमारवीं की सीर खड्ड (Seer Khad) में एक प्रवासी व्यक्ति ने छलांग लगा दी। उसे पैदल चलते हुए लोगों ने देख लिया और एंबुलेंस (Ambulance) में डालकर अस्पताल (Hospital) पहुंचाया मगर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति की उम्र 37 वर्ष हैं। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर आकर शव को कब्जे में ले लिया है। यह भी पढ़ें: कुलदीप राठौर बोले: मैं किसी पद की दौड़ में नहीं रहा, कांग्रेस नेता भी बरतें संयम अब इसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। उसके बाद ही शव परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह नौ बजे की है। छलांग (Jump) लगाने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। वहीं इस संबंध में डीएसपी अनिल कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पुलिस की ओर से आगामी कार्रवाई की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post सीर खड्ड में प्रवासी ने सीर खड्ड लगाई छलांग, अस्पताल में मौत appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal ...

बिलासपुर में गैस सिलेंडर ने धमाके के साथ पकड़ी आग, दो लोग झुलसे

बिलासपुर। हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला में रसोई गैस में आग (Fire) भड़कने और धमाके (Explosion)से एक महिला सहित दो लोग बुरी तरह से झुलस (Scorched) गए। यह हादसा नम्होल के टेपरा गांव में हुआ है। बताया जा रहा है कि दोनों झुलसे लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सदर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नगर परिषद के सिनेमा कॉलोनी के हाउस नंबर 232 में जोकि प्यारेलाल का है, वहां पर सुचिता शर्मा पत्नी सुरेश कुमार शर्मा गांव टेपरा बतौर किराएदार रहती है। बताया जा रहा है कि सुचिता शर्मा का रसोई गैस सिलेंडर लीक हो रहा था। जिसकी जानकारी उन्होंने गैस एजेंसी को दी। यह भी पढ़ें: मकान और स्पेयर पार्ट की दुकान में लगी भयंकर आग लाखों के नुकसान का अनुमान शिकायत मिलने के बाद गैस एजेंसी से प्यार सिंह पुत्र सुखराम गांव दाड़ी भाड़ी डाकघर मातला तहसील झंडुत्ता जिला बिलासपुर उम्र 33 वर्ष सुचिता शर्मा के घर पर गैस सिलेंडर को चेक करने के लिए आए। उन्होंने जैसे ही गैस सिलेंडर चेक करते हुए चूल्हे का जलाने का प्रयास किया। इसी बीच एकदम से जोरदार धमाका हो गया और रसोई (Kitchen) में आग भड़क ग...

शिमला में बिना अनुमति पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाया तो होगा जुर्माना

शिमला। राजधानी शिमला (Shimla) की सुंदरता को अब किसी तरह का ग्रहण नहीं लगेगा। राजधानी में अब बिना अनुमति कोई भी पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स (Posters, Banners and Hoardings) नहीं लगा सकेगा। नियमों की अवहेलना करने वालों पर नगर निगम अब सख्त कार्रवाई करेगा। निगम ने इस पर जुर्माना लगाने का फैसला लिया है। प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal High Court) के आदेशों के बाद नगर निगम (Municipal Corporation Shimla)ने यह अहम फैसला लिया हैं। हाईकोर्ट ने शहर में बिना अनुमति लग रहे पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। होर्डिंग्स व पोस्टर से ना केवल शहर के लोग परेशान हैं, बल्कि इससे शहर की खूबसूरती दागदार हो रही है, गंदगी भी फैल रही है। यह भी पढ़ें: जेबीटी टेट के लिए बीएड डिग्री धारकों को पात्र करने पर हिमाचल हाईकेार्ट ने लगाई रोक नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली (Municipal Commissioner Ashish Kohli) ने बताया कि सार्वजनिक संपत्ति पर पोस्टर, बैनर और होर्डिंग्स लगाने वालों पर जुर्माना किया जाएगा। इसमें 10 हजार रुपए का प्रावधान हैं जिसके बाद 500 रुपये प्रतिदिन रहेगा। यह वार्ड के कनिष्ठ अभियंता...

दलाई लामा बोलें: दुनिया में सभी लोग सुख चाहते हैं, इसके लिए करुणा जरूरी

पंकज नरयाल, धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा (Tibetan spiritual leader Dalai Lama) ने कहा कि भवचक्र स्वभाव से सिद्ध नहीं है, जिसे भी हम देख रहे हैं जिस चीज को ग्रहण करते हैं एक प्रकार से हम उसमें खो जाते हैं। जो स्वभाव से सिद्ध नहीं है तो बहुत ज्यादा उससे लगाव रखने की आवश्यकता नहीं है। सभी लोग अच्छे व्यक्ति बनें। लोगों का हित करें। लोगों के प्रति करुणा रखें। शून्यता व बौद्धचित का अभ्यास करना चाहिए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में बुद्धिस्ट कल्चर को प्रोमोट करेगा केंद्रीय विवि, करेंगे अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन यह बातें शुक्रवार को तिब्बती धर्मगुरू दलाईलामा ने अपने दो दिवसीय टीचिंग्स (Two Day Teaching) के पहले दिन कही। दलाई लामा ने कहा कि दुनिया में सभी लोग सुख चाहते हैं। इसके लिए करुणा जरूरी है। करुणा बुद्धचित व शून्य का अध्ययन करेंगे तो इस बात को समझ सकेंगे तो दुख से निकल सकते हैं। बाहरी चीजों को नहीं देखता है अपने चित को समझना है कि हमारे भीतर के कलेश स्वभाव से सिद्ध नहीं है। इसके लिए करुणा बहुत जरूरी है। बता दें कि मैक्लोडगंज (Mcleodganj) स्थित दलाईलामा टेंपल में कोविडकाल के लंबे अंतराल ...

बिझड़ी में होटल से पेमेंट लेने गया युवक सात दिन से लापता, अभी नहीं लगा सुराग

हमीरपुर। बिझड़ी ब्लॉक (Bijhari Block) के तहत आने वाली ग्राम पंचायत सठवीं के 25 वर्षीय युवक (25 year old man) लापता हो गया है। परिवार की ओर से इसकी शिकायत पुलिस थाने (Police Station) में लिखवाई है, मगर अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। बताया जा रहा है कि यह युवक पांच दिनों से लापता है। वहीं पुलिस युवक की तलाश में जुटी हुई है। वहीं युवक की सूचना देने के लिए मोबाइल नंबर (Mobile Number) 98052.57442 भी जारी किया गया है। इसके अतिरिक्त बिझड़ी थाने में भी संपर्क किया जा सकता है। वहीं इस संबंध में युवक की माता कमलेश कुमारी ने बताया कि उसने अपने बेटे गुलशन की गुमशुदगी की रिपोर्ट सोमवार को दर्ज करवाई थी, लेकिन पांच दिन बीत जाने पर भी उसका सुराग नहीं लग पाया है। यह भी पढ़ें- पर्यटकों की बस पलटी,15 गंभीर घायल-देखें video उसने बताया कि 19 नवंबर को सलौनी के साथ लगते डुगाड़ में वह होटल ट्री टावर (Hotel Tree Tower) में अपनी पेमेंट लेने गया था, क्योंकि वह वहीं काम कर रहा था। मगर लौट कर नहीं आया। दो दिन तक परिजन अपने स्तर पर उसकी तलाश करते रहे मगर ना मिलने पर उन्होंने थाने में शिकायत दर्ज करवा दी। परि...

खराब रिजल्ट आने आने पर भड़के छात्रों ने किया प्रदर्शन

शिमला। हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय (एचपीयू) (Himachal Pradesh University (HPU)) के बीएससी और बीकॉम प्रथम वर्ष के नतीजों पर बवाल खड़ा हो चुका है। बीएससी (BSc) में सिर्फ 20 और बीकॉम (B.Com) में 33 फीसदी विद्यार्थी ही पास हुए हैं। इससे नाराज हुए छात्रों (Students) ने एचपीयू सहित बैजनाथ, धर्मशाला, बनीखेत (Ranikhet) और ऊना के भटोली कॉलेज में प्रदर्शन किए हैं। छात्रों ने एंटर प्राइज, स्क्रीन मूल्यांकन में कमियों का आरोप लगाया है। उन्होंने खूब नारेबाजी की। इस संबंध में एबीवीपी प्रति कुलपति से भी मिली है। वहीं इस संबंध में प्रति कुलपति प्रो ज्योति प्रकाश (Pro Vice Chancellor Prof. Jyoti Prakash) ने डीन प्लानिंग की अध्यक्षता में परिणाम की पड़ताल के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित कर दी है। कमेटी में डीएसडब्ल्यू परीक्षा नियंत्रक डीन सीडीसी और परीक्षा शाखा के एआर को सदस्य बनाया गया है। यह कमेटी दो दिन के भीतर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। बीते जून को बीएससी प्रथम वर्ष के 10,081 विद्यार्थियों ने एग्जाम दिया था। इनमें केवल 2022 छात्र ही पास हुए हैं जबकि 5352 छात्र फेल हो चुके हैं। वहीं इस कड़ी 1568 छात्रों क...