Skip to main content

Posts

तिब्बत मु्द्दे पर बीजेपी सांसद #Subramanian_Swamy ने Tibet मसले पर कह दी बड़ी बात

नई दिल्ली। बीजेपी सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी (BJP MP Subramanian Swamy) ने तिब्बत मुद्दे (Tibet issue) पर बड़ी बात कही है। एक निजी टीवी चैनल शो में बातचीत के बाद उन्होंने ट्वीट कर लिखा है कि मुझसे पूछा गया है कि भारत (India) और चीन (China) के बीच तिब्बत मुद्दा क्या है। उन्होंने लिखा है कि हमने दो संधियों पर हस्ताक्षर किए, वर्ष1954 में नेहरू (Nehru) और वर्ष 2003 में वाजपेयी (Vajpayee) ने तिब्बत को चीन का हिस्सा बताया। फिर भी भारत ने धर्मशाला (Dharmshala) में एक स्वतंत्र तिब्बत सरकार और त्रिशंकु (Trishanku) में दलाई लामा (Dalai Lama) की स्थिति की अनुमति दी है।   I am asked what is the Tibet issue between India and China. It is that we have signed two Treaties, Nehru in 1954 and Vajpayee in 2003 stating Tibet is a part of China. Yet India has permitted an emigre govt of independent Tibet in Dharmshala and Dalai Lama status in Trishanku. — Subramanian Swamy (@Swamy39) December 30, 2020 हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group   The

#Una में ब्रिटेन से लौटे एक अन्य व्यक्ति की हुई पहचान, घर में किया Isolate

ऊना। जिला ऊना (#Una) के हरोली उपमंडल स्थित घालुवाल गांव में ब्रिटेन (UK) से लौटे एक अन्य व्यक्ति की पहचान की गई है। बताया गया है कि इस व्यक्ति का पासपोर्ट (Passport) पर एड्रेस शिमला का दिखाया गया था, जिसके चलते यह व्यक्ति अभी तक ट्रेस नहीं किया जा सका था। मामले की पुष्टि करते हुए डीसी ऊना राघव शर्मा (DC Una Raghav Sharma) ने बताया कि यह व्यक्ति 7 दिसंबर को ब्रिटेन से लौटा है। इसकी पहचान करने के बाद इसे इसके घर में ही आइसोलेट कर दिया गया है। जल्द ही इस व्यक्ति का सैंपल कोविड-19 (Covid-19) की जांच के लिए जुटाया जाएगा, जिसे जांच के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज के साथ ही महाराष्ट्र के पुणे भी भेजा जाएगा। यह भी पढ़ें: Breaking: पूर्व सीएम Shanta की तबीयत ढीली, बेटे के साथ Chandigarh किए शिफ्ट गौरतलब है कि जिला में ब्रिटेन से लौटा यह छठा व्यक्ति सामने आया है। इससे पूर्व जिला में ब्रिटेन से लौटे 5 लोगों की पहचान की गई थी, जिनमें से एक व्यक्ति वापस ब्रिटेन लौट चुका है, जबकि तीन अन्य की सैंपलिंग करने के बाद उनकी रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त की जा चुकी है। वहीं, एक व्यक्ति जिसका सैंपल टांडा मेडिकल कॉ

हिमाचलः पार्वती नदी में बहा Noida का 11 वर्षीय मासूम, एक हफ्ते में यह तीसरा मामला

कुल्लू। पार्वती नदी में पर्यटकों के बहने का सिलसिला जारी है। एक हफ्ते में पार्वती नदी मे बहने की तीसरी घटना सामने आ गई है। मेरठ और अहमदाबाद के पर्यटक के बाद अब नोएडा (Noida) का 11 वर्षीय मासूम नदी में समा गया है। ज़िला कुल्लू की धार्मिक पर्यटन नगरी मणिकर्ण के कसोल में नोएडा यूपी से मणिकर्ण चाचा-चाची के साथ घूमने आया 11 साल का बच्चा पार्वती नदी (Parvati River) में अचानक गिरकर लापता हो गया। जब 11 वर्षीय मोक्ष शर्मा पुत्र कुलदीप शर्मा हाउस नंबर 36 सेक्टर 39 नोएडा उत्तर प्रदेश अपने चाचा और चाची के साथ कसोल के पास नदी किनारे उतरा तो पार्वती नदी में बह गया। एसपी कुल्लू गौरव सिंह (SP Kullu Gaurav Singh) ने बताया कि पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है। लिहाजा सर्च ऑपरेशन जारी है। यह भी पढ़ें: #Kullu की पार्वती नदी में बहा एक और पर्यटक, मेरठ का रहने वाला- ले रहा था सेल्फी एसपी ने कहा कि पार्वती नदी किनारे पर्यटक मना करने के बावजूद उतरते हैं, जिससे पिछले 1 सप्ताह में यह तीसरी घटना है। ऐसे में नदी किनारे चेतावनी बोर्ड लगाए

ब्रेकिंगः हिमाचल में Police Constable के 1334 पद भरने का रास्ता साफ, मिली मंजूरी

शिमला। खाकी पहनने का सपना देख रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। हिमाचल में पुलिस कांस्टेबल (Police Constable) के 1334 पद भरने का रास्ता साफ हो गया है। इन पदों को भरने के लिए सरकार से मंजूरी मिल गई है। अतिरिक्त मुख्य सचिव (होम) ने सरकार द्वारा पदों को भरने की मंजूरी दिए जाने की जानकारी पत्र के माध्यम से डीजीपी हिमाचल को दी है। इन पदों में 976 जनरल ड्यूटी (General Duty), 91 कांस्टेबल चालक और 267 महिला कांस्टेबल के लिए हैं। पदों को मंजूरी मिलने की पुष्टि डीजीपी संजय कुंडू ने की है।     The post ब्रेकिंगः हिमाचल में Police Constable के 1334 पद भरने का रास्ता साफ, मिली मंजूरी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/38OHRi2 via IFTTT

Pong Lake में प्रवासी पक्षियों की मौत के बाद विभाग अलर्ट, अब तक 421 मिले मृत

शिमला/कांगड़ा। वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) ने कहा है कि पौंग झील (Pong Lake) में सैकड़ों प्रवासी पक्षियों (Migratory Birds) की मौत के मामले में वन्य प्राणी प्रभाग जांच कर रहा है और विभिन्न संस्थानों को भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वन मंत्री ने कहा कि सैकड़ों प्रवासी पक्षियों की मौत एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना है और इसके कारणों का शीघ्र पता लगाने के लिए उन्होंने वन्य प्राणी प्रभाग (Wildlife Division) के उच्च अधिकारियों से ब्यौरा मांगा है। अधिकारियों को घटना स्थल पर जाकर पक्षियों की मौत के विभिन्न पहलुओं के बारे में जानकारी जुटाने के निर्देश दिए गए हैं। यह भी पढ़ें: #CMJairamthakur बोले- पौंग बांध में प्रवासी पक्षियों को निहारने के लिए बनें वॉच टावर उप-अरण्यपाल, वन्य प्राणी हमीरपुर ने कहा है कि धमेटा वन परिक्षेत्र के फतेहपुर क्षेत्र में चार बार हैडिड बतखों और एक कॉमन टील की मौत की जानकारी फील्ड स्टाफ से मिलने के बाद फतेहपुर के पशु चिकित्सक ने इनका पोस्टमार्टम (Post mortem) किया और प्रारंभिक रिपोर्ट में पक्षियों

#Mandi के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव मामले पर हाईकोर्ट में फैसला सुरक्षित

शिमला। मंडी (#Mandi) जिला के धर्मपुर ब्लॉक में पंचायत प्रधान चुनाव (Panchayat Pradhan Election) लेकर हाईकोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। हाईकोर्ट (High Court) में पंचायती राज संस्थाओं के प्रधान पदों के लिए होने वाले चुनावों में आरक्षण रोस्टर में गड़बड़ी के आरोपों को लेकर दायर याचिकाओं में मंडी जिला के धर्मपुर उपमंडल की सुनवाई पूरी होने के बाद मामले को फैसले के लिए सुरक्षित कर दिया है, जबकि शिमला जिले के टुटू व चौपाल विकास खंड से जुड़े मामलों में मंगलवार को सुनवाई पूरी होने पर फैसला सुरक्षित रख लिया गया था। न्यायाधीश तरलोक सिंह चौहान व न्यायाधीश ज्योत्स्ना रिवाल दुआ की खंडपीठ के समक्ष इन याचिकाओं पर अंतिम सुनवाई पिछले सप्ताह से जारी है। हाईकोर्ट ने विभिन्न मामलों में पंचायती राज संस्थाओं के अलग-अलग पदों के लिए होने वाली चुनावी प्रक्रिया पर रोक लगाई है। इन मामलों पर होने वाली अंतिम सुनवाई के पश्चात ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न पंचायतों व परिषदों में आरक्षित रोस्टर लागू हो पाएंगे या नहीं। याचिका में यह आरोप लगाया गया है कि विभिन्न पंचायतों में लंबे समय से आरक्

#Kullu के बाद अब हिमाचल के इस जिला में स्थानीय अवकाश की घोषणा

चंबा। हिमाचल के कुल्लू (#Kullu) जिला के बाद अब जिला चंबा (Chamba) के विभिन्न उपमंडलों, तहसीलों और उप तहसीलों में वर्ष-2021 के दौरान स्थानीय अवकाश की घोषणा कर दी गई है। उपायुक्त डीसी राणा ने इसको लेकर अधिसूचना भी जारी कर दी है। जारी की गई अधिसूचना के मुताबिक चंबा उपमंडल में 2 अगस्त और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश रहेगा। यह भी पढ़ें: #Himachal के इस जिला के तीन उपमंडलों में Local Holiday की तिथियों घोषित इसी तरह पांगी (Pangi) उपमंडल में 15 फरवरी और 14 अक्टूबर, चुराह तहसील में 12 जुलाई और 20 जुलाई, सलूणी तहसील में 15 मई और 2 अगस्त, उप तहसील भलेई में 2 अगस्त और 9 सितंबर, भटियात तहसील में 25 जून और 20 सितंबर, सिहुंता तहसील में 10 जून और 14 सितंबर, उप तहसील ककीरा में 25 जून और 14 सितंबर, भरमौर (Bharmour) तहसील में 2 अगस्त और 6 सितंबर, उप तहसील होली में 14 जून और 31 अगस्त, जबकि डलहौजी उपमंडल में 23 जून और 14 सितंबर को स्थानीय अवकाश (Local Holiday) रहेगा। हिमाचल अभी अभी Mobile App का नया वर्जन अपडेट करने के लिए इस Link पर Click करें…  The post #Kullu के बाद अब हिमाचल के इस जिला में स्