शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। हिमाचल में पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश (Rain) हुई है। दोपहर बाद मैदानी क्षेत्रों में झमाझम मेघ बरसे। वहीं कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है। जिला कांगड़ा में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के चलते ही प्रदेश में तीन एनएच सहित 227 सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि प्रदेश में 134 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश भर में 27 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि 28 से मौसम साफ होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ का येलो अलर्ट जारी गुरुवार को शिमला के कुफरी, रोहतांग, केलांग, नारकंडा, मनाली, चंबा के जोत, पांगी के अलावा ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में फाहे गिरने के साथ बारिश का दौर जारी र...