Skip to main content

Posts

हिमाचल में कल भी होगी बारिश-बर्फबारी, 27 तक खराब रहेगा मौसम; जाने डिटेल

शिमला। हिमाचल में एक बार फिर मौसम ने करवट बदल ली है। हिमाचल में पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में भारी बारिश (Rain) हुई है। दोपहर बाद मैदानी क्षेत्रों में झमाझम मेघ बरसे। वहीं कई क्षेत्रों में भारी ओलावृष्टि भी हुई है। जिला कांगड़ा में दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और भारी बारिश के साथ जमकर ओलावृष्टि हुई है। बारिश और बर्फबारी (Snowfall) के चलते ही प्रदेश में तीन एनएच सहित 227 सड़कें बंद हो गई हैं। जबकि प्रदेश में 134 बिजली ट्रांसफार्मर ठप हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार कल भी प्रदेश में भारी बारिश और बर्फबारी होने के आसार है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) के अनुसार प्रदेश भर में 27 फरवरी तक मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान लगाया है। जबकि 28 से मौसम साफ होने की उम्मीद है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में फिर बिगड़ेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के साथ अंधड़ का येलो अलर्ट जारी गुरुवार को शिमला के कुफरी, रोहतांग, केलांग, नारकंडा, मनाली, चंबा के जोत, पांगी के अलावा ऊंचाई वाले भागों में ताजा बर्फबारी हुई। राजधानी शिमला में फाहे गिरने के साथ बारिश का दौर जारी र...

सीएम जयराम बोले: कर्मचारियों की हड़ताल से खराब हो रहा वर्क कल्चर, की ये अपील

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) की कर्मचारी आंदोलन पर तल्खी लगातार जारी है। प्रदेश विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद पर हो रही चर्चा के दौरान सीएम जयराम ने कहा कि कर्मचारियों की हड़ताल (Strike) से वर्क कल्चर खराब हो रहा है। विपक्षी दल कांग्रेस द्वारा कर्मचारियों की हड़ताल के मुद्दे पर सरकार पर तीखे हमले और कर्मचारी आंदोलन का समर्थन करने से खफा जयराम ठाकुर ने यह बात सदन में कही। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) द्वारा यह मामला जोर-शोर से उठाए जाने पर सीएम ने कहा कि सरकार ने पंजाब वेतनमान के तहत जो बनता है वह कर्मचारियों को दिया है। यह भी पढ़ें: जयराम सरकार ने मानी डॉक्टरों की सभी मांगें, अधिसूचना जारी होने तक आंदोलन स्थगित जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में सभी कर्मचारी आंदोलन नहीं कर रहे हैं, बल्कि कुछ ही कर्मचारी आंदोलन में हिस्सा ले रहे हैं और ये वही कर्मचारी (Employees) हैं जिन्हें कांग्रेस (Congress) और माकपा हवा दे रही है। उन्होंने इस परंपरा को गलत करार दिया। उन्होंने कहा कि कर्मचारी हमेशा सरकार के खिलाफ होते हैंए क्योंकि उन्हें यह आदत ...

HPBOSE: 15 मार्च से शुरू होंगी नवमीं और 11वीं कक्षा की टर्म 2 परीक्षाएं, डेटशीट जारी

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला (Himachal Pradesh Board of School Education Dharamshala) नौवीं व जमा एक की टर्म.2 की परीक्षाएं 15 मार्च से लेगा। शिक्षा बोर्ड ने शैक्षणिक सत्र 2021.22 के लिए आयोजित होने वाली इन परीक्षाओं की डेटशीट (Date Sheet) भी जारी कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि नौवीं कक्षा के विद्यार्थियों (Students) की परीक्षा 15 मार्च से 29 मार्च तथा जबकि 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों की परीक्षा (Exam) 15 मार्च से 7 अप्रैल तक होंगी। यह परीक्षाएं दोपहर बाद 12:45 से होकर शाम 4:00 बजे तक चलेंगी। यह भी पढ़ें: HPBOSE: 9वीं से 12वीं कक्षा की टर्म-1 परीक्षा देने से चूके छात्रों के लिए गुड न्यूज जारी की गई डेटशीट के अनुसार नौवीं कक्षा की 15 मार्च को संस्कृत/उर्दू/ पंजाबी, तमिल व तेलगू, 17 मार्च को कला-ए, स्वर संगीत, वाद्य: संगीत, गृह विज्ञान, वाणिज्य, अर्थशास्त्र, कंपयूटर साइंस, एग्रीकल्चर, हेल्थकेयर, रिटेल सहित अन्य विषय, 19 मार्च को गणित विषय की परीक्षा होगी। 21 को सामाजिक विज्ञान, 23 को हिंदी, 24 को फा...

हिमाचल: पेट्रोल पंप पर किया था लाखों का घोटाला, क्लर्क के खिलाफ दर्ज किया मामला

ऊना। हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम द्वारा गगरेट में चलाए जा रहे हिंदुस्तान पेट्रोलियम के पेट्रोल पंप (Petrol Pump) लाखों रुपये के घोटाले में निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक की शिकायत पर गगरेट पुलिस ने डाटा एंट्री ऑपरेटर कम क्लर्क के विरुद्ध धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। इस मामले में विभागीय कार्रवाई करते हुए डाटा एंट्री ऑपरेटर (Data Entry Operator) कम क्लर्क राज कुमार शर्मा निवासी भोरंज (हमीरपुर) को निगम पहले ही निलंबित (Suspended) करने के बाद विभागीय जांच पूरी होने पर बर्खास्त भी कर चुका है। अब करीब अढ़ाई साल बाद विभागीय अधिकारियों की शिकायत पर उसके विरुद्ध पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: चारा घोटाले के पांचवें मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना हिमाचल प्रदेश खाद्य आपूर्ति निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने गगरेट पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि राज कुमार शर्मा निगम द्वारा संचालित पेट्रोल पंप पर तैनात था। उस दौरान उसने अलग-अलग तरीके से हेरा-फेरी करते हुए करीब 03 लाख 62 हजार 18 रुपये का गबन कर डाला। इस गबन के खिलाफ...

हिमाचलः ऐसी होगी सामान्य वर्ग आयोग की रूपरेखा, अधिसूचना में जानिए ए टू जेड

शिमला। हिमाचल प्रदेश सरकार ने सामान्य वर्ग आयोग ( Samanya Varg Aayog)के गठन की अधिसूचना जारी कर दी है। इसके साथ ही आयोग कैसे काम करेगा , इसके क्या उद्देश्य व शक्तियां होंगी इसके बारे में आज नोटिफिकेशन ( Notification) जारी की गई है। जो इस प्रकार है। आयोग में एक अध्यक्ष व दो सदस्य होंगे। जिन्हें राज्य सरकार द्वारा नामित किया जाएगा। एक अधिकारी जो राज्य सरकार के संयुक्त सचिव के पद के अधीन होगा , उसे सदस्य सचिव के रूप में नामित किया जा सकता है। आयोग का कार्यकाल एक वर्श का होगा इसे बढ़ाया भी जा सकता है। आयोग का मुख्यालय प्रदेश की राजधानी शिमला में होगा। आयोग सरकार को सिफारिशें करेगा, यह राज्य की सामान्य श्रेणियों की शिकायतों, समस्याओं और मुद्दों या वर्गों की जांच करेगा और समाज के एक वर्ग के समाधान की सिफारिश करेगा। राज्य सरकार को आयोग के कुशल प्रदर्शन के लिए आवश्यक अधिकारी और कर्मचारी उपलब्ध कराने चाहिए। वे अधिमानत: सरप्लस पूल से या सेकेंडमेंट आधार पर या आउटसोर्स आधार पर होंगे। आयोग के कर्मचारियों के पदों की संख्या और सेवा शर्त राज्य सरकार द्वारा निर्दिष्ट की जा सकती है।आयोग के अधिकार...

डॉक्टरों का अल्टीमेटम: मांगें ना मानी तो 26 को जाएंगे मास कैजुअल लीव पर

हिमाचल में चल रही डॉक्टरों की हड़ताल आने वाले दिनों में मरीजों की सेहत पर और भारी पड़ने वाली है। डॉक्टरों ने सरकार को 25 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। अगर सरकार उनकी मांगें नहीं मानती है तो प्रदेश भर में डॉक्टर कैजुअल लीव पर रहेंगे। ऐसे में मरीजों का क्या हाल होने वाला है इसके अंदाजा सहजता से लगाया जा सकता है। अभी सुबह के समय डॉक्टर 2 घंटों की हड़ताल पर रहते हैं और इस दौरान अस्पतालों में ओपीडी के बाहर मरीजों की कतारें लग जाती हैं। यह भी पढ़ें- हिमाचल कांग्रेस की समन्वय समिति में इन नेताओं को मिली जगह जिला शिमला मेडिकल ऑफिसर एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. दीपक कैंथला ने बताया कि पिछले 14 दिन से वे हड़ताल पर है। गत शुक्रवार को सीएम जयराम ने बातचीत के लिए बुलाया था लेकिन उनकी तबीयत खराब होने की वजह से बातचीत नहीं हो पाई। सरकार की ओर से दोबारा बातचीत के लिए बुलावा ना आने पर उन्होंने सरकार को 25 फरवरी तक का अल्टीमेटम दिया है। डॉक्टरों को यदि सरकार 25 फरवरी तक बातचीत नहीं बुलाती है और मांगें नहीं मानती है तो 26 फरवरी से सभी डॉक्टर 1 दिन के मास कैजुअल लीव पर रहेंगे। इस दौरान डिस्पेंसरी से लेकर...

हिमाचलः लोगों की जान से कैसे खेल रहे निजी बस आपरेटर, यहां देखें वीडियो

मंडी। मंडी जिला के प्राइवेट बस ऑपरेटरों (Private Bus Operators) के सामने प्रशासन और पुलिस बौना साबित हो रही है। जिला में प्राइवेट बस चालकों और परिचालकों द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने के वीडियो सामने आने के बावजूद सरेआम नियमों (Rules) को तोड़ने का सिलसिला जारी है। ताजा घटनाक्रम में चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे-21 (Chandigarh-Manali National Highway-21) पर सुंदरनगर के नरेश चौक पर एक बार फिर निजी बस चालकों की लापरवाही का वीडियो (Video) सामने आया है। वीडियो में निजी बस ऑपरेटर चलती बस की खिड़कियों को खुला छोड़कर बस को भगाता हुआ नजर आ रहा है। इस कारण प्राइवेट बस चालक व परिचालक द्वारा अंदर बैठे यात्रियों की जान को खतरे में डाला गया। मामला बुधवार दोपहर का बताया जा रहा है जब मंडी-सुंदरनगर रूट (Mandi-Sundernagar Route) पर चलने वाली एक निजी बस नरेश चौक बस स्टॉप पर पहुंची और बस चालक ने कुछ सवारियों को बस से निचे उतारा। इतने में पीछे से आ रही एक बस से सवारियां उठाने के चक्कर में खिड़कियों को खुला छोड़ कर उससे आगे निकलने लगा, लेकिन दूसरे बस चालक (Bus Driver) ने विपरीत दिशा से बस को आगे न...