Skip to main content

Posts

Big Breaking: कांग्रेस प्रत्याशियों की एक ही सूची होगी जारी-इस पर बनी सहमति

पंकज कुमार/ नई दिल्ली। अगर आप भी Himachal कांग्रेस (Congress Candidate) के प्रत्याशियों के नाम जानना चाहते हैं तो उसके लिए अभी सात अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। चूंकि अभी तक जो सहमति बनी है उसके मुताबिक सभी नाम एक ही सूची यानी सात अक्तूबर के बाद एक साथ जारी किए जाएंगे। चूंकि सात अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की दूसरी मर्तबा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होनी है। इसके बाद ही सभी नामों को एक साथ एक ही सूची में जारी किया जाएगा। इससे पहले दो अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक होगी। इसमें 33 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे जाने पर चर्चा होनी है। चूंकि बीते कल यानी 27 की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में 35 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। इसके बाद ही ये तय हुआ है कि सात को जब बाकी 33 नाम भी तय हो जाएंगे,उसी दौरान एक ही सूची जारी की जाएगी। यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, इन पांच बड़े मामलों पर हो सकते हैं फैसले हालांकि बीते कल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कम

हिमाचल में कुल देवी को माना जाता है कुल की तारक

कांगड़ा। हिमाचल (Himachal) देव भूमि है। यहां हर संस्कार देवी-देवताओं (Gods and Goddesses) के आह्वान से ही संपूर्ण होता है। चाहे छोटा सा संस्कार ही क्यों ना निभाना हो मगर उसके शुरूआत पावन तरीके से की जाती है। हिमाचल में प्रमुख शक्तिपीठों को अगर छोड़ भी दें तो इस धरती पर अन्य इतने देव-देवता हैं जिनकी गिनती तक नहीं हो सकती। प्रमुख शक्तिपीठ तो लाइमलाइट में हैं मगर इन देवी-देवताओं को उभारने की आवश्यकता है। यहां हर घर की अपनी कुल देवी होती है। किसी भी संस्कार के निवर्हन (performance of rituals) के लिए सबसे प्रथम कुलदेवी को निमंत्रण देना होता है। इसके कोई शुभ मुहूर्त निकाल कर घर का मुखिया पूजा-अर्चना कर माता को निमंत्रण देता है और संस्कार को अच्छे तरीके संपन्न होने का वरदान मांगता है। अगर ऐसा ना किया जाए तो देवी उस पर कुपित हो सकती है और उसे कष्टों से गुजरना पड़ सकता (Go through hardships) है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है कि शादी-विवाह का समारोह संपन्न करने के लिए सबसे पहले कुलदेवी को याद करना बहुत जरूरी होता है। स्थानीय भाषा में इसे कुलज कहा जाता है। इस कुलज के लिए स्पेशल लकड़ी

हिमाचल: पीएम मोदी करेंगे बिजली महादेव के दर्शन, कुल्लू दशहरा में भी करेंगे शिरकत

कुल्‍लू। हिमाचल के ऐतिहासिक अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा उत्सव में इस बार पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी हिस्सा लेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी पांच अक्टूबर को हिमाचल (Himachal) दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बिजली महादेव के दर्शन को भी जाएंगे। हालांकि पीएम नरेंद्र मोदी इससे पहले भी बिजली महादेव के दर्शन कर चुके हैं। पीएम मोदी के बिजली महादेव (Bijli Mahadev) जाने के कार्यक्रम के चलते ही वन विभाग ने बिजली महादेव मंदिर व हेलीपैड को जोड़ने वाली सड़क का निर्माण कार्य भी शुरू कर दिया है। बता दें कि पीएम मोदी आज से करीब 24 साल पहले भी कुल्लू (Kullu) जिला के बिजली महादेव मंदिर में भगवान भोले नाथ के दर्शन कर चुके हैं। उस समय नरेंद्र मोदी हिमाचल के प्रभारी थे और वह 1997 में बिजली महादेव गए थे। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- केंद्र की नीतियों से हिमाचल को मिल रहा बल, युवाओं को रोजगार बता दें कि पीएम मोदी 5 अक्टूबर को हिमाचल दौरे पर आ रहे हैं। सबसे पहले पीएम मोदी लोगों को बिलासपुर के एम्‍स (AIIMS) सहित अन्‍य परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसके बाद वह कुल्लू में जाएंगे। जहां पर कुल्‍ल

ऊना में अवैध खनन पर कसेगी नकेल, पुलिस ने ईडी के हवाले किए कई मामले

ऊना। अवैध खनन माफिया (Mining Mafia)पर नकेल कसने के लिए ऊना पुलिस विभाग (Police Department) द्वारा दर्ज किए गए 13 मामलों में से कुछ अन्य मामलों को भी अब ईडी के सुपुर्द किया गया है। इसका खुलासा एसपी अर्जित सेन ठाकुर (SP Arjit Sen Thakur) ने मंगलवार को किया। जबकि प्रवर्तन निदेशालय की टीम द्वारा जिला मुख्यालय के थाना ऊना सदर और थाना हरोली के तहत कई स्थानों पर हाल ही में की गई छापेमारियों के बाद लखविंदर सिंह स्टोन क्रशर के मालिक लखविंदर सिंह और उनके तीन मैनेजरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज करवाई गई है। इसमें धोखाधड़ी करने और बाद में सबूतों को मिटाने के आरोप लगाए गए हैं। पुलिस ने ईडी (ED) की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। एसपी ने यह भी खुलासा किया कि अवैध खनन के मामलों को लेकर पुलिस द्वारा वर्ष 2021 में 8 केस दर्ज किए गए थे, जबकि पांच मामलों में वर्ष 2022 में अभी तक एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। इन्हीं में से कुछ मामलों को आगामी जांच के लिए प्रवर्तन निदेशालय के सुपुर्द किया गया है। इसके चलते आने वाले दिनों में भी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों की ताबड़तोड़ छ

अंब और बंगाणा में तीन सड़क हादसे, तीन लोगों की गई जान

ऊना। अंब और बंगाणा (Amb and Bangana) में मंगलवार का दिन काफी दुखदायक रहा। यहां अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की जान चली गई। पहली घटना अंब में हुई जहां सैर को निकले व्यक्ति को वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए जिला अस्पताल (Hospital) में भेज दिया गया। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान अंब के हीरा नगर के वार्ड नंबर-4 वासी करतार चंद पुत्र सागर चंद के रूप में हुई है। वह सुबह साढ़े पांच बजे सैर के लिए निकला था। घर से महज 50 दूरी पर एक अज्ञात वाहन ने उसको टक्कर मार दी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। एक्सीडेंट (Accident) के बाद वाहन चालक वहां से फरार हो गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि करतार चंद (Kartar Chand) 20 फीट दूर जाकर गिरा। इतना ही नहीं वाहन ने सड़क किनारे लगे बिजली के पोल को भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। एसएचओ आशीष पठानिया (Ashish Pathania) ने मामले की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें- शिमला के लांगवुड़ में लैंडस्लाइड, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा मलबा

चरस की खेप के साथ हरियाणा में पकड़ा गया हिमाचल पुलिस का जवान

हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक जवान को हरियाणा के करनाल(Karnal of Haryana) में नशे का सामान के साथ पकड़ा है। यह जवान कार में सवार था और हिमाचल पुलिस( Himachal POlice) की वर्दी पहने हुए था। तलाशी लेने पर कार से डेढ़ किलो चरस (Charas) भी बरामद हुई है। बताया जा रहा है कि यह जवान मंडी समखेतर का रहने वाला है और धर्मपुर में तैनात है। आरोपी के खिलाफ थाना बुटाना में एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) की धारा-20 और 25 के तहत मामला दर्ज किया गया। इसके बाद कोर्ट ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है यह भी पढ़ें- शिमला के लांगवुड़ में लैंडस्लाइड, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा मलबा जानकारी के अनुसार जिला पुलिस करनाल के सब इंस्पेक्टर सिंह राज की टीम को गुप्त सूचना मिली कि गांव अरझहेडी के पास जीटी रोड पर पुराने टोल टैक्स के पास एक व्यक्ति चरस की सप्लाई देने के लिए पहुंचा है और वह हिमाचल पुलिस की वर्दी पहने हुए है और उसका नाम संजीव कुमार है। इसी आधार पर पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी। पुलिस ने टीम ने मौके पर देखा कि एक कार जीटी रोड पर ट्रकों के बीच में खड़ी हुई है । इस पर पुलिस टीम ने गाड़ी में पुलिस की वर्

शिमला के लांगवुड़ में लैंडस्लाइड, सड़क किनारे खड़ी गाड़ियों पर आ गिरा मलबा

शिमला। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के चलते नुकसान का सिलसिला जारी है। जगह- जगह पर लैंडस्लाइड, पेड़ गिरने, मकान ढहने का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजधानी शिमला में भारी बारिश ( Rain) के खासा नुकसान हुआ है। शिमला के लांगवुड में आरकेएमवी के पास लैंडस्लाइड(Landslide near RKMV) हुआ है। इस लैंडस्लाइड की चपेट में सड़क किनारे में खड़ी दो गाड़ियां व दो स्कूटी आ गई। मलबा गिरने से इन वाहनों को खासा नुकसान हुआ है। गनीमत यह रही कि उस समय गाड़ियों के भीतर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था अन्यथा बड़ी अनहोनी हो सकती थी। यह भी पढ़ें- बरसात ने हिमाचल को पहुंचाया दो हजार करोड़ से ज्यादा के नुकसान : आरडी धीमान इसके अलावा शोघी हाईवे पर भी कई स्थानों पर लैंड स्लाइड का खतरा बन गया है। शिमला को चंडीगढ़ से जोड़ने वाले मुख्य हाईवे में भी कई स्थानों पर मलबा गिर गया, हालांकि, इस मलबे से ट्रैफिक बाधित नहीं हुआ, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। ऐसे में वाहन चालकों समेत वाहनों में सवार लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। तारादेवी के पास भी जंगल की ओर से आने वाले नालों में आए मलबे और ल्हासे गिरने से सड़क