पंकज कुमार/ नई दिल्ली। अगर आप भी Himachal कांग्रेस (Congress Candidate) के प्रत्याशियों के नाम जानना चाहते हैं तो उसके लिए अभी सात अक्टूबर तक का इंतजार करना होगा। चूंकि अभी तक जो सहमति बनी है उसके मुताबिक सभी नाम एक ही सूची यानी सात अक्तूबर के बाद एक साथ जारी किए जाएंगे। चूंकि सात अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की दूसरी मर्तबा सेंट्रल इलेक्शन कमेटी (CEC) की बैठक होनी है। इसके बाद ही सभी नामों को एक साथ एक ही सूची में जारी किया जाएगा। इससे पहले दो अक्टूबर को दिल्ली में पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी (Screening Committee) की बैठक होगी। इसमें 33 विधानसभा क्षेत्रों में प्रत्याशी उतारे जाने पर चर्चा होनी है। चूंकि बीते कल यानी 27 की सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की मीटिंग में 35 प्रत्याशियों के नाम तय कर लिए गए हैं। इसके बाद ही ये तय हुआ है कि सात को जब बाकी 33 नाम भी तय हो जाएंगे,उसी दौरान एक ही सूची जारी की जाएगी। यह भी पढ़ें- हिमाचल कैबिनेट की बैठक आज, इन पांच बड़े मामलों पर हो सकते हैं फैसले हालांकि बीते कल की बैठक में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव कम...