Skip to main content

Posts

अंतिम दर्शन के लिए नगरोटा के ओबीसी भवन में रखी जीएस बाली की पार्थिव देह

कांगड़ा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मंत्री जीएस बाली की पार्थिव देह को रविवार को नगरोटा बगवां ले जाया गया है। नगरोटा स्थित ओबीसी भवन में उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर को रखा गया है। इसके बाद अंतिम संस्कार श्रीचामुंडा नं‍दिकेश्वर धाम में जाएगा। इससे पहले कांगड़ा में लोग उनके अंतिम दर्शनों के लिए पहुंचे। लोगों ने नम आंखों से अपने प्रिय नेता को अंतिम विदाई दी। कांगड़ा से नगरोटा ले जाते समय रास्ते भर में लोगों ने जीएस बाली के अंतिम दर्शन किए। उनके अंतिम दर्शनों के लिए प्रदेश से नेता पहुंचे हैं। प्रदेश कांग्रेस के सह प्रभारी संजय दत्त, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौड़ सहित कई नेता जीएस बाली की अंत्येष्टि मे शामिल होने के लिए कांगड़ा आ रहे है। इस से पहले कैबिनेट मंत्री सरवीन चौधरी , आशा कुमारी, अरुण मैहरा, आशीष बुटेल, केवल पठानिया, अजय महाजन, चंद्र कुमार समेत कई नेताओं ने कांगड़ा पहुंच कर जीएस बाली के अंतिम दर्शन किए और उनके परिजनों को ढांढस बंधाया। दोपहर बाद तीन बजे चामुंडा में राजकीय सम्मान के साथ जीएस बाली अंतिम विदाई दी जाएगी। बता दें कि 29 अक्टूबर की रात पूर्व मंत्

उपचुनाव: ईवीएम में बंद हुई 18 प्रत्याशियों की किस्मत, जुब्बल कोटखाई में सबसे अधिक मतदान

शिमला। हिमाचल में शनिवार को एक लोक सभा और तीन विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव (By election) के लिए मतदान हुआ। सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों में 18 प्रत्याशी (candidate) मैदान में थे। जनता ने आज अपना फैसला इन प्रत्याशियों के लिए अपने वोट के रूप में कर दिया है। अब 2 नवंबर को मतगणना होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी (chief electoral officer) हिमाचल प्रदेश सी पालरासु ने बताया कि मंडी लोकसभा क्षेत्र तथा फतेहपुर, अर्की और जुब्बल-कोटखाई विधानसभा क्षेत्रों के उप.निर्वाचन के लिए 30 अक्टूबर, 2021 शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। यह भी पढ़ें: हिमाचल: विश्व के सबसे ऊंचे मतदान केंद्र में 100 फीसदी मतदान, वोटरों के लिए बिछा था रेड कारपेट   यह भी पढ़ें: हिमाचल उपचुनाव: सीएम जयराम सहित इन दिग्गजों ने किया मतदान, जाने किसने कहां डाला वोट उन्होंने बताया कि मंडी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र में उपचुनाव के लिए हुए मतदान में लगभग 57.73 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कांगड़ा जिला के फत

Corona Update: हिमाचल में आज पांच की गई जान, कोरोना स्थित जानने को करें क्लिक

शिमला। हिमाचल में कोरोना घातक होता जा रहा है। आज यानी शनिवार को पांच लोगों की कोरोना संक्रमण (Corona Infection) से जान गई है। वहीं आज सामने आई स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में आज 145 लोग कोरोना संक्रमित (Corona Infected) पाए गए हैं। जबकि 62 कोरोना संक्रमित ही पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 24 हजार 021 लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 18 हजार 212 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज तक 3737 लोगों की कोरोना वायरस से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 2056 एक्टिव केस मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल: निजी शिक्षण संस्थानों में भी दिवाली की छुट्टियों की घोषणा, शेड्यूल भी बदला     किस जिला से कितने मामले हिमाचल में हर बार की तरह आज फिर कांगड़ा जिला में 46 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा हमीरपुर में 32, मंडी में 21, शिमला (Shimla) में 16, बिलासपुर में 15, ऊना में 7, चंबा में 6, किन्नौर और सोलन में एक एक कोरोना का मामला सामने आया है। इसी तरह से आज ठीक होने वालों में मंडी से 17,

हिमाचल: परिजन गए थे वोट डालने, घर में झूले की रस्सी में फंसा 7वीं के छात्र का गला; गई जान

रविन्द्र चौधरी, फतेहपुर। हिमाचल के कांगड़ा जिला में 12 वर्षीय किशोर के गले में झूला झूलते समय रस्सी फंसने से उसकी मौत (Death) हो गई। हादसे के समय किशोर के माता-पिता वोट (Vote) डालने गए हुए थे। मामला कांगड़ा जिला के उपमंडल फतेहपुर के तहत पड़ती पंचायत लुठियाल के गांव झलाल में शनिवार को सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: वीडियो कॉल कर दिखाते थे पोर्न दृश्य, फिर करते थे ब्लैकमेल; दो धरे मिली जानकारी के अनुसार झलाल गांव में करीब 12 वर्षीय किशोर अपने घर में रस्सी के झूले पर झूल रहा था। इसी दौरान अचानक झूले की रस्सी उसके गले से लिपट गई। पड़ोसियों ने बच्चे के गले में रस्सी को लिपटा देखा तो मौके पर पहुंचे और रस्सी को निकाला। जिसके बाद बच्चे को पंजाब के तलवाड़ा में एक अस्पताल में ले गए, जहां डॉक्टरों ने किशोर को मृत घोषित कर दिया। पूर्व पंचायत प्रधान जगरूप सिंह ने बताया बच्चे के माता .पिता वोट डालने पोलिंग बूथ गए हुए थे। इसी दौरान सातवीं कक्षा का छात्र वरुण पुत्र कमल घर में रस्सी के लगाए झूले पर झूलने लगा। इस द

हिमाचल: वीडियो कॉल कर दिखाते थे पोर्न दृश्य, फिर करते थे ब्लैकमेल; दो धरे

नाहन। हिमाचल में वीडियो कॉल के माध्यम से पोर्न दृश्य (Porn Scene) दिखा कर और फिर ब्लैकमेल (blackmail) करने के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। नाहन पुलिस ने सेक्सटोर्शन मामले में राजस्थान (Rajasthan) के भरतपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि यह लोग फर्जी प्रोफाइल बनाकर पहले फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजते थे। उसके बाद रिक्वेस्ट स्वीकार होने पर वीडियो कॉल करते और सामने वाले को एक महिला नग्न अवस्था में दिखाते। इसी बीच यह लोग रिकार्डिंग करते और फिर उसके माध्यम से लोगों को ब्लैकमेल करते थे। करीब एक माह पहले इसी तरह के एक मामले को लेकर एक व्यक्ति ने पुलिस को सूचित किया था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में दर्दनाक हादसाः मॉर्निंग वॉक पर निकले व्यक्ति को कार ने कुचला जिसके बाद एसपी ओमापति जम्वाल के निर्देश में थाना प्रभारी मानविंद्र ठाकुर के नेतृत्व में टीम बनाई गई और मामले की जांच शुरू की गई। इसमें साइबर सैल एक्सपर्ट को भी शामिल किया गया। करीब 5 से 7 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद पुलिस के हत्थे वो दो शातिर लगे हैं, जिन्होंने शिकायतकर्ता को अपने जाल में फंसाया था। आरोपियों ने शि

हिमाचल: निजी शिक्षण संस्थानों में भी दिवाली की छुट्टियों की घोषणा, शेड्यूल भी बदला

शिमला। हिमाचल में सरकारी स्कूल -कॉलेजों के बाद अब निजी स्कूलों में भी दिवाली की छुट्टियों (Diwali Holidays) की घोषणा हो गई है। शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सरकारी और निजी स्कूल-कॉलेजों में दिवाली पर आठ दिनों की छुट्टियों की घोषणा की थी। इसका मुख्य कारण कोरोना वायरस की चपेट में आ रहे स्कूली बच्चों को बचाना भी था। आठ छुट्यिों का मुख्य कारण कोरोना (Corona) की चेन को तोड़ना था। वहीं शिक्षा विभाग ने निजी स्कूलों में छुट्टियां करने का फैसला जिला उपायुक्तों को सौंपा था। जिसके चलते आज यानी शनिवार को सभी जिला उपायुक्तों ने सात नवंबर तक निजी स्कूल कॉलेजों में भी दिवाली की छुट्टियां घोषित कर दी हैं। अब प्रदेश के सभी सरकारी और निजी शिक्षण संस्थान (Private Educational Institutions) आगामी एक सप्ताह पूरी तरह से बंद रहेंगे। शिक्षा विभाग ने कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए दिवाली की छुट्टियों में आंशिक बदलाव करते हुए पूर्व निर्धारित पांच दिनों की छुट्टियों में पहली नवंबर का एक और दिन शामिल किया है। इस एक दिन को शामिल करने से इन छुट्टियों से पहले और बाद में रविवार होने से आठ दिनों की छुट्टियों का पैक

जूनियर हॉकी प्रतियोगिताः मंडी, ऊना, सोलन व सिरमौर ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कांगड़ा। कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में चल रही तीन दिवसीय राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंडी, सोलन, ऊना व सिरमौर ने सेमीफाइनल में जगह बना ली। प्रतियोगिता के दूसरे दिन कुल 6 मैच खेले गये। खेले गये मैचों की जानकारी देते हुये हॉकी कांगड़ा के प्रैस सचिव रितेश ग्रोवर ने बताया कि प्रतियोगिता के दूसरे दिन पहला मैच कांगड़ा व सोलन के बीच खेला गया, जिसमें सोलन ने कांगड़ा को 4-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। दूसरा मैच ऊना व सिरमौर के बीच खेला गया, जिसमें ऊना ने सिरमौर को 3-1 गोल से हराया। तीसरा मैच बिलासपुर व चंबा के बीच खेला गया जिसमें बिलासपुर ने चंबा को 1-0 गोल से हराया जबकि चौथा मेच हमीरपुर व मंडी के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने एकतरफा खेल खेलते हुये हमीरपुर को 9-0 गोल से हराया। पांचवा मैच सिरमौर व बिलासुपर के बीच खेला गया जिसमें सिरमौर ने बिलासपुर को 5-0 गोल से हराया। दू ये भी पढ़ेः हिमाचल कांग्रेस कार्यालय में जीएस बाली को अर्पित किए श्रद्धासुमन, सभी कार्यक्रम किए रद्द सरे दिन का आखिरी मैच मंडी व सोलन के बीच खेला गया जिसमें मंडी ने सोलन को 1-0 गोल से हराया। दोनों