Skip to main content

Posts

Showing posts from September, 2020

हिमाचल में कल से खुलेंगी ITI, तकनीकी शिक्षा विभाग ने जारी की SOP

शिमला। हिमाचल प्रदेश में छह महीने के बाद कल यानी गुरुवार से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खुल जाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बुधवार को एसओपी (SOP) जारी कर दी है। छात्र 50-50 फीसदी के रोटेशन में आईटीआई (ITI) आएंगे। छह माह बाद खुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को पहले प्रथम और द्वितीय वर्ष के ऐसे छात्र जिनका इस साल कोर्स पूरा होना है आएंगे, ताकि इनका प्रशिक्षण (Training) पूरा हो सके। वहीं, नवंबर के पहले सप्ताह में इनकी परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसके साथ ही ऐसे छात्र जिनका दो साल का कोर्स हैं वह 10 अक्टूबर से आईटीआई आएंगे। 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इनकी ट्रेनिंग होगी। इसके बाद इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इनकी परीक्षाएं दिसंबर में प्रस्तावित की गई है। यह भी पढ़ें: पहली से आठवीं के Online Exam कल से होंगे शुरू, 4.93 लाख विद्यार्थी देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षाएं हालांकि सभी आईटीआई प्रधानाचार्यों को शारीरिक दूरी के नियमों की पालना के लिए दो से तीन शिफ्टों में भी छात्रों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आईटीआई में सारे इंस्ट्रक्टर को

Jai Ram बोले- पीएम नरेंद्र मोदी से #Himachal हित को लेकर होगी चर्चा

कुल्लू। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai ram Thakur) ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के साथ बातचीत के दौरान उनसे हिमाचल हित को लेकर चर्चा करेंगे। यह बात उन्होंने पत्रकारों द्वारा जम्मू-कश्मीर की तर्ज पर पयर्टन गतिविधियां बढ़ाने के लिए पीएम मोदी से पैकेज की मांग के प्रश्न के उत्तर में दी। हालांकि उन्होंने कहा कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के रूप में बहुत बड़ी सौगात देश व प्रदेश को मिलने जा रही है, यही क्या कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल पीएम नरेंद्र मोदी के दिल के करीब है और हिमाचल को वह अपना घर मानते हैं। पीएम कोरोना के चलते करीब सात महीने के बाद किसी सावर्जनिक कायर्क्रम में शिरकत करेंगे। इससे पहले पीएम केवल अयोध्या में रामलला मंदिर की स्थापना समारोह में शामिल हुए थे। पीएम का हिमाचल के प्रति विशेष लगाव ही है, जो वह टनल उद्घाटन समारोह में वर्चुअली नहीं एक्चुअली भाग लेंगे। यह भी पढ़ें: आश्रय का दावा- इंदिरा गांधी, पंडित सुखराम और कांग्रेस के प्रयासों से बनी Rohtang Tunnel सीएम ने कहा कि पूर्व पीएम और भारत रत्न स्वर्गीय अटल विहारी वाजपेयी का सपना इस टनल का उद्घाटन

Smart City Dharamshala में साइकिल रैली कल, विजेता को मिलेगा 15 हजार का इनाम

धर्मशाला। देश को स्वस्थ भविष्य की ओर ले जाने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट (Fit India Movement) के तहत केंद्रीय अवास एवं शहरी विकास मंत्रालय की ओर से इंडियन साइकिल फॉर चेंज चैलेंज की शुरूआत की गई है, जिसके माध्यम से देश भर की स्मार्ट सिटी में साइकिलिंग को प्रमोट किया जा रहा है। चैलेंज को धर्मशाला स्मार्ट सिटी (Smart City Dharamshala) अभियान के तहत शुरू किया गया है। इसी दिशा में आगे बढ़ते हुए धर्मशाला स्मार्ट सिटी द्वारा पहली अक्टूबर को 10 किलोमीटर के लगभग लंबे ट्रैक पर साइकिल रैली का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी नगर निगम कार्यालय में अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। रैली के प्रथम विजेता को 15 हजार, द्वितीय स्थान के प्रतिभागी को 10 हजार और तृतीय स्थान पाने वाले को 5 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा। यह भी पढ़ें: KCCB BOD Election: नूरपुर से करनैल राणा की हैट्रिक, कुल्लू में प्रेमलता ठाकुर का चौका अन्य प्रतिभागियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। रैली के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया स

New Pension Scheme कर्मचारी एसोसिएशन 24 को जिला मुख्यालय में देगी धरना

शाहपुर। नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन (New Pension Scheme Employees Association) राज्य कार्यकारणी के दिशा-निर्देश अनुसार कर्मचारी दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की प्रतिमा के आगे शपथ लेंगे कि पेंशन बहाली तक यह संघर्ष जारी रहेगा। 6 अक्टूबर को पेंशन बहाली के लिए हर एसडीएम कार्यालय के माध्यम से पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को ज्ञापन भेजा जाएंगे। अगर 24 अक्टूबर तक सरकार ने पेंशन बहाल नहीं की तो हर जिला मुख्यालय पर संकेतिक धरना होगा। यह जानकारी नई पेंशन स्कीम कर्मचारी एसोसिएशन जिला कांगड़ा के राजिंदर मन्हास ने दी। यह भी पढ़ें: #Hathras_Case पर राठौर बोले – BJP का “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा झूठा और खोखला ब्लॉक शाहपुर की मीटिंग आज जिला कांगड़ा के शाहपुर में संपन्न हुई। इसमें लगभग 50 कर्मचारियों ने भाग लिया। एसोसिएशन के कांगड़ा जिला प्रधान राजिंदर मन्हास और प्राथमिक शिक्षक संघ खंड रैत ब्लॉक प्रधान राजीव शर्मा ने सभी कर्मचारियों को न्यू पेंशन स्कीम की खामियों के बारे में परिचित करवाया। जिला प्रधान मन्हास ने बताया कि एसोसिएशन पिछले 3 साल से

Kinnaur: सड़क का सर्वे कर रहे सेवानिवृत्त DIG का पैर फिसला, खाई में गिरने से गई जान

रिकांगपिओ। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर (Kinnaur) में सड़क निर्माण का सर्वे कर रहे सेवानिवृत्त डीआईजी (Retired DIG) की पहाड़ी से पैर फिसलने से खाई में गिरने के कारण मौत हो गई। हादसा मंगलवार शाम को हुआ है। सेवानिवृत्त डीआईजी के शव को बुधवार को खाई से निकाला गया। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के नेसंग भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप से जौंगचिन ला के लिए सड़क निर्माण का कार्य किया जाना है। जिसके लिए मंगलवार को किन्नौर जिले के पूह खंड के नेसंग भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल कैंप से आईटीबीपी (ITBP) जवानों के साथ लोक निर्माण विभाग पूह, बीएसएफ से सेवानिवृत्त डीआईजी एससी नेगी (70), गांव नेसंग, तहसील पूह (किन्नौर) की टीम नेसंग से जौंगचिन ला तिब्बत सीमा तक सड़क निर्माण का सर्वे करने जा रही थी। यह भी पढ़ें: Fatehpur में व्यक्ति ने पेड़ से लगाया फंदा, Una में युवक ने खाया जहर इसी दौरान रिटायर्ड डीआईजी एससी नेगी (SC Negi) का अचानक पैर फिसला और वह करीब 400 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। हादसे के बाद उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनके शव को बुधवार को भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल ने गंगटम ला ढांक से निकाला और

पहली से आठवीं के Online Exam कल से होंगे शुरू, 4.93 लाख विद्यार्थी देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षाएं

शिमला। प्रदेश में पहली बार हो रही पहली से आठवीं कक्षा की ऑनलाइन परीक्षाएं (Online Exam) कल से शुरू हो जाएंगी। यह परीक्षाएं छह अक्टूबर तक चलेंगी। इस दौरान हिमाचल के सरकारी स्कूलों (Govt School) में पहली से आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले करीब 4.93 लाख विद्यार्थी फर्स्ट टर्म परीक्षाएं देंगे। 50 अंकों की होने वाली इस परीक्षा के लिए करीब सवा चार लाख विद्यार्थियों को प्रश्न पत्र व्हाट्सएप ग्रुप (Whatsapp group) के माध्यम से भेजे जाएंगे। मोबाइल फोन की सुविधा से वंचित शेष विद्यार्थियों को शिक्षकों (Teacher) की ओर से घर पर प्रश्नपत्र (Question Papper) पहुंचाए जाएंगे। छात्रों को दो घंटे में परीक्षा पूरी करने के बाद उत्तर पुस्तिका की फोटो खींचकर व्हाट्सएप के माध्यम से शिक्षक को भेजनी होगी। यह भी पढ़ें: डॉ. YSP विश्वविद्यालय में गेस्ट फैकल्टी पदों के लिए निकली वैकेंसी; जानें कब है वॉक-इन-इंटरव्यू पहली से पांचवीं कक्षा की परीक्षा एक से छह अक्तूबर तक चलेंगी। जबकि छठी से आठवीं कक्षा की अंतिम परीक्षा दस अक्टूबर को होगी। शिक्षा विभाग (Education Department) ने शिक्षकों को 17 अक्टूबर तक मूल्यांकन प्रक्

KCCB BOD Election: नूरपुर से करनैल राणा की हैट्रिक, कुल्लू में प्रेमलता ठाकुर का चौका

धर्मशाला। केसीसी बैंक निदेशक मंडल चुनाव (KCCB BOD Election) के लिए 14 सीटों पर बुधवार सुबह दस बजे से मतदान शुरू हुआ। मतदान प्रक्रिया दोपहर बाद तीन बजे तक चली। कुल्लू (Kullu), बैजनाथ, भवारना, नगरोटा बगवां, रैत, इंदौरा, देहरा, परागपुर, हमीरपुर, नादौन, गगरेट, ऊना (Una), नूरपुर व बंजार जोन में मतदान हुआ। नूरपुर जोन से करनैल राणा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। करनैल राणा ने निरंजन सिंह को 11 मतों से पराजित कर जीत हासिल की। करनैल राणा को 48, निरंजन सिंह को 37 व पवन सिंह को 2 वोट मिले। करनैल राणा लगातार तीसरी बार नूरपुर जोन से कांगड़ा बैंक के निदेशक निर्वाचित हुए हैं। करनैल राणा को पूर्व मंत्री केवल सिंह पठानिया व जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजय महाजन का समर्थन हासिल था, जबकि निरंजन सिंह को वन मंत्री राकेश पठानिया का समर्थन हासिल था। यह भी पढ़ें: आश्रय का दावा- इंदिरा गांधी, पंडित सुखराम और कांग्रेस के प्रयासों से बनी Rohtang Tunnel नगरोटा बगवां में चंद्रभूषण नाग विजयी नगरोटा बगवां जोन से बीजेपी (BJP) समर्थित चंद्रभूषण नाग ने विजय पताका लहराया। चंद्रभूषण नाग ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भीमसेन भाटि

11 दिन पहले #Himachal से विदा हुआ मानसून,जानिए अब कैसे रहेंगे मौसम के मिजाज

शिमला। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) से बुधवार को मानसून (Monsoon) विदा हो गया है। प्रदेश में इस बार मानसून के दौरान सामान्य से 26 फीसदी कम बारिश हुई है। यह जानकारी मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बुधवार को दी। मौसम विभाग ने प्रदेश में 6 अक्टूबर तक मौसम साफ रहने का पूर्वानूमान लगाया है। वहीं प्रदेश में बारिश का दौर थमते ही अधिकतम तापमान में भी वृद्धि हुई है, लेकिन इसके साथ ही हिमाचल में सुबह और शाम के समय मौसम ठंडा हो गया है। यह भी पढ़ें: HP Weather: राजधानी में हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम हुआ सुहाना; जानें मौसम का हाल ऊंचाई वाले क्षेत्रों में तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ने लगी है। प्रदेश की राजधानी शिमला (Shimla) में भी मौसम ठंडा होने लगा है। बुधवार को राजधानी शिमला सहित प्रदेश भर में मौसम साफ रहा। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक डॉ. मनमोहन सिंह ने बताया कि इस साल सिर्फ तीन जिलों बिलासपुरए कुल्लू और ऊना में सामान्य बारिश हुई। जबकि प्रदेश के अन्य 9 जिलों में कम बारिश दर्ज की गई है। लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में

कोरोना ब्रेकिंगः #Himachal में 72 नए मामले और 345 हुए ठीक- तीन की मृत्यु

शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज कोरोना (Corona) के 72 मामले सामने आए हैं। वहीं, 345 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक तीन कोरोना मृत्यु दर्ज की गई हैं। इसमें शिमला, सिरमौर व सोलन (Solan) में एक-एक की जान गई है। हिमाचल में आज अब तक कांगड़ा से 33, कुल्लू से 24, चंबा से 8, लाहुल स्पीति में तीन, हमीरपुर व सिरमौर में दो-दो मामले सामने आए हैं। कांगड़ा के 143, लाहुल स्पीति के 62, चंबा (Chamba) के 40, शिमला के 35, बिलासपुर के 28, ऊना के 22 व सिरमौर के 15 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 14819 पहुंच गया है। अभी 3297 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 11316 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। कोरोना मृत्यु का आंकड़ा 181 पहुंच गया है। हिमाचल में आज अब तक 1641 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इसमें 512 नेगेटिव रहे हैं। अभी 1103 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल से 26 ही पॉजिटिव हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 167 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है। यह भी पढ़ें: #Corona Update: हिमाचल में अब तीन ही मामले, 202 हुए रिकवर- दो की गई जान शिमला में घणाहट्टी के 77 वर्

आश्रय का दावा- इंदिरा गांधी, पंडित सुखराम और कांग्रेस के प्रयासों से बनी Rohtang Tunnel

मंडी। अटल रोहतांग टनल करीब 10 साल की कड़ी मेहनत के बाद बनकर अब पूरी तरह से तैयार है। शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी इसका उद्घाटन करने जा रहे हैं। इसी बीच अटल रोहतांग टनल को लेकर राजनीति भी गर्माने लगी है। पूर्व की यूपीए (UPA) सरकार में आधारशिला रखने के बाद मौजूदा की एनडीए (NDA) सरकार में इस टनल का उद्घाटन होने के कारण दोनों दलों में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है, लेकिन इसी बीच मंडी संसदीय सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आश्रय शर्मा (Ashraya sharma) ने इस टनल निर्माण का श्रेय अपने दादा यानी पूर्व केंद्रीय मंत्री पंडित सुखराम (Pandit Sukhram) को दे दिया है। आश्रय शर्मा ने दावा किया है कि अटल टनल रोहतांग (Atal Tunnel Rohtang) के निर्माण का श्रेय पूर्व पीएम स्व. इंदिरा गांधी, पूर्व मंत्री पंडित सुखराम और कांग्रेस पार्टी की सोच को जाता है। यह भी पढ़ें: अटल टनल रोहतांग का लोकार्पण करने आ रहे Modi, क्या रहेगा Tour Program-जानिए   मंडी से जारी बयान में आश्रय शर्मा ने कहा कि सोशल मीडिया पर बीजेपी नेता अटल टनल के निर्माण का इस तरह से श्रेय लेने में जुटे हैं जैसे यह टनल बीजेपी की सरकार ने

#HPSSC: कर्मचारी आयोग ने घोषित किया यह फाइनल रिजल्ट- जानिए

हमीरपुर। हिमाचल कर्मचारी चयन आयोग (#HPSSC) ने जूनियर ड्राफ्ट्समैन-सिविल (पोस्ट कोड 790) (Junior Draughtsman-Civil Post Code 790) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। योग्य उम्मीदवार ना मिलने से यह पद खाली रह गया है। बता दें कि ओबीसी डब्ल्यूएफएफ (OBC WFF) यह एक पद अनुबंध आधार पर भरे जाना था। यह पद इंजीनियर-इन-चीफ पीडब्ल्यूडी शिमला दो से प्राप्त हुए थे। पद के लिए 670 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें से 668 आवेदन फीस जमा ना होने व अन्य कारणों के चलते रद्द कर दिए गए। शेष 02 अभ्यर्थी जो ओबीसी (डब्ल्यूएफएफ) श्रेणी से संबंधित थे, उन्हें अपनी आवश्यक योग्यता और श्रेणी संबंधी दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया। पर वह उक्त प्रमाण पत्र जमा करवाने में असमर्थ रहे। इसके चलते यह पद खाली रह गया। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। यह भी पढ़ें: सिरमौर : Language Teacher के 29 पदों पर होगी बैचवाइज भर्ती, जानिए Counseling Date हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page The post #HPSSC: कर्मचारी आयोग ने घोषित किया यह फाइनल रिजल्ट- जानिए appeared firs

Mandi: मलबा उठा रही पोकलेन मशीन पर गिरा पत्थर, 20 वर्षीय ऑपरेटर की गई जान

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिला के मंडी-पंडोह सड़क पर फोरलेन निर्माण में लगी पोकलेन मशीन पर एक बड़ा पत्थर गिर गया। इस हादसे में ऑपरेटर (Operator) की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ऑपरेटर का शव कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। मिली जानकारी के अनुसार मंडी-पंडोह सड़क पर छह मील नामक स्थान पर केएमसी कंपनी द्वारा रोड़ कटिंग का कार्य किया जा रहा है। इस कार्य के कारण हाईवे पर जो मलबा गिरा था उसे एक मशीन के माध्यम से हटाया जा रहा था। इतने में पहाड़ी से एक बड़ा पत्थर (A large Stone) सीधा मशीन पर आ गिरा। यह भी पढ़ें: #Una : ट्रक और टिप्पर की बीच पिसी Car हुई चकनाचूर, पांच युवक बाल-बाल बचे     मशीन ऑपरेटर इस पत्थर के कारण मशीन के नीचे दब गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 20 वर्षीय राम लाल पुत्र रत्न चंद निवासी उधमपुर जम्मू कश्मीर के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पंडोह पुलिस (Pandoh Police)  चौकी प्रभारी एएसआई नारायण सिंह मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं, इस हादसे के कारण चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे करी

खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाईः 15 Truck-टिप्पर व एक पोकलेन जब्त, 21 वाहनों के काटे चालान

ऊना। जिला ऊना (Una) में पुलिस ने खनन माफिया पर बड़ी कार्रवाई की है। थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज की अगुवाई में करीब 12 घंटे चली पुलिस (Police) कार्रवाई के दौरान अवैध खनन में जुटी एक पोकलेन सहित 36 टिप्परों पर शिकंजा कसा गया है। पुलिस ने 15 ट्रक (Truck)-टिप्परों व एक पोकलेन को जब्त किया है, जबकि 21 ट्रक-टिप्परों के मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालान किए गए हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से खनन माफिया (Mining Mafia) में भी हड़कंप मच गया है। बता दें कि कुछ दिन पूर्व पेखूबेला में ही खनन सामग्री से भरे एक टिप्पर चालक ने पुलिस टीम पर टिप्पर चढ़ाकर कुचलने का प्रयास किया था। गनीमत यह रही थी कि पुलिस ने मुस्तैदी से अपनी जान बचाई, जिसके बाद पुलिस टीम ने नंगड़ा में चालक को काबू कर लिया। जो कि अभी पुलिस रिमांड पर चल रहा है। यह भी पढ़ें: Sirmaur में परिवहन विभाग की कार्रवाई, ओवरलोड 12 वाहनों से वसूला 98 हजार जुर्माना   ऊना पुलिस अवैध खनन के काले कारोबार में लगे माफिया पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ जुटी हुई है। मंगलवार रात्रि भी थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज के नेतृत्व में पुलिस ने पेखूवेला म

Una: घरवासड़ा से गोविंद सागर झील तक बनेगा रोप-वे, पैराग्लाइडिंग की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी

ऊना। वन मंत्री राकेश पठानिया (Forest Minister Rakesh Pathania) बुधवार को एक दिवसीय कुटलैहड़ के प्रवास पर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने घरवासड़ा में जलाशय का उद्घाटन किया। इसके बाद घरवासडा में ही 70 लाख से बनने वाले वन विभाग के रेस्ट हाउस (Rest House) का शिलान्यास भी किया। वहीं, पठानिया ने कुटलैहड़ के चौगाठ में बने जलाशय को भी लोकार्पित किया। जबकि इसके बाद खुरवाई में बने रामगढ़ रेंज के वन पर्यवेक्षक अधिकारी कार्यालय एवं आवास का उद्घाटन करने के बाद 20 लाख से बनने वाले बंगाणा मुख्यालय पर स्थित वन पर्यवेक्षक अधिकारी कार्यालय एवं रेस्ट हाउस का नींव पत्थर रखा। यह भी पढ़ें: #Hathras_Case पर राठौर बोले – BJP का “बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ” का नारा झूठा और खोखला वन मंत्री राकेश पठानिया ने बंगाणा मुख्यालय पर 50 लाख रुपए से बन रहे ईको पार्क का निरीक्षण भी किया। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के ग्रामीण विकास पंचायती राज एवं कृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर (Minister Virendra Kanwar) भी उनके साथ मौजूद रहे। इस मौके पर वन मंत्री ने कहा कि कुटलैहड़ के विकास को सरकार वचनबद्ध है। इस हलके में पर्यटन की संभावनाओं को तलाश कर

Private Schools की मनमानी पर भड़के Parents सड़कों पर उतरे, शिक्षा निदेशालय के बाहर दिया धरना

शिमला। कोरोना काल में निजी स्कूल अभिभावकों पर फीस जमा करना का दबाव बना रहे हैं। छात्र अभिभावक मंच ने आज निजी स्कूलों (Private Schools) की मनमानी के खिलाफ शिक्षा निदेशालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया। छात्र अभिभावक मंच ने निजी स्कूलों पर पूरी फीस वसूल कर सरकार के आदेशों की अहवेलना का आरोप लगाया है। छात्र अभिभावक मंच के संयोजक विजेन्दर मेहरा ने कहा कि कोरोना काल में हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं। ऐसे में निजी स्कूलों द्वारा वसूली जाने वाली भारी-भरकम फीस (Fees) को माफ किया जाना चाहिए। यह भी पढ़ें: शिक्षा मंत्री के घर Private School Fees को लेकर छात्र-अभिभावक मंच का हल्ला बोल स्कूल अंतिम तिमाही की फीस देने के लिए अभिभावकों (Parents) पर दबाव बना रहा है। ऐसे में जो अभिभावक फीस नहीं दे पा रहे हैं उनके बच्चों को ऑनलाइन क्लास से बाहर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार ने मई में स्कूलों को ट्यूशन फीस लेने के आदेश दिए थे, लेकिन निजी स्कूल इस फैसले को ना मानकर पूरी फीस ले रहे हैं। मेहरा ने कहा कि आज शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को इस बारे ज्ञापन दिया है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि न