शिमला। हिमाचल प्रदेश में छह महीने के बाद कल यानी गुरुवार से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) खुल जाएंगे। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इसको लेकर बुधवार को एसओपी (SOP) जारी कर दी है। छात्र 50-50 फीसदी के रोटेशन में आईटीआई (ITI) आएंगे। छह माह बाद खुले औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में गुरुवार को पहले प्रथम और द्वितीय वर्ष के ऐसे छात्र जिनका इस साल कोर्स पूरा होना है आएंगे, ताकि इनका प्रशिक्षण (Training) पूरा हो सके। वहीं, नवंबर के पहले सप्ताह में इनकी परीक्षाएं प्रस्तावित की गई हैं। इसके साथ ही ऐसे छात्र जिनका दो साल का कोर्स हैं वह 10 अक्टूबर से आईटीआई आएंगे। 10 अक्टूबर से 10 नवंबर तक इनकी ट्रेनिंग होगी। इसके बाद इन्हें अगली कक्षा में प्रमोट किया जाएगा। इनकी परीक्षाएं दिसंबर में प्रस्तावित की गई है। यह भी पढ़ें: पहली से आठवीं के Online Exam कल से होंगे शुरू, 4.93 लाख विद्यार्थी देंगे फर्स्ट टर्म परीक्षाएं हालांकि सभी आईटीआई प्रधानाचार्यों को शारीरिक दूरी के नियमों की पालना के लिए दो से तीन शिफ्टों में भी छात्रों को बुलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही आईटीआई में सारे इंस्ट्रक्टर को