Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2021

Himachal : बंदर के हमले से भागा किशोर ट्रक की चपेट में आया, गंभीर घायल पीजीआई रेफर

सुंदरनगर। हिमाचल के मंडी जिला में बंदर के हमले (Monkey Attack) से बचने के लिए भागा एक 15 वर्षीय किशोर ट्रक (Truck) की चपेट में आ गया। जिससे यह किशोर गंभीर रूप से घायल (Injured) हो गया। किशोर को गंभीर चोटें आई हैं। जिसके चलते प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीजीआई (PGI) रेफर कर दिया गया है। हादसा मंडी (Mandi) जिला के सुंदरनगर के भवाणा में हुआ है। यहां एनएच.21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक की चपेट में यह किशोर आया है। यह भी पढ़ें: Himachal : दो साल से लापता व्यक्ति का मिला कंकाल, पत्नी ने कपड़ों से की पहचान मिली जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर को उपमंडल सुंदरनगर के भवाणा में साहिल (15) पुत्र श्याम लाल निवासी गांव भंगला पर अचानक से एक बंदर ने हमला कर दिया। बंदर द्वारा अचानक किए गए हमले से भयभीत होकर जैसे ही साहिल भागा तो वह एनएच-21 चंडीगढ़-मनाली से गुजर रहे ट्रक के साथ टकरा गया। इस हादसे में साहिल को गंभीर चोटें आई हैं। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की मदद से परिजन उसे उपचार के लिए नागरिक अस्पताल सुंदरनगर (Sundernagar Hospital) ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते ह...

Himachal में ससुर ने बहू से किया दुराचार, जान से मारने की भी दी धमकी; मामला दर्ज

शिमला। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) में रिश्तों को तार-तार करने का एक मामला सामने आया है। यहां एक ससुर ने अपनी ही बहू (daughter in law) के साथ दुष्कर्म कर डाला है। लोक लाज से कुछ दिन चुप रहने के बाद आखिरकार विवाहिता ने ससुर के खिलाफ महिला थाना में मामला दर्ज करवाया है। महिला ने अपनी शिकायत में दुष्कर्म (Rape) करने व जान से मारने की धमकी देने के गंभीर आरोप लगाए हैं। वहीं महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: Himachal में बस कंडक्टर ने स्कूली छात्रा से की छेड़छाड़, फोटो दिखाकर करता रहा ब्लैकमेल अपनी शिकायत (Complaint) में विवाहिता ने बताया कि उसके ससुर ने 17 नवंबर 2020 को उसके साथ जबरदस्ती दुराचार किया। महिला ने बताया कि ससुर ने उसे यह बात किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। वहीं मामले की जांच कर रहे जांच अधिकारी ने रविवार को बताया कि महिला की शिकायत पर ससुर (Father in law) के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामले में आगामी जांच की जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लि...

Himachal : धुंधी में हिमखंड गिरने से मनाली-केलांग मार्ग एक घंटा रहा बंद

केलांग। हिमाचल में रविवार को मौसम साफ होने के साथ ही हिमखंड (avalanche) गिरने का खतरा बन गया है। ताजा मामला जनजातीय जिला लाहुल (Lahul)के धुंधी में सामने आया है। यहां एक छोटा हिमखंड गिरने से मनाली.केलांग मार्ग करीब एक घंटे तक बंद रहा। हालांकि बीआरओ (BRO) ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर सड़क से बर्फए मलबे और पत्थरों को हटाकर मार्ग को बहाल कर दिया है। वहीं ताजा हिमपात के बाद शनिवार से बंद वाया अटल टनल रोहतांग मनाली-केलांग मार्ग पर रविवार से वाहनों की आवाजाही भी शुरू हो गई है। हालांकि पर्यटकों (Tourist) को अभी अटल टनल का दीदार करने के लिए इंतजार करना होगा। लाहुलवासी अटल टनल से होकर आवाजाही कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: Himachal Weather : बारिश और बर्फबारी, शिमला में ओलावृष्टि; अटल टनल पर्यटकों के लिए बंद मौसम को देखते हुए एचआरटीसी (HRTC) ने भी बस सेवा फिलहाल बंद रखी है। स्थिति सामान्य होने के बाद बस सेवा बहाल की जाएगी। बता दें कि इस बार की सर्दियों में बीआरओ ने सड़क बहाल रखकर लाहुल के अलावा पांगी-किलाड़ के लोगों को राहत दी है। दारचा के साथ केलांग-उदयपुर मार्ग पर भी वाहन चल रहे हैं। पुल...

Himachal : फागली उत्सव से लौट रही महिला ढांक से गिर कर पेड़ पर फंसी, गई जान

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) ज़िला में एक महिला की ढांक से गिरकर मौत (Death)  हो गई है। महिला ढांक से गिरकर एक पेड़ पर उलटी फंस कर लटक गई थी। यह हादसा जिला कुल्लू की लगघाटी के शांलग गांव में हुआ है। मृतक महिला की पहचान 54 वर्षीय मंगला देवी पत्नी धर्म चन्द निवासी गांव कालंग डाकघर शांलग, कुल्लू के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मृतका के शरीर पर किसी तरह के चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। पुलिस ने परिजनों के ब्यान कलमबद्ध कर आगामी जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक महिला मंगला देवी अपने बेटे झाबे राम के साथ फागली उत्सव (Fagli Festival) के लिए ग्रामग गांव गई थी। जिसके बाद उसका बेटा महिला को ग्रामग में छोड़कर अपने किसी काम के लिए घर आ गया था। यह भी पढ़ें: झंडूता में मिला बुजुर्ग का शव; शरीर पर हैं चोट के निशान, चंबा में खाई में गिरी पिकअप झाबे राम ने बताया कि रात को करीब 12.30 बजे उसकी मां ने उसे फोन किया और कहा कि वह घर वापस आ रही है। लेकिन, वह सुबह तक वापस नहीं लौटी। जब सुबह मां की तलाश की गई तो म...

Himachal में घर द्वार बनेंगे पांच साल तक के बच्चों के आधार कार्ड, डाक विभाग देगा सुविधा

हमीरपुर। हिमाचल में अब पांच साल तक के बच्चों (Children) का आधार कार्ड घरद्वार पर बनेगा। यह आधार कार्ड (Aadhaar card) डाक विभाग का डाकिया घर आकर बनाएगा। डाक विभाग प्रदेश के लोगों को जल्द ही यह सुविधा देने जा रहा है। इसके लिए डाक विभाग कर्मचारियों को प्रशिक्षण देगा। ताकि यह कर्मचारी घरद्वार जाकर बच्चों के आधार कार्ड बना सकें या अपडेट कर सकें। बता दें कि डाक विभाग (Postal Department) का कर्मचारी मोबाइल ऐप द्वारा बच्चों के आधार कार्ड बनाएगा और इसके लिए उसे सभी तरह के उपकरण मुहैया करवाए जाएंगे। डाक विभाग के इस पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर अभी फिलहाल पांच साल तक के बच्चों के ही आधार कार्ड घर-द्वार बनाए जाएंगे। अन्य आयु वर्ग के लोगों की महज जन्मतिथि संबंधी अपडेशन प्रमाणपत्र दिखाने के बाद की जाएगी। यह सुविधा डाक विभाग इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) की ओर से दे रहा है। यह भी पढ़ें: Himachal : अब डाकिया घर आकर देगा घरेलू गैस सब्सिडी, बस करना होगा ये काम बता दें कि हिमाचल में वर्तमान में कई डाकघरों में आधार कार्ड बनाने और अपडेट करने की सुविधा उपलब्ध है। हमीरपुर डाक मंडल (H...

#HP_Corona: 4 जिलों में 47 केस, कांगड़ा में ही 26 मामले-एक्टिव केस 318

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 47 मामले आए हैं। इनमें से 26 मामले कांगड़ा जिला में आए हैं। वहीं, प्रदेश में आज 21 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। आज भी किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 58,645 पहुंच गया है। अभी 318 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 57,332 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 982 है। यह भी पढ़ें: Himachal में अब तक #Corona के 9 मामले और 20 ठीक-281 एक्टिव केस     किस जिला में कितने नए केस और कितने हुए ठीक हिमाचल के चार जिलों में ही आज पॉजिटिव केस आए हैं। कांगड़ा (Kangra) में 26, ऊना में 12, सोलन (Solan) में 7 व सिरमौर में दो मामले आए हैं। वहीं, आठ जिलों में आज 21 कोरोना संक्रमित ठीक हुए हैं। शिमला (Shimla) में पांच, बिलासपुर व सिरमौर में चार-चार, ऊना (Una) में तीन, चंबा (Chamba) में दो, हमीरपुर, किन्नौर व कुल्लू में एक-एक ठीक हुआ है। यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामले, पुण में स्कूल-कॉलेज 14 मार्च तक किए गए बंद     आज 996 सैंपल में से 946 नेगेटिव, 10 पॉजिटिव हिमा...

राहुल पर बोले अनुराग- ये धर्म-जाति पर बांटने का काम करते हैं, हम सबका साथ की बात करते हैं

ऊना। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने ऊना से राहुल गांधी पर हमला बोला है। हाल ही त्रिवेंद्रम में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) द्वारा दिए गए बयान को लेकर अनुराग ठाकुर ने राहुल पर निशाना साधा। ऊना भारतीय जनता पार्टी (Una BJP) के कार्यक्रम में अनुराग ठाकुर पर कहा कि राहुल गांधी और इनका पूरा परिवार (Gandhi Family) उत्तर प्रदेश से चुनाव (Election) लड़ता रहा और जब राहुल गांधी अमेठी से हार गए और वायनाड केरल (Kerala) से जाकर जीत गए तो केरल में जाकर केरल जाकर उत्तर भारतीयों को गाली निकालते हैं। उत्तर भारतीयों को अकल नहीं है मूर्ख हैं इन्हें समझ नहीं आती ऐसा कहते हैं। यह भी पढ़ें: ‘दिल्ली की घटना में BJP के समर्थक शामिल थे, अंग्रेजों से ज्यादा जुल्म कर रही सरकार’ “ कांग्रेस देश तोड़ने के किए कुख्यात है । जिस उत्तर भारत से राहुल गांधी और उनका परिवार वर्षों तक चुनाव जीतता रहा अमेठी हार के बाद वायनाड से राहुल गांधी उत्तर भारत की आलोचना कर रहे हैं। यह शर्मनाक होने के साथ साथ भारत की आत्मा के ख़िलाफ़ है” श्री @ianuragthakur pic.twitter.com/rstNu33Vo4 — Office of Mr. ...

कुल्लूः NHPC करोड़ों चोरी मामले में 3 प्रबंधन अधिकारी और भेल इंजीनियर गिरफ्तार

कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू (Kullu) की सैंज घाटी के बिहाली सैंज पावर हाउस के स्टोर से 58 स्टेटर बार चोरी मामले में पुलिस (Police) ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा। मामले में दो आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है, जोकि कोर्ट से जमानत पर हैं। इसमें वरिष्ठ प्रबंधक शिकायतकर्ता और दूसरा स्टोर इंचार्ज शामिल हैं। बता दें कि बिहाली सैंज पावर हाउस के स्टोर से 1.23 करोड़ रुपये के 58 स्टेटर बार चोरी होने की शिकायत एनएचपीसी के वरिष्ठ प्रबंधक सितंबर 2018 में की थी। मामला दर्ज करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच में पाया गया कि एनएचपीसी (NHPC) प्रबंधन और भेल कंपनी के कर्मियों ने आपस मिलीभगत करके 28 स्टेटस बार को चोरी किया है और झूठे दस्तावेज तैयार किए हैं। यह भी पढ़ें: बंजार पुलिस ने पकड़ी मंडी के युवक से 4 किलो 110 ग्राम चरस   आज पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए राम कुमार (43) पुत्र स्व. भरत निवासी रिसाली भिलाई नगर जिला दुर्ग छतीसगढ़ असिस्टेंट मैनेजर पार्वती स्टेज –III , प्रणव कुमार (33) पुत्र शिवजी तिवारी निवासी ग...

हिमाचल में मल्टीनेशनल कंपनी भरेगी 766 पद, जल्द करें आवेदन- इतना मिलेगा वेतन

सुंदरनगर। प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के लिए एक मल्टीनेशनल कंपनी (Multinational Company) ने नौकरियों (Jobs) का पिटारा खोल दिया है। प्रदेश की मल्टीनेशनल कंपनी हिमाचल प्रदेश मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड (Himachal Pradesh Manpower Association Limited) विभिन्न श्रेणियों के 766 पदों को भरने जा रही हैं। कंपनी ने इसके लिए प्रदेश के इच्छुक महिला व पुरुष अभ्यर्थियों से 12 मार्च, 2021 तक भारतीय डाक के माध्यम से आवेदन (Apply) पत्र आमंत्रित किए गए हैं। प्रदेश के इच्छुक अभ्यर्थी अपना बायोडाटा फोन नंबर सहित कंपनी कार्यालय हिमाचल मैनपावर एसोसिएशन लिमिटेड बीबीएमबी कॉलोनी, नया बाजार, सुंदरनगर जिला मंडी (Mandi) हिमाचल प्रदेश पिन कोड-175019 के पते पर स्पीड पोस्ट माध्यम द्वारा अपना आवेदन भेज सकते हैं। यह भी पढ़ें: Himachal Jobs : ऑपरेटर के भरे जाएंगे 300 पद, इस दिन होंगे कैंपस इंटरव्यू- करें तैयारी यह जानकारी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अविनाश शर्मा और मैनेजर विक्रांत पटियाल ने दी है। उन्होंने बताया कि हाल ही में एचएमपीए लिमिटेड कंपनी का एयर ट्रैक एविएशन एयरपोर्ट इंडिया लिमिटेड के साथ एमओयू (MOU) साइन हुआ...

हिमाचल विधानसभा प्रकरण : बीजेपी का सड़कों पर प्रदर्शन जारी, कांग्रेस के जलाए जा रहे पुतले

हिमाचल अभी अभी। हिमाचल की राजधानी शिमला (Shimla) विधानसभा परिसर में बजट सत्र के पहले दिन हुए हंगामे के बाद सत्ता पक्ष और विपक्ष सड़कों पर उतर कर एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगा रहे हैं। बीते रोज जहां कांग्रेस ने बीजेपी (BJP) के मंत्रियों पर उनके साथ धक्का मुक्की के आरोप लगाए और जयराम ठाकुर के पुतले जलाए। वहीं, बीजेपी ने कांग्रेस पर राज्यपाल के साथ बदसलूकी करने उनका रास्ता रोकने जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए पांच विधायकों को बजट सत्र से निलंबित कर दिया और उन पर एफआईआर (FIR) भी दर्ज करवा दी। जिसके चलते बीजेपी ने प्रदेश भर में कांग्रेस विधायकों और नेताप्रतिक्ष के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन (Protest) करते हुए पुतले जलाए। इसी कड़ी में आज भी प्रदेश के कई स्थानों पर बीजेपी ने कांग्रेस (Congress) के प्रति अपना गुस्सा निकाला और जोरदार प्रदर्शन करते हुए पतुले जलाए हैं। यह भी पढ़ें: IT Cell से बोले जयराम-सोशल मीडिया में हिमाचल विस प्रकरण का करें प्रचार-प्रसार विधानसभा में हंगामे को लेकर नाहन में बीजेपी का प्रदर्शन नाहन। हिमाचल विधानसभा में बजट सत्र के पहले दिन हुए हंगामे को लेकर सिरमौर (Sirmaur) ज...

न्यूटन के तीसरे नियम को चुनौती देने वाले टीचर का सपना अधूरा, 10 लाख की दरकार

शिमला। न्यूटन के तीसरे नियम (Newton Third Law) को चुनौती देने वाले साइंस टीचर अजय शर्मा (Science Teacher Ajay Sharma) का सपना पूरा नहीं हुआ है। वहीं, उनकी सेवानिवृत्ति का समय भी पास है। पैसे के अभाव व सरकार के सहयोग के बिना अभी तक उनकी चुनौती को मान्यता नहीं मिली है। अजय शर्मा पिछले 36 साल से न्यूटन के तीसरे नियम की खामी को चुनौती दे रहे हैं। देश-विदेश में वैज्ञानिकों (Scientists) ने इनकी चुनौती को सही तो माना लेकिन मान्यता नहीं मिली। अजय शर्मा 31 मार्च को सेवानिवृत्त होने वाले हैं। यह भी पढ़ें: OTT-Social Media के लिए सरकार बनाए नियम, जानें अब कैसे कंट्रोल होगा कंटेंट अजय शर्मा ने शिमला में मीडिया से बातचीत में कहा कि अब 10 लाख की दरकार है, सरकार यदि चाहे तो सीएसआईआर (CSIR) में ले जाकर इस शोध को सार्थक बना सकती है, जो नोबेल प्राइज (Nobel Prize) तक का हकदार है। उनके पास ना तो इतने साधन बचे हैं ना ही पैसा कि अब इस चुनौती को आगे ले जा सकें। उनके मताबिक न्यूटन का सिद्धांत वस्तु के आकार की अनदेखी करता है। 335 वर्ष पुराने तीसरे नियम के अनुसार क्रिया और प्रतिक्रिया हमेशा विपरीत और बरा...

हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने 31 मार्च तक दिया अल्टीमेटम, फिर होगा ऐसा

शिमला। हिमाचल (Himachal) में अफसरशाही बेलगाम है। सरकार अफसरों पर नकेल नहीं कस पा रही है। यही वजह है कि प्रदेश के कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं। ये आरोप प्रदेश सरकार पर हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने लगाए हैं। संघ ने सरकार से बजट में शिक्षा जगत से जुड़ी विभिन्न समस्यों को प्राथमिकता देने और 6ठे वेतन आयोग को लागू करने के लिए बजट में प्रावधान करने की मांग उठाई है। यह भी पढ़ें: SMC अध्यापक संघ ने पीटीए, पैरा की तर्ज पर मांगी अनुबंध नीति, जाने क्या बोले जयराम हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ (Himachal Government Teachers Association) के अध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने शिमला में पत्रकार वार्ता में अध्यापकों एवं कर्मचारीयों के 30 सूत्रीय मांगपत्र को पूरा करने की मांग उठाई है। जिनमें पदोन्नति, वेतन से जुड़ी विसंगतियों व नए पदों को भरने जैसी मुख्य मांगे शामिल हैं। संघ के अध्यक्ष विरेंद्र चौहान ने सरकार को चेताया कि 31 मार्च तक सरकार उनकी मांगों पर गौर नहीं करती है, तो संघ आंदोलन की राह पर चलने को बाध्य होगा। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App...

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेंगी Himachal की दो महिला खिलाड़ी, हुआ चयन

धर्मशाला। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए बीसीसीआई (BCCI) ने महिला सीनियर टीम का चयन कर दिया है। इसमें हिमाचल की भी दो खिलाड़ियों सुषमा वर्मा व हरलीन का चयन किया गया है। भारतीय महिला टीम सीरीज में 5 एक दिवसीय व 3 टी-20 मैच लखनऊ में खेलेगी। हिमाचल की विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा (Wicketkeeper Batsman Sushma Verma) का चयन एक दिवसीय और टी-20 के लिए किया गया है। वहीं, बल्लेबाज हरलीन देओल (Batsman Harleen Deol) का चयन टी-20 टीम के लिए किया गया है। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट संघ के निदेशक अरुण सिंह धूमल ने हिमाचल की बेटियों की इंडिया टीम में सिलेक्शन होने पर ख़ुशी जाहिर की है और आने वाली सीरीज में उम्दा प्रदर्शन की आशा की है। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरा विश्वास है की आने वाले समय में हिमाचल की और बेटियां भी टीम इंडिया टीम में जगह बना कर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। यह भी पढ़ें: पौंग बांध में वाटर स्पोर्ट्स कोर्स का प्रशिक्षण ले रही एयरफोर्स की टीम बता दें कि यह दोनों महिला खिलाड़ी पहले भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुकी हैं। 2014 में दक्षिणी अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ डेब...

हिमाचल विस प्रकरणः Congress का क्या अगला कदम- जाने सुक्खू की जुबानी

शिमला। हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan Sabha) प्रकरण को लेकर गतिरोध थमता नजर नहीं आ रहा है। हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र (Budget Session) से नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) सहित 5 कांग्रेसी सदस्यों के निलंबन व उसके बाद एफआईआर (FIR) करने को लेकर विपक्ष मुखर हो गया है। मामले में सरकार भी विपक्ष (Opposition) को बख्शने के मूड़ में नजर नहीं आ रहा है, जबकि विपक्ष भी पीछे हटने को तैयार नहीं है। विपक्ष की तरफ से आज पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सुखविंदर सिंह सुक्खू (Former Congress President Sukhwinder Singh Sukhu) कांग्रेस ऑफिस में विधायकों की बात रखने पहुंचे। मीडिया से बातचीत में सुक्खू ने कहा कि मामले में कांग्रेस (Congress) पार्टी भी कानूनी कार्रवाई के लिए वकीलों से राय ले रही है। विधानसभा सत्र को लेकर पार्टी कल विधायक दल की बैठक में रणनीति बनाएगी। यह भी पढ़ें: हिमाचल विधानसभा प्रकरणः Congress के इस पूर्व मंत्री ने जताया खेद-दी यह सलाह उन्होंने कहा कि हिमाचल विधानसभा प्रकरण सरकार की नाकामी का नतीजा है। यदि सरकार बातचीत के जरिए हल निकाल लेती तो यह नौबत...

IT Cell से बोले जयराम-सोशल मीडिया में हिमाचल विस प्रकरण का करें प्रचार-प्रसार

बद्दी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने सोलन जिले के बद्दी में बीजेपी आईटी विभाग की राज्य कार्यकारी समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी का आईटी विभाग वास्तव में प्रदेश सरकार की नीतियों, कार्यक्रमों, उपलब्धियों आदि का प्रभावी ढ़ग से प्रचार प्रसार कर राज्य में राज्य सरकार के साथ-साथ बीजेपी (BJP) को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार और राज्य बीजेपी की उपलब्धियों के प्रसार के लिए एक सक्रिय दृष्टिकोण अपनाया जाना चाहिए और विपक्ष के झूठे प्रचार का जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य के प्रत्येक व्यक्ति द्वारा विधानसभा में घटित हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना की अत्यधिक निंदा की गई है। उन्होंने राज्य आईटी सेल (IT Cell) से सोशल मीडिया (Social Media) के माध्यम से इस घटना का प्रचार प्रसार कर कांग्रेस (Congress) के असली चेहरे को बेनकाब करने का आग्रह किया। यह भी पढ़ें: इस #Budget_Session में शास्त्री व LT को मिल सकती है सौगात, क्या बोले जयराम- जाने     मंत्रिमंडल के निर्णयों को समाचारों का शीघ्र प्रसार सुनिश्चित हो सीएम ने कहा क...

CHC रे में शाम चार बजे के बाद भूल जाओ इलाज, स्टाफ की कमी पड़ रही भारी

रविन्द्र चौधरी/फतेहपुर। हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं (Health facilities) प्रदान करने के दावे किए जाते हैं, लेकिन धरातल में ये कितने सही उतरते हैं, इनके बारे में वे लोग बेहतर जानते हैं, जिन्हें बीमार होने पर समय पर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पाती। आज भी हालत ऐसे हैं कि अधिकांश अस्पतालों में डॉक्टरों की कमी है और मरीज इलाज (Treatment) के लिए इधर-उधर भटकते हैं। टेस्ट करवाने के लिए निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता है। कई अस्पतालों में मशीनें हैं, लेकिन उनको चलाने वाले नहीं है। कुल मिला कर कहें तो स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ लोगों तक नहीं पहुंच रहा है। ऐसे ही एक स्वास्थ्य केंद्र के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। यह स्वास्थ्य केंद्र जिला कांगड़ा (Kangra) के उपमंडल फतेहपुर के रे का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC Rey) है। यह भी पढ़ें: प्राइवेट में 250 रुपए डोज के हिसाब से मिल सकता है कोरोना का टीका     इस स्वास्थ्य केंद्र में छुट्टी के दिन ताला लटका मिलता है। वैसे तो इस अस्पताल में 24 घंटे स्वास्थ्य सुविधा मिलनी चाहिए, लेकिन अस्पताल का गेट शाम चा...

Himachal में अब तक #Corona के 9 मामले और 20 ठीक-281 एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 9 मामले सामने आए हैं। वहीं, 20 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। अब तक किसी कोरोना संक्रमित की जान नहीं गई है। हिमाचल में कोरोना का कुल आंकड़ा 58,607 पहुंच गया है। अभी 281 एक्टिव केस हैं। अब तक 57,331 ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ (Corona Death) का आंकड़ा 982 है। यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी में तैनात हर कर्मचारी को लगाया जाएगा कोरोना का टीका   किस जिला में कितने नए केस और कितने ठीक ऊना में आठ और कांगड़ा (Kangra) में एक मामला आया है। शिमला के पांच, बिलासपुर व सिरमौर के चार-चार, ऊना के तीन, चंबा के दो और हमीरपुर व कुल्लू का एक-एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। प्रदेश में आज अब तक कोरोना के 455 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 11 ही नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 444 की रिपोर्ट पेंडिंग है। आज के सैंपल से अब तक कोई नया मामला नहीं है। आज नए मामले पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 70 सैंपल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। यह भी पढ़ें: #HP_Corona: आज 55 मामले, कांगड़ा और शिमला में ही 40 केस-24 ठीक   जिलों में एक्टिव केस और कुल आंकड़ा ह...

हिमाचल विधानसभा प्रकरणः Congress के इस पूर्व मंत्री ने जताया खेद-दी यह सलाह

शिमला। पूर्व मंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जीएस बाली (Former Minister GS Bali) ने हिमाचल विधानसभा (Himachal Vidhan sabha) परिसर में हुए हंगामे को लेकर बड़ी बात कही है। शिमला (Shimla) में कांग्रेस पार्टी ऑफिस में उन्होंने मीडिया से बातचीत में पहले तो कांग्रेस की तरफ से मामले में खेद व्यक्त किया। वहीं, सत्ता पक्ष और विपक्ष को सलाह दी कि आपस में बैठकर मामले को सुलझाएं और एक प्रतिनिधिमंडल राजभवन में जाकर राज्यपाल (Governor) से मुलाकात कर खेद जताए। उन्होंने कहा कि हंगामे के क्या कारण रहे और कौन-कौन इसमें शामिल थे, इस बात पर वह नहीं जाना चाहते हैं। उनका कहना है कि हिमाचल एक देवभूमि है और पूरे देश में हिमाचल को शांतिप्रिय प्रदेश के रूप में जाना जाता है। राज्यपाल एक संवैधानिक पद है और हमारा कर्तव्य है कि उनके सम्मान में कोई कमी ना हो और ठेस ना पहुंचे। यह भी पढ़ें: रघुवीर सिंह बाली को ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी-जाने     बाली ने कहा कि राज्यपाल को हिमाचल विधानसभा अध्यक्ष के चैंबर और फिर निवास तक सुरक्षित पहुंचाने का काम सरकार का है। यहां कहीं ना कहीं क...

महेंद्र सिंह ने दिए निर्देशः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में “वोकल फॉर लोकल ” को मिले तरजीह

मंडी। जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने मंडी जिला प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मंडी में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में “लोकल फॉर वोकल” को तरजीह दी जाए। यह निर्देश उन्होंने शिवरात्रि महोत्सव की तैयारियों को लेकर आयोजित बैठक के दौरान दिए। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने  वोकल फॉर लोकल   का नारा देकर आत्मनिर्भर भारत का सपना संजोया है और उस सपने को तभी साकार किया जा सकता है जबकि सभी मिलकर इस दिशा में कार्य करें। उन्होंने कहा कि शिवरात्रि महोत्सव को अब अंतरराष्ट्रीय स्तर का दर्जा प्राप्त है और इसके बेहतरीन आयोजन में किसी प्रकार की कोई कमी न रखी जाए। यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव संपन्न, Bandaru Dattatreya ने लिया शोभायात्रा में भाग     इस मौके पर मौजूद अधिकारियों के साथ उन्होंने मंडी शहर के विकास को लेकर भी चर्चा की और उनसे उनके सुझाव भी मांगे। महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि मंडी शहर को अब नगर निगम का दर्जा मिल चुका है और अब शहर के विकास के लिए एक मास्टर प्लान बनाया जा रहा है। इस मास्टर प्लान में हर वर्ग के सुझाव आमंत...