Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2021

नागार्जुन चट्टान ने डराई छोटी काशी, 25 परिवारों को घर खाली करने के नोटिस

मंडी। हिमाचल में हो रही बारिश (Rain) ने भारी तबाही मचाई है। ताजा मामला मंडी जिला से सामने आए हैं। लगभग 10 वर्षों के बाद मंडी शहर को एक बार फिर नागार्जुन चट्टान (Nagarjuna Rock) ने डरा दिया है। मंडी शहर के टारना वार्ड की पहाड़ी पर स्थित इस चट्टान के पास वाली जमीन में बड़ी-बड़ी दरारें आने से साथ लगते 25 घरों को खाली करने का फरमान (Notice) जारी कर दिया गया है। कुछ परिवारों को प्रशासन ने शरण दी है जबकि कुछ अपने पड़ोसियों या रिश्तेदारों की शरण में चले गए हैं। चट्टान के पास वाली सारी जमीन को प्रशासन ने बड़े-बड़े तिरपालों से ढक दिया है, ताकि पानी के रिसाव को रोका जा सके और खतरे को टाला जा सके। वहीं पुलिस बल को भी मौके पर तैनात कर दिया गया है ताकि हर स्थिति पर नजर रखी जा सके।     10 वर्ष पहले भी हुआ था कुछ ऐसा लगभग 10 वर्ष पहले भी इस चट्टान के पास कुछ ऐसा ही दृश्य देखने को मिला था। उन दिनों भी बरसात के मौसम के कारण ऐसी ही दरारें आई थी और घर खाली करवाए गए थे। बाद में प्रशासन ने चट्टान की रोकथाम के लिए लोहे की बड़ी-बड़ी गाडरें लगाई थी। कुछ वर्ष पूर्व भी इस चट्टान से ऐसा ही खतरा मंड

हिमाचल: जल शक्ति विभाग में विभिन्न श्रेणियों में 970 पदों पर होगी भर्ती

 शिमला। हिमाचल में बेरोजगारी का दंश झेल रहे युवाओं के लिए राहत भरी खबर है। हिमाचल में जल शक्ति विभाग (Jal Shakti Department) विभिन्न श्रेणियों में 970 पदों पर भर्ती (Recruitment) करने जा रहा है। यह पद जल शक्ति विभाग मंडी जोन (Mandi Zone) में भरे जाएंगे। यह सभी पद पैरा वर्कर नीति (Para Worker Policy) के तहत मानदेय आधार पर भरे जाएंगे। विभाग के इंजीनियर इन चीफ नवीन पुरी ने मंडी जोन के चीफ इंजीनियर को इन पदों को भरने के लिए पत्र जारी कर दिया है। यह भी पढ़ें: Himachal: मशीन ऑपरेटर के पदों पर निकली भर्ती, इस दिन इंटरव्यू ये सभी पद (Post) सरकार की पैरा वर्कर नीति के तहत मानदेय आधार पर भरे जाने हैं। इंजीनियर इन चीफ के जारी इन पत्रों के अनुसार पैरा पंप ऑपरेटरों, पैरा फिटरों और बहुउद्देश्यीय वर्करों के भी पद भरे जाने हैं। जिला मंडी के धर्मपुर में पैरा पंप ऑपरेटरों (Para Pump Operator) के 81, पैरा फिटरों के 26 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 208 पद भरे जाने हैं। सुंदरनगर में पैरा पंप ऑपरेटरों के 117, पैरा फिटरों के 25 और बहुउद्देश्यीय वर्करों के 393 पद भरने हैं। कुल्लू (Kullu) में पैरा पंप

Corona Update: आज एक की गई जान, 153 नए मामले; 1217 पहुंचे एक्टिव केस

शिमला। हिमाचल में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। जिससे एक्टिव केसों (Active Case) की संख्या भी बढ़ रही है। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार आज 153 कोरोना मामले सामने आए हैं। वहीं आज एक कोरोना संक्रमित की मौत हुई है। यह मौत हमीरपुर जिला में एक 95 वर्षीय एक व्यक्ति की हुई है। हिमाचल में आज 72 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 06 हजार 027 लोग कोरोना संक्रमण (Corona Infection) की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें से दो लाख 01 हजार 270 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3505 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। प्रदेश में मौजूदा समय में 1217 एक्टिव केस (Active Case) मौजूद हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल के इस जिला में लगी बढ़ने कोरोना संक्रमितों की संख्या, तीसरी लहर की आशंका     किस जिला से कितने मामले आए सामने हिमाचल में आज शिमला (Shimla) जिला में सबसे अधिक 32 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। इसी तरह से मंडी जिला में 31, चंबा में 21, कांगड़ा में

हिमाचल में बिजली बोर्ड के ये कर्मचारी तीन वर्षों में होंगे पदोन्नत

शिमला। हिमाचल में बिजली बोर्ड में कार्यरत जूनियर टीमेट (Junior Teammates) अब तीन वर्ष में पदोन्नत (Promoted) होंगे। इसके अलावा विभिन्न श्रेणियों की ग्रेड पे विसंगतियों को भी दूर किया जाएगा। यह फैसले शनिवार को हुई बिजली बोर्ड प्रबंधन (Electricity Board Management) के साथ तकनीकी कर्मचारी संघ की बैठक में लिए गए। बैठक में इसके अलावा और भी बहुत सारे निर्णय लिए गए। जिसमें तकनीकी कर्मचारियों को मोबाइल भत्ता दिया जाना। विभिन्न श्रेणियों की ग्रेड पे विसंगतियों को दूर करना। माइक्रो पावर हाउस में कार्यरत कर्मचारियों को पदोन्नति लाभ देना शामिल रहा। अतिरिक्त मुख्य सचिव ऊर्जा और बिजली बोर्ड के अध्यक्ष आरडी धीमान (RD Dhiman) ने 15 दिनों के भीतर इन मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया है। यह भी पढ़ें: काले बिल्ले लगा तकनीकी कर्मचारियों ने जताया विरोध, सरकार को दी चेतावनी तकनीकी कर्मचारी संघ (Technical Workers Union) ने वर्तमान में चल रहे संघर्ष को आगामी 15 दिनों के लिए टाल दिया है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष दूनी चंद ठाकुर ने समस्त तकनीकी कर्मचारियों से अपील की है कि वे आगामी आदेशों तक काले बिल्ले

HPSSC ने घोषित किए इन दो पोस्ट कोड के परीक्षा परिणाम जाने कौन हुए सफल

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) ने शनिवार को दो पोस्ट कोड (Post Code) की भर्ती परीक्षा का परिणाम (Result) घोषित किया है। यह दोनों पोस्ट कोड 875 और पोस्ट कोड 791 हैं। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ. जितेंद्र कंवर ने दी है। उन्होंने बताया कि पोस्ट कोड 875 हिमाचल प्रदेश फोरेंसिक साइंस विभाग निदेशालय में लेबोरेटरी असिस्टेंट बायोलॉजी एंड सेरोलॉजी की भर्ती परीक्षा (Recruitment Exam) का परिणाम घोषित कर दिया है। आयोग ने लिखित परीक्षा (Written Exam) की मेरिट के आधार पर चार अभ्यर्थियों को चयन किया है। इन अभ्यर्थियों के रोलनंबर 875000029, 875000113, 875000189 और रोलनंबर 875000218 हैं। चयनित अभ्यर्थियों की मूल्यांकन परीक्षा 27 अगस्त को आयोग कार्यालय में होगी। यह भी पढ़ें: Himachal: अध्यापकों और अंशकालीन कर्मियों की होगी भर्ती, ये है आवदेन की अंतिम तिथि वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर भर्ती परीक्षा का परिणाम भी निकाला इसी तरह से हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन ने हिमाचल प्रदेश तकनीकी शिक्षा निदेशालय पोस्ट कोड 791 वर्कशॉप इंस्ट्रक्टर (workshop instructor) के तीन पदों को भरने के लिए आयोजित भर्ती

चंडीगढ़-मनाली एनएच 14 घंटों के बाद हुआ बहाल,सात मील के पास दरकी थी पहाड़ी

मंडी। चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे आखिरकार 14 घंटों के बाद यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। बीती रात करीब साढ़े दस बजे मंडी जिला के सात मील के पास पहाड़ी से भारी मात्रा में चट्टानें और पत्थर आने के कारण यहां हाईवे पूरी तरह से बाधित हो गया था। इस मलबे की चपेट में सब्जी लेकर जा रही एक जीप भी आ गई थी। जीप चालक ने भागकर अपनी जान बचा ली थी। वहीं इससे कुछ दूरी पर आज सुबह पहाड़ी से पत्थर गिरे और उसकी चपेट में एक कार और स्कूटी आ गई। इन्होंने भी भागकर अपनी जान बचाई। आज सुबह से ही हाईवे को बहाल करने का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू किया गया। दोपहर एक बजे के बाद हाईवे को यातायात के लिए पूरी तरह से बहाल किया जा सका। एएसपी मंडी आशीष शर्मा ने बताया कि हाईवे को यातायात के लिए बहाल कर दिया गया है। तीन वाहन इसकी चपेट में आए थे जिनका भारी नुकसान हुआ है लेकिन तीनों के चालक पूरी तरह से सुरक्षित हैं। यह भी पढ़ें: भूस्खलन से एनएच 707 हुआ बंद, पांवटा से हाटकोटी जाने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल हाईवे बंद होने की सूरत में मंडी से कुल्लू जा रहे वाहनों को वाया कटौला भेजा गया जबकि पंडोह के पास फंस

लाहुल के तोजिंग नाले में लापता 3 का कोई सुराग नहीं, खोजी कुत्ते बुलाए गए

केलांग। लाहुल-स्पीति के तोजिंग नाले में लापता 3 लोगों का आज पांचवे दिन भी कोई अता-पता नहीं चल पाया है। अब इन लापता लोगों की खोज के लिए खोजी कुत्ते बुलाए गए हैं। उन्हीं की मदद से सर्च अभियान चलाया जाएगा। इसी बीच, सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) भी आज लाहुल घाटी के प्रभावित क्षेत्रों का मुआयना करने पहुंच गए हैं। आज जनजातीय विकास मंत्री डॉ रामलाल मार्कंडेय राहत एवं पुनर्स्थापन कार्य की देखरेख के लिए दलबल के साथ डटे रहे। लाहुल-स्पीति (Lahul-Spiti) में 27 जुलाई को बादल फटने व भयानक बाढ़ से तांदी-सन्सारीनाला सड़क व पुलों को भारी क्षति पहुंची है। यह भी पढ़ें: लाहुल: रस्सी के सहारे उफनते जाहलमा नाले को पार कर कुल्लू अस्पताल पहुंचाया घायल     तांदी-सन्सारीनाला सड़क पर जहालमा पुल बह गया है, और शांशा मडग्रा व थिरोट पुल को भारी क्षति पहुंची है। सीमा सड़क संगठन इन पुलों व सड़क को ठीक करने के लिए काय् कर रहा है। डॉ. मार्कंडेय ने हालात का जायजा लेने के बाद बताया कि तांदी-सन्सारीनाला सड़क पर यातायात बहाल होने में 20 से 25 दिन लग सकते है। उन्होंने कहा कि सभी क्षतिग्रस्त हुए पुलों पर वैकल्पिक व

जंगल में अकेली महिला को देख टूट पड़ा था दरिंदा, दुष्कर्म के बाद की थी हत्या, मिली ये सजा

धर्मशाला। हिमाचल के कांगड़ा जिला के शाहपुर (Shahpur) में एक अधेड़ महिला से दुष्कर्म (Rape) और फिर हत्या (Murder) के आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी को 60 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। यह सजा न्यायाधीश जेके शर्मा की विशेष अदालत ने शाहपुर ठंबा में अधेड़ महिला से दुष्कर्म व हत्या के दोषी कुफरू मनोह निवासी कृष्ण सिंह को सुनाई है। इस मामले में अभियोजन पक्ष की ओर से 23 गवाह पेश किए गए जिसके आधार पर न्यायालय (Court) ने अपना फैसला सुनाया। जिला न्यायवादी भुवनेश शर्मा के अनुसार पुलिस थाना शाहपुर के अंतर्गत ठंबा गांव के जंगल में 14 मार्च 2018 को एक अधेड़ महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस थाना में महिला के बेटे ने शिकायत (Complaint) दर्ज करवाई थी कि 14 मार्च, 2018 को दोपहर बाद उसकी मां जंगल से झाडू बनाने के लिए खजूर की टहनियां लाने गई थी। यह भी पढ़ें: Himachal : 13 वर्षीय नाबालिग के साथ कुकर्म, 9 लोगों पर मामला दर्ज देर शाम तक वापस ना लौटने पर वह उनकी तलाश में गया। इस दौरान देर रात उसे जंगल (Forest) में श्मशानघाट के समीप उसकी मां का शव (Dead Body)बरामद

सीएम जयराम को धमकी देने वाले के खिलाफ एफआईआर, हर घर में फहराया जाएगा तिरंगा

शिमला/ फतेहपुर। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा (Tricolor) ना फहराने की धमकी देने वाले गुरपतवंत सिंह पन्नु के खिलाफ आज एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली गई है। प्राथमिक जांच में पाया गया है कि गुरपतवंत सिंह पन्नु (Gurpatwant Singh Pannu) खालिस्तान समर्थक संस्था सिक्ख फ़ॉर जस्टिस से जुड़ा हुआ है। बीते कल प्रदेश के कई पत्रकारों व प्रबुद्धजनों के मोबाइल पर एक ऑडियो क्लिप अमेरिका और कनाडा के नंबरों से इसी संबंध में पहुंची थी। ऑडियो क्लिप (Audio Clip) में धमकी दी गई थी कि सीएम जयराम ठाकुर को 15 अगस्त को झंडा नहीं फहराने देंगे। पुलिस ने इस संबंध में जांच शुरू की और डीजीपी संजय कुंडू ने स्वयं केंद्रीय एजेंसियों व हिमाचल के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर सीएम की सुरक्षा के दायरे को बढ़ा दिया। यह भी पढ़ें: खालिस्तान समर्थकों की सीएम जयराम को धमकी, हिमाचल पुलिस हुई सतर्क इसी बीच सीएम जयराम ठाकुर ने साफ कर दिया है कि हर हाल में निर्धारित जगह पर ही झंडा फहराया जाएगा। फतेहपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए जय राम ठाकुर ने कहा कि सरकार खालिस्तानियों से डरने वाली नहीं है

HRTC चालकों-परिचालकों की सेलरी से की जाए निजी बस ऑपरेटरों के नुकसान की भरपाई

शिमला। हिमाचल में पिछले दिनों एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों (HRTC Drivers-Conductor) की हड़ताल और बस अड्डों को बंद करने से निजी बस आपरेटरों को काफी नुकसान हुआ है। निजी बस ऑपरेटर संघ ने उनके नुकसान की भरपाई एचआरटीसी के चालकों परिचालकों की तनख्वाह से करने की मांग उठाई है। यही नहीं हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ (Himachal Pradesh Private Bus Operators Association) ने उनकी मांग पूरा ना होने पर न्यायालय का दरवाजा खटखटाने की चेतावनी भी दी है। हिमाचल प्रदेश निजी बस ऑपरेटर संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश पराशर एवं प्रदेश महासचिव रमेश कमल ने कहा कि एचआरटीसी के चालकों-परिचालकों ने बिना किसी मुद्दे को लेकर हड़ताल (Strike) की तथा बस स्टैंड (Bus Stand) बंद कर दिए, जिस कारण बस स्टेंड में निजी बसों की आवाजाही नहीं हो सकी। जिसके चलते निजी बस ऑपरेटरों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें: बसों के पहिए रुके, हमीरपुर- ऊना बस अड्डों पर निजी बसों की एंट्री बंद उन्होंने कहा कि निजी बस ऑपरेटरों के खिलाफ चालकों और परिचालकों द्वारा की गई बयानबाजी भी तथ्यों से विपरीत है। उन्होंने कहा कि निजी बस ऑप

नाबालिग ने रचाई शादी, बोली: एक कमरे में रहते हैं 5 लोग- सोने तक को नहीं है जगह

मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला मंडी में नाबालिग (Minor) के हाथ पीले करने की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला बल्ह घाटी के बग्गी क्षेत्र में सामने आया है। यहां 14 साल की किशोरी की 20 साल के युवक से शादी (Marriage) कर ली है। मामला बाल संरक्षण इकाई के पास पहुंचा तो नाबालिगा को वन स्टाप सेंटर में आश्रय दिया गया। चाइल्ड लाइन मंडी की टीम को बग्गी क्षेत्र में चाइल्ड मेरिज की सूचना प्राप्त होने के बाद स्थानीय पंचायत प्रधान के सहयोग से नाबालिग के घर में दबिश दी। चाइल्ड लाइन टीम (Child line Team) के अनुसार मौके पर पहुंचने पर देखा कि बिना बिजली के एक कमरे में चार बेटियां अपनी मां के साथ रहने को मजबूर हैं। सबसे बड़ी बेटी 14 साल की है। नाबालिग से बातचीत करने पर उसने चाइल्डलाइन टीम को बताया कि उसके पिता की करीब सात आठ माह पहले नहर में डूबने से मौत हो गई है। इसके बाद वह अपनी तीन बहनों व मां के साथ इस कमरे (One Room) में रह रही है। उसे रात को सोने के लिए जगह तक नहीं है। कमरे में बिजली नहीं है। खिड़कियां व दरवाजे भी टूट गए हैं। जिस कारण उसने साथ वाले गांव के एक लड़के से शादी कर

हिमाचल के युवक की नोएडा में फ्लैट में मिली लाश, HCL कंपनी में था मैनेजर

कांगड़ा। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra)जिला के एक युवक की लाश नोएडा (Noida)में एक सोसायटी के फ्लैट में मिली है। शव गलने सड़ने लग पड़ा था। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। वहीं युवक की मौत की खबर सुनते ही परिवार लोगों पर कहर टूट पड़ा है। युवक शादीशुदा था और नोएडा में ही एचसीएल कंपनी (HCL Company) में तैनात था। मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल के कांगड़ा जिले का सुमित डोगरा 35 नोएडा में सेक्टर 57 एचसीएल में डिप्युटी मैनेजर के पद पर तैनात था। वह पिछले दो तीन दिन से ऑफिस नहीं जा रहा था। वहीं उसे ना ही तो उसके पड़ोसियों ने और ना ही सोसाइटी के गार्ड ने पिछले कुछ दिनों से देखा था। यह भी पढ़ें: एचआर की प्रताड़ना से तंग युवक ने किया सुसाइड, साथियों ने दवा कंपनी के खिलाफ खोला मोर्चा इसी के चलते गार्ड ने मौके पर जाकर देखा तो घर से बदबू आ रही थी। जिस पर गार्ड ने आसपास के लोगों को इस बारे बताया और घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। वहीं युवक के फोन पर मिले नंबरों से उसके परिजनों और पत्नी को घटना की

मानसून सत्र में सरकार हर मुद्दे पर चर्चा के लिए तैयार बशर्त विपक्ष भी निभाएं अपनी सही भूमिका

शिमला। हिमाचल प्रदेश विधानसभा के 2 अगस्त शुरू होने वाले मानसून सत्र के दौरान कुल 10 बैठकें होगी। संसदीय कार्य मंत्री सुरेश भारद्वाज ने मानसून सत्र के लिए तैयारियों को लेकर कहा कि सरकार खुले दिल से हर मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तैयार है। विधायक जनहित से जुड़े मुद्दों पर ज्यादा से ज्यादा चर्चा के लिए तैयार होकर आएं। उन्होंने कहा कि पहले दिन दिवंगत नेताओं को सदन में श्रद्धांजलि दी जाएगी। सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार इसके अलावा भी उन विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है, जिन पर विपक्ष चर्चा करवाना चाहता है। बस शर्त है कि सदन नियमों के तहत चलता रहे और विपक्ष भी इसमें अपनी रचनात्मक भूमिका अदा करें। यह भी पढ़ें: हिमाचल विस का मानसून सत्रः पहली को होगी सर्वदलीय बैठक, क्या कुछ होगा इस बार पढ़े यहां सुरेश भारद्वाज ने कहा कि सरकार खुले दिल से हिमाचल प्रदेश के हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा करने के लिए पूरी तरह से तैयार है और इसके लिए विधानसभा सत्र शुरू होने से पहले विधानसभा अध्यक्ष ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सर्वदलीय बैठक में विधानसभा को बेहतर तरीके से चलाने के लिए विपक्ष को भी विश्वास म

ऊना जिला में गंदा काम कर रहे तीन युवक चढ़े पुलिस के हत्थे, मामला दर्ज-चल रही है जांच

ऊना। उपमंडल गगरेट (Gagret) में नशे के कारोबार में लगे तीन युवकों को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर चिट्टे के साथ काबू किया है। दो अलग-अलग मामले में काबू हुए युवकों से करीब 11.76 ग्राम (Chitta) चिट्टा बरामद किया गया है। पुलिस (Police) ने तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक गगरेट पुलिस बाजार में एक होटल के समीप गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस ने हमीरपुर निवासी सुशांत कौशल व राजेंद्र कुमार को 6.43 ग्राम चिट्टा सहित काबू किया। वहीं शनिवार सुबह पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर शिवबाड़ी के पास नाकाबंदी की हुई थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल के इन जिलों में डेढ़ किलो से ज्यादा चरस और चिट्टा पकड़ा-4 धरे नाकाबंदी के दौरान जब पुलिस ने विश्वनाथ उर्फ सोनू निवासी होशियारपुर पंजाब की तलाशी ली तो उसकी जेब से एक पॉलिथीन की पन्नी निकली जब उसको खोलकर देखा गया तो उसमें 6.43 ग्राम चिट्टा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ नशा अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। डीएसपी अंब सृष्टि पांडे (DSP Amb Srishti Pandey) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि क्षेत्र में नशा माफिया को ज

सीएम जयराम बोले- फतेहपुर से फतह चाहिए, जीत का जश्‍न भी यहीं मनाएंगे

रविन्द्र चौधरी/ फतेहपुर। जिला कांगड़ा के फतेहपुर विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur)ने कहा कि इस बार सरकार को फतेहपुर से फतेह चाहिए, और हम यहीं पर जीत का जश्न भी मनाएंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में प्रदेश में उपचुनाव भी होने जा रहे हैं, इसे लेकर पूरी तैयारी है। सीएम ने अपने संबोधन में कांग्रेस ( Congress) पर भी निशाना साधा। सीएम ने कहा पचास साल सत्ता में रही कांग्रेस ने अपने कार्यकाल में क्‍या किया है यह बताना चाहिए। बीजेपी सरकार ( BJP Govt) पर आरोप लगाने वाले कांग्रेस के लोग पहले अपने आप को देखें। सीएम ने कहा भाजपा ने हमेशा काम किया और यह इसी बात का परिणाम है कि लोग बीजेपी के साथ हैं। 2022 में भी एक बार फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कोरोना काल में कुछ विकास भले ही रुका। लेकिन अब विकास को गति प्रदान की गई है, उन्होंने कहा कोरोना को लेकर कांग्रेस सवाल उठाती रही है पर अपने इतने वर्षों के कार्यकाल में वह कुछ भी नहीं कर पाई है। यह भी पढ़ें:  एचपीयू में बवालः वीसी का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्कामुक्की

हिमाचल: भारी बरसात से हुआ भूस्खलन, सरकारी स्कूल के शौचालय हुए जमींदोज

ऊना। बरसात के दिनों में प्रदेशभर से भूस्खलन (Landslide) की सूचनाएं मिल रही हैं। इसी बीच जिला ऊना (Una) में भी एक सरकारी स्कूल का शौचालय जमींदोज होने का मामला सामने आया है। मुख्यालय के साथ लगते रामपुर गांव में स्थित राजकीय माध्यमिक पाठशाला में शुक्रवार रात्रि दो शौचालय जमींदोज हो गए। साथ ही शौचालय के ऊपर रखे पानी के लिए टैंक भी ध्वस्त हो गए। स्कूल में बच्चों के लिए की गई पीने के पानी की व्यवस्था भी क्षतिग्रस्त हो गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान आंका गया है। हालांकि स्कूल प्रशासन (School Administration) ने इन शौचालय को गिराने के लिए विभाग को लिखा था, लेकिन इसी बीच ये जमींदोज हो गए। यह भी पढ़ें: भूस्खलन से एनएच 707 हुआ बंद, पांवटा से हाटकोटी जाने वाले इस वैकल्पिक मार्ग का करें इस्तेमाल     जानकारी के मुताबिक राजकीय माध्यमिक पाठशाला रामपुर (Government Secondary School Rampur) के एक किनारे में बने शौचालयों की हालत दयनीय हो गई थी। जिसकी जानकारी स्कूल प्रशासन ने उच्चाधिकारियों को दी थी। इसी बीच शुक्र-शनि की मध्य रात्रि जमींदोज होने से कुल 7 शौचालय में से दो ध्वस्त हो गए, जबकि अन्

Breaking: हिमाचल के इस जिला में 9 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल,ये रहा बड़ा कारण

केलांग। हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति में फ़्लैश फ्लड की घटनाओं के कारण कई सड़कें तथा पुल टूट गए हैं, जिससे सामान्य जनजीवन पर इसका असर पडा है। जिसे देखते हुए डीसी लाहुल-स्पीति नीरज कुमार (DC Lahaul-Spiti Neeraj Kumar) ने लाहुल एवं उदयपुर मंडल (Lahaul and Udaipur division) में स्कूलों को 9 अगस्त तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ने स्कूलों (School) को 2 अगस्त से खोलने के आदेश दिए थे, लेकिन यहां की परिस्थितियों एवं मौसम को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलना उचित नहीं है अतः 9 अगस्त तक सभी स्कूल एवं शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे जबकि 10 अगस्त से खुलेंगे। याद रहे कि लाहुल घाटी (Lahaul Valley) में अभी भी हालात खराब बने हुए हैं। कई पर्यटक व स्थानीय लोग भी नाले में आई बाढ़ के चलते पांचवे दिन भी फंसे हुए हैं।   The post Breaking: हिमाचल के इस जिला में 9 अगस्त तक बंद रहेंगे स्कूल,ये रहा बड़ा कारण appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3fivSxh via IFTTT

एचपीयू में बवालः वीसी का घेराव करने पहुंचे एनएसयूआई कार्यकर्ताओं और पुलिस में धक्कामुक्की

शिमला। एचपीयू ( HPU) में वीसी के घेराव करने के लिए पहुंचे एसएसयूआई ( NSUI)कार्यकर्ताओं और पुलिस क्यूआरटी फोर्स ने जमकर धक्का-मुक्की हुई। छात्र वीसी ऑफिस ( VC Office) के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे और पुलिस और क्यूआरटी फोर्स उन्हें रोक रही थी। करीब आधे घंटे तक वीसी आफिस के बार खासा बवाल मचा रहा। इसके बाद कार्यकर्ता वीसी ऑफिस के बाहर धरने पर बैठ गए प्रदेश भर से सैंकड़ों की संख्या में एनएसयूआई कार्यकर्ता एचपीयू में मौजूद है। यह भी पढ़ें: एचपीयू पहुंचने पर सीएम जयराम का कुछ इस तरह हुआ विरोध, एसएफआई ने लगाए नारे     प्रदेश में उच्च शिक्षण संस्थानों के भगवाकरण के खिलाफ और उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को बचाने व विवि एवं कॉलेज छात्रों की विभिन्न मांगों को मनवाने के लिए एनएसयूआई के छात्र क्रर्मिक अनशन पर थे। उन्होंने अपनी मांगें मनवाने के लिए आज तक का अल्टीमेटम दे रखा था। लेकिन जब उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे वीसी का घेराव करने उनके ऑफिस पहुंच गए। एचपीयू प्रशासन की ओर से वहां पर भारी संख्या में पुलिस और क्यूआरटी फोर्स को तैनात कर रखा था। छात्र जब अंदर जाने लगे तो पुलिस और क्यूआरटी फोर्

हिमाचल के इस जिला में लगी बढ़ने कोरोना संक्रमितों की संख्या, तीसरी लहर की आशंका

ऊना। जिला ऊना में कोरोना संक्रमितों (Corona infected) की संख्या एक बार फिर बढ़ना शुरू हो गई है, जहां कुछ दिन पहले तक कोविड पॉजिटिव ( Covid Positive)मामलों की संख्या रोजाना पांच से नीचे पहुंच गई थी वहीं अब पिछले दो दिनों से जिला में कोरोना के पांच से अधिक मामले सामने आ रहे है। वहीं एक्टिव ( Active) मामलों का आंकड़ा भी बढ़कर 30 तक जा पहुंचा है। एकाएक कोविड के मामले बढ़ने के पीछे स्वास्थ्य विभाग आमजन द्वारा नियमों की पालना न करने को सबसे बढ़ा कारण मान रहा है। सीएमओ ऊना डॉ रमन शर्मा ने अगस्त माह में ही तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है। सीएमओ ऊना ने लोगों से कोविड नियमों का पालन करने का भी आहवान किया है ताकि तीसरी लहर के प्रभाव को कम किया जा सके। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में बढ़ने लगे एक्टिव केस, आज 143 पॉजिटिव, यहां जाने पूरी डिटेल ऊना में दो दिन पूर्व तक जहां कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 20 से नीचे पहुंच चुकी थी और कोविड अस्पताल में एक भी मरीज भर्ती नहीं था वहीं अब जिला में कोविड के एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 30 पहुंच गई है। जिला में कोविड के बढ़ते मामलों को लेकर स्वास्थ

हिमाचल भूस्खलन-बाढ़ : बचाव अभियान में बीआरओ के 2 अधिकारियों ने गंवाई जान

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ (Flood) और भूस्खलन के बीच बचाव और राहत कार्यों (Rescue Operation) के दौरान लाहुल-स्पीति घाटी में सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के दो अधिकारियों (BRO officers) की जान चली गई है। राज्य में राहत एवं बचाव अभियान के दौरान बीआरओ ने एक इंजीनियर और एक परियोजना अधिकारी को खो दिया है। लाहुल-स्पीति (Lahaul-Spiti) में, मनाली-सरचू मार्ग कई स्थानों पर कई भूस्खलन के कारण यातायात के लिए बंद कर दिया गया था। बीआरओ ने एक बयान में कहा, बचाव और सड़क साफ करने के अभियान के लिए कर्मियों और उपकरणों के साथ तुरंत अपने प्रशिक्षित इंजीनियरिंग टास्क फोर्स को भेजा है। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में बड़ा हादसा, चंडीगढ़-मनाली हाइवे पर पहाड़ी से गिरे पत्थर, जीप हुई चकनाचूर 29 जुलाई को मनाली लेह रोड पर बारालाचा से पहले सरचू (Sarchu) के पास ऐसे ही एक हिस्से में महिलाओं और बच्चों सहित कई नागरिक फंसे हुए थे और ऊंचाई वाली परिस्थितियों में ऑक्सीजन की कमी के कारण समस्याओं का सामना करना पड़ा था। बीआरओ टीम ने 14,480 फीट की ऊंचाई पर स्थित केनलुंग सराय के पास कई अन्य भूस्खलनों के बी