Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2020

Una: पुल की शिलान्यास पट्टिका तोड़ी, PWD एसडीओ की शिकायत पर FIR

ऊना। जिला ऊना (Una) के हरोली उपमंडल के तहत पड़ते गांव सलोह में अज्ञात लोगों द्वारा पुल की शिलान्यास के पट्टिका तोड़े जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घटना के संबंध में लोक निर्माण विभाग (PWD) के सहायक अभियंता (SDO) की शिकायत के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। बता दें कि 26 नवंबर को हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव सलोह में हिमाचल प्रदेश औद्योगिक विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. रामकुमार द्वारा पुल का शिलान्यास किया गया था। शिलान्यास के दौरान विभाग द्वारा शिलान्यास पट्टिका भी स्थापित करवाई गई थी, लेकिन 26 नवंबर को हुए इस शिलान्यास की पट्टिका को 28 और 29 नवंबर की मध्य रात्रि अज्ञात शरारती तत्वों ने तोड़ डाला। वहीं सरकारी संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया है। डीएसपी हरोली अनिल कुमार मेहता ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group    The post Una: पुल

Mukesh का आरोप- जयराम #Corona पॉजिटिव रोगियों पर राजनीति करने का कर रहे प्रयास

ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि अब जब बीजेपी की सरकार (BJP Govt) कोरोना से निपटने में असफल साबित हो रही है, तो यहां भी राजनीति करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सीएम बताएं, अब तक मंत्री व विधायक कहां थे। क्यों कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) हुए लोगों के साथ संपर्क नहीं साधा पाए, क्यों उनका दुख-दर्द नहीं सुन पाए। उन्होंने कहा कि अब सीएम कोरोना पॉजिटिव रोगियों पर भी राजनीति करने का प्रयास कर रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्री पीपीई किट डालकर के कोविड वार्ड में जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जरूरत इस समय स्वास्थ्य (Health) सेवाओं की गिरती साख को बचाना है। साथ ही सुविधाओं व उपकरणों की बढ़ोतरी करना है। चुनौती इस समय जनता का विश्वास बहाल करना है। उन्होंने कहा कि इस सब में फिलहाल बीजेपी की सरकार विफल साबित हो रही है। जनता का विश्वास स्वास्थ्य सुविधाओं से उठता जा रहा है। यह भी पढ़ें: कश्यप का #Mukesh पर पलटवारः अपने MLA की करो चिंता- सीएम पर बयानबाजी करें बंद   मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि इस महीने 326 के करीब कोरोना (Corona) से मौत का आंकड़ा पहुंच

#HP_Corona Update: आज नए मामलों से ठीक होने वालों का आंकड़ा ज्यादा- 11 ने तोड़ा दम

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 515 मामले आए हैं। वहीं, 855 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। वहीं, आज पांच कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। प्रदेश में कुल कोरोना का कुल आंकड़ा 40518 पहुंच गया है। अभी 8289 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 31548 ठीक हुए हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 636 है। किस जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक शिमला में 183, कांगड़ा में 98, सोलन में 63, मंडी (Mandi) में 41, बिलासपुर में 39, कुल्लू में 34, ऊना में 26, सिरमौर में 19 व चंबा में 12 मामले आए हैं। शिमला (Shimla) के 224, कुल्लू के 202, हमीरपुर के 176, कांगड़ा के 143, चंबा के 39, सिरमौर के 22, ऊना के 20, बिलासपुर के 18 व किन्नौर के 11 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज 3312 सैंपल में से 2575 नेगेटिव, 348 पॉजिटिव हिमाचल में आज कोरोना के 3312 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 2575 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। अभी 389 की रिपोर्ट आनी बाकी है। आज के सैंपल में से 348 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के भी 231 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है। प्रदेश में अब तक पांच लाख 29 हजार 355 सैं

Una: आग की भेंट चढ़ा पशुओं के लिए रखा चारा, 20 लाख के नुकसान का अनुमान

ऊना। हिमाचल के जिला ऊना (Una) में पशुओं के लिए रखा चारा आग (Fire) की भेंट चढ़ गया। जिला मुख्यालय से सटे गांव कुठार कला में एक घर के बाहर पशुओं के चारे के लिए रखे गए मक्की के करीब 900 गट्ठर जलकर राख हो गए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत (Complaint) के आधार पर केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक कुठार कला निवासी सोहनलाल पुत्र माधो राम ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने अपने घर के समीप पशुओं के चारे के लिए करीब 900 मक्की के गट्ठर और घास अधिक रखे हुए थे। जिनमें अज्ञात कारणों के चलते आग लग गई। आगजनी में पशुओं के चारे के लिए जुटाया गया यह पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिससे सोहनलाल को करीब 20 हज़ार का नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है। डीएसपी (DSP) हेड क्वार्टर रमाकांत ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group    The post Una: आग की भेंट चढ़ा पशुओं के लिए रखा चारा,

Kullu: ऑनलाइन ठगी मामले में SBI का सीएसपी कर्मचारी झारखंड से Arrest

कुल्लू। हिमाचल के जिला कुल्लू पुलिस ने जेबीटी अध्यापक (Retired JBT Teacher) से हुई ऑनलाइन ठगी (Online Fraud) के मामले में एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एसबीआई बैंक में एक सीएसपी यानि कस्टमर सर्विस प्वाइंट कर्मी के तौर पर काम करता है। एसपी कुल्लू  गौरव सिंह ने बताया कि कुल्लू पुलिस (Kullu Police) की एक विशेष जांच टीम ने कैलाश यादव पुत्र अयोध्या प्रसाद यादव निवासी बालठेर मोहानपुर जिला देवघर झारखंड (Jharkhand) को गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: Kullu: रिटायर्ड टीचर से 11 लाख के Online Fraud मामले का आरोपी झारखंड से धरा   उन्होंने बताया कि उक्त व्यक्ति को देवघर जिला से ही गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को स्थानीय न्यायालय में पेश किया गया और 6 दिन के ट्रांजिट रिमांड पर कुल्लू लाया जा रहा है। एसपी (SP) ने बताया कि उक्त व्यक्ति इसी मामले में 27 नवंबर को गिरफ्तार (Arrest) किए गए आरोपी कुंदन कुमार का रिश्ते में मामा है और एसबीआई में सीएसपी के तौर पर काम करता है। उन्होंने बताया कि कुंदन ने कैलाश यादव के साथ मिलकर एक मृत व्यक्ति मटरू रॉय के नाम से जाली

हिमाचलः D.El.Ed एग्जाम से पहले छात्राओं को देनी पड़ी बड़ी परीक्षा, दो स्कूल शिक्षक ऐसे बने मददगार

बिलासपुर। हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal School Education Board) ने डीईएलडी (D.El.Ed) एग्जाम लेने की अधिसूचना तो जारी कर दी, लेकिन हॉस्टल खोलने की अनुमति सरकार से नहीं मिल पाई। इसके चलते डाइट (DIET) जुखाला बिलासपुर की बाहरी जिलों की छात्राओं को डीईएलडी एग्जाम से पहले बड़ी परीक्षा देनी पड़ी। हालांकि, इसमें भी दो शिक्षक छात्राओं के लिए खेवनहार बने। छात्राएं परीक्षा दे सकीं और अपना एक वर्ष बचा सकीं। कोरोना के कारण जब डाइट जुखाला के शिक्षक भी छात्राओं को रखने के लिए हाथ खड़े कर गए तब सरकारी स्कूल के दो शिक्षकों ने अपना गुरु धर्म निभाते हुए इन छात्राओं को ना केवल अपने घर में आसरा दिया, बल्कि उनके खाने की व्यवस्था भी निशुल्क की। ऐसे शिक्षकों को हिमाचल अभी अभी (Himachal Abhi Abhi) भी सलाम करता है, जिन्होंने कोरोना संकट को ना देखते हुए छात्राओं के भविष्य को देखा व बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ के नारे को सार्थक किया। यह शिक्षक हैं माकड़ी गांव से डीपी अमरजीत ठाकुर और मंगरोट गांव से अध्यापक राकेश पाठक। यह भी पढ़ें: Himachal में #Corona के नए मामलों के साथ ठीक भी हो रहे लोग, पर मौतें चिंता का

राहतः आठ दिन बाद मनाली-केलांग सड़क मार्ग बहाल, कल से दौड़ेगी HRTC बस

कुल्लू। मनाली-केलांग सड़क (Manali to Keylong Road) मार्ग 8 दिन के बाद बहाल हो गया है। इससे लोगों को राहत मिली है। आठ दिन पहले मनाली-केलांग मार्ग पर सोलंगनाला व धुंधी में 4 फीट से अधिक बर्फबारी (Snowfall) के कारण एचआरटीसी (HRTC) सेवा प्रभावित हो गई थी। इसके बाद अब मार्ग पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस सेवा शुरू हो गई है। मंगलवार से रूटीन में मनाली-केलांग-उदयपुर के बीच बस (Bus) सेवा शुरू होगी। यह भी पढ़ें: बारिश-बर्फबारी से मिली राहत, अब पहाड़ लगे रूलाने; मलबा गिरने से यह NH ठप आरएम केलांग मंगल चंद मनेपा ने बताया कि भारी बर्फबारी के कारण मनाली-केलांग सड़क मार्ग पर आठ दिन तक बस सेवा बंद रही थी। निगम प्रबंधन ने केलांग-मनाली और मनाली-केलांग के बीच बस का ट्रायल (Bus Trial) किया। कहीं पर भी बस को दिक्कत नहीं आई। केलांग और मनाली (Manali) के मध्य 8 दिन के बाद पुनः बस का ट्रायल किया गया, जोकि सफल रहा। कल केलांग से बस 10 बजे मनाली के लिए रवाना होगी और 2 बजे वापस केलांग के लिए रवाना होगी। उसी प्रकार कुल्लू (Kullu) से केलांग के लिए बस 8.30 बजे रवाना होगी और 2 बजे वापस आएगी।     हिमाचल की त

#Sirmaur: जंगल में पशुओं के लिए गया था चारा लाने, खाई में मिला शव

शिलाई। जिला सिरमौर (#Sirmaur) के उपमंडल शिलाई की हलां ग्राम पंचायत के गांव नाया में एक व्यक्ति की गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई है। जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय गोविंद सुबह मंझगाव जंगल मे पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह वापस नहीं लौटा तो ग्रामीण गोविंद की तलाश में जंगल की ओर गए, जहां वह गहरी खाई में पड़ा मिला। इसके बाद ग्रामीणों ने उसे खाई से बाहर निकाला और अस्पताल (Hospital) पहुंचाया। जहां डॉक्टरों (Doctors) ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस (Police) ने पोस्टमार्टम के बाद शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया। उधर, एसडीएम हर्ष अमरेंद्र नेगी ने बताया कि मृतक के परिजनों को दस हजार रुपये की फौरी राहत प्रदान की गई है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post #Sirmaur: जंगल में पशुओं के लिए गया था चारा लाने, खाई में मिला शव appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/39sLqws via IFTTT

#Himachal में अब तक #Corona के 165 मामले और 603 हुए ठीक- 8196 Active Case

शिमला। हिमाचल (#Himachal) में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 165 मामले सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा में 55, सोलन में 53, शिमला में 19, सिरमौर में 18, ऊना में 16 व चंबा में चार मामले आए हैं। वहीं, 603 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं।  शिमला के 224, हमीरपुर के 176,  कुल्लू के 93, चंबा (Chamba) के 39, सिरमौर के 22, ऊना के 20, बिलासपुर के 18 व किन्नौर के 11 ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज अब तक 9 की जान गई है। हिमाचल के नेरचौक मेडिकल कॉलेज एवं कोविड अस्पताल में पांच कोरोना पॉजिटिव मरीज की मौत हो गई है। यह भी पढ़ें: #Himachal के इस #Hospital को जल्द मिलेंगी 10 स्टाफ नर्सें और 4 डॉक्टर       कुल्लू हनुमानी बाग निवासी 66 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, कुल्लू कटराईं निवासी 74 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला, बिलासपुर के चुहरड़ी निवासी 84 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग, गुटकर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग संक्रमित महिला और कपरीडी बड़सर हमीरपुर के 71 वर्षीय संक्रमित बुजुर्ग ने दम तोड़ दिया। पालमपुर के 61 वर्षीय बुजुर्ग और योल के 42 वर्षीय व्यक्ति की कोरोना से टांडा अस्पताल में मौत हो गई। कांगड़ा में बिंद्रावन पालमपुर क

#Una में दो युवकों पर तेजधार हथियार से हमला, घायल- दो पर FIR

ऊना । जिला ऊना (#Una)  मुख्यालय के नजदीकी गांव नंगड़ा में दो युवकों को तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान करने का मामला सामने आया है। घायलों को उपचार और मेडिकल के लिए अस्पताल (Hospital) ले जाया गया है। वहीं उनकी शिकायत के आधार पर दो हमलावरों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए पुलिस (Police) ने मामले की जांच शुरू कर दी है। वारदात शादी समारोह  के दौरान हुई बताई जा रही है। पुलिस को दी शिकायत में नंगड़ा निवासी 23 वर्षीय राहुल कुमार पुत्र कश्मीरी लाल ने बताया कि रविवार को वह और उसका साथी यशपाल पुत्र गुरचैन सिंह निवासी वार्ड 6 नंगड़ा अपने ताया के बेटे राजेश कुमार की शादी में गए हुए थे। इस दौरान राहुल और यशपाल शादी के रात्रि भोज के बाद सामान, बर्तन आदि आंगन के पास बरामदे में रख रहे थे। इतने में रात करीब 11 या 11.30 उसी के गांव के अमन पुत्र मदन गोपाल और मन्दीप उर्फ मनु वहां पर आ पहुंचे, जिसमें अमन ने राहुल की पीठ और पेट पर बिना वजह किसी तेजधार हथियार से वार कर लहूलुहान कर दिया। यह भी पढ़ें: Paonta Sahib: रूदाना गांव में चले तेजधार हथियार, खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के लोग घायल   दूसरे आरोपी मंदीप

Covid संकट के बीच सात दिवसीय अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला संपन्न

नाहन। कोविड संकट के बीच अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला (Shree Renuka Ji fair) सोमवार को संपन्न हो गया। इस दौरान डीसी सिरमौर (DC Sirmaur) डॉ. आरके परूथी ने देवताओं की पालकी को कंधा देकर विदाई दी। इस दौरान रेणुका के विधायक विनय कुमार व एसपी सिरमौर डॉ. केसी शर्मा के अलावा अन्य अधिकारी व श्रद्धालु उपस्थित रहे। इस दौरान मंत्रोच्चारण व ढोल नगाड़ों के बीच देव विदाई दी गई। बता दें कि कोविड (Covid) महामारी के चलते इस बार रेणुका मेला सूक्ष्म तौर पर ही मनाया गया। इस बार श्रद्धालु भी मेले में नाममात्र ही जुटे। वहीं, स्थानीय लोग भी मेले में ज्यादा संख्या में नहीं पहुंचे। यह भी पढ़ें: गुरु पर्व-2020 विशेष: गुरुनानक देव से जुड़े इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों के बारे में जानते हैं आप   भगवान परशुराम व मां रेणुका के मिलन के अनूठे प्रतीक अंतरराष्ट्रीय रेणुका मेले (International Renuka Fair) में इस बार कोरोना का खौफ आस्था पर भी दिखाई दिया। इस बार मेले में मेले में केवल तीन देवताओं ने ही अपनी हाजिरी भरी थी। जबकि, हर साल चार देवता मेले में शिरकत करते थे। इस बार मंडलाह के देवता ने मेले में शिरकत नहीं

#Una: डेरा बाबा रुद्रानंद में उमड़ा आस्था का जनसैलाब, पंचभीष्म मेले में नतमस्तक हुए श्रद्धालु

ऊना। भारत देवी देवताओं की पवित्र भूमि है और इसमें हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) को विशेष रूप से देवों की स्थली माना गया है। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना के गांव नारी में विराजमान डेरा ब्रह्मचार्य डेरा बाबा रुद्रानंद (Dera Baba Rudranand) के नाम से सुप्रसिद्ध अपनी समसामयिक, सामाजिक, अध्यात्मिक तथा रचनात्मक गतिविधियों के कारण विशेष व महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यहां पंचभीष्म मेले (Panch Bhisham fair) में श्रद्धालुओं ने आस्था और श्रद्धा की डूबकी लगाई। डेरा बाबा रुद्रानंद देश ही नहीं बल्कि विदेश में रहने वालों की भी आस्था का केंद्र है, लेकिन कोविड 19 के दौर में श्रद्धालुओं (Devotees) की संख्या पहले के मुकाबले कम ही रही और श्रद्धालुओं ने कोविड (Covid) नियमों का पालन करते हुए अखंड धूने पर माथा टेका। माता जाता है कि डेरा बाबा रुद्रानंद में पिछले करीब 170 वर्षों से अखंड धूना निरंतर जल रहा है। यह भी पढ़ें: गुरु पर्व-2020 विशेष: गुरुनानक देव से जुड़े इन प्रसिद्ध गुरुद्वारों के बारे में जानते हैं आप     इस आश्रम का प्रमुख देवता अग्रिदेव है, अत: आश्रम में हजारों लाखों श्रद्धालु यहां केवल अख

कश्यप का #Mukesh पर पलटवारः अपने MLA की करो चिंता- सीएम पर बयानबाजी करें बंद

शिमला। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप (Suresh Kashyap) ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Leader of Opposition Mukesh Agnihotri) अपने विधायकों की चिंता करें और प्रदेश सरकार एवं सीएम पर बेबुनियादी बयानबाजी को तुरंत बंद करें। उन्होंने कहा कि हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) एक सशक्त नेतृत्व की प्रतिमा बन कर सामने आए हैं। प्रदेश बीजेपी सरकार ने अपने लगभग 3 वर्ष के कार्यकाल में प्रदेश में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। सीएम जयराम ठाकुर ने प्रदेश में सुशासन व्यवस्था को बहुत अच्छे से लागू किया है और यही कारण है कि इन तीन वर्ष में सरकार के दामन पर एक भी दाग नहीं लगा है। ये भी पढ़ें: #Mukesh बोले- Corona संकट में आए दिन निर्णय बदलना #JaiRamGovt की बन गई है आदत   बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के इस दौर में जब पूरी दुनिया इस भयंकर महामारी से जूझ रही है। सीएम जयराम ठाकुर की कार्यकुशलता और समयबद्ध निर्णयों से प्रदेश की स्थित अन्य राज्यों के मुकाबले काफी बेहतर है। सरकार ने लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर कोविड को लेकर

धर्मशालाः #Taxi_Operators को शीतकालीन सत्र से जगी उम्मीद, CM से यह आग्रह

धर्मशाला। कोविड-19 के चलते  टैक्सी व्यवसाय  से जुड़े लोग इस दौर में काफी परेशानियां से गुजर रहे हैं। ऐसे में हिमाचल विधानसभा का प्रस्तावित शीतकालीन सत्र उनके लिए कुछ उम्मीद लेकर आया है। हिमाचल विधानसभा का शीतकालीन सत्र (Himachal Vidhan sabha Winter session) धर्मशाला (तपोवन) में प्रस्तावित है। ऐसे में विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए सरकारी विभागों दवारा जो टैक्सी किराये पर लेनी हैं वो धर्मशाला की पंजीकृत टैक्सी यूनियनों (Taxi unions) के माध्यम से ली जाएं। यह मांग ऑल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी हिमाचल प्रदेश के वाइस चेयरमैन प्रेम सूद एवं रमेश जरयाल ने सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) को प्रेषित ज्ञापन में उठाई है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना की वजह से बड़ी बेरोजगारी के इस दौर में टैक्सी ऑपरेटर्स को कुछ काम-धंधा मिल सकेगा। अभी तक हर विभाग अपने-अपने ढंग से पूर्व से चली आ रही व्यवस्था के तहत टैक्सी किराये पर ले रहे हैं। जिससे एक ऑपरेटर को तो काम मिल जा रहा है जबकि शेष ऑपरेटर्स के पास कोई काम नहीं है। ऐसे में पंजीकृत यूनियन से टैक्सी किराये पर लेने से टैक्सी ऑपरेटर्स को राहत

#CongressMLA की मांग-आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घोषित हों कोरोना योद्धा, मिले बीमा लाभ

हमीरपुर। प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष एवं सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा (Sujanpur MLA Rajendra Rana) ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं (Anganwadi workers) को कोरोना योद्धा घोषित करने के साथ उन्हें  बीमा योजना में शामिल करने के साथ अन्य वित्तीय लाभ भी दिए जाएं। राजेंद्र राणा ने कहा है कि क्या आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकार ने संजीवनी बूटी जैसी कोई वैक्सीन इजाद कर दी है, जिससे कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच इन कर्मचारियों की अनेकों कार्यों में ड्यूटी (Duty) लगाई जा रही है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिना प्रशिक्षण दिए इन महिला कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में भी धकेला जा रहा है जोकि इन योजना कर्मियों से सरासर अन्याय है। कोरोना की शुरूआत से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं कोरोना से संबंधित हरेक कार्य में ड्यूटियां दे रही हैं, लेकिन कोरोना (Corona) महामारी की मैपिंग वह अन्य कार्यों में ड्यूटी लगाना ग़लत है, वो भी तब, जब वे नियमित कर्मचारी ना होने के साथ सभी वित्तीय लाभों से वंचित हैं। यह भी पढ़ें: राजेंद्र राणा बोले-फौजियों क