Skip to main content

Posts

Showing posts from March, 2021

HRTC की महिला चालक सीमा ठाकुर बोलीं, कुछ ड्राइवर काम की जगह खेलते हैं जुआ

शिमला। सीमा ठाकुर एचआरटीसी (HRTC Seema Thakur) की बस हिमाचल से बाहर दौड़ाने वाली पहली महिला चालक बन गई हैं। बस चालक (Driver) बनने के बाद उनकी बड़ी तमन्ना थी कि वो भी एचआरटीसी के दूसरे पुरुष चालकों की तरह इंटरस्टेट रूट पर हिमाचल (Himachal) से बाहर भी बस दौड़ाए। अब सीमा ठाकुर का यह सपना पूरा हो गया, लेकिन सीमा (Seema) को यह सपना पूरा करने के लिए भी काफी जद्दोजहद करनी पड़ी और शायद उनकी यह जद्दोजहद अभी काफी लंबी चलेगी। यह हम नहीं कह रहे यह खुद सीमा ठाकुर की बातें कह रही हैं। यह भी पढ़ें:  Himachal की पहली महिला चालक ने इंटरस्टेट दौड़ाई बस, कल दिल्ली का करेगी सफर     सीमा ने चंडीगढ़ तक बस ले जाने का अनुभव साझा किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ ड्राइवर (Drivers) हमसे जलते हैं वो कुछ घंटे ही ड्यूटी करते हैं और फिर ताश खेलते हैं। उन्होंने कहा कि डीएम उन्हें सहयोग ना करें, क्योंकि रूल्स सभी के लिए बराबर हैं। दरअसल पत्रकारों ने जब सीमा से सवाल किया कि आप इस उपलब्धि का श्रेय किसे दोगे तो सीमा ने जवाब दिया कि मैं माता-पिता, अपने सीनियर, अड्डा इंजार्ज और इस बस के चालक जिन्होंने अपनी बस दी उन्ह

Himachal में जंगल में लगी आग ने जला डाली कई किसानों की गेहूं की फसल

नाहन। हिमाचल के सिरमौर जिला में जंगल की आग (Fire) ने कई किसानों की गेहूं की फसल को जला कर राख कर दिया। मामला विकास खंड नाहन के तहत जंगलावालाभूड क्षेत्र में सामने आया है। इससे करीब आधा दर्जन किसानों को भारी नुकसान पहुंचा है। घटना बुधवार दोपहर की है। जंगल की फैली आग ने विकराल रूप धारण कर लिया, जिसके बाद यह आग धीरे-धीरे साथ लगते किसानों के खेतों तक जा पहुंची और करीब आधा दर्जन किसानों के खेतों में खड़ी गेहूं की फसल को अपनी चपेट में ले लिया। आग की सूचना तुरंत अग्निशमन विभाग को भी दी गई। साथ ही स्थानीय ग्रामीण भी आग पर काबू करने में जुट गए। शाम तक फायर बिग्रेड व स्थानीय ग्रामीणों की मदद से काफी हद तक आग पर काबू पाया गया।   इस बीच गौशाला में पशु भी झुलस गए। आग की घटना से किसानों को काफी नुकसान पहुंचा है। ग्रामीणों की मदद से कई खेतों में खड़ी फसलों को भी बचा लिया गया। पीड़ित ग्रामीण किसान घनश्याम ने बताया कि उनकी सारी गेहूं की फसल जंगल से फैली आग के कारण तबाह हो गई। उन्होंने बताया कि 4 से 5 लोगों की फसलें आग की भेंट चढ़ी है। ग्रामीणों के अनुसार गौशाला में भी आग लगने से कुछ पशु झुलसे हैं। तूड़ी

Himachal : कुल्लू के आनी में कार खाई में गिरी, एक की गई जान; दो घायल

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला के आनी में एक कार (Car) दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए हैं। हादसा कुल्लू ज़िला के आनी उपमंडल की निथर उपतहसील के अंतर्गत कोयल नामक स्थान पर हुआ है। बताया जा रहा है कि कार सड़क से करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे (Accident) के समय कार में 3 लोग सवार थे। मिली जानकारी के कार के खाई में गिरने से हुई जोरदार आवाज सुन कर आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और बचाव कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस को भी सूचित किया गया। लोगों ने कड़ी मश्क़त के बाद घायलों को दुर्घटना स्थल से निकाला और उनको रामपुर खनेरी हॉस्पिटल (Hospital) पहुंचाया। जहां उनका उपचार चल रहा है। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान रवि कुमार पुत्र मान सिंह शारवी निवासी उपतहसील निथर के रूप में हुई है। वहीं घायलों में रमेश कुमार पुत्र नंदलाल गांव गौरा मशनु व ढाबे राम चिपणी तुंग बंजार कुल्लू निवासी के रूप में हुई है। मामले की पुष्टि एसएचओ ब्रो बीआर मेहता ने की है। उन्होंने बताया कि ह

#Corona_Update : हिमाचल में आज 258 पॉजिटिव, 3 की गई जान, 139 हुए ठीक

शिमला। हिमाचल में कोरोना का कहर जारी है। बुधवार को स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की रिपोर्ट के अनुसार शाम सात बजे तक हिमाचल में 285 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज तीन कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) की जान भी गई है। जिसमें दो लोग कांगड़ा जिला से संबंधित है। इनमें एक 49 वर्षीय पुरुष जबकि एक 76 वर्षीय महिला शामिल है। तीसरी मौत ऊना जिला में एक 64 वर्षीय महिला की हुई है। अगर बात करें ठीक होने वालों की तो हिमाचल में आज 139 लोग कोरोना की गिरफ्त से पूरी तरह से छूट गए हैं। हिमाचल में आज दिन तक कोरोना का कुल आंकड़ा 63605 पहुंच गया है। जबकि 59581 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक होने में कामयाब हुए हैं। प्रदेश में 2973 लोग मौजूदा समय में कोरोना से पीड़ित हैं। हिमाचल में अब तक मरने वालों का आंकड़ा 1035 पहुंच गया है।   आज किस जिला से कितने मामले आए सामने हिमाचल में आज यानी बुधवार को प्रदेश के 10 जिलों में 285 कोरोना मामले सामने आए हैं। जिसमें सबसे ज्यादा कांगड़ा जिला से 95 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इसी तरह से ऊना में 35, बिलासपुर में 33, हमीरपुर में 32, मंडी में 28, शिमला में

Himachal में शिक्षकों और गैर शिक्षकों को 4 अप्रैल तक छुट्टी, पुस्तकालय भी रहेंगे बंद

शिमला।  हिमाचल में स्कूल-कॉलेजों के बाद अब शिक्षकों और गैर शिक्षकों (Teachers and non-Teachers) को भी 4 अप्रैल तक छुट्टी (Vacation) दे दी गई है। इसमें ग्रीष्म व शीतकालीन स्कूल शामिल हैं। इसके अलावा उच्चशिक्षा विभाग (Higher Education Department) द्वारा नियंत्रित पुस्तकालय भी 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। हालांकि 3 अप्रैल को पहले ही छुट्टी की घोषणा कर दी गई थी और 4 अप्रैल को रविवार है। यानि 2 व 3 अप्रैल को शिक्षण संस्थानों में शिक्षकों व गैर शिक्षकों को भी छुट्टी दे दी गई है। इसको लेकर शिक्षा विभाग (Education Department)ने अधिसूचना भी जारी कर दी है। शिक्षा विभाग द्वारा जारी अधिसूचना (Notification) के अनुसार 5 से 10 अप्रैल तक जमा दो कक्षाओं तक दाखिले बिना किसी विलंब शुल्क के होंगे। यह भी पढ़ें: Himachal: प्रमोट होंगे 9वीं और 11वीं के छात्र- विभाग ने जारी किए निर्देश   शुल्क के साथ 30 अप्रैल 2021 तक स्कूलों में दाखिले (Admission to schools) लिए जाएंगे। अधिसूचना के अनुसार विलंब शुल्क (Late fee) हिमाचल प्रदेश सैकेंडरी एजुकेशन कोड 2012 के तहत लिया जा सकेगा। बता दें कि 27 मार्च 2021 को जारी

हिमाचल कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई, दो लोगों को पार्टी विरोधी गतिविधियों पर किया निष्कासित

शिमला। हिमाचल कांग्रेस (Himachal Congress)ने एक बार फिर पार्टी विरोधी गतिविधियों में सलिंप्त पाए गए दो कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की है। यह कार्रवाई पालमपुर नगर निगम (Palampur Municipal Corporation) वार्ड 3 के दिलबाग सिंह व पूर्व पार्षद शशि राणा पर की गई है। कुलदीप राठौर ने इन दोनों को कांग्रेस पार्टी से 6 वर्ष के लिए निष्कासित (Expelled) कर दिया है। यह कार्रवाई प्रदेश कांग्रेस कमेटी अनुशासन समिति की अध्यक्ष विप्लव ठाकुर (Viplav Thakur) की संस्तुति के बाद कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Congress President Kuldeep Singh Rathore) ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते की है। बता दें कि इससे पहले भी हिमाचल कांग्रेस कमेटी ने तीन को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते निष्कासित किया था। यह भी पढ़ें: पार्टी विरोधी गतिविधियों पर Himachal Congress का चाबुक, तीन किए निष्कासित इसमें सोलन नगर निगम के वार्ड नंबर 17 से विकास ठाकुर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सोलन की उपाध्यक्ष रीता ठाकुर व वार्ड नंबर 7 से सुनीता को आगामी 6 वर्ष के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया था। बता दें कि हिमाचल में नगर नि

रिश्वत मामले में एआरटीओ के खिलाफ विजिलेंस ने अदालत में चार्जशीट की दाखिल

नाहन। कालाअंब बैरियर पर 4500 रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार ( Arrest) किए गए एआरटीओ ( ARTO) के खिलाफ विजिलेंस ने बुधवार को नाहन की विशेष अदालत( Special court) में चार्जशीट दायर ( Charge sheet filed)कर दी है। मामला 18 मार्च 2019 का है। बता दें कि कालाअंब में स्टेट विजिलेंस व एंटी क्रप्शन ब्यूरो ( State Vigilance and Anti-Corruption Bureau)की टीम ने एआरटीओ को 4500 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोचा था। विभाग ने फ्यूल चिप्स के कारोबारी ( Fuel Chips Dealers)की शिकायत पर 2019 में यह कार्रवाई अमल में लाई थी। दरअसल, औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब में कई वाहन फ्यूल चिप्स लेकर पहुंचते हैं, जिनकी बैरियर से क्रासिंग होती है। इस मामले में एआरटीओ ने फ्यूल चिप्स के एक कारोबारी से 1500 रुपये महीना देने की शर्त रखी थी। लेकिन, अदायगी न होने के कारण वाहनों की बैरियर से पासिंग नहीं जा रही थी। यह भी पढ़ें: Himachal: विजिलेंस ने घर में छापा मार पकड़े सरकारी सीमेंट के 162 बैग, मामला दर्ज लिहाजा, कारोबारी ने एआरटीओ की फोन पर रिकार्डिंग की, जिसमें उसने तीन महिने के भुगतान की बात कही। कारोबारी ने इस फोन रि

Himachal की पहली महिला चालक ने इंटरस्टेट दौड़ाई बस, कल दिल्ली का करेगी सफर

शिमला। हिमाचल की पहली महिला चालक ने इंटरस्टेट रूट (Interstate Route) पर हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) की बस चलानी शुरू कर दी है। हिमाचल पथ परिवहन निगम की महिला चालक (Female Driver)ने आज पहली बार इंटरस्टेट बस दौड़ाई। सोलन के अर्की (Arki) की 31 वर्षीय सीमा ने बुधवार को पहली बार शिमला- चंडीगढ़ रूट पर बस चलाई। यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह प्रदेश की पहली महिला चालक बन गई है। वहीं सीमा ने शिमला- चंडीगढ़ रूट पर बस चलाकर महिला सशक्‍तीकरण की नई मिसाल भी कायम की है। अब यह महिला चालक सीमा गुरुवार को शिमला से दिल्ली रूट (Delhi Route) पर बस चलाकर एक नई उपलब्धि हासिल करेगी। यह भी पढ़ें :-  महिला कार चालक ध्यान में रखें ये बातें, ड्राइविंग बनी रहेगी सेफ   बता दें कि हिमाचल के सोलन जिला के अर्की की 31 वर्षीय सीमा (Seema) ने अपने शौक को जुनून में बदलते हुए बुधवार को इंटरस्टेट रूट पर बस चलाकर यह साबित कर दिया कि अब महिलाएं भी हर क्षेत्र में अपने हाथ आजमा सकती है। पहाड़ की बेटी की इस हिम्मत की चारों ओर सराहना भी हो रही है। एचआरटीसी की यह बस शिमला से 7:55 मिनट पर चली और करीब सवा 12 बजे चंडीगढ़ पहुं

मारपीट मामलाः हरोली पुलिस को जगाने थाने पहुंचा पीड़ित परिवार, पुलिस की कार्रवाई पर जताया असंतोष,

ऊना। जिला के हरोली उपमंडल ( Haroli Subdivision) के हलेड़ा बिलना गांव में 22 मार्च की रात हुई मारपीट की एक घटना में घायल हुए युवक के परिजन उसे घायल अवस्था में लेकर बुधवार को हरोली थाना जा पहुंचे। पीड़ित परिवार ने पुलिस ( police)की कार्रवाई पर नाराजगी जताते हुए कहा कि जिन लोगों ने घर में घुसकर उन पर हमला किया उनके खिलाफ अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि उनके परिवार से मारपीट की घटना में घायल हुए युवक को चिकित्सकों ने पीजीआई ( PGI) रेफर कर दिया है लेकिन वह पुलिस को जगाने के लिए पीजीआई जाने के बजाय आज थाना हरोली पहुंचे हैं। पीड़ित परिवार का आरोप है कि 22 मार्च की रात उनके साथ उनके ही पड़ोस में रहने वाले एक परिवार के लोगों ने घर के अंदर घुस कर हमला किया। जिसमें परिवार की एक महिला के कपड़े फाड़ने के अलावा युवक के सिर पर किसी चीज से वार करके उसे लहूलुहान भी किया गया। यह भी पढ़ें: Himachal : पांवटा में बीच सड़क रास्ता रोककर बाइक सवार से की मारपीट, मामला दर्ज     बता दें कि थाना हरोली के तहत हलेड़ा बिलना में हुई मारपीट के मामले में पुलिस द्वारा कार्रवाई न किए जाने

Himachal में अब नहीं रहेगा कोई अनपढ़, “पढ़ना लिखना अभियान” से हर व्यक्ति बनेगा शिक्षित

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश में कल यानी पहली अप्रैल से “ पढ़ना लिखना अभियान ” (Padhana Likhana Abhiyan) का शुभारंभ किया जाएगा। इसके अभियान के बाद प्रदेश में कोई भी व्यक्ति अनपढ़ नहीं रह जाएगा। इस अभियान में 15 वर्ष की आयु से अधिक के व्यक्तियों को पढ़ना-लिखना सिखाया जाएगा। जिससे इस अभियान के तहत प्रदेश के लाखों अनपढ़ (Illiterate) लोगों को शिक्षित (Educate) किया जाएगा। इसी कड़ी में कुल्लू जिला में अपैल के प्रथम सप्ताह में इस अभियान की शुरूआत की जाएगी। जिसमें कुल्लू जिला के 4 शिक्षा खंड कुल्लू -1, कुल्लू-2, बंजार, नग्गर ब्लॉक में 16373 अनपढ़ व्यक्तियों को शिक्षित किया जाएगा। जिसमें 4094 पुरुष और 12281 महिलाओं को 4 माह के भीतर शिक्षित किया जाएगा। इस अभियान के तहत कुल्लू जिला में 21 लाखए 22 हजार 200 रुपए का बजट खर्च किया जाएगा। शिक्षा खंड बंजार में सिर्फ 628 पुरुष और शिक्षा खंड नगर में 3542 व्यक्ति में से 663 पुरुष और 2879 महिलाएं। शिक्षा खंड कुल्लू-1 में 7045 व्यक्तियों में से 1706 पुरुष और 5339 महिलाएं, शिक्षा खंड कुल्लू-2 में 5160 व्यक्तियों में से 1097 पुरुष और 4063 महिलाएं शामिल है। य

Himachal: कल से शुरू होगी नई शिक्षा नीति, हाजिरी से लेकर छात्रवृत्ति तक बदलेंगे नियम-जाने

शिमला। हिमाचल में पहली अप्रैल से नई शिक्षा नीति लागू हो जाएगी। शुरूआत में नई शिक्षा नीति (New education policy) का पहला चरण लागू किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रवृत्ति के नियम भी बदले जाएंगे। केंद्र सरकार (Central Government) के आदेश के बाद प्रदेश सरकार ने इसे लागू करने की पूरी तैयारी कर ली है। नई शिक्षा नीति के पहले चरण में तीन साल के बच्चों का प्री प्राइमरी (Pre primary) में प्रवेश अनिवार्य होगा। प्रदेश के सभी स्कूलों में प्री प्राइमरी की व्यवस्था ना होने के चलते आंगनबाड़ी केंद्रों (Anganwadi centers) में तीन से पांच साल आयु के बच्चों का पंजीकरण अनिवार्य होगा। पांच साल के बाद स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। यह भी पढ़ें :-  Himachal में कोरोना के चलते शिक्षा विभाग ले सकता है बड़े फैसले, मंत्री ने दिए संकेत नई शिक्षा नीति के तहत परीक्षाओं में भी बदलाव किया जाएगा। उसके लिए स्कूल शिक्षा बोर्ड तैयारी कर रहा है। निदेशक (उच्चतर शिक्षा) डॉ. अमरजीत शर्मा की ओर से इस संबंध में सभी स्कूलों के प्रधानाचार्यों को निर्देश जारी कर दिए हैं। छात्रवृत्ति (Scholarship) के लिए अब 75 फीसदी हाजिरी की शर्त

Himachal : पुलिस को देख घबराए युवक के पास मिला कुछ ऐसा, हिरासत में लिया युवक

कुल्लू। हिमाचल के कुल्लू (Kullu) जिला में पुलिस ने एक युवक से एक किलो के करीब चरस (Charas) बरामद की है। युवक मणिकर्ण घाटी में मलाणा सड़क पर जरी पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार देर रात जरी पुलिस की टीम ( Police Team) जब मलाणा सड़क मार्ग पर बने पुल पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान सामने से आया एक युवक पुलिस को देखकर घबरा गया। जिसके चलते पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ। पुलिस ने शक के आधार पर उसकी तलाशी ली। तलाशी में युवक के पास से 954 ग्राम चरस बरामद हुई। यह भी पढ़ें: #Mandi: चरस के साथ पकड़े दोषी को 10 साल की कैद, एक लाख जुर्माना युवक की पहचान निरत राम निवासी चौकी जरी के रूप में हुई है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिंह ने बताया की पुलिस की टीम लगातार नशा तस्करों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में ला रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। पुलिस रिमां

सुधीर झूठे-डुप्लीकेट भतीजी-साडू लाकर खा चुके हैं मार – अबकी मर्तबा लाए जाली भतीजा

धर्मशाला। बीजेपी सांसद किशन कपूर (BJP MP Kishan Kapoor ) गुस्से में हैं, कांग्रेस नेता सुधीर शर्मा (Sudhir Sharma) इसकी वजह हैं। कपूर का कहना है कि धर्मशाला (Dharamshala) के कांग्रेसी नेताओं (Congress leaders) के खून में झूठ और फरेब है जिसके कारण उन्हें नगर निकाय से लेकर प्रत्येक चुनाव में मुंह की खानी पड़ती है। उन्होंने कहा कि सुधीर शर्मा वर्ष 2017 में डुप्लीकेट भतीजी लाए और चुनाव हार गए। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में फर्ज़ी साडू लाए और कांग्रेस 4 लाख 80 हज़ार मतों से हारी। उन्होंने कहा है अब फिर से वे मेरा जाली भतीजा ले कर आए हैं, जिससे स्पष्ट है कि धर्मशाला में कांग्रेस का सूपड़ा साफ होने वाला है। यह भी पढ़ें: हिमाचल नगर निगम चुनाव में #Congress का झंडा अभियान-जानने को पढ़ें खबर उन्होंने कुछ मीडिया रिपोर्ट को निराधार और तथ्यहीन बताते हुए कहा कि झूठे और बोगस वोटर इकट्ठे करने की परंपरा कांग्रेसी नेता के पास ही है जिसका भंडाफोड़ लोकसभा चुनावों में हुआ। कपूर ने कहा कि सुधीर शर्मा और कांग्रेस धर्मशाला (Dharamshala) में मुद्दों के बग़ैर पार्टी बन गई है। इसलिए नग

Himachal में किराये पर रहने वाले प्रवासी महिला और युवक ने निगला जहर

ऊना। हिमाचल के ऊना जिला में एक महिला और एक युवक ने जहरीला पदार्थ (Swallows Poison) निगल लिया। यह दोनों किराये के मकानों में रहते थे। पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। पहले मामला चिंतपूर्णी क्षेत्र के नारी गांव में सामने आया है। यहां एक 32 वर्षीय महिला ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। 32 साल की यह महिला सरिता देवी पत्नी अशोक चौहान कस्बा खंड, पलामू जिला झारखंड यहां किराये के मकान में रहती थी। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे परिजन तुरंत चिंतपूर्णी सरकारी अस्‍पताल (Chintpurni Government Hospital) में लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे ऊना अस्पताल में भेज दिया। यह भी पढ़ें: Himachal : कांगड़ा में 22 वर्षीय युवक और 10वीं की छात्रा ने लगाया फंदा, पढ़ें पूरा मामला वहीं दूसरा मामला देर रात भरवाईं में सामने आया है। यहां किराये पर रहने वाले 22 साल के युवक सुखदेव ने जहरीला पदार्थ निगल लिया। सुखदेव मुहब्बत गंज जिला सुजानपुर उत्तर प्रदेश (UP) का रहने वाला बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि युवक ने शराब पी रखी थी व इस दौरान उसने गलती से

HPPSC ने जारी किया तहसील वेल्फेयर ऑफिसर के लिए Personality Test का शैड्यूल

शिमला। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC)ने सामाजिक न्याय एवं आधिकारिता विभाग में अनुबंध के आधार पर तहसील वेल्फेयर ऑफिसर वर्ग- II ( Tehsil Welfare Officer)के पदों के लिए रोल नंबर के आधार पर पर्सनालिटी टेस्ट का शैड्यूल ( Personality test Schedule) जारी कर दिया है। ये पर्सनालिटी टेस्ट 27 , 28 व 29 अप्रैल 2021 को आयोजित किए जाएंगे। यह भी पढ़ें: लेक्चरर स्कूल न्यू हिस्ट्री और Political Science मूल्यांकन शेड्यूल को लेकर अपडेट   HPPSC-1   आयोग की ओर से रोल नंबर वाइज शेड्यूल (Roll Number Wise Schedule) जारी किया है। 27 और 28 अप्रैल व 29 अप्रैल को 8-8 अभ्यर्थियों को पर्सनालिटी टेस्ट के लिए बुलाया गया है। दिशा-निर्देशों सहित कॉल लेटर जल्द ही आयोग की वेबसाइट (Website) पर अपलोड कर दिए जाएंगे। यह जानकारी हिमाचल लोक सेवा आयोग के सचिव आशुतोष गर्ग ने दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post HPPSC ने जारी किया तहसील वेल्फेयर ऑफिसर के लिए Personality Test का शैड्यूल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Him

कोविड-19 टेस्टिंग आदेश पर भड़के कारोबारी, प्रशासन के आदेशों को बताया तुगलकी फरमान

ऊना। जिला में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिला प्रशासन ने कारोबारियों के कोविड-19 टेस्ट (Covid-19 Test)करने को कहा है। लेकिन प्रशासन के इस आदेश पर कारोबारियों ने आपत्ति जताई है। कारोबारी इसे उन्हें बिना विश्वास में लिए जारी किया गया तुगलकी फरमान करार दे रहे है। उनका आरोप है कि प्रशासन के इस फरमान से कारोबार जगत बुरी तरह प्रभावित होगा। व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष सोमेश शर्मा ने कहा कि यदि किसी कारोबारी में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या कोई कारोबारी किसी संक्रमित की क्लोज कांटेक्ट में पाया जाता है तो उसकी सैंपलिंग करवाना बिल्कुल उचित है। लेकिन बिना किसी कांटेक्ट ट्रेसिंग ( Contact tracing) पर बिना किसी लक्ष्मण के हर कारोबारी का सैंपल करवाना न्याय उचित नहीं है। वहीं एसडीएम डॉ. निधि पटेल ने कहा की व्यापारी किसी भी अफवाह पर ध्यान दें। स्वेच्छा से ही अपने सैंपल करवाएं इसमें किसी से कोई जबरदस्ती नहीं की जा रही है। यह भी पढ़ें: #Corona का नया स्ट्रेन कितना जानलेवा और खतरनाक, क्या बोले जयराम- जानिए     ऊना में बढ़ रहे कोविड-19 संक्रमण के लगातार मामलों के बाद जिला प्रशा

कालाअंब- पांवटा साहिब एनएच पर निजी बस का पट्टा टूटा, हादसा टला

पांवटा साहिब। कालाअंब- पांवटा साहिब एनएच ( Kalaamb-Paonta Sahib NH) पर एक बड़ा हादसा टल गया। घटना सुबह 9 बजे के आसपास की बताई जा रही है। पांवटा से नाहन की ओर जा रही निजी बस ( Private bus) शर्मा ट्रेवल्स (HP 71 -9766) का माजरा के पास पट्टा टूट गया और बस अनियंत्रित हो गई, लेकिन चालक ने समझदारी दिखाते हुए बस ( bus)को खेतों की तरफ मोड़ दिया और बस पलटने से बच गई। बस खेत में जाकर रूक गई, जिसमें सभी सवारियां सुरक्षित हैं। किसी भी सवारी को चोट नहीं आई। यह भी पढ़ें :-  बड़ी खबरः चंडीगढ़-मनाली एनएच पर पलटी निजी बस, 12 पहुंचे अस्पताल -पढ़ें खबर बस चालक ने बताया कि बस का मुख्य पट्टा टूटने से स्टीयरिंग फ्री हो गया था जिसके चलते बस अनियंत्रित हो गई , लेकिन समय रहते बस को खेत की तरह तरफ मोड़ लिया और बस पलटने से बच गई और बस खेत के किनारे पर जाकर रुक गई। उन्होंने बताया कि बस में सभी सवारियां सुरक्षित हैं। सवारियों को दूसरी बस से उनके गंतव्य की ओर भिजवा दिया है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group   The post कालाअंब- पांवटा साहिब एनएच पर निजी ब

नगर निगम चुनाव के लिए जयराम कर रहे Helicopter का दुरुपयोग-चुनाव आयोग से होगी शिकायत

धर्मशाला। नगर निगम चुनावों में जुबानी जंग तेज हो गई है। बीजेपी की ओर से सीएम जयराम (CM Jai Ram Thakur) आज पालमपुर में है तो हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ( Kuldeep Singh Rathore) धर्मशाला में डेरा डाले हुए हैं। आज मीडिया से बातचीत के दौरान राठौर ने सीएम जयराम पर तंज कसा कि जयराम ठाकुर व उनके नेतत्व वाली बीजेपी (BJP) सरकार इतनी ही मजबूत है और उनको अपनी जीत पर इतना विश्वास है तो वार्ड टू वार्ड घूमने की क्या जरूरत है। नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections)के लिए हेलीकॉप्टर का जो दुरुपयोग हो रहा है उसकी चुनाव आयोग (Election Commission) से शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पोस्टर का भी प्रयोग नहीं करेगी। इसके स्थान पर मेरा ध्वज व मेरा गौरव का प्रयोग करेगी। यह कदम पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से किया गया है। यह भी पढ़ें :- को रोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल में अगले दो-तीन दिन में होगा कुछ ऐसा, पढ़े ये रपट   हिमाचल के बच्चे भी लहरा रहे है कांग्रेस का झंडा – क्योंकि "हमारा झंडा हमारा गौरव" जय कांग्रेस विजय कांग्रेस ।। #मेरा_झंडा_मेरा_गौरव #Hi

कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच हिमाचल में अगले दो-तीन दिन में होगा कुछ ऐसा, पढ़े ये रपट

पालमपुर। आमजन से सोशल डिस्टेंसिंग( Social Distancing) की बात करने वाले सीएम जयराम ठाकुर ( CM Jairam Thakur) आज नगर निगम चुनाव ( MC election) के लिए पालमपुर में हैं। धर्मशाला में सोशल डिस्टेसिंग को दरकिनार करते आज पालमपुर ( Palampur) पहुंचे जयराम का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के देखते हुए प्रदेश सरकार आने वाले समय में सख्ती कर सकती है। सरकार जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं लेगी साथ ही सरकार ऐसा कोई भी निर्णय नहीं लेगी जिससे अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़े। दो-तीन दिन के बाद अगला कदम उठाया जाएगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले लोग सरकार की ओर से जारी एसओपी ( SOP) का पालन करें यह सभी के लिए जरूरी है। हैरान कर देने वाली बात ये है कि बीते कल सीएम जयराम ठाकुर स्वयं कोरोना के ताजा हालात की समीक्षा के लिए एक बैठक टांडा में करते हैं,जिसके बाद वह नए स्ट्रेन ( New strains)से बचने की बात करते हैं,लेकिन उसके कुछ ही देरी के बाद धर्मशाला पहुंचकर खुद ही भीड़ का हिस्सा बन जाते हैं। आज भी वह पालमपुर में इस वक्त नगर निगम चुनाव प्रचार के लिए भीड़ का हिस्सा बने हुए हैं। खैर सीएम जयराम ने आज कांगड़ा