Skip to main content

Posts

Showing posts from November, 2021

Himachal: जेबीटी प्रशिक्षुओं के लिए दायर की जाएगी पुनर्विचार याचिका, कैबिनेट बैठक में हुई चर्चा

शिमला। हिमाचल में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में जेबीटी (JBT) मामले को लेकर भी गहन चर्चा हुई। चर्चा के लिए प्रारंभिक शिक्षा निदेशक को विशेष तौर पर बुलाया गया। चर्चा के बाद सरकार ने शिक्षा सचिव को हाईकोर्ट से आए फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने या हाईकोर्ट में ही पुनर्विचार याचिका दायर करने का फैसला लेने का अधिकार दे दिया है। प्रदेश सरकार का मानना है कि जेबीटी ही प्राइमरी कक्षाओं को पढ़ाने के लिए उपयुक्त हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, 382 पदों को भरने की मंजूरी बता दें कि सीएम जयराम की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश हाईकोर्ट (Himachal Highcourt) से जेबीटी मामले पर आए फैसले की तरह राजस्थान हाईकोर्ट से आए विपरीत फैसले पर मंथन हुआ। सरकार को बताया गया कि इसी तरह के मामले में राजस्थान हाईकोर्ट ने बीएड डिग्री धारकों को पहली से पांचवीं कक्षा के विद्यार्थियों को पढ़ाने के लिए पात्र नहीं माना है। जबकि प्रदेश हाईकोर्ट ने जेबीटी भर्ती के लिए बीएड (B.ED)वालों को भी पात्र बना दिया है। मामले पर चर्चा करने के बाद राजस्थान हाईकोर...

हिमाचल: बेटे की मौत की खबर सुनते ही मां ने भी त्यागे प्राण, एक साथ जली दोनों की चिताएं

हमीरपुर। हिमाचल के हमीरपुर (Hamirpur) जिला में बेटे की मौत के कुछ घंटों के बाद मां का भी निधन हो गया। मामला बमसन ब्लॉक के गांव पंचायत काले अंब के गांव भारीं ;तरड़ीद्ध का है। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को 76 वर्षीय ज्ञानचंद का आकस्मिक निधन हो गया बेटे की मौत की सूचना मिलते ही 94 वर्षीय मां हेमा देवी सदमे में चली गई और रात करीब एक बजे उसने भी दम तोड़ दिया। मां बेटे (Son) की मौत (Death) से क्षेत्र में शौक की लहर दौड़ गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, दो गंभीर घायल ग्राम पंचायत काले अंब के पूर्व प्रधान रतन चंद डोगरा व वर्तमान प्रधान निर्मला डोगरा ने दी। उन्होंने बताया कि ज्ञानचंद अपनी माता का चहेता था और उनकी हर बात मानता था। गांव के लोग उसे श्रवण कहकर पुकारते थे, क्योंकि वह कभी भी माता के आदेश का उल्लंघन नहीं करता था। मंगलवार सुबह जब क्षेत्र के लोगों को मां- बेटे की मौत का पता चला तो इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मंगलवार को दोनों का एक साथ अंतिम संस्कार जंमली धाम में किया गया। क्षेत्रवासियों ने नम आंखों से मां बेटे को अंतिम विदाई दी। हिमाचल और देश-दुनिय...

हिमाचल: बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा में डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया बुजुर्गों के लिए मददगार साबित हो रहा है। डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया शुरू होने से बुजुर्गों के स्वास्थ्य के साथ-साथ उनके मनोरंजन का भी ध्यान रखा जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गई डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया योजना का बुजुर्ग निशुल्क फायदा उठा रहे हैं। बता दें कि डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया में बुजुर्गों का फिजियोथेरेपी, घुटने का दर्द , बीपी और शुगर का उपचार किया जा रहा है। इसके अलावा बुजुर्गों का मनोरंजन करने के लिए केयर सेंटर में कैरम बोर्ड व अन्य गतिविधियां करवाई जाती हैं। डे केयर सेंटर धर्मशाला हेल्पेज इंडिया के ऑफिस असिस्टेंट शक्ति प्रसाद का कहना है कि हेल्थ केयर सेंटर मैप 300 से 400 के करीब बुजुर्गों का पंजीकरण किया जा चुका है। हर दिन 80 के करीब बुजुर्ग अपना उपचार में मनोरंजन करने यहां आते हैं। उन्होंने कहा कि केयर सेंटर में बुजुर्गों की देखभाल करने के लिए 3 लोगों को भी रखा गया है, जोकि बुजुर्गों के खानपान का भी ध्यान रखते हैं। उन्होंने कहा कि यहां आने वाले ब...

हिमाचल में हादसा, पति-पत्नी सहित 3 की मौत, दो गंभीर घायल

कुल्लू/शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू में एक जीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में जीप सवार पति-पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया है। वहीं एक अन्य सड़क हादसा शिमला जिला के नेरवा में हुआ है। यहां एक रेत से भरी पिकअप खाई में लुढ़क गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हुआ है। घायल को आईजीएमसी रेफर किया गया है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: एक साथ जली पति-पत्नी की चिता, फंदे से लटका मिले थे दोनों के शव पहला हादसा कुल्लू  के मणिकर्ण से सामने आया है। यहां पति पत्नी की मौत हुई है। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार, जिला कुल्लू की मणिकरण घाटी से चौंग रोड में एक गाड़ी एचपी34बी0407 जीप गोबर लेकर जा रही थी। इसी बीच जीप चालक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और लापरवाही से गाड़ी नीचे ढांक की तरफ पलटा दी। इसी दौरान जीप सड़क से करीब 150 मीटर नीचे जंगल में जा गिरी और चील के पेड़ में...

Corona Update: जेएनवी पंडोह के 34 बच्चों सहित आज 102 लोग संक्रमित, एक की गई जान

शिमला। हिमाचल में कोरोना महामारी के मामलों में बढ़ौतरी हुई है।मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार प्रदेश में मंडी जिला के जवाहर नवोदय विद्यालय पंडोह के 29 बच्चों सहित 102 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।वहीं आज 91 कोरोना पॉजिटिव पूरी तरह से ठीक हुए हैं। वहीं प्रदेश में आज कोरोना संक्रमण से एक 72 वर्षीय महिला की बिलासपुर में मौत हुई है। हिमाचल में आज दिन तक दो लाख 27 हजार 195 लोग कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाए जा चुके हैं। जिसमें से दो लाख 22 हजार 513 कोरोना संक्रमित पूरी तरह से ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब तक 3831 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं प्रदेश में 834 लोग मौजूदा समय में कोरोना का इलाज करवा रहे हैं। यह भी पढ़ें: कोविड-19 वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने में जुटा प्रशासन, घर द्वार जाकर लगाई वैक्सीन     किस जिला में कितने मामले हिमाचल में आज सबसे अधिक मंडी जिला में 32 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके अलावा कांगड़ा में 30, हमीरपुर में 16, शिमला में 10, ऊना में 6, बिलासपुर में 5, सोलन में 3 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं आज ठीक होने वालों ...

HPSSC ने सुपरिटेंडेंट के फाइनल रिजल्ट सहित तीन पोस्ट कोड के निकाले परिणाम

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) ने मंगलवार को तीन पोस्ट कोड का रिजल्ट (Result) घोषित किया है। इसमें सुपरिटेंडेंट ग्रेड दो (स्टोर) का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया है। यह एक पद अनुबंध आधार पर भरा गया है। इस एक पद को भरने के लिए 14 फरवरी 2021 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। लिखित परीक्षा (Written exam) के बाद सफल अभ्यर्थियों को चार को मूल्यांकन प्रक्रिया के लिए बुलाया था। 31 अगस्त को मूल्यांकन प्रक्रिया हुई थी। जिसका आज यानी मंगलवार को फाइल रिजल्ट घोषित कर दिया है। इसके साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने स्टेनो टाइपिस्ट (Steno Typist) पोस्ट कोड 891 की लिखित परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित किया है। इसमें 161 सफल घोषित किए गए हैं। सफल अभ्यर्थियों का स्किल टेस्ट 12 और जनवरी को होगा। ये आठ पद अनुबंध आधार पर भरे जाने हैं। 5 सितंबर को लिखित परीक्षा आयोजित की थी। वहीं, कंप्यूटर असिस्टेंट (Computer Assistant) पोस्ट कोड 785 की लिखित परीक्षा का भी रिजल्ट निकाला है। इसमें 35 सफल हुए हैं। सफल अभ्यर्थियों का 15 नंबर का मूल्यांकन 23 दिसंबर को आयोजित किया ...

हिमाचल कैबिनेट में हुए कई बड़े निर्णय, एक क्लिक पर पढ़ें सभी फैसले

शिमला। हिमाचल में मंगलवार को सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई महत्तवपूर्ण फैसले लिए गए। सीएम जय राम ठाकुर की अध्यक्षता में आज यहां आयोजित प्रदेश कैबिनेट की बैठक (Cabinet Meeting) में हिमाचल प्रदेश सचिवालय में कनिष्ठ कार्यालय सहायक ;आईटीद्ध के स्थान पर लिपिक के 100 पद भरने तथा वर्ष 2022 और 2023 में संभावित रिक्तियों के दृष्टिगत लिपिक के 50 पदों को भरने की स्वीकृति प्रदान की। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, 382 पदों को भरने की मंजूरी कैबिनेट ने राज्य में स्वर्ण जयन्ती परम्परागत बीज सुरक्षा एवं संवर्द्धन योजना प्रारंभ करने का निर्णय लिया है। इसका उद्देश्य पारम्परिक फसलों के उत्पादन व उत्पादक क्षमता में वृद्धिए पारंपरिक फसलों की पोषण सुरक्षा में सुधार और किसानों की आय दोगुनी करना है। मंत्रिमण्डल ने वर्ष 2020.21 के लिए अटल स्कूल वर्दी योजना के अन्तर्गत कक्षा पहलीए तीसरीए छठी और नवीं कक्षा के बच्चों को स्कूल बैग प्रदान करने के उद्देश्य से इनकी खरीदए आपूर्ति और वितरण के लिए हिमाचल प्रदेश राज्य नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा ई.निविदा के एल.1 न...

हिमाचल कैबिनेट में खुला नौकरियों का पिटारा, 382 पदों को भरने की मंजूरी

शिमला। हिमाचल में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज कई बड़े फैसले लिए गए। बैठक में कई विभागों में नए पद सृजित करने और कई नए पद भरने को मंजूरी प्रदान की गई। कैबिनेट बैठक में में कनिष्ठ कार्यालय सहायक (आईटी) के स्थान पर क्लर्कों के 100 पदों को भरने का निर्णय लिया। वर्ष 2022 और 2023 के दौरान क्लर्कों की प्रत्याशित रिक्ति के विरुद्ध में क्लर्क के 50 पदों को भरने को मंजूरी दी गई है। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर कैबिनेट ने वन विभाग में कनिष्ठ अभियंता (सिविल) के 12 पदों को भरने का निर्णय लिया। साथ ही अभियोजन विभाग में चपरासी के 30 पदों को दैनिक वेतन के आधार पर भरने को मंजूरी दी है। हिमाचल सचिवालय में सफाई कर्मचारी के 28 पदों को भरने का निर्णय लिया है। बैठक में हिमाचल प्रदेश ऊन संघ में भेड़ कतरनी के 10 पदों को भरने का निर्णय लिया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: SMC शिक्षकों के लिए दो को बन सकती है Policy, हाई पावर कमेटी बैठक पर टिकी नजर कैबिनेट ने चौधरी सरवन कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय...

हिमाचल: गेस्ट हाउस में फंदे से लटका मिला शव, डायरी ने उगले राज

बिलासपुर। हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर के एक निजी गेस्ट हाउस में एक व्यक्ति का शव फंदे से लटकता हुआ मिला है। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के परिजनों ने कुछ लोगों पर धमकाने और आत्महत्या करने के लिए उकसाने का शक जाहिर किया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: देर रात तक घर नहीं लौटा व्यक्ति, सुबह फंदे से लटकता मिला शव जानकारी के अनुसार, युवक ड्राइवरी का काम करता थी और पिछले करीब आठ महीने से वह अपने घर नहीं गया था। मृतक के परिजनों ने बताया कि गेस्ट हाउस से किसी का फोन आया कि युवक ने आत्महत्या कर ली है। जिसके बाद युवक के भाई, पंचायत उपप्रधान और अन्य ग्रामीण गेस्ट पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि गेस्ट हाउस के कमरे में युवक फंदे से लटका हुआ था। मृतक के भाई ने बताया की गेस्ट हाउस के कमरे से उन्हें एक डायरी और बाकी कुछ सामान भी मिला है। उसने बताया कि डायरी में किसी व्यक्ति द्वारा उसके भाई को डराने-धमाकने की बात लिखी गई है। मृतक के परिवार ने डायरी के अनुसार जांच करने और उसके भाई को धमकाने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। मामले...

हिमाचल: SMC शिक्षकों के लिए दो को बन सकती है Policy, हाई पावर कमेटी बैठक पर टिकी नजर

शिमला। हिमाचल के सरकारी स्कूलों में सेवाएं दे रहे करीब 2500 एसएमसी शिक्षकों (SMC Teacher) की नजरें अब हाई पावर कमेटी की बैठक पर टिकी हैं। इन एसएमसी शिक्षकों के लिए नीति (Policy) बनाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। दो दिसंबर को हाई पावर कमेटी की बैठक में इन शिक्षकों के लिए नीति बनाए जाने के आसार हैं। यह बैठक मुख्य सचिव की अध्यक्षता में होगी। बैठक में भाषा शिक्षकों और शास्त्री को टीजीटी पदनाम देने का फैसला भी हो सकता है। इसके अलावा शिक्षकों की विभिन्न श्रेणियों की लंबे समय से रुकी हुई पदोन्नितयों के मामले को लेकर भी चर्चा होने के आसार हैं। पूर्व सीएम प्रो प्रेम कुमार धूमल ने भी इस बारे में उच्च और प्रारंभिक शिक्षा निदेशकों को पत्र भेजगर इन शिक्षकों के लिए नीति बनाने का आग्रह किया है। बता दें कि तत्कालीन धूमल सरकार के समय ही एसएमसी शिक्षकों की सरकारी स्कूलों में नियुक्तियां हुई थीं। यह भी पढ़ें: हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर इसी के चलते प्रो प्रेम कुमार धूमल ने पत्र लिखकर इन शिक्षकों का भविष्य सुरक्षित करने की अपील की है। अपने पत...

हिमाचल: दो गाड़ियों को रौंदते हुए निकली जेसीबी, 3 घायल

धर्मशाला। हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में एक बेकाबू जेसीबी की दो गाड़ियों से भिड़ंत हो गई है। हादसे में करीब तीन लोग घायल हुए हैं और दोनों गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। ये भी पढ़ें-हि माचल: फास्ट फूड Shop में रखे सिलेंडर में भड़की आग, शहर भर में मच गई अफरा तफरी जानकारी के अनुसार, जेसीबी धर्मशाला से गगल की तरफ आ रही था। इसी बीच सकोह के पास जेसीबी की गाड़ियों के साथ भिडंत हो गई। हादसे में एक गाड़ी पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जबकि दूसरी गाड़ी का भी काफी नुकसान हुआ है। हादसे में घायल सभी लोगों को प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर जाम लग गया था, जिसे पुलिस ने मौके पर आकर बहाल किया। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी चालक से पूछताछ शुरू कर दी है और घटनास्थल पर मौजूद लोगों के भी ब्यान ले लिए हैं। फिलहाल, पुलिस ने जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभ...

हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर

शिमला।  हिमाचल कैबिनेट की बैठक  सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में सचिवालय में चल रही है। इस बैठक में कई अहम फैसले हुए हैं। कैबिनेट बैठक में  स्‍कूली बच्‍चों के लिए बैग खरीदने और क्लर्कों की भर्ती पर मुहर लगी है। स्‍कूली बच्‍चों के लिए तीन लाख बैग खरीदने  पर आज सरकार ने  मुहर लगाई गई। इसके लिए नौ करोड़ रुपये के बजट का भी प्रावधान किया गया है। पहली, तीसरी, छठी व नौवीं कक्षा के छात्रों को सरकार ने बैग देने का निर्णय लिया है। इसके अलावा  राज्य सचिवालय में 150 क्लकों  की भर्ती  की जाएगी। कैबिनेट ने  इन पदों को भरने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा बैठक में लगभग चार माह से क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूलक आश्रितों को नौकरी देने का मामला भी एजेंडे में है। इन सभी पर आज फैसला होने की उम्मीद है।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post हिमाचल कैबिनेट: 150 पद भरने को मिली मंजूरी, स्कूल बैग खरीदने के फैसले पर भी लगी मुहर appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himac...

HPSSC ने जारी किया इन दो पोस्ट कोड का टेस्ट शेड्यूल, जाने डिटेल

हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (Himachal Pradesh Staff Selection Commission) हमीरपुर ने दो पोस्ट कोड का टाइपिंग स्किल टेस्ट (Typing Skill Test) का शेड्यूल जारी कर दिया है। यह टेस्ट सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर (पोस्ट कोड 844) और स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी (पोस्ट कोड 842) के हैं। इन दोनों ही पोस्ट कोड की शॉर्टहैंड, टाइपिंग स्किल टेस्ट 4 दिसंबर और 6 दिसंबर को होगा। बता दें कि स्टेनो टाइपिस्ट ट्रेनी लेवल डब्ल्यू-3 का टेस्ट चार दिसंबर को दोपहर दो बजे आयोग के कार्यालय में होगा। इसी तरह से सीनियर स्केल स्टेनोग्राफर का टेस्ट छह दिसंबर को सुबह नौ बजे आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी आयोग के सचिव डॉ जितेंद्र कंवर ने दी है। यह भी पढ़ें: HPSSC ने घोषित किए इन चार पोस्ट कोड के रिजल्ट, यहां देखें डिटेल उन्होंने बताया कि डाक के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को सभी संबंधित प्रमाणपत्रों व उनकी दो-दो स्वयं सत्यापित प्रतियों सहित परीक्षा में उपस्थित रहने के लिए सूचित किया गया है। अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट https://ift.tt/2RqgTE0 से अपने कॉल लेटर डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए किसी भी कार्यालय...

हिमाचल: फास्ट फूड Shop में रखे सिलेंडर में भड़की आग, शहर भर में मच गई अफरा तफरी

मंडी। हिमाचल के मंडी (Mandi) जिला में आज उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक फास्ट फूड की दुकान (Fast Food Shop) में रखे सिलेंडर में आग लग गई। यह फास्ट फूड की दुकान मंडी शहर में पड्डल मैदान के बाहर स्थित परिसर में मौजूद है। गनीमत रही कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दुकानदार सहित स्थानीय लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत सिलेंडर (Cylinder) को दुकान से बाहर निकाला और आग बुझाने में जुट गए। वहींए स्थानीय दुकानदारों ने दमकल विभाग को भी इसकी सूचना दी और विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना मंगलवार दोपहर की है जब अचानक से गैस सिलेंडर में आग लगी तो दुकान में मौजूद लोगों में अफरा तफरी मच गई। यह भी पढ़ें: हिमाचल में यहां आग ने मचाया तांडव, 5 परिवार हुए बेघर; 38 लाख का नुकसान दुकानदार ने सूझबूझ दिखाते हुए गैस सिलेंडर को तुरंत बाहर निकाला और उस पर बोरी डाल दी। वहीं आग लगने से परिसर में हड़कंप मच गया और लोग इधर-उधर भागने लगे, लेकिन दुकानदारों ने सूझबूझ दिखाते हुए तुरंत आग पर काबू पाया और दमकल विभाग को इसकी सूचना दे दी। गनीमत यह रही कि सिलेंडर फटा नहीं अन्यथा यहां बड़ा हादसा हो सकता...

हिमाचल: पंचायत राज विभाग में भर्ती, जल्द भरे जाएंगे 119 पद

शिमला। हिमाचल प्रदेश में हिमाचल पंचायती राज विभाग में जल्द भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। हिमाचल पंचायती विभाग में 119 पदों पर भर्ती की जाएगी। हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा यह भर्ती आउट सोर्स के आधार पर की जाएगी। हिमाचल प्रदेश पंचायत राज विभाग ने विभन्न श्रेणियों में रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में खुला सरकारी नौकरी का पिटारा: आठवीं से MBA तक के लिए निकली वैकेंसी, जानें पूरी डिटेल बता दें कि विभाग ने सलाहकार के एक, कोर फैकल्टी के एक, कोर फैक्लटी के तीन, आईटी फैक्लटी के दो, जिला समन्वयक के तीन, पंचायती राज अधिनियम और नियमों के संकाय के तीन, सांख्यिकीय सहायक के दो, कंप्यूटर ऑपरेटर के 93, मल्टी टास्क कर्मचारी से 13 पद पर आमंत्रित किए हैं। सलाहकार के लिए उम्मीदवार के पास सोशल साइंस में पीजी डिग्री या एमबीए या मास्टर ऑफ सोशल वर्क होना अनिवार्य है। सलाहकार को वेतन 39,000 रुपये रखा गया है। कोर फैक्लटी के लिए उम्मीदवार बी.टेक इन सिविल होना चाहिए। इसके लिए वेतन 29,500 रुपये रखा गया है। कोर फैकल्टी के लिए सोशल साइंस मे पीजी डिग्री या एमबीए या मास्टर ...

बीएसएल जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध, शरारती तत्वों ने जला डाली लाखों की सिल्ट ड्रेनेज पाइप

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला के सुंदरनगर में 990 मैगावाट बीएसएल (BSL) परियोजना के जलाशय की सुरक्षा में बड़ी सेंध का मामला सामने आने से लोगों में हड़कंप मच गया है। बीएसएल जलाशय पर बीबीएमबी (BBMB) सुरक्षा गार्द के जवानों के पहरे के बावजूद प्रतिदिन शाम होते ही शराबियों के लिए शरणस्थली से डैम की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि स्थानीय लोगों द्वारा शराबियों और असमाजिक तत्वों की जलाशय क्षेत्र के दायरे में मौजूदगी को लेकर बार-बार प्रशासन को अवगत करवाया जा चुका है, लेकिन अभी तक प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: युवक ने सिगरेट लाइटर से जला दिए मजदूरों के आशियाने, राख हुआ लाखों का सामान वहीं, मामले में सोमवार रात्रि को अज्ञात शरारती तत्वों ने बीएसएल जलाशय किनारे सिल्ट की निकासी को लगाई गई ड्रेनेज पाइप (Drainage Pipe) ही जला डाली। स्थानीय लोगों ने रात को लगी इस आग को देखकर फायर ब्रिगेड को फोन किया तथा फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक लाखों रुपयों की ड्रेनज पाइप पूरी तरह से जल चुकी थी। मंगलवार सुबह बीएसएल थाना पुलिस मौके ...