Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2022

अब दुर्गम इलाकों में दो किलोमीटर के बाद होगा एक सस्ते राशन का डिपो

बिलासपुर। खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि दूरदराज क्षेत्र के लोगों को राशन मुहैया करवाने को लेकर विभाग ने एक नई प्लानिंग तैयार की है। जिसमें इन क्षेत्र के लोगों को अब राशन लेने के लिए लंबा सफर नहीं तय करना पड़ेगा। अब विभाग की नई गाइडलाइन के मुताबिक हर ग्रामीण क्षेत्र में दो किलोमीटर के बाद एक राशन डिपो होगा, ताकि ग्रामीणों को राशन लेने के लिए लंबा मीलों का सफर तय न करना पड़े। इससे पहले विभाग की ओर से पांच किलोमीटर का दायरा रखा गया था, जिसको विभाग ने कम करके दो किलोमीटर व एक हजार की संख्या तय कर दी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: डिपो में 10 रुपए सस्ता हो सकता है सरसों का तेल, रिफांइड के भी कम होंगे दाम बिलासपुर में खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि इस सुविधा का सबसे अधिक लाभ चंबा, किन्नौर, सिरमौर व लाहुल के लोगों को मिल रहा है। क्योंकि इन क्षेत्रों में भारी बर्फबारी के चलते व पहाड़ों में रहने लंबा सफर होने पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में इन दूरदराज क्षेत्र के लोगों के लिए प्लानिंग तैयार की गई। वहीं, उन्होंने यह भी बताया कि अब जल्द ह

मंडी के जसप्रीत ने पहली बार लिया कठिन एमटीबी चैंपियनशिप में भाग और झटका तीसरा स्थान

मंडी। हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित की गई एमटीबी की हार्ड ट्रैक साइकिल रेस में मंडी के जसप्रीत पाल ने फर्स्ट रनर अप का खिताब जीत कर मंडी जिला का नाम रोशन किया है। जसप्रीत ने एमटीबी चैंपियनशिप में पहली बार भाग लिया और मेडल व ट्रॉफी प्राप्त की। देश भर के प्रतिभागियों में तीसरा स्थान हासिल करने पर बुधवार को जसप्रीत ने डीसी मंडी से मुलाकात की और उनके सहयोग के लिए आभार भी जताया। इस मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने जसप्रीत को उनकी सफलता के लिए बधाई दी। जसप्रीत पाल ने बताया कि एमटीबी चैपियनशिप की रेस चार दिनों की रही जो कि शिमला से रवाना हुई और मंडी जिला के जंजैहली में आकर संपन्न हुई। उन्होंने बताया कि यह करीब 180 किलोमीटर की टफ साइकिल रेस थी, जिसमें लगभग 80 प्रतिशत रास्ते जंगलो और पहाड़ों में ऑफ रोड़ होकर गुजरे। यह रेस इतनी कठिन थी कि देश भर के लगभग 71 प्रतिभागियों में से मात्र 43 ही इसे पूरा कर पाए। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता में भाग लेने का मौका मिला और मंडी के लिए वे देश भर में तीसरा स्थान हासिल करने में कामयाब हुए हैं। रेस शिमला से 23 जून को शुरू

महिला चालकों के 25 , मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशयन और अन्य के भरे जाएंगे 265 पद

धर्मशाला। धर्मशाला से राज्यस्तरीय नारी को नमन कार्यक्रम के अंतर्गत महिला यात्रियों को बस किराए में 50 फीसदी रियायत की शुरूआत हुई है। इसके साथ हिमाचल प्रदेश परिवहन निगम में नौकरियों ( JOBS In HRTC) की घोषणा भी की गई है। इसके तहत राइड विद प्राइड टैक्सियों में महिला चालकों के 25 पद भरने की घोषणा की। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम में मोटर मैकेनिक, इलेक्ट्रिशयन और अन्य श्रेणियों के 265 पद भरने की भी घोषणा की। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में न्यूनतम बस किराया 7 से 5 रुपए , महिलाओं का लगेगा आधा किराया सीएम जयराम ने आज धर्मशाला में आम जनता को राहत देते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में मौजूदा न्यूनतम किराया 7 रुपये से घटा कर 5 रुपये किया। इसके अलावा हिमाचल पथ परिवहन निगम को 30 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि उपलब्ध करवाने का मामला भी वित्त विभाग के समक्ष लाया जाएगा।इस अवसर पर सीएम ने हिमाचल पथ परिवहन निगम की महिला बस चालक सीमा ठाकुर को सम्मानित भी किया। उन्होंने अनुकंपा आधार के दो लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र भी प्रदान किए। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमा

पीठ पर डाक का बोझ-30 किमी की पैदल यात्रा, नदी -नालों व ग्लेशियरों को करता है पार

वी कुमार/ मंडी। आज के इस दौर में जब आप घर के पास वाली दुकान तक जाने के लिए भी अपनी स्कूटी का सहारा लेते हैं, और आपको कोई ऐसी सरकारी नौकरी मिले, जिसमें आपको रोजाना बोझा उठाकर 30 किमी का सफर तय करना हो, तो क्या आप ऐसी नौकरी करना पसंद करोगे। शायद नहीं। लेकिन हिमाचल प्रदेश में कई ऐसे निष्ठावान कर्मचारी हैं जो ऐसी नौकरी को हंसी-खुशी करते हैं। वे ये नहीं देखते कि उन्हें इसके बदले में कितना वेतन मिल रहा है। आज हम आपको ऐसे ही एक शख्स की कहानी बताने जा रहे हैं जिसे हालही में भारत सरकार ने मेघदूत के अवार्ड से सम्मानित किया है। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः हिमाचल में न्यूनतम बस किराया 7 से 5 रुपए , महिलाओं का लगेगा आधा किराया बोझा उठाकर रोजाना 30 किमी का सफर करता है मेघदूत हम बात कर रहे हैं लाहुल-स्पिति जिला के उदयपुर उपमंडल के तहत आने वाले गौशाल गांव निवासी 56 वर्षीय प्रेम लाल की। 7वीं पास प्रेम लाल 25 मार्च 1981 से डाक विभाग में कार्यरत हैं। 1981 से 2013 तक प्रेम लाल ने गौशाल शाखा डाकघर में बतौर डाक वितरक अपनी सेवाएं दी। 8 अक्तूबर 2013 से इन्हें डाक विभाग में बतौर एमटीएस यानी मल्टी टास्किंग स

ब्रेकिंगः हिमाचल में न्यूनतम बस किराया 7 से 5 रुपए , महिलाओं का लगेगा आधा किराया

धर्मशाला। सीएम जयराम ठाकुर ने आज धर्मशाला में आम आदमी को बड़ी राहत देते हुए न्यूनतम बस किराया 7 से 5 रुपए कर दिया है।  प्रदेश के लोगों को न्यूनतम बस किराए में दो रुपये की कटौती का तोहफा दिया है। धर्मशाला में आयोजित ‘नारी को नमन’ कार्यक्रम में सीएम ने न्यूनतम किराये को सात रुपये से घटाकर पांच रुपये करने की घोषणा की है। इस कार्यक्रम में एचआरटीसी बसों HRTC Buses) में महिलाओं को किराये में 50 फीसदी छूट का शुभारंभ किया गया। इसके अलावा सीएम जयराम ठाकुर ने शहरी क्षेत्रों में चलने वाली एचआरटीसी की ‘राइड विद प्राइड’ टैक्सी सेवा के लिए 25 महिला चालकों के पद भरने की भी घोषणा की। नारी को नमन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि जहां नारी की पूजा होती है, वहां देवता वास करते हैं। उन्होंने कहा कि यह बात देवभूमि हिमाचल में हकीकत है। सीएम ने कहा कि आज के समय में महिलाएं पुरुषों से भी आगे बढ़कर हर क्षेत्र में काम कर रही हैं। उन्हें और आगे बढ़ाने के लिए सरकार ने कई कदम उठाए हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि अलग-अलग स्थानों पर एचआरटीसी के नए बस डिपो के

घर से निकली थी गुरकोठा की महिला पर वापस नहीं लौटी, परिजन कर रहे तलाश

सुंदरनगर। मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत गुरुकोठा क्षेत्र की एक 56 वर्षीय महिला रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गई है । परिजनों ने महिला की तलाश हर जगह की लेकिन उसका कोई भी अता पता नहीं चल सका। इसके बाद मामले की शिकायत बल्ह पुलिस थाना के तहत रिवालसर पुलिस चौकी को दी है। यह भी पढ़ें- चंबा में बारिश का तांडवः घरों व खेतों में घुसा पानी व मलबा, कई मार्ग बाधित जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार को गुरुकोठा क्षेत्र की रहने वाली 56 वर्षीय विनोद कुमारी पत्नी विश्वनाथ अपने घर से किसी कार्य को लेकर निकली थी और कुछ दूरी पर महिला की चप्पल टूटने पर उसने नई चप्पल भी खरीदी । लेकिन महिला शाम तक घर वापिस नहीं लौटी तो परिजनों ने हर जगह तलाश की लेकिन उसका कोई भी अता- पता नहीं चल सका। इसके बाद परिजनों ने मामले की शिकायत रिवालसर पुलिस चौकी में देकर महिला को ढूंढने की मांग की है। महिला का पति सेवानिवृत्त है और बेटा-बेटी की शादी हो चुकी है। अब इस तरह से महिला के रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता होने से परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया है। महिला के बेटे लक्की शर्मा ने बताया कि उनकी माता बीते शुक्

चंबा में बारिश का तांडवः घरों व खेतों में घुसा पानी व मलबा, कई मार्ग बाधित

हिमाचल प्रदेश में मॉनसून आते ही लगातार बारिश हो रही है। जिला चंबा में भारी बारिश के चलते हर तरफ तबाही का आलम देखने को मिला। जिला मुख्यालय के साथ लगती ग्राम पंचायत सरोल व हरिपुर में बारिश का पानी व मलबा लोगों के घरों में घुस गया, जिसके कारण लोगों का भारी नुकसान हुआ है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: बदसलूकी करने वालों के खिलाफ हो उचित कार्रवाई, पेयजल आपूर्ति ठप्प करने की दी चेतावनी गुरुवार तड़के तीन बजे पहाड़ी से मलबा आया और देखते ही देखते लोगों के घरों में घुस गया। हालांकि बारिश से कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। तेज बारिश से लोगों के खेतों में खड़ी फसल भी तबाह हो गई है। कई स्थानों पर मलबे में गाड़ियां भी दब गई। उधर चंबा -पठानकोट मार्ग पर भी कई जगहों पर मलबा गया है, जिसके चलते इस मार्ग पर यातायात थोड़े समय के लिए बाधित रहा। जिला में देर रात से जारी भारी बारिश ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी है। सलूणी और मंजीर के बीच केल्ला जगह मे फिर से सड़क धंस गई है। चंबा- सुंडला -सलूणी मार्ग पर कैला मोड में डंगा गिर गया । जिस समय वहां पर डंगा गिरा वहां से कार गुजर रही थी , कार का एक हिस्सा नीचे लटक गया

मैहतपुर में सरे बाजार दो गुटों में चले तेजधार हथियार, क्रॉस केस दर्ज

ऊना। जिला ऊना के सीमांत कस्बा मैहतपुर बाजार में दो गुटों के बीच खूनी संघर्ष होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस वारदात में दोनों गुटों के बीच तेजधार हथियार का प्रयोग किया गया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस ने वारदात के संबंध में दोनों गुटों के खिलाफ क्रॉस एफआईआर दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जबकि सरे बाजार दो गुटों के बीच तेजधार हथियार चलने की घटना से कस्बे के लोग भी दहशत में हैं। यह भी पढ़ें: शिमला में टूरिस्ट गाइडों व होटल मैनेजर के बीच मारपीट, तीन लोग घायल यह घटना मंगलवार देर रात की बताई जा रही है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए दोनों गुटों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। इसी बीच इस घटना का किसी व्यक्ति ने एक वीडियो बनाया जो कि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। वहीं एडिशनल एसपी प्रवीण कुमार धीमान का कहना है कि पुलिस को मैहतपुर में लड़ाई- झगड़े की सूचना मिली थी, जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और

जिला परिषद कैडर कर्मचारियों को मिला पंचायत प्रधानों का मिला साथ, सरकार से की ये मांग

ऊना। जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की पेन डाउन स्ट्राइक ( Pen Down Strike) के तीसरे दिन कई पंचायतों के प्रधान और अन्य जनप्रतिनिधि खंड विकास कार्यालय पहुंचकर उनका समर्थन करते दिखाई दिए। दरअसल इन कर्मचारियों की हड़ताल के चलते ग्रामीण अंचलों के न केवल तमाम विकास कार्य ठप्प होकर रह गए हैं, बल्कि लोगों को जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र तक उपलब्ध नहीं हो पा रहे। कर्मचारियों की हड़ताल को समर्थन देने के लिए पहुंचे जनप्रतिनिधियों ने सरकार से मांग की है कि इन कर्मचारियों की विभाग में विलय करने की एकमात्र मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों के रुके हुए काम जल्द शुरू हो सके। यह भी पढ़ें: अनिश्चितकालीन पेन डाउन स्ट्राइक पर जिप कर्मी, सरकार से चल रहे नाराज हालत यह है जिला परिषद कैडर के कर्मचारियों की हड़ताल के कारण पंचायतों ( Panchayat)में सभी विकास कार्य ठप्प हो गए हैं। यहां तक कि लोगों को जन्म और मृत्यु के प्रमाण पत्र तक मुहैया नहीं हो पा रहे। यदि इन कर्मचारियों की हड़ताल ज्यादा लंबी चली जाती है तो ग्रामीण अंचलों का विकासात्मक ढांचा पूरी तरह से तहस-नहस हो जाए

हिमाचल में दर्दनाक हादसाः निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में डूबने से दो बच्चों की मौत

सोलन। हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पर एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक (Under Construction Septic Tank) में दो बच्चे डूब गए हैं। दोनों बच्चों की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस ( Police) मौके पर पहुंची और दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल (Civil Hospital of Nalagarh) भेजा है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: पौंग झील में किश्ती डूबने से युवती लापता, पांच महिलाएं व दो बच्चे सुरक्षित जानकारी के अनुसार बद्दी के एक स्कूल के निर्माणाधीन सेप्टिक टैंक में दो बच्चे डूब गए हैं। बुधवार को भारी बारिश के चलते सेप्टिक टैंक में पानी भर गया था। ये दोनों बच्चे टैंक के पास खेल रहे थे। इस दौरान ये दोनों टैंक में गिरने के बाद डूब गए। दोनों की ही मौके पर मौत हो गई। मानपुरा पुलिस ने दोनों बच्चों के शवों को निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ के सिविल अस्पताल भेजा है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया के ताजा अपडेट के लिए like करे हिमाचल अभी अभी का facebook page   हिमाचल और देश-दु

फोरलेन की नालियां बंद, बारिश के पानी से घुटने लगा बल्हघाटी का दम

मंडी। बरसात की पहली ही बारिश में बल्हघाटी ( Balh Ghati) का दम घुटने लग गया है। कारण, यहां पर होने वाला जलभराव। यहां चल रहे फोरलेन निर्माण ( fourlane construction)के दौरान सड़क किनारे बनी नालियों की समय पर मुरम्मत और देखरेख न होने के कारण बारिश का सारा पानी अब लोगों के खेतों और घरों में घुसने लग गया है। बल्हघाटी के डडौर और इसके आसपास के इलाकों में अधिक जलभराव देखने को मिल रहा है। बता दें कि नौलखा से लेकर डडौर तक फोरलेन का निर्माण कार्य चल रहा है। हालांकि अधिकतर कार्य पूरा हो चुका है लेकिन सड़क किनारे पानी की निकासी के लिए नालियों की उचित व्यवस्था नहीं है। आसपास के क्षेत्रों से बारिश का पानी बहकर यहीं पहुंच रहा और लोगों के खेतों व घरों में जा रहा है। इससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। खेतों में पानी जाने से फसलें तबाह हो रही हैं और घरों में पानी घुसने से घरेलू सामान का नुकसान झेलना पड़ रहा है। ये भी पढ़ेः  कांगड़ा में फिर हुई श्रद्धालुओं के साथ मारपीट, एक गंभीर टांडा में भर्ती वहीं बिजली के जो ट्रांस्फार्मर लगाए गए हैं वहां तक भी पानी पहुंचने लग गया है। इससे खतरा औ

हिमाचल विजिलेंस ने 5.70 लाख रिश्वत लेते पकड़ा एमवीआई और दलाल

सोलन। हिमाचल प्रदेश विजिलेंस की टीम( Vigilance team) ने परिवहन विभाग के मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर (एमवीआई) समीर दत्ता को 5 लाख 70 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा ( caught red handed taking bribe)है। इसके अलावा दलाल दिनेश ठाकुर को भी गिरफ्तार ( Arrest)किया है। इन दोनों को अर्की उपमंडल के दाड़लाघाट के बाघल होटल में पकड़ा है। लगातार मिल रही शिकायतों के आधार पर सोलन की विजिलेंस टीम ने यह कार्रवाई की है। विजिलेंस के पास लंबे समय से ये शिकायतें आ रही थीं कि एमवीआई और बिचौलियों में लेन-देन किया जा रहा है। जिसके आधार पर बीती रात को विजिलेंस की टीम ने मौके पर दबिश दी और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया। यह भी पढ़ें- दुखदः फंदे से झूल गई बीसीए की छात्रा, सुसाइड नोट में कारण लिखा आर्थिक तंगी इस दौरान टीम ने मौके से 5 लाख 68 हजार 5 सौ रुपये की राशि बरामद की गई है। मामले की पुष्टि एसपी विजिलेंस अंजुम आरा ने की है। उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को आज आदलत में पेश किया जाएगा। सूत्रों के माने तो फर्जी ड्राइविंग लाइसेंस बनाने और पासिंग के लिए हो रहे लेनदेन के चलते दाड़लाघाट स्थित बाघल होट

HPBOSE:दसवीं कक्षा की परीक्षा परिणाम घोषित, मंडी की प्रियंका व देवांगी ने किया टॉप

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने आज 10 वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया। इस बार परीक्षा परिणाम 87.5 फीसदी रहा। इस बार 90, 375 छात्र परीक्षा में बैठे थे, जिनमें से पास हुए और 78,573 छात्र पास हुए हैं और 9,571 फेल हुए हैं। इसके अलावा 1,409 छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। मेरिट लिस्ट में लड़कियों का दबदबा रहा है। यह भी पढ़ें- अमरनाथ यात्रा का पहला जत्था रवाना-एलजी ने दिखाई हरी झंडी बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी ने परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए कहा कि छात्र अपना रिजल्ट बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org पर देख सकते हैं। उन्होंने कहा कि पहले दस स्थानों में 77 छात्र- छात्राएं रही हैं। इन में 67 छात्राएं व 10 छात्र हैं। मेरिट में 66 छात्र निजी स्कूलों के हैं और 11 छात्र सरकारी स्कूलों के हैं। 10वीं की परीक्षा में मंडी की दो छात्राओं ने टॉप किया है इन में सरस्वती विद्यामंदिर स्कूल ततापानी की प्रियंका व एंग्लो सीनियर सकेंडरी स्कूल मंडी की छात्रा देवांगी शर्मा है। इन दोनों के 99 फीसदी अंक आएं हैं। मेरिट लिस्ट चैक करने के लिए यहां करें क्लिक  परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड

पुलिस भर्ती: अंतिम चरण में पहुंची लिखित परीक्षा की तैयारियां, ऊना में यहां बनाए जाएंगे सेंटर

ऊना। हिमाचल प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल की भर्ती (Police Constable Recruitment) के लिए रद्द की गई लिखित परीक्षा को नए सिरे से संचालित करने के लिए तमाम तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच चुकी हैं। जिला स्तर पर भी इस परीक्षा को निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से संचालित करने के लिए पुलिस विभाग द्वारा कमर कस ली गई है। यह भी पढ़ें: पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं बैठ पाएंगे पेपर लीक में शामिल अभ्यर्थी बता दें कि पुलिस कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के दौरान दोबारा से संचालित की जा रही लिखित परीक्षा 3 जुलाई, 2022 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा संचालन के लिए जिला स्तर पर पुलिस विभाग द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। इस बार आवेदकों को बकायदा रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एडमिट कार्ड भेजे जाएंगे। जिला पुलिस कप्तान अर्जित सेन ठाकुर और तमाम अन्य अधिकारी कर्मचारी इस परीक्षा के संचालन की तैयारियों में जुटे हैं। इस बार परीक्षा केंद्र में भारी बदलाव करते हुए इसे जिला मुख्यालय में ही स्थापित किया गया है। जिसके तहत जिला मुख्यालय के तीन बड़े शिक्षण संस्थानों में पीजी कॉलेज, डीएवी सैंटनरी पब्लिक स्कूल और डीए