ऊना। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते प्रदेश में सियासी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। इसी के चलते राजनीतिक दलों के नेता जनता के साथ वायदों का खेल भी अब खुलकर खेलने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को हरोली युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई युवा आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी और वहीं उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने के लिए माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni)तक की कसम मंच से उठा ली। युवा कांग्रेस की आक्रोश रैली में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अथाह सैलाब उमड़ा रहा। मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कांग्रेस को सत्ता में लाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि सीएम उन्हें बंद कमरे में बैठकर बोलने वाला नेता बताते हैं लेकिन 90 दिन के बाद खुद जयराम ठाकुर बंद कमरे में बैठकर रोएंगे। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य का वादा: कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को दिया जाएगा ब्या...