Skip to main content

Posts

Showing posts from July, 2022

नेता प्रतिपक्ष ने उठाई मा चिंतपूर्णी की कसम, बोले कांग्रेस देगी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम

ऊना। हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आहट नजदीक आते-आते प्रदेश में सियासी गतिविधियां जोर पकड़ने लगी है। इसी के चलते राजनीतिक दलों के नेता जनता के साथ वायदों का खेल भी अब खुलकर खेलने लगे हैं। इसी कड़ी में रविवार को हरोली युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित की गई युवा आक्रोश रैली में नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए घोषणाओं की झड़ी लगा दी और वहीं उन्होंने कर्मचारियों को पुरानी पेंशन स्कीम देने के लिए माता चिंतपूर्णी (Mata Chintpurni)तक की कसम मंच से उठा ली। युवा कांग्रेस की आक्रोश रैली में हरोली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस कार्यकर्ताओं का अथाह सैलाब उमड़ा रहा। मुकेश अग्निहोत्री ने मंच से घोषणाओं का पिटारा खोलते हुए कांग्रेस को सत्ता में लाने का आह्वान भी किया। इस मौके पर नेता प्रतिपक्ष ने सीएम जयराम ठाकुर को निशाने पर लेते हुए कहा कि सीएम उन्हें बंद कमरे में बैठकर बोलने वाला नेता बताते हैं लेकिन 90 दिन के बाद खुद जयराम ठाकुर बंद कमरे में बैठकर रोएंगे। यह भी पढ़ें: विक्रमादित्य का वादा: कांग्रेस सरकार बनने पर युवाओं को दिया जाएगा ब्या

“मन की बात कार्यक्रम” पीएम मोदी ने याद किया हिमाचल का मिंजर मेला, चंबियाली गीत भी सुनाया

चंबा। हिमाचल प्रदेश के लिए आज दिन ऐतिहासिक है। पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम (Mann Ki Baat Program) में जहां मिंजर मेले को याद किया। वहीं उन्होंने चंबा (Chamba) की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा में चंबियाली गीत (Chambyali Song) की कुछ पंक्तियां भी सुनाईं। रविवार को पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में उन्होंने शिमला, मंडी, सोलन और कुल्लू जिले में मनाए जाने वाले सायर मेले तथा शिमला और सिरमौर जिले में मनाए जाने वाले जागरा मेले का भी उल्लेख किया। बता दें कि रविवार को पीएम मोदी का मन की बात कार्यक्रम था। जिसे हिमाचल में भी जगह जगह सुना गया। मिंजर मेले (Minjar Fair) के समापन समारोह में चंबा पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बचत भवन चंबा में सुना। इस अवसर पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज हुआ मन की बात कार्यक्रम बहुत विशेष था। क्योंकि पीएम ने अपने संबोधन में चंबा के मिंजर मेले का विशेष उल्लेख किया और चंबा की प्राकृतिक सुंदरता की प्रशंसा में चंबियाली गीत की कुछ पंक्तियां भी सुनाईं। सीएम जयराम ठाकुर के साथ आज कार्यक्रम में प्रदेश व

फिर संकटों के साए में किन्नर कैलाश यात्रा, खराब मौसम बनता दिख रहा अड़ंगा

किन्नौर। भक्त किन्नर कैलाश (Kinner Kailash) की यात्रा पूरी श्रद्धा से करते हैं। यह यात्रा भोलेनाथ को समर्पित है और यह यात्रा इस बार एक अगस्त 15 अगस्त तक चलेगी। मगर प्रदेश में भारी बारिश का दौर चला हुआ है। सड़कें बंद होने के समाचार आ रहे हैं। वहीं जगह-जगह लैंडस्लाइंिडंग भी हो रही है। ऐसे धार्मिक किन्नर कैलाश की धार्मिक यात्रा पर भी संकट के बादल छाए हुए दिख रहे हैं। यदि मौसम 15 अगस्त तक साफ रहा तो यात्रा हो सकती है वरना रद्द हो सकती है। ऐसे में भक्त मौसम साफ होने के इंतजार में हैं। यह भी पढ़ें: हिमाचल में भारी बारिश: बिलासपुर में फटा बादल, उफान पर आई खड्डों से सहमे लोग कोरोना (Corona) के चलते पहले भी दो साल तक यह यात्रा नहीं हो सकी थी। इस साल भक्तों के मन में यात्रा को लेकर भारी उत्साह था, मगर जिस प्रकार मौसम खराब चल रहा है तो इस बार भी यात्रा पर अड़ंगा लगता नजर आ रहा है। दूसरी ओर प्रशासन ने तो इस यात्रा की सारी तैयारियां कर ली हैं मगर अब देखना बाकी यह है कि मौसम कितना साथ देता है। इस यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन और मेडिकल (Medical) फिटनेस के बाद ही भक्त यात्रा के लिए प्रस्थान कर सकें

हिमाचल में भारी बारिश: बिलासपुर में फटा बादल, उफान पर आई खड्डों से सहमे लोग

शिमला। हिमाचल में भारी बारिश (Rain) का दौर चला हुआ है। प्रदेश भर में नदियों से लेकर छोटे छोटे नाले भी खतरे के निशान से ऊपर बह रहे हैं। बीती रात से पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश हो रही है। जिससे प्रदेश भर में भारी नुकसान भी हुआ है। कई सड़कें (Road) बंद हो गई हैं। तो कई लोगों के घर जमींदोज हो गए। वहीं भारी बारिश के बीच बिलासपुर (Bilaspur) जिला में बादल फटने (Clouds Burst) की खबर भी सामने आई है। इससे यहां काफी नुकसान हुआ है। यह बादल ग्राम पंचायत हरलोग के गांव भंगलेड़ा के बाण सिम्बलु के बीच फटा है। मलबा आने से लोगों की जमीन और घरों को खतरा पैदा हो गया है। यहां तक की मलबा आने से गांव को जाने वाला रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो गया है। ग्रामीणों की माने तो देर रात से बारिश हो रही थी। जिससे सुबह के समय यहां पर बादल फटा। पहाड़ी से बड़े बड़े पत्थर नीचे आ गिरे। जिससे ग्रामीणों में डर का माहौल पैदा हो गया। हालांकि बादल फटने से किसी तरह का कोई जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: भारी बारिश से नाले में आई बाढ़, मार्ग आवाजाही के लिए हुआ बंद इसी तरह से जिला कांगड़ा (Kangra) की सभी खड्

सीएम जयराम ठाकुर बोले: चार साल में NDPS के तहत 5855 मामले दर्ज, 7938 अपराधी धरे

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने शनिवार को चंडीगढ़ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah)की अध्यक्षता में मादक द्रव्यों की तस्करी एवं राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर आयोजित सम्मेलन को संबोधित किया। सीएम जयराम ने कहा कि पिछले चार साल में एनडीपीएस के तहत 5855 मामले दर्ज किए हैं। इन मामलों में 7938 अपराधियों को किया गिरफ्तार (Arrest) किया है। सीएम ने कहा कि हिमाचल प्रदेश सरकार मादक द्रव्यों की तस्करी और नशे जैसी सामाजिक बुराई के समूल नाश के लिए जीरो टॉलरेंस की नीति पर कार्य कर रही है। यह भी पढ़ें: हिमाचल सरकार का बड़ा फैसला: विभिन्न छात्रवृत्ति योजनाओं की राशि 8 हजार तक बढ़ाई जय राम ठाकुर ने कहा कि नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेंस की नीति (Zero Tolerance Policy) के अंतर्गत मादक द्रव्यों के उद्गम स्थल से लेकर नशीले पदार्थों के गंतव्य बिंदु तक के नेटवर्क को समाप्त करने के उद्देश्य से मादक द्रव्यों के उत्पादक और आपूर्तिकर्ताओं पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि इस नीति के तहत प्रदेश स्तर पर राज्य मादक द्रव्य अपराध नियंत्रण इकाई स्थापित की गई है। सीएम जयराम ने कहा कि

हिमाचल में हादसा: मोबाइल की बैटरी फटने से किशोर की मौत, पुलिस कर रही जांच

रोहड़ू। राजधानी शिमला (Shimla) के रोहड़ू में मोबाइल की बैटरी ने एक किशोर की जान ले ली। इस किशौर की मौत मोबाइल की बैटरी फटने से उसकी चपेट में आने से हुई। हादसा रोहड़ू (Rohru) की बशला पंचायत के झाल्टू गांव में हुआ है। यह हादसा उस समय हुआ जब वह मच्छरों से निजात पाने के लिए घर के आंगम में धुंआ फैलाने के लिए आग (Fire) जला रहा था। मृतक युवक की पहचान अखिल के रूप में हुई है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार धुंआ फैलाने के लिए अखिल ने कुछ कुड़ा एकत्रित किया था। इसी कुड़े में मोबाइल की बैटरी मौजूद थी। यह भी पढ़ें: हिमाचल: कई जगहों पर हुआ भूस्खलन, खाली करवाए गए घर, मलबे में दबी गाड़ी आग लगते ही मोबाइल की यह बैटरी जोरदार धमाके (Mobile Battery Explodes) के साथ ही फट गई। इसी दौरान बैटरी का एक टुकड़ा अखिल के गले से टकरा गया। हादसे में अखिल गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल अखिल को परिजन अस्पताल में ले गए, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। डीएसपी चमन लाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौ

पंचकर्मा करवाने केरल या बेंगलुरु जाने के बजाय अब जंजैहली आएंगे लोग

मंडी। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) का कहना है कि अब लोग पंचकर्मा करवाने के लिए केरल या बेंगलुरु नहीं जाएंगे, बल्कि हिमाचल प्रदेश के जंजहैली आएंगे। यह बात उन्होंने आज जंजहैली में आयोजित एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने जंजहैली व थुनाग में 60 करोड़ की विभिन्न परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास भी किए। इनमें 30 करोड़ की लागत से बनने वाला आयुष अस्पताल भी शामिल है। इस आयुष अस्पताल में पंचकर्मा से संबंधित सभी सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी। यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश, सरकार पीईटी पदों पर भर्ती और पदोन्नति नियमों में छूट देने पर करे विचार सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि लोग पंचकर्मा करवाने के लिए केरल व बैंगलोर का रुख करते हैं, लेकिन भविष्य में उन्हें यह सुविधाएं जंजहैली में उपलब्ध होंगी। लोग यहां पर आकर और यहां रहकर हिमाचल (Himachal) की शांत व हसीन वादियों में पंचकर्मा के माध्यम से स्वास्थ्य लाभ प्राप्त कर सकेंगे। इससे, जंजहैली के पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। इसके साथ ही सीएम जयराम ठाकुर ने क्लब महिंद्रा के होटल का भी विधिवत रूप से उद्घाटन किया। इस होटल का निर्माण राज्य सरकार न

हिमाचल: कई जगहों पर हुआ भूस्खलन, खाली करवाए गए घर, मलबे में दबी गाड़ी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला में बीते 24 घंटे हो रही भारी बारिश (Heavy Rainfall) के कारण जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। इसी चलते जहां एक ओर समर हिल के एमआई कॉलोनी में भूस्खलन हुआ है वहीं दूसरी ओर कोर्ट रोड में एक बहुमंजिला भवन को खतरा पैदा हो गया है। वहीं, भवन को खाली करवा दिया गया है और भूस्खलन की सूचना जिला आपदा प्रबंधन को दे दी गई है। ये भी पढ़ें- हिमाचलः शिलाई में दो वाहन गिरे खाई में, 3 लोगों की गई जान बता दें कि चौड़ा मैदान में भी उषा देवी नाम के मकान के अगले हिस्से में भूस्खलन (Landslide) हुआ है। जिसके चलते मकान को देर रात खाली कर दिया गया। वहीं, समर हिल को जाने वाली सड़क पर एक गाड़ी भूस्खलन की चपेट में आ गई। भारी बारिश से शहर में अलग-अलग जगह पर घरों में पानी घुसने की सूचना मिली है। इसके अलावा शिमला शहर के कच्चीघाटी और ढली बाईपास में भी भारी बारिश के कारण भूस्खलन का खतरा बढ़ गया है। जिला प्रशासन की ओर से लोगों को बरसात में सतर्कता बरतने और किसी भी तरह की आपदा आने पर प्रशासन से संपर्क करने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, आपदा प्रबंधन की टीम ने जगह-जगह राहत एवं बचाव कार्य श

हिमाचलः शिलाई में दो वाहन गिरे खाई में, 3 लोगों की गई जान

शिलाई। हिमाचल में सड़क हादसे कम होने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। सिरमौर जिला के शिलाई उपमंडल में गत रात को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो हुई है। पहला हादसा बालीकोटि के समीप हुआ। जहां पर एक बोलेरो कैंपर(एचपी 14-6735) एक तीखे मोड़ पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 48 वर्षीय आत्माराम की मौके पर ही मौत हो गई व 60 वर्षीय धर्म सिंह ने नाहन मेडिकल कॉलेज ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ा। जबकि कैंपर में सवार सुरेंद्र, लायकराम व टिकाराम गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें शिलाई अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉ वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर कर दिया गया है। यह भी पढ़ें- लुधियाना निवासी ने लगाया मंडी के रत्ती में फंदा, मोबाइल बेचता था यहां वहीं दूसरा हादसा मीनस के समीप हुआ। हादसे में उत्तर प्रदेश के बिजनौर की सेब से भरी पिकअप दुर्घटनाग्रस्त होकर टोंस नदी में गिर गई, जिसमें चालक की मौत हो गई है। यह पिकअप(UP20AT5624) शिमला ज़िला चौपाल व नेरवा से सेब लेकर उत्तर प्रदेश राज्य में बिजनौर ज़िला के नूरपुर शहर जा रही थी। अचानक एनएच 707 पर मीनस-जामली सड़क पर जलाऊ मंदिर क

लुधियाना निवासी ने लगाया मंडी के रत्ती में फंदा, मोबाइल बेचता था यहां

सुंदरनगर। मंडी जिला के बल्ह पुलिस थाना के तहत रत्ती क्षेत्र में एक व्यक्ति ने पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है और इस संबंध में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: ट्रैक्टर पलटने से युवक की मौत, विवाहिता ने कमरे में उठाया खौफनाक कदम जानकारी के अनुसार शुक्रवार देर रात किराए के कमरे में रहने वाले लुधियाना पंजाब के 59 वर्षीय एक व्यक्ति ने फंदा लगा अपनी जान दे दी है। स्थानीय लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। मृतक की पहचान दिलीप बाजवा पुत्र असी बाजवा लुधियाना पंजाब के रूप में हुई है। व्यक्ति रत्ती में किराए के कमरे में रहता था और मोबाइल बेचने का काम करता था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज नेरचौक भेज दिया है। पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 174 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन अभी तक आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है कि व्यक्ति ने इस तरह का खौफनाक कदम क्यों उठाया। मामले की

ठियोग कांग्रेस की लड़ाई दिल्ली पहुंची, इंदु के खिलाफ तीन नेता वेणूगोपाल के दरवाजे

नई दिल्ली। चुनाव नजदीक आते ही हिमाचल में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई है। कांग्रेस की बात करें तो पिछले दिनों कई लोगों ने पार्टी ज्वाइन की है। इन में ठियोग विधानसभा क्षेत्र से पूर्व विधायक स्वर्गीय राकेश वर्मा की पत्नी इंदु वर्मा भी शामिल थी। इंदु वर्मा की एंट्री हिमाचल कांग्रेस प्रभारी राजीव शुक्ला ( Himachal Congress in-charge Rajeev Shukla) के सामने दिल्ली में अनिरुद्ध सिंह और सुधीर शर्मा की मौजूदगी में हुई थी। इतना ही नहीं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर भी इंदु वर्मा की कांग्रेस में एंट्री वाले दिन दिल्ली नहीं बुलाये गए थे । यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट के आदेश, सरकार पीईटी पदों पर भर्ती और पदोन्नति नियमों में छूट देने पर करे विचार अब ठियोग के कांग्रेसियों कुलदीप राठौर ,दीपक राठौर, केहर सिंह खाची,ब्लॉक अध्यक्ष नरेंद्र कंवर और महासचिव अनीता वर्मा ने अब कांग्रेस की तरफ से इंदु वर्मा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। ठियोग ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नरेंद्र कंवर वरिष्ठ उपाध्यक्ष केहर सिंह खाची, प्रदेश महासचिव अनिता वर्मा दिल्ली में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन इंचार्ज क

हाईकोर्ट के आदेश के बाद नगर निगम ने दुकानों के बाहर रखे सामान को हटाया

शिमला। अतिक्रमण को लेकर हाईकोर्ट के सख्त आदेशों के बाद नगर निगम शिमला( Municipal Corporation Shimla) हरकत में आ गया है। नगर निगम शिमला संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने टीम के साथ लोअर बाजार ( lower Bazar) में दुकानों के बाहर रखे गए सामान को हटाया और दुकानदारों को दुकान के शटर और नाली से बाहर सामान ना रखने की हिदायत दी। अगर फिर भी दुकानदार नहीं मानते है तो व पानी काटने की भी नगर निगम शिमला ने चेतावनी दी है। यह भी पढ़ें: सिरमौर हाटी समुदाय मामला: हिमाचल हाईकोर्ट ने केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय से मांगी जानकारी इस मौके पर नगर निगम शिमला के संयुक्त आयुक्त बीआर शर्मा ने कहा है कि बीते दिनों एक एंबुलेंस लोअर बाजार में फंस गई थी ऐसी घटना फिर से ना हो इसके लिए नगर निगम शिमला समय समय पर इस तरह की कार्रवाई अमल में लाता है।आज भी दुकानों के बाहर लगाएं गए सामान को उठाया गया है और दुकानदारों को दुकान से बाहर सड़क पर सामान ना लगाने की हिदायत दी गई है ताकि कोई व्यक्ति एंबुलेंस में फसने से दुर्घटना का शिकार न हो। हाई कोर्ट ने भी अतिक्रमण को लेकर सख्त आदेश दिए हैं जिसकी पालना सुनिश्चित की जा

करूणामूलक आश्रितों के अनशन का एक साल , डीसी ऑफिस से निकाली आक्रोश रैली

शिमला। अपनी मांगो को लेकर क्रमिक अनशन पर बैठे करुणामूलक आश्रितों को एक साल हो गया। पिछले 365 दिनों से शिमला कालीबाड़ी के समीप रेन शेल्टर में आश्रित अनशन पर बैठे है। लेकिन प्रदेश सरकार की ओर से इन आश्रितों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। वहीं अनशन का एक साल पूरा होने पर करुणामूलक आश्रितों ने शुक्रवार को शिमला में डीसी ऑफिस से शेरे पंजाब तक आक्रोश रैली निकाली और सरकार को 13 अगस्त तक आश्रितों की मांगे पूरी करने का अल्टीमेटम दिया है और यदि मांगे पूरी नहीं होती है तो विधानसभा के बाहर परिवार के साथ उग्र प्रदर्शन करने का ऐलान कर दिया है। यह भी पढ़ें- MiG-21 Plane Crash: हिमाचल का सपूत विमान हादसे में हुआ शहीद करुणामूलक आश्रित संघ के अध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि आज करुणामूलक आश्रितों को शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल में बैठे हुए एक साल पूरा हो गया है। आश्रित एक साल से कड़ाके की ठंड व बरसात में अपने हक के लिए लड़ाई लड़ रहे है। लेकिन ये सरकार उनकी मांगों की ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। संघ समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों व यूनिवर्सिटी में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नौकरिय

Chamunda Devi Temple Darshan Shravan Navratri 2022

MiG-21 Plane Crash: हिमाचल का सपूत विमान हादसे में शहीद, मंडी का रहने वाला था मोहित

मंडी। राजस्थान के बाड़मेर में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का मिग-21 विमान क्रैश हुआ है। इस हादसे में हिमाचल प्रदेश का एक पायलट भी शहीद हुआ है। पायलट की पहचान विंग कमांडर मोहित राणा पुत्र राम प्रकाश निवासी संधोल मंडी के रूप में हुई है। मोहित इस विमान को उड़ा रहा था। बताया जा रहा है कि 15 दिन पहले ही मोहित छुट्टियों के दौरान अपने पैतृक गांव आया था। हालांकि मोहित का सारा परिवार चंडीगढ़ में ही रहता है। मोहित के पिता राम प्रकाश भारतीय सेना  से कर्नल के पद से सेवानिवृत हुए हैं। हालांकि अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन बताया जा रहा है कि मोहित का अंतिम संस्कार चंडीगढ़ में ही होगा। डीसी मंडी अरिंदम चौधरी ने मोहित के शहीद होने की पुष्टि की है। यह भी पढ़ें- सीएम जयराम के आश्वासन पर भी नहीं माने बागवान, सचिवालय का करेंगे घेराव जाहिर है आज सुबह बाड़मेर (Barmer) के भीमड़ा गांव में मिग-21 क्रैश हुआ। जोरदार धमाके के साथ लोगों को आग की बड़ी लपटें दिखाई दी हैं। मिग-21 क्रैश की सूचना से गांव में अफरातफरी मच गई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लड़ाकू विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भारतीय व

मंडी में नौकरी हासिल करने के लिए बनवाया जाली प्रमाण पत्र

सुंदरनगर। जिला मंडी के गोहर थाना के अंतर्गत जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल करने का मामला सामने आया है। मामले में जिस व्यक्ति पर आरोप लगे हैं, वह नौकरी को छोड़कर दूसरी जगह नौकरी कर रहा है। परंतु यह मामला करीब 20 माह बाद उजागर हुआ है। वहीं इस मामले से विभाग की कार्यप्रणाली भी संदेह के घेरे में है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: उफान पर आई नदी के बीचों बीच फंस गए पांच युवक, देखें वीडियो जानकारी के अनुसार झाबे राम पुत्र डागु राम गांव दलीकर डा मौवीसेरी त चच्योट जिला मंडी ने गोहर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है कि मनीष कुमार पुत्र गंगा राम निवासी टिकरी डा मौवीसेरी तह चच्योट ने पटवार खाना मौवीसेरी के सहायक पद के लिए तहसील गोहर से जाली बेरोजगार प्रमाण पत्र बनवाकर नौकरी हासिल की है। शिकायत में कहा गया है कि इसका साक्षात्कार 20 अक्टूबर 2020 को SDM गोहर के कार्यालय में हुआ था। आरोप है कि मनीष कुमार का भाई पटवारी के पद पर नौकरी कर रहा है तथा धोखे से मनीष कुमार द्वारा बेरोजगार प्रमाण पत्र तहसील कार्यालय चच्योट से बनवाकर विभाग की आंखों में धूल झोंक कर करीब 20 महीने तक मौवीसेरी में पटवारी स

श्रावण अष्टमी मेले आज से शुरू, शक्तिपीठों में उमड़े मां के भक्त

श्रावण अष्टमी मेले आज से शुरू हो गए हैं। हिमाचल के सभी शक्तिपीठों में इन मेलों को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली है। भक्त सुबह से ही मंदिरों में दर्शन के लिए पहुंचे। श्रद्धालुओं की सुविधाओं व सुरक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से एहतियाती कदम भी उठाए गए हैं। प्रदेश के सभी शक्तिपीठों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है साथ ही पुलिस जवान, गृहरक्षक तैनात किए हैं। सफाई व्यवस्था का भी पूरा ध्यान रखा गया है। यह भी पढ़ें- नाग पंचमी 2022: कुंडली से कालसर्प दोष का प्रभाव होगा खत्म, करें ये उपाय शक्तिपीठ नैना देवी में श्रावण अष्टमी नवरात्र मेला मंत्रोच्चारण सुबह की आरती के साथ धूमधाम के साथ शुरू हो गए। श्रावण अष्टमी मेला के दौरान पंजाब, हिमाचल, हरियाणा दिल्ली और अन्य प्रदेशों से लाखों की संख्या में श्रद्धालु मां के दर्शनों के लिए पहुंचेंगे। आज प्रथम नवरात्र के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने लंबी-लंबी लाइनों में माता के दर्शन किए। पूरा दरबार पहुंचे जयकारों से गूंज उठा। पंजाब की समाजसेवी संस्थाओं द्वारा मां के मंदिर को रंग-बिरंगे फूलों लड़ियों से सजाया गया है । श्रावण अष्टमी मेला के दौरान लगभ