ऊना। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज (PG College) में बुधवार को उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर प्रिंसिपल का घेराव कर डाला। करीब एक घंटे तक प्रिंसिपल चेंबर में जमकर हंगामा बरपा वही मामले की भनक लगते ही पुलिस (Police) और गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी तुरंत पीजी कॉलेज पहुंच गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बार-बार बताए जाने के बावजूद पीजी कॉलेज की अव्यवस्थाओं को सुधारा नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि स्टूडेंट को पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं हो रहा कॉलेज कैंपस में लगाए गए सभी वाटर कूलर गंदगी से भर चुके हैं। छात्राओं के वॉशरूम को कुंडी तक की व्यवस्था नहीं की गई है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज प्रवक्ताओं के छात्र.छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार को लेकर भी जमकर हंगामा किया और इस रवैए को बदलने की मांग उठाई। यह भी पढ़ें: वल्लभ कॉलेज मंडी में खूब चले लात घूंसे, 6 जख्मी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऊना में बुधवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब कॉलेज की अव्यवस्था...