Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2022

ऊना पीजी कॉलेज में जमकर हुआ हंगामा , पुलिस पहुंची मौके पर

ऊना। जिला मुख्यालय के पीजी कॉलेज (PG College) में बुधवार को उस वक्त माहौल बेहद तनावपूर्ण हो गया जब कॉलेज के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई के कार्यकर्ताओं ने अव्यवस्थाओं को लेकर प्रिंसिपल का घेराव कर डाला। करीब एक घंटे तक प्रिंसिपल चेंबर में जमकर हंगामा बरपा वही मामले की भनक लगते ही पुलिस (Police) और गुप्तचर विभाग के कर्मचारी भी तुरंत पीजी कॉलेज पहुंच गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि बार-बार बताए जाने के बावजूद पीजी कॉलेज की अव्यवस्थाओं को सुधारा नहीं जा सका है। उन्होंने कहा कि हालत यह है कि स्टूडेंट को पीने का साफ पानी तक उपलब्ध नहीं हो रहा कॉलेज कैंपस में लगाए गए सभी वाटर कूलर गंदगी से भर चुके हैं। छात्राओं के वॉशरूम को कुंडी तक की व्यवस्था नहीं की गई है। इस मौके पर उन्होंने कॉलेज प्रवक्ताओं के छात्र.छात्राओं के साथ अनुचित व्यवहार को लेकर भी जमकर हंगामा किया और इस रवैए को बदलने की मांग उठाई। यह भी पढ़ें: वल्लभ कॉलेज मंडी में खूब चले लात घूंसे, 6 जख्मी पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज ऊना में बुधवार को उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब कॉलेज की अव्यवस्था

आम आदमी पार्टी का हाल बिल्ली सौ चूहे खाकर हज को चली जैसा : संजय टंडन

शिमला। बीजेपी प्रदेश सह प्रभारी संजय टंड न (BJP state co-in-charge Sanjay Tandon) ने कहा कि आम आदमी पार्टी के हाल 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली जैसा है। जिस पार्टी की अपनी ही गारंटी ना हो वह आम जनता को क्या गारंटी देगी। उन्होंने कहा कि आम आदमी के भ्रष्टाचार के ट्विन टावर का खुलासा दिल्ली में हो चुका है। आप ने शिक्षा और शराब में सबसे बड़ा घोटाला (Biggest scam in education and alcohol) किया है। कोरोना काल के विषम दौर में आम आदमी पार्टी के नेता अपने करीबी शराब के ठेकेदारों के लिए शराब नीति लेकर आई। ताकि लाइसेंस धारकों को अनुचित लाभ दिया जा सके। मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के आदेश पर आबकारी विभाग ने शराब के ठेकेदारों का 144.36 करोड़ रुपए का शुल्क माफ कर दिया। यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट ने वरिष्ठता मामले में दी महत्वपूर्ण व्यवस्था, एक क्लिक पर पढ़ें उन्होंने कहा कि सिसोदिया ने वादा किया था कि नई आबकारी नीति से दिल्ली सरकार को कर राजस्व में 10,000 करोड़ रुपए मिलेंगे। उन्होंने कहा कि झूठ ज्यादा नहीं टिकता। नीति के लागू होने की पहली तिमाही में ही मुश्किल से मात्र 500 करोड़ रुपए ही सरका

कांग्रेस पार्टी में टिकट के लिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी आवेदन करना जरूरी : प्रतिभा सिंह

शिमला। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद प्रतिभा सिंह (State Congress President and MP Pratibha Singh) ने खुले तौर पर साफ कर दिया है कि प्रदेश में विधानसभा चुनाव (assembly elections) लड़ने के लिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी आवेदन करना जरूरी है। उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के दिशानिर्देंश के बाद कांग्रेस पार्टी (Congress Party) में आवेदन निशुल्क रखे गए हैं। इसलिए पार्टी में टिकट लेने के लिए आवेदन को जरूरी अंग बनाया गया है। यह भी पढ़ें- कालाअंब में मिला था युवक का शव, परिजनों बोले-हत्या कर खाई में फेंकी है बॉडी उन्होंने कहा कि मीडिया में खबरें आ रही हैं कि विधायकों और पूर्व विधायकों को आवेदन करना जरूरी नहीं है। उन्होंने इस पर साफ कर दिया है कि आलाकमान ने सभी प्रत्याशियों को टिकट के लिए आवेदन करना अनिवार्य बनाया है। इसलिए विधायकों और पूर्व विधायकों को भी पार्टी में टिकट के लिए आवेदन करना जरूरी होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने पार्टी टिकट आवेदन के लिए आखिरी तिथि एक सितंबर 2022 को सायं पांच बजे तक रखी है। इसके कोई भी प्रत्याशी अपना आवेदन ईमेल या सीधे प्रदेश कांग्रेस

लद्दाख यात्रा से मैक्लोडगंज लौटे तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा

धर्मशाला। तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ( Tibetan spiritual leader Dalai Lama) अपनी लद्दाख यात्रा ( Ladakh Yatra) से आज अपने निवास स्थान धर्मशाला वापस आ गए। तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा का विमान आज सुबह कांगड़ा हवाई अड्डे (Kangra Airport) पर उतरा, जहां पर उनका तिब्बती समुदाय ने स्वागत किया गया। इसके उपरांत तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा के काफिला मैक्लोडगंज के लिए रवाना हो गया। इस दौरान दलाईलामा का गगल से लेकर मैक्लोडगंज तक जगह -जगह पर उनके अनुयायियों ने स्वागत किया। वहीं तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने भी सड़क के किनारे खड़े लोगों का भी हाथ हिला कर अभिवादन स्वीकार किया। यह भी पढ़ें- बाबा भूतनाथ व महामृत्युंजय समेत कई मंदिरों में विराजमान हुए गणपति बप्पा तिब्बती धर्मगुरु दलाईलामा ने अपनी लद्दाख यात्रा के दौरान कई कार्यक्रमों में भाग लिया और तिब्बती बौद्ध भिक्षुओं को शिक्षा भी दी । बता दें कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के बाद से तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा पहली बार अपने निवास स्थान धर्मशाला से बाहर निकालकर यह यात्रा की है ,इससे पहले उन्होंने सिर्फ आभासी और व्यक्तिगत दर्शकों को ही अपने निवास स्थान पर

845 टीजीटी बने स्कूल प्रवक्ता, 15 सितंबर तक नए स्कूलों में करना होगा ज्वाइन

हिमाचल प्रदेश सरकार ने 845 टीजीटी अध्यापकों ( 845 TGT Teachers) को प्रोमोशन ( Promotion)का तोहफा दिया है। उच्चतर शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी सूची के अनुसार 845 टीजीटी को स्कूल लेक्चरर ( school lecturer) के तौर पर किया प्रमोट किया है। पिछले काफी समय से ये टीजीटी अध्यापक प्रमोशन का इंतजार कर रहे थे। पदोन्नत प्रवक्ताओं को नए स्टेशन भी दिए गए हैं। इन्हें ज्वाइनिंग के लिए 15 सितंबर तक का वक्त दिया गया है। आदेशों में कहा गया है कि इसके बाद कोई एक्सटेंशन नहीं दी जाएगी।इस लिस्ट में केमिस्ट्री के 62, जियोलॉजी, संस्कृत और सोशलॉजी के 27, राजनीतिक विज्ञान के 115, इंग्लिश के 121, मैथ के 58, हिस्ट्री के 104, इकोनॉमिक्स के 79, बायोलॉजी के 47, फिजिक्स के 71, कॉमर्स के 53 और हिंदी सब्जेक्ट में 99 को प्रवक्ता बनाया गया है। यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट ने वरिष्ठता मामले में दी महत्वपूर्ण व्यवस्था, एक क्लिक पर पढ़ें यहां देखें पूरी लिस्ट अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने सीएम जयराम , शिक्षा मंत्रीगोविंद ठाकुर और शिक्षा निदेशक डॉ अमरजीत शर्मा का 845 टीजीटी से प्रवक्ता बनाने के लिए आभार व्यक्

बाबा भूतनाथ व महामृत्युंजय समेत कई मंदिरों में विराजमान हुए गणपति बप्पा

मंडी। हर साल पूरे देश में पूरे उत्साह और जोश के साथ गणेश उत्सव मनाया जाता है। गणेश चतुर्थी के दिन से लेकर अनंत चौदस के दिन तक गणेश जी की प्रतिमाओं की रौनक से देशभर में उल्लास छा जाता है। गणेश उत्सव के समय देश के हर शहर और गली में अलग ही नजारा देखने को मिलता है। इस बार गणेश उत्सव का पर्व 31 अगस्त यानी आज से शुरू हो रहा है। पूरे देश सहित छोटी काशी मंडी में भी गणेश उत्सव की धूम देखने को मिल रही है। यह भी पढ़ें- नाहन में खाद्य पदार्थों के सैंपल फेल, पांच व्यापारियों को 31.50 लाख जुर्माना छोटी काशी के बाबा भूतनाथ , बाबा महामृत्युंजय, नीलकंठ महादेव, सिद्ध गणपति सहित विभिन्न मंदिरों में गणपति बप्पा विराजमान हो गए हैं। बाबा महामृत्युंजय मंदिर में पिछले 16 वर्षों से गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। मंदिर में 7 सितंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। वहीं नीलकंठ महादेव मंदिर में भी 19वां गणपति उत्सव मनाया जा रहा है। नीलकंठ महादेव मंदिर में 8 सितंबर को भंडारे का आयोजन किया जाएगा। 9 सितंबर गणेश चतुर्थी के दिन शहर में गणपति बप्पा मोरिया की भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके उपरांत ब्यास नदी

बंजार में खाई में गिरी कार, दो लोगों की मौत, दो गंभीर घायल

कुल्लू। हिमाचल में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। जिला कुल्लू के बंजार में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत( 2 People died) हो गई जबकि दो गंभीर घायल है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल( Hospital) पहुंचाया है। दोनों घायलों को बंजार से कुल्लू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है । पुलिस ( Police) मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- कालाअंब में मिला था युवक का शव, परिजनों बोले-हत्या कर खाई में फेंकी है बॉडी जानकारी के अनुसार बंजार के सेरी के पास एक कार(एचआर 26 एपी 1145) हादसे का शिकार हो गई। इस कार में चार लोग सवार थे, जिनमें से दो की मौके पर मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। मृतकों की पहचान जीवन लाल निवासी गांव सेरी, तहसील बंजार जिला कुल्लू और राम सिंह निवासी तांदी तहसील बंजार जिला कुल्लू के रूप में हुई है। आसपास के लोगों को जब हादसे का पता चला तो उन्होंने कार में सवार लोगों को बाहर निकाला। इन में दो लोगों की मौके पर मौत हो गईथी। इसके अलावा अन्य दो घायलों को 108 एंबूलेंस के माध्यम से बंजार असप्ताल पहुंचाया, जहां से उन्हें कुल्लू के लिए रेफर कर

केंद्र मंत्रालय की टीम ने पूछा- हिमाचल प्रदेश में बरसात ने कितना नुकसान किया

शिमला। केंद्र की उच्च स्तरीय टीम मॉनसून (Central’s high level ministry team monsoon) सीजन के दौरान हुए नुकसान का जायजा लेने शिमला पहुंची। इस दौरान मुख्य सचिव आरडी धीमान और संबंधित विभाग के उच्च अधिकारियों से वर्चुअल मीटिंग की। इस दौरान मॉनसून से प्रदेश में हुए नुकसान की चर्चा की और अंतरिम ज्ञापन प्राप्त किया। केंद्रीय टीम की अगुवाई कर रहे गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव (Joint Secretary, Ministry of Home Affairs) (आपदा प्रबंधन) सुनील कुमार बर्णवाल और अन्य सदस्य धर्मशाला से तथा टीम के अन्य सदस्यों सुभाष कुमार और दीपशेखर सिंघल बिलासपुर से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल हुए। इस अवसर पर मुख्य सचिव आरडी धीमान ने बताया कि प्रदेश सरकार के विशेष आग्रह पर पहली बार केंद्रीय दल ने मॉनसून सीजन के दौरान ही 28 से 30 अगस्त तक राज्य का दौरा किया है। इससे वास्तविक स्थिति के आकलन में मदद मिली है। मुख्य सचिव ने बताया कि अभी केंद्रीय दल को 1981ण्86 करोड़ रुपए के नुक्सान का अंतरिम ज्ञापन सौंपा गया है। यह भी पढ़ें: ऊना में अर्ध सैनिक बल सेवानिवृत्त कर्मी बोले सीएम साहब हमें वित्तीय सुविधाए

ऊना में अर्ध सैनिक बल सेवानिवृत्त कर्मी बोले सीएम साहब हमें वित्तीय सुविधाएं दो

ऊना। अर्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त (Retired ParamilitaryForce) कर्मचारियों ने मंगलवार सुबह ऊना (Una) जिला मुख्यालय पहुंचकर जमकर हल्ला बोल किया। इस मौके पर पुराना ट्रक यूनियन मैदान से लेकर डीसी कार्यालय तक रोष रैली निकाली गईए वहीं पैरा मिलिट्री फोर्सेज से रिटायर्ड कर्मचारियों ने सेना के समान वित्तीय लाभ (Equal Financial Benefits) और अन्य तमाम सुविधाओं की मांग उठाई। वहीं संगठन के शीर्ष नेतृत्व की अगुवाई में जिला प्रशासन के माध्यम से सीएम जयराम ठाकुर को ज्ञापन पत्र भी भेजा गया। कार्यक्रम के दौरान पैरामिलिट्री फोर्स से विभिन्न स्थानों पर शहीद हुए कर्मचारियों के परिजन भी सम्मानित किए गए। अर्द्धसैनिक बलों से सेवानिवृत्त हुए कर्मचारियों ने सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन (Central Armed Police Force Welfare Association) के बैनर तले जोरदार रैली निकालकर अपनी मांगों के समर्थन में आवाज बुलंद की। इस मौके पर सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीके शर्मा (VK Sharma) ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए रैली की अगुवाई की। वहीं पैरामिलिट्री फोर्स से विभिन्न स्थान

कांग्रेस के हुए एसएस जोगटाः बोले -“आप” के पास हिमाचल के लिए कोई विजन नहीं

शिमला। आम आदमी पार्टी से नाराज चल रहे एसएस जोगटा ने आज कांग्रेस पार्टी ( Congress Party) का दामन थाम लिया है। हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ( Himachal Congress President Pratibha Singh) की मौजूदगी में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ के पूर्व अध्यक्ष जोगटा ने अपने साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली। जोगटा बीते कई दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे और पार्टी कार्यक्रमों से नदारद नजर आ रहे थे। ऐसे में पहले से ही उनके आम आदमी पार्टी छोड़ने की चर्चा जोरों पर थी। खास बात यह भी रही कि जो कार्यकर्ता कल तक आम आदमी पार्टी ( Aam Aadmi Party) की प्रेस कॉन्फ्रेंस में नजर आ रहे थे, वे भी आज कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए। पार्टी छोड़ने के बाद एसएस जोगटा ने आम आदमी पार्टी के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के पास हिमाचल प्रदेश( Himachal Pradesh) के लिए कोई विजन नहीं है। नेता आते हैं और बिना सिर-पैर की बात कर वापस चले जाते हैं।   जोगटा ने कहा कि आम आदमी पार्टी(Aam Aadmi Party) ईमानदारी का दावा करती है, लेकिन दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन सलाखो

बंबीहा गैंग ने किया दावा-नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलियां हमने चलाईं, लॉरेंस गैंग ने नहीं

सोलन। नालागढ़ कोर्ट (Nalagarh Court) में फायरिंग होने से हर कोई हतप्रभ है। अब इस वारदात में नया मोड़ सामने आ गया है। अब बंबीहा गैंग (Bambiha Gang) का दावा कर रहा है कि कोर्ट में फायरिंग लॉरेंस गैंग ने नहीं बल्कि उसी ने की है। यह फायरिंग केवल इसलिए की है कि वे शूटर सन्नी लेफ्टी को छुड़ाने गए थे। इस प्रकार का दावा शूटर गैंगस्टर कौशल चौधरी (shooter gangster kaushal chaudhary) की ओर से किया गया है। चौधरी ने कहा है कि पुलिस उनके दो लोगों को पकड़ भी चुकी है, मगर इसका खुलासा नहीं कर रही है। वहीं कल तक यह चर्चा गर्म थी कि विक्की मिड्डूखेड़ा के कत्ल में शामिल रहे शूटर सन्नी का कत्ल करने के लिए लॉरेंस गैंग ने यह हमला किया था। यह भी पढ़ें- शिमला और धर्मशाला के बाद अब पूरे हिमाचल में लगेंगे स्मार्ट मीटर, मोबाइल से होंगे रिचार्ज इस संबंध में गैंगस्टर चौधरी ने लिखा है कि आज जो नालागढ़ कोर्ट कांप्लेक्स में चली, वह हमारे भाई सन्नी लेफ्टी को लेने के लिए गए थे। पुलिस की ओर से गोली चलाने के कारण हमारे दो भाई भागने में कामयाब रहे। वहीं हमारे भाई चस्का जैतू और मान जैतू को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मगर अभ

अर्जुन ठाकुर विधायक बनने लायक नहीं-बीजेपी ने ही ऐसा खुले मंच से कह डाला

जवाली। जिला कांगड़ा के जवाली विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी के पूर्व विधायक हरवंश राणा ( Former BJP MLA Harvansh Rana) ने अपनी ही पार्टी के वर्तमान विधायक अर्जुन सिंह ( MLA Arjun Singh) के खिलाफ जमकर गुब्बार निकाला। इतना ही नहीं राणा ने यहां कर कह दिया कि अर्जुन ठाकुर विधायक बनने के लायक नहीं है। यह भी पढ़ें- सीएम जयराम का विपक्ष पर तंज: कांग्रेस नेताओं को गीत गाने का शोक, वे गीत गाते रहें एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने सीधे तौर पर संजय गुलेरिया( Sanjay Guleria) की पैरवी तक कर डाली। पूर्व वन मंत्री हरवंश राणा ने कहा कि वे 1977 में पहली बार जवाली से विधायक बने और इलाके का काफी विकास भी किया, लेकिन मौजूदा विधायक अर्जुन ठाकुर ने कभी भी उनका नाम लेना उचित नहीं समझा। इसमें उन्हें शर्म आती है। पूर्व वन मंत्री हरवंश राणा ने कहा कि उन्होंने अपनी पूरी उम्र पार्टी की सेवा में लगा दी, लेकिन अभी भी उनका वही पुराना घर है और वर्तमाव विधायक ने तो महल खड़े कर लिये हैं। राणा ने कहा हमे ऎसा विधायक नहीं चाहिए हमें संजय गुलेरिया जैसे समाजसेवी चाहिए,जो लोगों के सुख दुख में दिन रात को काम है

बड़ी खबरः हिमाचल में चुनाव से पहले कांग्रेस ने अपनी हार स्वीकार की

शिमला। बीजेपी प्रवक्ता रणधीर शर्मा ने कहा कि चुनाव शुरू होने से पहले कांग्रेस (Congress) ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। यह कांग्रेस नेताओं के ईवीएम को दोष देने और उसी के लिए अटकलें लगाने के बयानों से काफी स्पष्ट है। उन्होंने कहा कि क्या विडंबना है, जब कांग्रेस चुनाव जीतती है तो ईवीएम (EVM) मशीनें ठीक होती हैं, लेकिन जब वे चुनाव हार जाती हैं तो वही ईवीएम मशीनें हैक हो जाती हैं। मैं स्पष्ट कर दूं कि बीजेपी (BJP) एक नैतिक राजनीतिक दल है जो नैतिक रूप से चुनाव लड़ती है। यह कांग्रेस है जो चुनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर तक गिर सकती है। ये भी पढ़ें- गुलाम नबी आजाद बोले, राहुल गांधी में नहीं है राजनीतिक कौशल रणधीर शर्मा (Randhir Sharma) ने कहा कि कांग्रेस दो मुंह वाली पार्टी है और उनकी बातों पर कभी भरोसा नहीं किया जा सकता। वे जो कहते हैं वह कभी नहीं करते। लेकिन दूसरी तरफ बीजेपी जो कहती है, उसे करके दिखाती है। इसके लिए हमारे पास कई उदाहरण हैं और हिमाचल में हमने अपने घोषणापत्र की प्रतिबद्धताओं से कहीं अधिक काम किया है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के पास राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर नेतृत्

प्रदेश में  पांच वर्ष से अनुबंध पर सेवाएं दे रहे स्टेनो टाइपिस्टों को पदों की परीक्षा के लिए किया जाए आमंत्रित

शिमला। एचपीपीडब्ल्यूडी/पीएस/पीए/ एसएसएस/स्टेनो एसोसिएशन/2022  (HPPWD/PS/PA/SSS/Steno Association2022) ने सरकार की ओर से प्रदेश भर में की जा रही जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर्स (Junior Scale Stenographers) की 10 नियुक्तियों को स्टेनोटाइपिस्टों (stenotypists) के हित से खिलवाड़ करना बताया है। उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर से इन पदों को तुरंत प्रभाव से निरस्त करने अथवा संशोधित करने की मांग उठाई है। साथ ही कहा है कि जो स्टेनो टाइपिस्ट पांच वर्ष से अनुबंध के आधार पर अपनी सेवाएं दे रहे हैं, उन्हें भी इन पदों के लिए आमंत्रित किया जाए। यह भी पढ़ें- हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान उन्होंने कहा कि इससे पहले भी हिमाचल प्रदेश के सचिवालय (Himachal Pradesh Secretariat) में प्रदेश के विभिन्न विभागों में सैकेंडमेंट के आधार पर जूनियर स्केल स्टेनोग्राफर के पदों को भरा गया है। मगर इस बार कुछ लोगों के निहित स्वार्थ के चलते स्टेनो टाइपिस्टों को इन पदों की परीक्षा में भाग लेने से वंचित कर दिया है। इस कारण स्टेनो टाइपिस्ट हताश हैं। इसका कारण यह है कि उनके पास अपने व

Breaking: नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, मची अफरा-तफरी

नालागढ़। हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन स्थित नालागढ़ कोर्ट परिसर (Nalagarh Court premises) में फायरिंग से अफरा-तफरी मच गई। हालांकि,पुलिस की मुस्तैदी से वारदात टल गई। बताया जा रहा है कि पुलिस नाहन से खेडा हत्याकांड के एक आरोपी अजय को कोर्ट में पेश करने नालागढ़ लाई थी,उसी पर किसी ने फायरिंग (Firing) कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की लेकिन फायरिंग करने वाले फरार हो गए। बताया जा रहा है फायरिंग करने वाले दो युवक थे। पुलिस ने बीच बचाव करते हुए कैदी को गोली लगने से बचा लिया। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और गोली चलाने वालों की तलाश की जा रही है।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post Breaking: नालागढ़ कोर्ट परिसर में फायरिंग, मची अफरा-तफरी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/C5rSmZt via IFTTT

Khadota Heights , Ride and Hike to Hill Top in Dharamshala

रात को आधे- अधूरे पुल का उद्घाटन कर गए विधायक, सुबह फिर हुआ काम शुरू

इस आप उद्घाटन करने की जल्दबाजी कहें या कुछ और कि जिस पुल का रात को उद्घाटन किया सुबह उसी पुल पर काम फिर से चालू कर दिया। यानी सीधे कहें तो उद्घाटन ही आधे अधूरे पुल का कर दिया गया। ये सारी कहानी है मणिमहेश यात्रियों का राह में रोड़ा बने प्रंघाला नाला पर वैली ब्रिज की। इस वैली ब्रिज का उद्घाटन तो रात में विधायक जिया लाल कपूर ने किया लेकिन सुबह के समय फिर से काम चालू कर दिया गया। पुल के उद्घाटन के बाद मणिमहेश श्रद्धालुओं को आस बंधी की अब उनकी राह आसान होगी। लेकिन ऐसा कतई नहीं हुआ। ह भी पढ़ें- हिमाचल: CM साहब! प्राकृतिक आपदा ने तोड़ डाले हमारे घर, मंदिर में ले रखी है शरण; करें सहायता जाहिर है गत 8 अगस्त को भारी बारिश के बीच हुए भूस्खलन के साथ बैली-प्रंघाला नाले पर निर्माणाधीन पुल टूट गया था। यहां पर लगातार हो रहे भूस्खलन व पत्थर गिरने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने कुछ दिन के लिए यात्रा के साथ वाहनों व पैदल यात्रियों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। इसके बाद 18 अगस्त से मणिमहेश के लिए अधिकारिक यात्रा शुरू हुई। उसके बाद पुलिस सहित अन्य टीमें भी वहां पर तैनात की गईं लेकिन फिर से भूस

मनाली में सिंगापुर के पर्यटक ने रूसी महिला के साथ किया दुष्कर्म ,आरोपी अरेस्ट

कुल्लू। पर्यटन नगरी मनाली में विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म ( Rape) का मामला सामने आया है। पुलिस थाना मनाली में रूसी महिला( Russian woman) की शिकायत पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। रूसी महिला ने आरोप लगाया कि सिंगापुर (Singapore) का व्यक्ति इन दिनों टूरिस्ट के तौर पर मनाली( Manali) में है। उसने महिला को अपने कमरे में बुलाकर जबरदस्ती उसके साथ बलात्कार किया। यह भी पढ़ें- हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान महिला की शिकायत पर आईपीसी की धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज करके सिंगापुर के इस आरोपी को गिरफ्तार (Arrest)कर लिया गया है। आरोपी का नाम एलेग्जेंडर ली जिया जुन है। महिला मनाली में कुछ समय से अपनी मां के साथ रह रही है.। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा (SP Kullu Gurudev Sharma) ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विदेशी महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीएस की धारा 376 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। उन्होंने कहा कि मामले में पीड़िता का मेडिकल करवाया जा रहा है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी

हिमाचल में खौफनाक मंजर, खाई में गिरने से 600 भेड़ बकरियों की मौत

रोहड़ू। राजधानी शिमला के रोहड़ू (Rohru) में एक खौफनाक हादसा हुआ है। हादसे में 600 भेड़ बकरियों (Sheep and Goats) की खाई में गिरने से मौत हो गई। यह भेड़ बकरियां एक भालू के हमले के बाद मची भगदड़ के चलते खाई में गिरी थीं। घटना रोहड़ू के विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चंद्रनाहन के गालरी थाच में हुई है। बताया जा रहा है कि दिनभर चरने के बाद करीब 800 भेड़ बकरियों का समूह खुले आसमान के नीचे आराम कर रहा था, इस दौरान अचानक एक भालू (Bear) ने इन पर हमला (Attack) कर दिया। हमले से सभी भेड़ और बकरियों में भगदड़ मच गई। इस दौरान थोड़ी दूर गहरी खाई में एक के बाद एक 600 भेड़ बकरियां खाई में गिर गईं। सभी की मौके पर मौत हो गई।   यह भी पढ़ें: हिमाचल: सेब लेकर जा रहा ट्रक डिवाइडर से टकराकर बीच सड़क पलटा, चालक की गई जान बताया जा रहा है कि भेड़ बकरियों का यह समूह चिड़गांव तहसील के पेखा पंचायत के बरशील और जटवाड़ी गांव के 20 भेड़पालकों का था। हालांकि हादसे के दौरान पांच लोग भी मौके पर मौजूद थे। लेकिन इस दौरान वे सोये हुए थे। घटना का पता भेड़ पालकों (Sheep Farmers) को सुबह के समय लगा जब सभी भेड़ बकरियां गायब थी। इसके बाद खो