Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2020

PHC में तैनात डॉक्टर से अभद्र व्यवहार, महिला और उसके पति पर केस दर्ज

ऊना। जिला के प्राथमिक स्वस्थ्य केंद्र (PHC) चुरुडू में तैनात महिला चिकित्सक के साथ अभद्र व्यवहार का मामला सामने आया है। पुलिस (Police) ने आरोपी महिला और उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। महिला चिकित्सक ने दियाड़ा की एक महिला पर अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं महिला चिकित्सक ने उसके पति पर भी वहां मौजूद होने के बावजूद उसे रोकने की बजाय उसकी खिल्ली उड़ाने की बात कही है। यह भी पढ़ें: कच्ची शराब और हेरोइन के साथ Sirmaur के चार युवक गिरफ्तार, दो सोलन में धरे इस घटना से खिन्न महिला चिकित्सक का कहना है कि कोविड-19 के चलते स्थिति पहले ही तनावपूर्ण बनी हुई है। ऐसे में एक महिला के अभद्र व्यवहार ने उसे गहरी मानसिक ठेस पहुंचाई है। उक्त चिकित्सक ने इस बाबत एसपी ऊना, डीएसपी अंब, बीएमओ (BMO) अंब व थाना प्रभारी अंब के पास दी लिखित शिकायत में आरोपित महिला व उसके पति के खिलाफ कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। उधर, थाना प्रभारी गौरव भारद्वाज ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला चिकित्सक की शिकायत के आधार पर आरोपी महिला सहित उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

108 व 102 कर्मियों को सुरक्षा किट मुहैया ना करवाने के मामले में High Court का संज्ञान

शिमला। हाईकोर्ट (High Court) ने हिमाचल प्रदेश में 108 व 102 जैसी आपातकालीन सेवाओं में कार्यरत कर्मियों को कोविड-19 महामारी के दौरान व्यक्तिगत सुरक्षा किट मुहैया ना करने के मामले में कड़ा संज्ञान लिया है। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार तथा जीवीके-ईएमआरआई के प्रबंधक निदेशक व सरकार को नोटिस (Notice) जारी कर जवाब तलब किया है। मुख्य न्यायाधीश लिंगप्पा नारायन स्वामी व न्यायाधीश ज्योत्सना रिवाल दुआ की खंडपीठ ने ईमेल के माध्यम से हाईकोर्ट के नाम लिखे पत्र पर संज्ञान लेते हुए ये आदेश पारित किए। यह भी पढ़ें: परवाणू: चादर की रस्सी बनाकर क्वारंटाइन सेंटर से फरार हुआ प्रवासी शख्स; Case दर्ज याचिकाकर्ता के अनुसार कोविड-19 महामारी के चलते 108 व 102 एंबुलेंस में कार्यरत कर्मियों को राज्य सरकार व संस्थान द्वारा व्यक्तिगत किट सुरक्षा मुहैया नहीं करवाई है। जबकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी के चलते 108 व 102 एंबुलेंस कर्मियों को 24 घंटे काम करना पड़ता है। उन्हें अक्सर संक्रमण होने का खतरा बना रहता है। हालांकि कोविड-19 महामारी के चलते संस्था द्वारा कुछ एक एंबुलेंस में केवल दो किटें उपलब्ध कराई हैं जोकि कर्मि

पंचायत और शहरी निकायों के प्रतिनिधियों से Jai Ram सरकार ने कही यह बात-जानिए

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंचायती राज संस्थानों व स्थानीय शहरी निकायों के प्रतिनिधियों को भी अन्य राज्यों से आए लोगों पर कड़ी निगरानी और होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के नियमों का सख़्ती से पालने करवाने को कहा है। सीएम जयराम ठाकुर ने बाहरी राज्यों से वापस हिमाचल प्रदेश आने वाले लोगों से होम क्वारंटाइन का सख्ती से पालन करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह ना केवल उनके लिए बल्कि उनके परिवार और समाज के लिए भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि बाहरी राज्यों से लौटे लोग अपनी यात्रा का पूरा विवरण दें और उनमें जुकाम जैसे कोई लक्षण हैं तो स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं से इसकी जानकारी भी सांझा करें, ताकि समय रहते उनका उपचार किया जा सके। यह भी पढ़ें: 34 दिन बाद खुले Una के बाजार, कम रही लोगों की भीड़- Hamirpur शहर में नहीं खुलीं दुकानें उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कर्फ्यू (Curfew) के दौरान छूट की समयावधि को तीन घंटे से बढ़ाकर चार घंटे करने के अलावा सुबह सैर के लिए डेढ़ घंटे की छूट दी है। जयराम ठाकुर ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में दुकानों को खो

हिमाचल: बिजली बोर्ड मई माह से जारी करेगा Meter Reading के आधार पर बिल

शिमला। हिमाचल में बिजली बोर्ड (Electricity Board) मई माह से मीटर रीडिंग (Meter Reading) के आधार पर बिजली के बिल (electricity bill) जारी करेगा। इसके लिए बोर्ड के कर्मी तीन मई के बाद घर घर जाकर मीटर रीडिंग लेंगे। जिसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं। प्रदेश के लाखों घरेलू उपभोक्ताओं को मार्च और अप्रैल माह के बिजली बिल एसएमएस द्वारा भेजे जा रहे हैं। बिजली बिल जमा ना होने पर भी उपभोक्ताओं के 31 मई तक मीटर नहीं काटे जाएंगे। मई माह मीटर रीडिंग से आने वाले बिलों से एसएमएस के बिलों का संशोधन किया जाएगा और कम या ज्यादा राशि को उनमें दुरुस्त किया जाएगा। यह भी पढ़ें: Reliance Jio का धमाकेदार ऑफर: प्रीपेड यूजर्स को रोज Free में मिल रहा है 2GB डेटा, जानें प्रबंध निदेश जेपी कालटा ने बताया कि कोरोना महामारी के चलते बिजली बोर्ड ने घर घर जाकर मीटर रीडिंग का काम बंद कर दिया था। उन्होंने बताया कि पहली मई से बिजली बिलों पर सरचार्ज जुड़ना शुरू हो जाएगा। सरकार ने 30 अप्रैल तक बिना सरचार्ज बिल जमा करने की छूट दी है। कोविड.19 के चलते औद्योगिकए वाणिज्यिकए पर्यटन व कृषि सहित अन्य बिजली उपभोक्ताओं को रियायतें

Corona Update: प्रदेश के 389 सैंपलों में से 227 की रिपोर्ट नेगेटिव, अन्य की रिपोर्ट का इंतजार

शिमला। हिमाचल में पिछले छह दिन से कोई भी नया कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) का मामला सामने नहीं आया है। आज हिमाचल में 389 सैंपल जांच को आए थे। इसमें 227 नेगेटिव पाए गए हैं। 162 सैंपल की रिपोर्ट अभी आना बाकी है। यह जानकारी आज अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने दी है। उन्होंने बताया कि हिमाचल में अभी तक 5775 सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 5573 नेगेटिव रहे हैं। 40 ही पॉजिटिव पाए गए हैं। हिमाचल में अब तक 11144 लोगों को निगरानी में रखा जा चुका है। इसमें 5952 लोग 28 दिन की निगरानी अवधि पूरी कर चुके हैं। 5192 निगरानी में हैं। यह भी पढ़ें:  Himachal से गुरुग्राम शिफ्ट किए चार लोग भी जीते कोरोना से जंग, तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव   यह भी पढ़ें: जयराम ने Video conferencing से कालाअंब के उद्योगपतियों से की बात, दिया यह आश्वासन बता दें कि पिछले छह दिन से हिमाचल में कोरोना का नया मामला सामने नहीं आया है। 23 अप्रैल को अंतिम मामला सिरमौर से सामने आया था। हिमाचल में अभी 10 एक्टिव केस हैं। आरडी धीमान (RD Dhiman)ने बताया कि प्रदेश में कोरोना जांच को और अधिक सुगम बनाने के लिए नेरचैक म

Curfew-Lockdown में डाक विभाग का App घर पहुंचाएगा आपका पैसा, बस ये करना होगा

मंडी। कोरोना संकट (Corona crisis) के चलते कर्फ्यू -लॉकडाउन (Curfew-Lockdown) के बीच डाक विभाग ने आपका पैसा घर पहुंचाने का बंदोबस्त कर दिया है। इसके लिए लोगों को ऑनलाइन रिक्वेस्ट डाक विभाग के नए एप के मार्फत भेजनी होगी। यूं तो इस संकट में डाक विभाग पहले ही लोगों को घर पर पैसे (Money) और दवाइयां आदि पहुंचाने की सुविधा दे रहा है, लेकिन अब विभाग की ओर से जारी पोस्ट इन्फो एप के मार्फत आवेदन कर सकेंगे। यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद इसे कोई भी गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकता है। सर्विस रिक्वेस्ट डालते समय उपभोक्ता को अपना पूरा नाम, पता, ई-मेल, मोबाइल नंबर सहित किस सेवा का लाभ ले रहा है, वह उसमें आए सर्विस ऑप्शन को चयनित करना होगा। रिक्वेस्ट कंफर्म होने के बाद डाककर्मी लोगों के घर पर पैसे छोड़कर आएगा। बताया जा रहा है कि डाक विभाग (Postal Department) के पोस्ट इन्फो एप के मार्फत उपभोक्ताओं के साथ.साथ राष्ट्रीयकृत बैंकों के उपभोक्ता भी आवेदन कर सकते हैं,बशर्ते उनका खाता आधार लिंक होना चाहिए। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडे

मंडी: PHC परिसर और OPD के बाहर थूकने लगा शख्स, मना करने पर काटा बवाल, केस दर्ज

मंडी। हिमाचल प्रदेश के मंडी (Mandi) जिले में स्थित पंजाई प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां पर पीएचसी (PHC) के परिसर में और ओपीडी ( OPD) के बाहर थूकने और मना करने पर बवाल काटने वाले एक शख्स के खिलाफ मामला दर्ज (Case Filed) किया गया है। बताया गया कि आरोपी शख्स पीएचसी के परिसर में और ओपीडी के बाहर लगातार थूक रहा था। यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद उसे ऐसा करता देख जब अस्पताल प्रबंधन और वहां मौजूद लोगों ने उसे ऐसा करने से रोका तो वह अपना आपा खो बैठा और वहां मौजूद लोगों के साथ गाली-गलौज करने पर उतर आया। बताया गया कि इस दौरान आरोपी शख्स का व्यवहार आक्रामक हो गया। मिली जानकारी के मुताबिक एमओ पीएचसी दीपक डोगरा की शिकायत पर यह मामला दर्ज किया गया है। मामले की पुष्टि करते एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर भादंसं की धारा 186,188, 269, 504, 506 और धारा 3 (2) (1) महामारी रोग अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। एसएचओ औट ललित महंत मामले क

Sirmaur: अफवाहों में ना आएं प्रवासी, जहां हैं वहीं बने रहें

नाहन। सिरमौर पुलिस (Sirmaur Police) ने जिला में रह रहे हजारों प्रवासी मजदूरों से अपील की है कि वह किसी भी तरह की अफवाहों में ना आएं और फिलहाल जहां हैं, वहीं बन रहे। पहले की तरह फिलहाल अब भी किसी भी तरह की मूवमेंट पर प्रतिबंध (Movement Banned) है। साथ ही पुलिस ने प्रवासी मजदूरों से किसी भी तरह का पेनिक ना करने का भी आग्रह किया है। एसपी सिरमौर अजय कृष्ण शर्मा ने कहा कि कुछ लोग इस तरह की अफवाहें फैला रहे हैं कि बाहरी राज्यों से यहां काम करने वाले प्रवासी मजदूरों के लिए जाने का रास्ता खुल गया है। वह इस तरह की अफवाहों में ना आएं। यह भी पढ़ें: सरकार ने बाहर फंसे 5000 से अधिक हिमाचलियों को सहायता प्रदान की उन्होंने प्रवासी मजदूरों से अपील करते हुए कहा कि वह अपने आधार कार्ड सहित संबंधित पुलिस थानों में जाएं। इजाजत मिलने के बाद ही उन्हें प्रदेश से बाहर जाने की व्यवस्था कर दी जाएगी। एसपी ने मीडिया के माध्यम से साफ किया कि अभी तक इंटरस्टेट मूवमेंट पूरी तरह से बंद है। लिहाजा संबंधित प्रवासी मजदूरों बिना किसी अनुमति के मूव ना करें। उन्होंने कहा कि प्रवासी मजदूरों ने बहुत लंबे समय से धैर्य बन

Irrfan Khan के निधन पर जयराम ने जताया शोक, बोले – हमेशा याद किया जाएगा अभिनय का अनूठा हुनर

शिमला। प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता इरफान खान का आज सुबह मुंबई में निधन हो गया जिस पर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने गहरा शोक व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में सीएम ने कहा कि इरफान खान (Irrfan Khan) एक बेहतरीन कलाकार थे, जिनके अभिनय के अनूठे हुनर और अपने किरदार के सजीव चित्रण को हमेशा याद किया जाएगा। उनके दमदार अभिनय के कारण उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कार प्रदान किए गए। जयराम ने कहा कि उनकी आखिरी फिल्म ‘अंग्रेज़ी मीडियम’ में पिता के किरदार को फिल्म प्रेमियों ने बहुत सराहना दी, जो अपनी बेटी के लिए किसी भी कठिनाई और परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार की इस अपूर्णीय क्षति को सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है। यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन की खबर सुनकर काफी दुःख हुआ। उनके यूं अचानक जाने से फ़िल्म जगत को काफी क्षति पहुंची है, जिसकी भरपाई असंभव है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति तथ

Covid-19: होम क्वारंटाइन का उल्लंघन करने पर लंबागांव के दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

कांगड़ा। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में 6 दिनों से कोरोना वायरस संक्रमण का कोई भी केस ना आने के बाद से प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिली है। इस दौरान प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपने-अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। इस सब के बीच कांगड़ा जिले के लंबागांव निवासी दो लोगों के ऊपर होम क्वारंटाइन (home quarantine) के आदेशों का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। यह भी पढ़ें: Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों लोगों के खिलाफ आपदा प्रबंधन अधिनियम, आईपीसी की धारा 269 और 270 के तहत घरेलू संगरोध आदेशों का उल्लंघन करने के लिए मामला दर्ज किया गया है। दोनों को क्वारंटाइन सेंटर में स्थानांतरित कर दिया गया है। गौरतलब है कि वे सभी व्यक्ति जो कर्फ्यू पास के साथ कांगड़ा में आए हैं, उन्हें डीसी कांगड़ा के आदेश के अनुसार 28 दिनों के लिए घर पर रहने का निर्देश दिया गया है। यदि कोई इस आदेश का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपड

मटर-फूलगोभी के नहीं मिले उचित दाम, फसल ऋण कैसे चुकाएंगे सरकार

शिमला। कोरोना संकट के बीच मटर और फूलगोभी के उचित दाम ना मिलने के कारण करोली और जाई परगना के किसानों की परेशानियां काफी बढ़ गई हैं और किसान इस बार बैंकों से लिए गए फसल ऋण भी नहीं चुका पाएंगे। शिमला जिला के ट्रहाई गांव के प्रगतिशील किसान प्रीतम ठाकुर, राजेन्द्र ठाकुर, भगतचंद आन्नद, सुरेश वर्मा सहित अनेक किसानों (Farmers) ने बताया कि सीजन के शुरुआती दौर में सोलन और सनौरा सब्जी मंडी में मटर अधिकतम 25 रुपये प्रतिग्राम बिका परंतु बाद इसका रेट 15 से 20 रुपये रहा। इनका कहना है कि दिन-रात खेतों में काम करने के बावजूद किसानों को औसतन मजदूरी भी हासिल नहीं हुई है। गोभी अधिकतम दस रुपये प्रति किलोग्राम बिकी जबकि बाद में रेट ना होने के कारण गोभी के पत्ते पशुओं को खिलाने पड़े। यह भी पढ़ें: पांगी घाटी से सात मरीजों सहित कुल 17 लोग Chamba पहुंचे इसी प्रकार जाई परगना के महेश इंद्र ठाकुर और सुरेन्द्र ठाकुर ने भी बताया लॉकडाउन (Lockdown) के कारण गाड़ियां बंद होने से शुरुआत दौर में मटर की फसल खेतों में बर्बाद हो गई और सरकार ने जब सब्जियां ढोने के लिए गाड़ियों के परमिट दिए उस दौरान मार्किट में मंदी आ गई

जयराम ने Video conferencing से कालाअंब के उद्योगपतियों से की बात, दिया यह आश्वासन

शिमला। प्रदेश सरकार कच्चे माल और तैयार उत्पादों की निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित करने के अलावा उद्योगपतियों को उनकी इकाइयों के सुचारू संचालन के लिए हर संभव सहायता प्रदान कर रही है। यह बात सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने आज यहां वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग (Video conferencing) के माध्यम से जिला सिरमौर के कालाअंब क्षेत्र के स्टील उद्योगपतियों के साथ बातचीत करते हुए कही। सीएम ने कहा कि प्रदेश सरकार ने देश में कोविड-19 के दृष्टिगत राज्य के विभिन्न उद्योगों, व्यावसायिक इकाइयों जैसे पर्यटन, कृषि और अन्य विद्युत उपभोक्ताओं को विभिन्न प्रकार की छूट दी है। यह भी पढ़ें: Rohru के बडियारा पुल के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान सीएम ने कहा कि औद्योगिक व्यावसायिक और कृषि उपभोक्ताओं को बिजली खपत शुल्क के भुगतान में छूट दी गई है। अप्रैल, 2020 की खपत के लिए मई 2020 में बिल दिया जाएगा, जबकि मई महीने का बिल 30 जून तक लंबित कर दिया गया है। इस शुल्क को जुलाई, अगस्त और सितंबर माह 2020 में तीन बराबर किश्तों में लिया जाएगा। अप्रैल, 2020 की खपत के लिए 31 मई, 2020 में जारी किए जाने वाले बिलों को औद्योगिक, वाणिज

Paonta Sahib: खेत में कचरा फेंकने से रोका, तो महिला से की मारपीट

पांवटा साहिब। उपमंडल में एक महिला का रास्ता रोक मारपीट का मामला सामने आया है। आरोपी के खिलाफ पुरूवाला पुलिस थाना में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बबीता देवी निवासी गांव कलाथ, तहसील पांवटा साहिब ने पुलिस थाना पुरुवाला में शिकायत सौंपी कि जब वह अपने घर से घास काटने घासनी की ओर जा रही थी तो रघुवीर उसके खेत में कूड़ा कचरा फेंक रहा था। यह भी पढ़ें: सरकार ने बाहर फंसे 5000 से अधिक हिमाचलियों को सहायता प्रदान की इस पर जब उसने रघुवीर को ऐसा करने से रोका तो वह भड़क गया और गाली गलौच करने लगा। रघुवीर ने बबीता का रास्ता रोककर उससे मारपीट भी की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी हैं। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ने की है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post Paonta Sahib: खेत में कचरा फेंकने से रोका, तो महिला से की मारपीट appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2YgcVDD via IFTTT

Himachal से गुरुग्राम शिफ्ट किए चार लोग भी जीते कोरोना से जंग, तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव

शिमला। हिमाचल (Himachal) से गुरुग्राम स्थित एक अस्पताल में शिफ्ट चार लोग भी कोरोना (Coronavirus) से जंग जीत चुके हैं। चारों कोरोना संक्रमित अब पूरी तरह से स्वस्थ हो गए हैं। यह लोग गुरुग्राम (Gurugram) के एक अस्पताल में उपचाराधीन थे। इनकी तीसरी रिपोर्ट भी नेगेटिव (Negative Report) आई है। स्टीलबर्ड कंपनी से संबंधित यह चारों लोग 70 वर्ष के आसपास के बताए जा रहे हैं। वहीं, हिमाचल में पिछले छह दिन से भी अब तक कोरोना वायरस का कोई नया पॉजिटिव मामला सामने नहीं आया है। वर्तमान में हिमाचल में 10 एक्टिव मामले हैं। इसमें दो चंबा, दो हमीरपुर, एक कांगड़ा, एक सिरमौर और चार ऊना के हैं। यह भी पढ़ें: Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी इनमें चंबा के दो, कांगड़ा का एक और ऊना का एक मरीज टांडा मेडिकल कॉलेज में भर्ती है। वहीं हमीरपुर के दो मरीज और ऊना के तीन मरीज भोटा हमीरपुर में दाखिल हैं। साथ ही सिरमौर का एक मरीज बद्दी कोविड अस्पताल में एडमिट है। अब तक 25 मरीज कोरोना से जंग जीत चुके हैं। इसमें चंबा के चार, कांगड़ा के तीन, सिरमौर का एक, सोलन के पांच और ऊना

Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी

शिमला। कोविड-19 के कारण प्रदेश में लगाए गए कर्फ्यू (Curfew) के दौरान शिमला शहर में लोगों के पानी के बिल जमा ना होने की दिक्कत को देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने अपनी वेबसाइट पर उपभोक्ताओं को बिल जमा करने का ऑप्शन दे दिया है। अब लोग शिमला जल प्रबंधन की वेबसाइट में जाकर क्रेडिट और डेबिट कार्ड से अपना बिल (Bill) घर बैठे जमा करवा सकते हैं। यह भी पढ़ें: Rohru के बडियारा पुल के पास मिली लाश, नहीं हुई पहचान शिमला जल प्रबंधन निगम के आईटी मैनेजर अभिनव पठानिया ने बताया कि शिमला शहर के लोगों को पानी के बिल जमा करवाने को लेकर शिकायतें आ रही थी जिसे देखते हुए शिमला जल प्रबंधन ने यह रास्ता निकाला है। इसके अलावा वेबसाइट पर लोगों को उनके क्षेत्र में पानी कब आएगा और कितनी देर तक आएगा इसकी भी जानकारी मिल जाएगी। इसके साथ ही लोग अपने पानी के बिलों का बही खाता भी देख सकते हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post Shimla शहर में पानी के Bill घर बैठे होंगे जमा, जल वितरण की भी मिलेगी पूरी जानकारी appeared first on Himachal Abhi Abhi . from

Chamba: देवदार के 8 अवैध स्लीपर सहित एक धरा

चंबा। एक ओर जहां कोरोना वायरस ( Coronavirus) के चलते लोग घरों में कैद हैं तो वहीं वन माफिया तस्करी से बाज नहीं आ रहा। आज सुबह तड़के एक बजे कीड़ी नामक स्थान पर एक वाहन को देवदार के 8 स्लीपर (sleepers of cedar) ले जाते हुए पकड़ा गया। गुप्त सूचना के आधार पर टाटा टेम्पो एचपी 73, 7368 के चालक लाल हुसैन से इस लकड़ी से सम्बंधित दस्तावेज मांगने पर वो कोई भी वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका। यह भी पढ़ें: पांगी घाटी से सात मरीजों सहित कुल 17 लोग Chamba पहुंचे अवैध लकड़ी को बरामद करने पहुंचे वन विभाग के साहो स्थित बीओ सुनील कुमार की अगुवाई में पहुंची विभागिय टीम ने इस लकड़ी को कब्जे में लेकर आरोपी के खिलाफ वन अधिनियम की धारा 41,42 तथा 69 के तहत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। डीएफओ चंबा निशांत मंढोतरा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि विभाग मामले की छानबीन में जुटा हुआ है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post Chamba: देवदार के 8 अवैध स्लीपर सहित एक धरा appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://

Corona Curfew: मजदूर ना मिलने से परेशान हैं लाहुल स्पीति के किसान, कृषि मंत्री को सुनाया दुखड़ा

कुल्लू। लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते लाहुल-स्पीति में मजदूरों की कमी से कृषि कार्य प्रभावित हो रहे हैं। जिससे यहां के किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यह जानकारी आज कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय (Dr. Ramlal Markandey) ने दी है। उन्होंने बताया कि पंचायती राज प्रतिनिधियों ने उन्हें लाहुल-स्पीति (Lahaul Spiti) में किसानों को मजदूर (laborer) ना मिलने से आ रही परेशानियों के बारे में बताया है। मार्कंडेय ने कहा कि लाहुल-स्पीति की भौगोलिक परिस्थितियां प्रदेश के अन्य जिलों से अलग हैं। यहां एक साल में सिर्फ एक ही फसल होती है। लेकिन इस बार मजदूर ना मिलने से किसानों को परेशानी हो रही है। यह भी पढ़ें: सराज देवदार कटान मामलाः जंगल में झांड़ियों में छिपाए लकड़ी के 62 नग बरामद मार्कंडेय ने बताया कि प्रतिनिधिमंडल ने उनसे आग्रह किया है कि लॉकडाउन और कर्फ्यू के चलते यहां रह रहे मजदूरों को लाहुल-स्पीति में भेजने का प्रबंध किया जाए। जिससे लाहुल के किसानों की परेशानी खत्म हो सके और उन हजारों मजदूरों को भी रोजगार मिल सके। मार्कंडेय ने कहा कि वह जल्द ही इस मामले को लेकर सीएम जयराम ठाकुर से

Lockdown में अवैध खनन करते दो JCB-चार टिप्पर पकड़े, 78,000 रुपए जुर्माना लगाया

लंबागांव। कोरोना लॉकडाउन और कर्फ्यू के बीच भी खनन माफिया (mining mafia) सक्रिय है। यह माफिया रात के अंधेरे में प्रदेश की खड्डों का सीना छननी कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला पुलिस थाना लंबागांव के अंतर्गत देर रात को सामने आया है। मंगलवार देर रात करीब दो बजे पुलिस ने जयसिंहपुर सब्जी मंडी के पास ब्यास नदी में खनन करती दो जेसीबी (JCB) मशीनों और चार टिप्परों को पकड़ा है। पुलिस ने मौके पर 78,000 रुपए जुर्माना भी लगाया। यह भी पढ़ें: CBSE की 10वीं के शेष बचे विषयों की नहीं होंगी परीक्षाएं, 12वीं के Exams पर अभी सस्पेंस बरकरार मिली जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर सब्जी मंडी के पास ब्यास नदी के किनारे लीज प्वाइंट पर दो जेसीबी मशीन व चार टिप्पर रात के अंधेरे में अवैज्ञानिक ढंग से खनन कर रहे थे। जिसकी सूचना किसी ने लंबागांव पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां पर दो जेसीबी मशीनों द्वारा अवैज्ञानिक ढंग से खनन किया जा रहा है। खनन के इस कार्य मे चार टिप्पर भी लगे हुए पाए गए। पुलिस ने सभी को कब्जे में लेकर मौके पर ही 78,000 रुपए जुर्माना लगाया। लंबागांव पुलिस के एसएचओ रूपलाल ठाकुर न

होटल एसोसिएशन ने CM से मुलाकात कर बिजली-पानी बिल और Tax में छूट की उठाई मांग

शिमला। कोरोना महामारी में सबसे ज्यादा पर्यटन व्यवसाय ( Tourism business) प्रभावित हुआ है। जिसके चलते बुधवार को शिमला होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल सीएम जयराम ठाकुर से मिला और अपना पक्ष रखा। प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम ठाकुर से बिजली बिल, पानी के बिल और अन्य तरह के टैक्स में छूट देने की मांग उठाई। इसके अलावा बार रेस्टोरेंट की इस साल की फीस अगले वित्त वर्ष में एडजेस्ट करने की भी मांग की। इस दौरान प्रतिनिधिमंडल ने सीएम जयराम के सामने कारोबार को लेकर आ रही परेशानियों और आगे कैसे होटल और पर्यटन इंडस्ट्री को जिंदा रखा जा सकता है को लेकर अपने सुझाव भी दिए। यह भी पढ़ें: Breaking: चिड़गांव अग्निकांड, 7 घर व देवता का भंडार जले, एक व्यक्ति लापता होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने कहा कि कोरोना माहामारी के चलते होटल और टूरिज्म कारोबार अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया है। बावजूद इसके होटल कारोबारी अपने कर्मचारियों को वेतन और सभी सुविधाएं देने के लिए वचनबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि होटल कारोबार पहली बार इतनी बुरी तरह से प्रभावित हुआ है की इसके करीब एक साल तक पटरी पर आने क

‘प्रदेश के अस्पतालों में रूटीन चेकअप के लिए Covid-19 रिपोर्ट की आवश्यकता नहीं, करना होगा इलाज’

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के प्रसार पर लगाम लगाने के लिए लगाए गए कर्फ्यू और सख्ती का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में पिछले 6 दिनों कोरोना वायरस का कोई भी नया मामला रिपोर्ट नहीं किया गया है। इस बात की जानकारी हिमाचल प्रदेश के डीजीपी एसआर मरड़ी ने दी। इसके साथ ही डीजीपी ने इस बात को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं कि प्रदेश के अस्पतालों में मरीजों का रेग्युलर चेकअप जारी रहेगा। इसके लिए उन्हें कोरोना वायरस टेस्ट कराने की कोई आवश्यकता नहीं है। डीजीपी ने कहा कि कोई भी अस्पताल किसी भी मरीज का कोविड-19 टेस्ट ना हो पाने की वजह से उसके इलाज के लिए मना नहीं कर सकता है। यह भी पढ़ें: जॉब अलर्ट: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें डीजीपी ने आगे बताया कि प्रदेश में अभी कोरोना संक्रमण के 10 एक्टिव केस मौजूद हैं। वहीं 25 लोगों को इलाज से पूरी तरह ठीक कर वापस भेजा जा चुका है। इसके साथ ही डीजीपी ने प्रदेश के तमाम रोटरी और लॉयन्स क्लब से आगे आकर मदद करने की अपील की। वहीं प्रदेश वासियों को सतर्क और सुरक्षित रहने की सलाह देते हुए उन्होंने

Covid-19: पिछले 6 दिन से हिमाचल में कोई नया केस नहीं आया सामने, बनाए रखें संयम

शिमला। भारत के तमाम राज्यों में कोरोना वायरस (Coronavirus) उत्पात मचा रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी बुधवार सुबह 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1,007 हो चुकी है। साथ ही, देश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 31,332 हो गई है। इनमें से 7,696 लोग ठीक/डिस्चार्ज/माइग्रेट हुए हैं जबकि 22,629 सक्रिय मामले हैं। वहीं हिमाचल (Himachal Pradesh) की बात करें तो प्रदेश में अबतक कुल 40 मामले सामने आए हैं। जिसमें से 25 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर घर जा चुके हैं। मंगलवार को लगातार छठे दिन भी सूबे में कोरोना को कोई मामला सामने नहीं आया है। यह भी पढ़ें: Breaking: चिड़गांव अग्निकांड, 7 घर व देवता का भंडार जले, एक व्यक्ति लापता इससे पहले, 22 अप्रैल को हिमाचल के सिरमौर (Simour) के पावंटा साहिब में कोरोना का अंतिम मामला रिपोर्ट हुआ था। तब से अब तक, कोई नया केस रिपोर्ट नहीं हुआ है। वहीं प्रदेश में इस महामारी के चलते एक शख्स की जान गई है। इसके अलावा प्रदेश में संक्रमित पाए गए 4 मरीजों को यहां से मा

Himachal Weather: 6 जिलों में बारिश-ओलावृष्टि की चेतावनी, जानें कबतक खराब रहेगा मौसम

शिमला। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में बारिश और बर्फबारी होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग का पूरे प्रदेश में चार मई तक मौसम खराब बना रहने का पूर्वानुमान है। वहीं 30 अप्रैल को प्रदेश के छह मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू और चंबा के कुछ क्षेत्रों में ओलावृष्टि की चेतावनी जारी की गई है। यह भी पढ़ें: जॉब अलर्ट: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने सिविल जज पदों पर निकाली भर्ती, यहां देखें मौसम विभाग ने अनुमान जाहिर किया है कि पवेस्टर्न डिस्टर्बेंस यानी पश्चिम विक्षोभ के चलते कई राज्यों में फिर बारिश हो सकती है। मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। जबकि जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और उत्तरी पंजाब में कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना है। वहीं, हरियाणा में भी कुछ जगहों पर बारिश के आसार हैं। येलो अलर्ट के बीच मंगलवार को पूरे हिमाचल प्रदेश में मौसम साफ रहा। धूप खिलने से अधिकतम तापमान में दो डिग्री क

Himachal Pradesh में प्रवेश पाने वालों की तीसरे दिन भी कम नहीं हुई भीड़, मैहतपुर में डटे सैंकड़ो लोग

ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) का प्रवेश द्वार मैहतपुर पिछले तीन दिनों से बाहरी राज्यों में रह रहे प्रदेशवासियों के लिए राहत का द्वार बना हुआ है। पिछले तीन दिनों से मैहतपुर में प्रदेश में प्रवेश पाने वालों की भीड़ लग रही है। रोजाना सैंकड़ों लोग कर्फ्यू पास ( Curfew Pass) लेकर मैहतपुर बैरियर से प्रदेश में एंट्री कर रहे है। जहां पर डिटेल लेने के बाद लोगों को आगे भेजा जा रहा है। जो लोग जिला ऊना के हैं, उनकी बकायदा स्क्रीनिंग के बाद होम क्वारंटाइन का क़ानूनी नोटिस दिया जा रहा हैं। वहीं जो लोग ऊना के अलावा अन्य जिलों के है, उनकी उनके जिला की बाऊंड्री पर ही स्क्रीनिंग की जाएगी। साथ ही सभी को आरोग्य एप्प भी डाऊनलोड़ भी करवाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: लॉकडाउन का असर- Himachal में पहली बार पीडब्ल्यूडी ने की Online Negotiation मैहतपुर प्रवेश द्वार में पिछले तीन दिनों से भीड़ देखी जा रही है। हिमाचल आने के लिए लोगों को जो भी साधन मिल रहा है, उसी में सवार होकर घर को चल पड़े है। इनमें युवतियां भी कम नहीं है। युवतियां भी स्कूटी व बाइक पर सवार होकर अन्य राज्यों से हिमाचल में पहुंच रही है।