Skip to main content

Posts

Showing posts from October, 2020

सरदार पटेल की जयंती पर SJVN अध्यक्ष ने कर्मचारियों को दिलाई राष्ट्रीय एकता की शपथ

शिमला। सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाने तथा राष्ट्र की एकता तथा अखंडता को बनाए रखने की प्रतिबद्धता को सशक्त‍ करने के लिए 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्र की आंतरिक सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार के खतरे का सामना करने के लिए, एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नंद लाल शर्मा ने कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ (oath) दिलाई। इस अवसर पर निदेशक (सिविल), एसपी बंसल तथा निदेशक (विद्युत), सुशील शर्मा, एसजेवीएन (SJVN) के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें: Solan: सुबाथू में 42 सप्ताह की कठिन ट्रेनिंग के बाद 136 जवानों ने खाई देश पर मर मिटने की कसम इस अवसर पर नंद लाल शर्मा ने स्वतंत्र भारत के राष्ट्रीय एकीकरण के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका और उपलब्धियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि भारत का एकीकरण सरदार वल्लभ भाई पटेल (Sardar Vallabh Bhai Patel) के विज़न और कार्यान्वयन से ही संभव हुआ। उन्होंने देशवासियों को देश और संगठन के विकास एवं प्रगति के लिए देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने में सतर्कता से योगदान देने का आ

Shimla: चौपाल के मधाना में दो भाइयों का दस कमरों का मकान जलकर राख

नेरवा। राजधानी शिमला के उपमंडल चौपाल (Chopal) में एक दो मंजिला मकान में आग (Fire) लग गई। इस आगजनी में मकान (House) के करीब दस कमरे जलकर राख हो गए। यह आग उपमंडल चौपाल की ग्राम पंचायत मधाना में शाम सात बजे के आसपास लगी थी। मिली जानकारी के अनुसार यह आग जोगिंदर और उसके भाई वीरेंद्र सिंह पुत्र अंनतराम के घर लगी थी। यह भी पढ़ें: जलते पटाखे के ऊपर रखे स्टील के गिलास के टुकड़े 9-वर्षीय बच्चे के सीने में घुसे, हुई मौत     आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने कुछ ही देर में रौद्र रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते पूरे घर को जला दिया। हालांकि आग लगने की सूचना अग्निशमन विभाग (Fire Bridge Department) को भी दी गईं थी, लेकिन अग्निशमन विभाग मौके पर नहीं पहुंचा। स्थानीय लोगों ने अपने स्तर पर ही आग बुझाने का प्रयास किया पर कामयाबी हाथ नहीं लगी। हालांकि इस आगजनी में किसी तरह का जानी नुकसान नहीं हुआ है।     हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…      The post Shimla: चौपाल के मधाना में

#HP Corona_ Update: कुल आंकड़ा 22 हजार पार, आज 261 मामले-267 ठीक

शिमला। हिमाचल में आज कोरोना (Corona) के 261 मामले सामने आए हैं। वहीं, 267 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। प्रदेश में आज भी पांच कोरोना पॉजिटिव की जान गई है। कुल आंकड़ा 22 हजार से पार हो गया है। अभी 22059 कुल मामले हैं। एक्टिव केस (Active Case) 2880 हैं। अब तक 18842 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 312 है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में #Corona के 71 मामले, 226 ठीक- तीन लोगों की मृत्यु किसी जिला में कितने नए मामले और कितने हुए ठीक मंडी में 60, कुल्लू में 43, कांगड़ा में 37, सोलन में 24, सिरमौर में 20, बिलासपुर व शिमला में 16-16, हमीरपुर में 15, ऊना में 12, चंबा में आठ, किन्नौर व लाहुल स्पीति में पांच-पांच मामले सामने आए हैं। मंडी के 140, शिमला के 35, किन्नौर के 22, सिरमौर (Sirmaur) के 16, कांगड़ा के 14, बिलासपुर के 13, चंबा के 12, हमीरपुर के सात, कुल्लू (Kullu) के पांच, ऊना के दो व लाहुल स्पीति का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है।        आज 4072 सैंपल में से 3172 नेगेटिव हिमाचल में आज 4072 कोरोना सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 3172 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 708 की रिपोर्ट

Himachal: होटल में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़, पांच लड़कियां कीं रेस्क्यू, आरोपी Arrest

ऊना। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला ऊना (Una) में होटल की आड़ में चलाए जा रहे देह व्यापार (Sex racket) के धंधे का जिला पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पंजाब राज्य की पांच युवतियों को होटल से रेस्क्यू (Rescue) किया है, जबकि होटल मालिक को हिरासत (Hotel owner Arrest) में लिया है। इसे बाद में जमानत पर रिहा कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी होटल मालिक के खिलाफ अनैतिक व्यापार अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस सूत्रों की मानें तो पड़ोसी राज्य पंजाब (Punjab) की युवतियों को यहां लाकर देह व्यापार के धंधे में धकेला जाता था। एक गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस (Police) कर्मियों को यहां ग्राहक बनाकर भेजा गया और यहां पर उनका प्रति युवती पांच सौ रुपये रेट भी फिक्स हो गया। पुलिस ने युवतियों को होटल मालिक के चंगुल से छुड़ा कर उनके परिजनों के हवाले कर दिया है, जबकि होटल मालिक के विरुद्ध मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह भी पढ़ें: रिश्ते के चाचा ने किया शादी में गई महिला संग #Rape: जेवरात पर भी किया हाथ साफ मिली जानकारी के अनुसार गगरेट.मुबारकपुर सड़क मार्ग पर स

Transfer: निदेशक परिवहन बदले- संदीप को HRTC की कमान, HPU रजिस्ट्रार का भी तबादला

शिमला। हिमाचल में तबादलों का दौर जारी है। आज जयराम सरकार (Jai Ram Govt) ने 16 आईएएस (IAS) और 8 एचएएस (HAS) सहित 29 अधिकारियों को इधर-उधर किया या फिर अतिरिक्त कार्यभार (Additional charge) सौंपा है। डीसी ऊना (DC Una) के पद से निदेशक (कार्मिक) एचपीएसईबी के पद के लिए बदले आईएएस संदीप कुमार अब एमडी एचआरटीसी होंगे। वह यूनुस को अतिरिक्त कार्यभार से मुक्त करेंगे। विशेष सचिव (पर्यटन और सीए) अनुपम कश्यप अब निदेशक परिवहन होंगे। निदेशक परिवहन कैप्टन (रिटायर) जेएम पठानिया अब निदेशक पर्सनल एचपीएसईबी लिमिटेड होंगे। वह निदेशक वित्त एचपीएसईबी का भी अतिरिक्त कार्यभार देखेंगे। निदेशक पब्लिक फाइनेंस एंड पब्लिक इंटरप्राइजेज कम विशेष सचिव वित्त राजेश शर्मा अब कॉर्पोरेटिव सोसाइटी के रजिस्ट्रार होंगे। विशेष सचिव फॉरेस्ट नीरज कुमार अब लेबर कमिश्नर कम निदेशक रोजगार होंगे। यह भी पढ़ें:  जयराम सरकार ने 17 IFS और HPFS बदले, कौन कहां भेजा- जानिए   यह भी पढ़ें:  #HP_Transfer: जयराम सरकार ने इधर-उधर किए 19 HPS अधिकारी, यहां पढ़े किसे कहां भेजा सलाहकार (हेल्थ) हिमाचल सरकार एट नई दिल्ली निशा सिंह के पास सलाहकार

Chamba में बड़ा सड़क हादसा, खाई में गिरी Car; चार लोगों की गई जान-एक घायल

चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा (Chamba) जिले में दो सड़क हादसों (Road Accident) में पांच लोगों की मौत हो गई है। जिसमें तीन महिलाएं भी शामिल हैं। जिला चंबा के उपमंडल चुराह में हिमगिरी-सतरूंनी मार्ग पर कार (Car) करीब 200 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। जबकि एक घायल है। घायल को तीसा अस्पताल में प्राथमिक उपचार देने के बाद मेडिकल कॉलेज चंबा (Medical College Chamba) रेफर कर दिया है। प्रारंभिक सूचना के अनुसार कार नकरोड़ से सतरूंनी आ रही थी, उसी दौरान यह हादसा हो गया।  हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि  कार चालक ने तीसा अस्पताल में दम तोड़ा है। हादसा शनिवार दोपहर को सामने आया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से शवों को खाई से बाहर निकाला। वहीं घायल को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। यह भी पढ़ें: Bilaspur Breaking: खड्ड में नहाने गईं दो नाबालिग लड़कियां डूबीं, मौत   यह भी पढ़ें:  Big Breaking:चंबा-तीसा मार्ग पर Accident, मां-बेटे सहित 4 लोगों की गई जान वहीं दूसरा हादसा चंबा-पठानकोट

Bilaspur Breaking: खड्ड में नहाने गईं दो नाबालिग लड़कियां डूबीं, मौत

बिलासपुर। यहां आज एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। दो नाबालिग (Minor) लड़कियों की खड्ड में डूबने से मौत हो गई है। लड़कियों की उम्र 7 और 12 वर्ष बताई जा रही है। यह हादसा बिलासपुर-सोलन (Bilaspur-Solan) सीमा पर गंभर पुल के पास हुआ है। पुलिस (Police) ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। बता दें कि आज शाम करीब पांच बजे दो नाबालिग लड़कियां गंभर पुल के पास खड्ड में नहाने गई थीं। नहाते वक्त खड्ड के गहरे पानी में डूब गईं। यह भी पढ़ें: आनी में Car Accident:जाबन पंचायत के उपप्रधान की गई जान स्थानीय लोगों ने लड़कियों को पानी से बाहर निकाला और जिला अस्पताल बिलासपुर पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी सूचना मिलने पर मौके पर पहुंच गई और शव कब्जे में ले लिए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। दोनों लड़कियां नेपाली मूल की हैं और उनके पिता गंभर पुल के पास ही दुकान करते हैं।   हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group     The post Bilaspur Breaking: खड्ड में नहाने गईं दो नाबालिग

लंका दहन के साथ #Kullu_Dussehra संपन्न, भगवान रघुनाथ से विदाई लेकर देवी-देवता लौटे

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के ऐतिहासिक ढालुपर मैदान में 7 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा (International Kullu Dussehra) लंका दहन के साथ ही आज समाप्त हो गया है। इस दौरान भगवान रघुनाथ की रथयात्रा में एक दर्जन देवी-देवताओं ने भाग लिया। अस्थाई शिविर से भगवान रघुनाथ लाव लश्कर के साथ रथ में सवार हुए। विधिवत पूजा अर्चना के साथ लंका दहन के लिए माता हिंडिंबा की अगुवाई में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। लंका दहन के लिए रथयात्रा (Rath yatra) पशु मैदान के अंतिम छोर पर पहुंची, जिसके बाद माता हिंडिंबा व राज परिवार के सदस्यों ने ब्यास तट पर लंका दहन की परंपरा का निर्वहन किया। लंका दहन (Lanka Dahan) के बाद देवी देवताओं ने भगवान रघुनाथ (Lord Raghunath) से विदाई ली। इसके साथ ही पशु मैदान से रथयात्रा वापस रथ मैदान पहुंची। रथ मैदान से भगवान रघुनाथ पालकी में सवार होकर रघुनाथपुर अपने मंदिर लौटे। जिसके बाद देवी देवताओं ने भी अपने अपने गांव की और कूच किया।   यह भी पढ़ें: अन्नकूट उत्सव पर भगवान रघुनाथ के मंदिर में होगी देव अदालत जगती     यह भी पढ़ें: #Kullu_Dussehra: उत्सव में व

हिमाचल में #Corona के 71 मामले, 226 ठीक- तीन लोगों की मृत्यु

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (#Corona) के 71 मामले आए हैं। इसमें मंडी (Mandi) में 20, हमीरपुर में 15, सिरमौर में 13, ऊना (Una) में सात, बिलासपुर में पांच, चंबा में चार, कांगड़ा (Kangra) व शिमला में तीन-तीन व किन्नौर में एक मामला आया है। वहीं, 226 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। मंडी के 118, शिमला के 35, किन्नौर के 22, सिरमौर के 16, बिलासपुर के 13, चंबा (Chamba) के 12, हमीरपुर के सात, ऊना के दो व लाहुल स्पीति का एक कोरोना पॉजिटिव ठीक हुआ है। कांगड़ा, मंडी व सोलन (Solan) में एक-एक की मृत्यु हुई है। कोरोना का कुल आंकड़ा 21877 पहुंच गया है। अभी 2741 एक्टिव केस हैं। अब तक 18797 कोरोना पॉजिटिव ठीक हो चुके हैं। कोरोना डेथ का आंकड़ा 310 है। यह भी पढ़ें: #Corona _ In October: हिमाचल में इस माह क्या रही स्थिति, कितनों ने तोड़ा दम- पढ़ें यह रिपोर्ट हिमाचल में अब तक कोरोना के 3022 सैंपल जांच को आए हैं। इनमें से 549 नेगेटिव (Negtive) रहे हैं। 2440 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल से 33 पॉजिटिव मामले हैं। बाकी पेंडिंग सैंपल से हैं। पिछले कल के 85 सैंपल की रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है।     ह

#Mandi: ट्रैफिक रूल्स तोड़े तो SP Madam लेंगी क्लास, नंबर जारी- जनता बनेगी CCTV

मंडी। हिमाचल के मंडी जिला में ट्रैफिक रूल्स (Traffic rules) तोड़ने वालों की शिकायत अब सीधे एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री से कर सकेंगे। यही नहीं यह शिकायत सड़क पर चलता हर व्यक्ति कर सकेगा। इसके लिए एसपी मंडी ने मोबाइल नंबर (Mobile Number) जारी किए हैं। शनिवार को एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने कुछ ऐसे नंबर जारी किए जो सीधे अधिकारियों की जेब में होंगे और इन नंबर्स पर आप ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले हुड़दंगी ड्राइवरों की शिकायत सबूत के साथ व्हाट्सएप या फोन कर के दे सकते हैं। ट्रैफिक रूल्स तोड़ने वालों की शिकायत करने वालों का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। यह भी पढ़ें: कल तक बंद रहेगा Manali-Leh NH, स्टिंगरी और केलांग से आगे वाहनों की आवाजाही पर ब्रेक एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा की अक्सर सबूतों के अभाव में पुलिस किसी चालक पर कार्रवाई नहीं कर पाती, उन्होंने कहा की पुलिस के जवान या सीसीटीवी (CCTV) हर जगह मौजूद नहीं हो सकते तो जनता को ही सीसीटीवी बनना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आजकल हर किसी के पास मोबाइल फोन हैं, तो कोई भी आम नागरिक नियम उलंघन की वीडियो (Video) का फ

कल से खुलेंगे Kinnaur जिला के Hotel, पर्यटक उठा सकेंगे हसीन वादियों का लुत्फ

रिकांगपिओ । हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिला (Kinnaur District) के होटल कल से देश-विदेश के पर्यटकों (Tourists) के लिए खुल जाएंगे। किन्नौर होटल एसोसिएशन ने पहली नवंबर से बाहरी पर्यटकों के लिए अपने होटल खोलने का निर्णय लिया है। जिससे जिला में एक बार फिर रौनक लौट आएगी। बता दें कि कोरोना महामारी के चलते करीब छह माह बंद रहे प्रदेश के होटलों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के बाद सितंबर माह में खोल दिया था, लेकिन जिला किन्नौर में होटल एसोसिएशन ने जिला के होटल ना खोलने का फैसला लिया था, जिसका कारण उन्होंने प्रदेश में सेब सीजन (Apple Season) के चरम पर होना बाताया था। होटल एसोसिएशन के अनुसार होटल खोलने से बाहरी राज्यों के पर्यटक यहां आएंगे, जिससे कोरोना फैलने का डर है। कोरोना फैलने की स्थीति में सेब सीजन भी प्रभावित होगा। जिसके चलते किन्नौर होटल एसोसिएशन (Kinnaur Hotel Association) ने किन्नौर में 31 अक्टूबर तक होटल बंद रखने का फैसला किया था, लेकिन अब होटल एसोसिएशन ने कल से होटल खोलने का निर्णय लिया है। यह भी पढ़ें:  सभी के लिए पूरी तरह खुल गया #Himachal लेकिन इस इलाके में पर्यटकों को अभी भी नहीं म

Chamba में ट्रक की चपेट में आए दो लोग, Rampur में खड़े Truck से मारी कार, दो की मौत

डलहौजी/रामपुर। हिमाचल प्रदेश में सड़क हादसे (Road Accident) रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं। हर रोज प्रदेश में कहीं ना कहीं लोग सड़क हादसों में अपनी जिंदगी गंवा रहे हैं। ऐसे ही दो सड़क हादसे जिला चंबा (Chamba) के डलहौजी और शिमला के रामपुर (Rampur)  में सामने आए हैं, जिसमें एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। पहला हादसा जिला चंबा में हुआ है। यहां चंबा-पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार रात को एक तेज रफ्तार ट्रक (Truck) की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई। हादसे में महिला का भतीजा घायल हो गया। बताया जा रहा है कि चंबा के चनेड क्षेत्र के भनौता गांव की निवासी 47 वर्षीय सोमा देवी पत्नी धर्मेंद्र कुमार अपने स्वजनों व रिश्तेदारों के साथ शुक्रवार रात को सुकड़ाईं बाईं गांव में अपने रिश्तेदारों के घर जागरण के लिए आई थी। यह भी पढ़ें:  Big Breaking: बिलासपुर के कोठीपुरा में पुत्र ने कर दी पिता की हत्या, आरोपी Arrest   सोमा देवी व उसके साथ आए रिश्तेदार रात साढ़े आठ बजे अपने वाहनों को सड़क किनारे पार्क करने के उपरांत जब सुकड़ाईं