Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2021

हिमाचल में नए साल में लग सकती हैं कोरोना बंदिशें, जाने क्या बोले सीएम जयराम

शिमला। हिमाचल में बढ़ रहे कोरोना (Corona) मामले और लोगों का बेखौफ यहां वहां घूमना कहीं ना कहीं कोरोना बंदिशों (Corona Restrictions) के संकेत दे रहा हैं। हिमाचल में ओमिक्रोन के मामले बढ़ने पर कोरोना बंदिशें लगाई जा सकती हैं। यह हम नहीं बल्कि प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है। शुक्रवार को सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अगर हिमाचल में ओमिक्रोन (Omicron) के मामले बढ़े तो कोरोना बंदिशें लगाई जा सकती हैं। उन्होंने कहा कि मौजूदा समय में हालात काबू में हैं। प्रदेश में कोरोना के मामले भी कम हैं और एक्टिव केसों की संख्या में भी लगातार कमी आ रही है। उन्होंने प्रदेशवासियों को नये साल की शुभकामनाएं दी और इसके साथ ही कोरोना से सचेत रहने की भी अपील की है। यह भी पढ़ें- हिमाचलः लोक सेवा आयोग ने नायब तहसीलदार के 20 पदों पर निकाली वैकेंसी बता दें कि हिमाचल नव वर्ष (New Year) के लिए पूरी तरह से तैयार है। यहां हजारों की संख्या में बाहरी राज्यों से पर्यटक पहुंच चुके हैं। पर्यटन स्थलों पर भारी भीड़ है। सभी हॉटेल पैक हो चुके है। राजधानी शिमला में पर्यटकों (Tourists) की भीड़ जुटी हुई है। इस सब के बीच और ओमि

हिमाचल: गांव से खेल प्रतिभा की खोज के लिए प्रदेश भर में शुरू होगा खेल महाकुंभ

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सभी संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ आयोजित किए जाएंगे। इसको लेकर दो जनवरी को धर्मशाला में पहली बैठक होगी। यह जानकारी शुक्रवार को खेल मंत्री राकेश पठानिया (Sports Minister Rakesh Pathania) ने दी। उन्होंने कहा कि सबसे पहले पायलट आधार पर इस महाकुंभ का आयोजन सुलह विधानसभा क्षेत्र से होगा। इसके बाद शिमला और मंडी में भी बैठकें आयोजित की जाएंगी और इन संसदीय क्षेत्रों में खेल महाकुंभ (Khel Mahakumbh) के आयोजन को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी। खेल मंत्री राकेश पठानिया ने कहा कि खेल महाकुंभ को लेकर प्रदेश सचिवालय में बैठक आयोजित की गई, इसमें दो कमेटियों का गठन किया गया है। पहली कमेटी को डायरेक्टर स्पोर्ट्स और दूसरी कमेटी को डिप्टी डायरेक्टर स्पोर्ट्स हेड करेंगे। यह कमेटियां 5 जनवरी को अपनी विस्तृत रिपोर्ट देंगी, जिसके आधार पर आगे इस आयोजन की तैयारी की जाएगी। यह भी पढ़ें- हिमाचल हाईकोर्ट ने जेओए पर लिया बड़ा फैसला, भर्ती पर लगी स्टे हटाई उन्होंने कहा कि खेलों का आयोजन पहले विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। इसके बाद जिला स्तर पर प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जाएंगी और फिर संसदीय क्

हिमाचलः घरवाले करते रहे तलाश, आंगन में पानी के टैंक में डूब चुका था मासूम

ऊना। हिमाचल प्रदेश के ऊना दिला में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिला के उपमंडल बंगाणा की सुकड़ियाल पंचायत में 4 वर्षीय मासूम( 4 year boy) घर में बनाए गए पानी टैंक ( Water Tank)में डूब गया। गत सायं हुए इस दुखद हादसे से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। जानकारी के मुताबिक करण कौशल( 4) पुत्र दिनेश कुमार को जब परिजनों ने तलाश किया तो वह घर के आंगन में बनाए पानी के टैंक में गिरा हुआ था। बच्चे को जब टैंक से बाहर निकाला गया तब तक उसकी मौत( Death) हो गई थी। अचानक घटित हुई इस घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। यह भी पढ़ें- हिमाचल: बीडीसी बैठक में घमासान, संयुक्त इस्तीफे तक की दे डाली चेतावनी; पढ़ें पूरा मामला उपमंडल बंगाणा में पंचायतों द्वारा घरों में पानी के भंडारण के लिए बनाए गए वाटर टैंको में बच्चों के डूबने की पहले भी कुछ घटनाएं घटित हो चुकी है लेकिन पंचायत प्रतिनिधियों व विकास खंड ने इस दिशा में अभी तक पानी इन टैंकों को ढकने की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं की है। पंचायत उप प्रधान अरुण कुमार ने बताया कि गुरुवार शाम पानी के टैंक में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मृत्यु हो गई है। हिमाचल और देश-दुनिय

सीएम जयराम ने केंद्र से विशेष सहायता के रूप में मांगे 600 करोड़

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने गुरुवार को नई दिल्ली (New Delhi) में वर्ष 2022-23 के केंद्रीय बजट के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) की अध्यक्षता में आज आयोजित बजट पूर्व परामर्श बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि वित्त मंत्रालय राज्य को निरंतर उदार वित्तीय सहायता प्रदान कर रहा है। उन्होंने कहा कि इस वित्तीय वर्ष में राज्य में आधारभूत संरचना के विकास के 400 करोड़ रुपये का ब्याज मुक्त ऋण स्वीकृत किया गया है। उन्होंने कहा कि विशेष सहायता के रूप में 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त राशि प्रदान की जाए। सेब पर आयात शुल्क का मुद्दा उठाते हुए जय राम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने इसे 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 100 प्रतिशत करने पर बल दिया, ताकि हिमाचली सेब और इसके माध्यम से जीविकोपार्जन कर रहे अढ़ाई लाख परिवारों के हितों को सुरक्षित रखा जा सके। यह भी पढ़ें: हिमाचल: तीसरी, चौथी में बढ़ाएंगे ज्ञान, पांचवी में होगी परीक्षा, जाने शिक्षा बोर्ड का प्लान उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बाजार में आयातित सेब भारी मात्रा में पहुंचने से हिमाचल के सेब के मूल्य में तेजी से गिरावट आई है जिसस

हिमाचल में यहां 300 डॉक्टर कर रहे हड़ताल, मरीजों का बुरा हाल; पढ़े पूरा माजरा

शिमला। दिल्ली में डॉक्टरों (Doctors) को संघर्ष स्थल से जबरन उठाने को लेकर आईजीएमसी (IGMC) में रेजिडेंट डॉक्टरों ने मार्चा खोल दिया है। आईजीएमसी में रेजिडेंट डॉक्टरों ने गुरुवार दोपहर ठीक 12 बजे से वार्डों, ऑपरेशन थियेटर व ओपीडी (OPD) में काम करना बंद किया। हालांकि इस दौरान सीनियर डॉक्टरों ने सेवाएं दीं। इस दौरान स्वास्थ्य सेवाएं चरमाराती हुई नजर आईं। आईजीएमसी में 300 के आसपास रेजिडेंट डॉक्टर (Resident Doctors) हैं, ऐसे में ज्यादातर जिम्मा इन्हीं डॉक्टरों पर रहता है। रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष डा. माधव ने कहा कि लोकतंत्र में हर नागरिक को अधिकार है कि वह अपनी मांगों को शांतिपूर्ण तरीके से रख सकता है, लेकिन इस तरह का बर्बरता पूर्ण रवैया दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने दिखाया और जबरदस्ती चिकित्सकों को वहां से उठाया गया। यहां तक की महिला चिकित्सकों के साथ भी दुर्व्यवहार और हिंसात्मक रवैया अपनाया गया। यह भी पढ़ें: उद्योग के कामगारों ने घेरा DC ऑफिस, कहा-ग्रामीणों के धरने से लटकी बेरोजगारी की तलवार उन्होंने कहा कि रेजिडेंट डॉक्टर पीजी काउंसिलिंग को जल्द से जल्द करवाने की मांग

हिमाचल: तीसरी, चौथी में बढ़ाएंगे ज्ञान, पांचवी में होगी परीक्षा, जाने शिक्षा बोर्ड का प्लान

धर्मशाला। हिमाचल में संस्कृत के प्रचार और प्रसार के लिए शिक्षा बोर्ड ने कसरत शुरू कर दी है। शिक्षा बोर्ड ने संस्कृत के प्रचार-प्रसार के लिए तीसरी से 5वीं तक संस्कृत (Sanskrit) शुरू करने का निर्णय लिया हैए जिसके तहत तीसरी व चौथी कक्षा में मात्र ज्ञान बढ़ाने के प्रयास होंगेए जबकि पांचवीं कक्षा में आने पर ही परीक्षा का आयोजन होगा। यह जानकारी आज शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ सुरेश कुमार सोनी (Dr. Suresh Kumar Soni) ने दी। उन्होंने बताया कि शिक्षा बोर्ड ने वैदिक गणित विषय भी शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके लिए भी बोर्ड तैयारी कर रहा है और इसमें 16 अध्याय जोड़े जाएंगे। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड (Himachal Pradesh Board of School Education) विद्यार्थियों को डिजिटल लॉकर की सुविधा (Digital Locker) देगा। डिजिलॉकर सुविधा शुरू होने से स्टूडेंटस अपने सर्टिफिकेट खुद भी डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं बोर्ड द्वारा जिस तरह अभी सर्टिफिकेट भेजे जाते हैंए उसी तरह भी भेजे जाएंगे। हालांकि यह प्रोजेक्ट 3 से 4 चाल पुराना हैए इसके लिए नई कंपनी को अधिकृत किया गया है और शर्त रखी गई है कि कंपनी इस

सुरेश भारद्वाज का तंज…पहले अपना मुखिया चुने, आंखों से पट्टी हटते ही दिखेगा विकास

हमीरपुर। चुनावी समर से पहले ही बीजेपी (BJP) और कांग्रेस के बीच वॉक युद्ध छिड़ गया है। इसी कड़ी में हमीरपुर ब्वाय स्कूल मैदान में सांसद खेल महाकुंभ (MP Khel Mahakumbh ) के शुभारंभ पर शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज (Urban Development Minister Suresh Bhardwaj) ने कांग्रेस पर तीखी टिप्पणी की है। उन्होंने कि पहले कांग्रेस अपना मुखिया चुन लें। किसे सीएम बनाना चाहते हैं, क्योंकि अभी कांग्रेस (Congress) में सीएम के नाम को लेकर ही काफी घमासान चला हुआ है। उन्होंने कांग्रेस नेताओं द्वारा मंडी रैली (Mandi Rally) पर की जा रही टिप्पणी पर कहा कि कांग्रेस को केवल अपने ही काम दिखाई देता है । कांग्रेस का काम है, हर जगह का विरोध करना, क्योंकि उन्होंने अपनी आंखों पर पट्टी बांध रखी है। यह भी पढ़ें: हिमाचल: डबल इंजन की निकल गई हवा, जयराम सरकार की उल्टी गिनती शुरू सुरेश भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस अपनी आंखों से पट्टी हटा कर विकास देखें, बीजेपी सरकार ने हर क्षेत्र का विकास किया है। उपचुनावों (by-elections) में हार के मुद्दे पर भारद्वाज ने कहा कि पार्टी ने जुब्बल कोटखाई (Jubbal Kotkhai) की सीट में पर

हिमाचल: किस समय लगेगा कोरोना का टीका, 15 से 18 साल के बच्चे खुद करेंगे फैसला

शिमला। हिमाचल में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड वैक्सीन (Covid Vaccine) तीन जनवरी से शुरू होगी। इस वैक्सीन के लिए इस आयु वर्ग के बच्चे खुद ही पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के साथ टीकाकरण का समय निर्धारित कर सकेंगे। इसके अलावा यह बच्चे अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता भी खोल सकते हैं। यह जानकारी गुरुवार को कोविड टीकाकरण (Covid Vaccination) के लिए गठित राज्य कार्य बल समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने दी। बैठक में 15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को कोविड टीकाकरण और 60 वर्ष या इससे अधिक आयु वर्ग के सहरूग्णता वाले लोगों को कोविड टीके की तीसरी एहतियातन खुराक देने की तैयारियों की समीक्षा की गई। यह भी पढ़ें: साढ़े चार लाख स्कूली बच्चों को स्कूल में ही लगेगी कोरोना वैक्सीन, ये रहेगा प्रोसेस इस दौरान उन्होंने कहा कि इस आयु वर्ग के लाभार्थियों को को-वैक्सीन दी जाएगी। इस आयु वर्ग के पात्र बच्चे कोविन पोर्टल पर स्वयं पंजीकरण कर टीके के लिए समय निर्धारित कर सकते हैं अथवा अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से नया खाता खोल सकते हैं। उन्होंने कहा कि समीपवर्ती राजकीय उच्

हिमाचलः चार शातिरों ने उड़ाए पानी के मीटर, एक नाबालिग भी शामिल

शिमला। पानी के मीटर (Water Meter) चोरी करने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार सदर थाने में 19 दिसंबर को राम बाजार क्षेत्र में जलापूर्ति मीटर चोरी होने की शिकायत मिली थी। पुलिस (Police) ने धारा 379 आईपीसी के तहत एफआईआर (FIR) दर्ज की है। पुलिस जांच में पाया गया कि इस चोरी घटना में चार आरोपी शामिल थे। इन आरोपियों में दो 19 साल का युवक और शिमला (Shimla) के खलिनी निवासी को गिरफ्तार किया गया है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः लाखों का सेब हड़पने वाला आढ़ती गिरफ्तार, अब खुलेंगे राज ये लोग शिमला में स्क्रैप डीलिंग की दुकान में इस चोरी के सामान को बेचते थे। पुलिस ने इस दुकान को चलाने वाले दुकानदार (ShopKeeper) पर चोरी की संपत्ति खरीदने के लिए धारा 411 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे धारा 41ए सीआपीसी के तहत नोटिस (Notice) दिया है। इस चोरी के मामले में एक 15 साल का नाबालिग (Minor) भी शामिल पाया गया है। इसके अलावा इस वारदात में शामिल एक और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। पुलिस ने अभी तक इन शातिरों से छह पानी के मीटर बरामद कर लिए हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की त

उद्योग के कामगारों ने घेरा DC ऑफिस, कहा-ग्रामीणों के धरने से लटकी बेरोजगारी की तलवार

ऊना। हिमाचल के ऊना (Una) जिला के हरोली उपमंडल के तहत गोंदपुर जयचंद में कंबल बनाने वाले उद्योग के बाहर चल रहे ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन से उद्योग के कामगारों पर बेरोजगारी की तलवार लटकने लगी है। जिसके चलते गुरुवार को उद्योग के कामगारों ने ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन (Protest) के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। कामगारों ने आज डीसी ऊना से मुलाकात की है और ग्रामीणों के धरना प्रदर्शन को तुरंत प्रभाव से बंद करने की मांग की है। कामगारों का यह भी आरोप है कि अपनी मांग को लेकर डीसी से मिलने आ रहे कुछ कामगारों को ग्रामीणों (Villagers) द्वारा रोका गया है उनके साथ मारपीट भी की गई है। कामगारों का कहना है कि उद्योग प्रबंधन द्वारा औद्योगिक इकाई के एक प्लांट को बंद करने का फैसला ले लिया गया है, लेकिन इसके बावजूद ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन वापस नहीं लिया। इससे पहले बुधवार को उद्योग प्रबंधन के समर्थन में हरोली ब्लॉक इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के तमाम पदाधिकारियों ने डीसी से मुलाकात की थी, वहीं आज उद्योग कामगारों (Industry Workers) ने मोर्चा खोलते हुए डीसी के दरबार में दस्तक दे डाली। यह भी पढ़ें: हिमाचल: आरोप नि

हिमाचलः श्रीनयनादेवी मंदिर में लग गईं बंदिशें, क्या है कारण… जानें यहां

बिलासपुर। विश्वविख्यात शक्तिपीठ श्रीनयनादेवी (Srinayana Devi) में नववर्ष मेला शुरू हो गया। श्रद्धालुओं और पुजारियों ने नववर्ष की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ हवन यज्ञ से की और पूजा-अर्चना की। नववर्ष मेला (New year fair) दो जनवरी तक चलेगा। चार दिन तक चलने वाले इस मेला के दौरान लाखों की संख्या में श्रद्धालु माता रानी के दर्शन करके अपने नववर्ष का आगाज करेंगें। हालांकि नववर्ष मेला के दौरान सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर में कड़ाह प्रसाद, नारियल पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। यह भी पढ़ें: हिमाचल: मलाणा गांव में शराब- मांस पर लगा प्रतिबंध, देवता के आदेश का होगा पालन नववर्ष मेला को लेकर मंदिर न्यास जिला प्रशासन मंदिर न्यास और अन्य विभागों द्वारा लगभग सभी कार्य पूरे कर लिए हैं। वहीं, मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था (Security System) को लेकर मंदिर क्षेत्र में व्यापक संख्या में पुलिस बल, होमगार्ड के जवान तैनात किए गए हैं] जबकि नववर्ष मेला के दौरान असामाजिक तत्त्वों और जेब कतरों (Pocket Shreds) पर नजर रखने के लिए सादा लिबास में पुलिस (Police) बल तैनात रहेगा। मंदिर न्यास के अध्यक्ष एसडीएम (SDM) राजकुम

हिमाचल में युवक ने चलती बस के आगे लगा दी छलांग, फिर क्या हुआ जाने

पालमपुर। हिमाचल के कांगड़ा (Kangra) जिला में एक युवक ने आत्महत्या (Suicide) करने के इरादे से एचआरटीसी की चलती बस के आगे छलांग लगा दी। हालांकि इस हादसे में युवक की जान तो बच गई, लेकिन बस हादसे का शिकार हो गई। जिससे बस में सवार कई सवारियों को हल्की चोटें आ गईं। युवक को बचाने के चक्कर में चालक ने बस को सड़क के एक तरफ उतार दिया और बस पहाड़ी से सट गई। हादसा कांगड़ा जिला के पालमपुर के भट्टु के पास हुआ है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक और युवक ने उठाया खौफनाक कदम, रूममेट के उड़े होश मिली जानकारी के अनुसार पालमपुर से जम्मू जा रही एचआरटीसी बस (HRTC Bus) जब भट्टू के समीप पहुंची तो इस दौरान एक युवक ने आत्महत्या करने के मकसद से बस के आगे छलांग लगा दी। चालक ने बस के आगे युवक को छलांग लगाते देख लिया और उसने अचानक से बस को दूसरी तरफ घुमा दिया। इसके चक्कर में चालक ने बस पर से नियंत्रण खो दिया और बस एक तरफ सड़क से नीचे उतर कर साथ की पहाड़ी से सट गई। हादसे के समय बस में तकरीबन 40 यात्री सवार थे। यह भी पढ़ें: हिमाचल: सड़क क्रास कर रही महिला पर तेज रफ्तार बाइक सवार का कहर, जाने पूरा मामला हादसे में तीन-चार

हिमाचल: जंगली जानवर ने नोच-नोच कर मार डाला व्यक्ति, शरीर के आधे अंग गायब

आनी। हिमाचल में जंगली जानवरों के हमले बढ़ने लगे हैं। ताजा मामला कुल्लू (Kullu) जिला के निरमंड से सामने आया है। यहां गौशाला में काम करने वाले एक मजदूर पर जंगली जानवर ने हमला (Attack) कर उसे बुरी तरह से लहूलुहान कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। जानवर ने मृतक के पूरी शरीर को नोच डाला। सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर आगामी जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने घटना स्थल की फोटोग्राफी के साथ वीडियोग्राफी भी करवाई है। बताया जा रहा है कि मृतक के शरीर के कई अंग गायब हैं। मृतक की पहचान दोमिक दोप्पो निवासी नीचखांटगा झारखंड के रूप में हुई है। यह भी पढ़ें: हिमाचलः जंगली जानवरों ने नोच खाई महिला की लाश, नहीं हो रही शिनाख्त मिली जानकारी के अनुसार कुल्लू में निरमंड खंड के तहत गोशाला में कार्य करने वाला मजदूर दोमिक दोप्पो शाम के समय गौशाला से सामान लेने वायल की तरफ गया था, लेकिन रात को वह वापस गौशाला नहीं लौटा। इस बीच उसकी तलाश की गई, लेकिन रात को उसका कोई सुराग नहीं लगा। वहीं सुबह के समय फिर से जब उसकी तलाश की तो उसका शव वायल से करीब 500 मीटर आगे अवेरी की तरफ सड़क से नीचे झाड

हिमाचल: पत्नी ने उठाया था खौफनाक कदम, पति को हो गई सात साल की जेल

नाहन। पत्नी को आत्महत्या (Suicide ) के लिए उकसाने पर पति को सात साल की सजा हुई है। सिरमौर की अतिरिक्त जिला एवं एत्र न्यायाधीश डॉ अबीरा बासु की अदालत ने बुधवार को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी आनंद सिंह निवासी फरीदा, जिला गाजीपुर यूपी को दो अलग-अलग धाराओं 201 और 306 के तहत दोषी करार देते हुए 7-7 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई है। इसके साथ ही दोषी को 30 हजार रुपए जुर्माना भी अदा करना होगा। यह भी पढ़ें: उम्रकैद की सजा सुन दोषी ने जज की ओर फेंकी चप्पल, मासूम से किया था दुष्कर्म जुर्माना अदा न करने की सूरत में दोषी को एक माह का अतिरिक्त कठोस कारावास भुगतना पड़ेगा। अदालत (Court) में सरकार की तरफ से मामले की पैरवी उप जिला न्यायवादी एकलव्य ने की। उपजिला न्यायवादी एकलव्य (Subdistrict Jurist Eklavya) ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 25 जून 2010 श्याम राज सिंह निवासी सतनाह मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) ने इस संबंध में पुलिस थाना पांवटा साहिब में शिकायत दर्ज करवाई थी। शिकायत में श्याम राज ने बताया कि उसकी बेटी दीपाली (Deepali) की शादी 17 फरवरी, 2009 को आनंद सिंह के साथ हुई। यह भी पढ़ें

हिमाचल: पर्यटकों के लिए खुशखबरी, शिमला-धर्मशाला के लिए चलेगी हेली टैक्सी

शिमला। हिमाचल प्रदेश के सीएम जयराम ठाकुर ने बुधवार नई दिल्ली में सरकार के उपक्रम पवन हंस लिमिटेड के प्रबंध निदेशक संजीव राजदान के साथ एक बैठक में राज्य में पर्यटन को प्रोत्साहित करने के लिए शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी (Heli Taxi) सेवाओं की दरें कम करने के निर्देश दिए। उन्होंने शिमला-धर्मशाला के लिए सीधी उड़ान आरंभ करने के निर्देश भी दिए। यह भी पढ़ें: हिमाचल में हेली टैक्सी सेवा शुरू, पहली बार कांगनी धार हेलीपोर्ट पर उतरा हेलीकाप्टर सीएम जयराम ठाकुर (CM Jairam Thakur) ने प्रबंध निदेशक को शिमला से मनाली के लिए हेली टैक्सी सेवाएं शीघ्र आरंभ करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों और पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि हेली टैक्सी सेवाओं को सुदृढ़ करने से प्रदेश में पर्यटन (Tourism) को प्रोत्साहन मिलेगा। संजीव राजदान ने सीएम जयराम ठाकुर को आश्वस्त किया कि शिमला-धर्मशाला हेली टैक्सी की दरें जल्द ही कम की जाएंगी। उन्होंने कहा कि पवन हंस द्वारा शिमला से मनाली के लिए उड़ानें शुरू करने के लिए पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। राजदान ने

हिमाचलः स्कूलों के बाद कालेजों में भी हो गईं शीतकालीन छुट्टियां, यहां देखें शेड्यूल

शिमला। स्कूलों (Schools) के बाद अब कालेजों में भी शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हो गई है। उच्च शिक्षा विभाग ने हिमाचल के सभी कालेजों (Colleges) में पहली जनवरी से पांच फरवरी तक छुट्टियों की अधिसूचना जारी कर दी है। आपको बताते चलें कि पहले विंटर (Winter) और समर स्कूलों की शीतकालीन छुट्टियों की घोषणा हुई थी। उसके बाद कुल्लू के स्कूलों के लिए अलग से शेड्यूल जारी हुआ था। यह भी पढ़ें: हिमाचल में स्कूलों के बाद अब कॉलेजों में होंगी सर्दियों की छुट्टियां, शेड्यूल जारी अभी तक मौसम (Weather) का मिजाज भी बिगड़ा नहीं हैं। भारी बारिश और बर्फबारी का इंतजार लोग अभी भी कर रहे हैं। ठंड के बीच बारिश (Rain) में स्कूल और कालेज आना छात्र-छात्राओं के लिए बहुत मुश्किल हो जाता है। इसी को देखते हुए कॉलेजों में भी शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया है। उच्च शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के सभी कॉलेजों में पहली जनवरी से 5 फरवरी तक छुट्टियों की अधिसूचना जारी की दी गई है। वहीं, इस दौरान छात्रों (Students) को असाइनमेंट दी जाएंगी। शिक्षा विभाग ने अवधि के दौरान प्रत्येक सहायक प्रोफेसर व एसोसिएट प्रोफेसर छात्रों को उनके सं

हिमाचल: अब पारंपरिक व्यंजनों का आनंद ले सकेंगे पर्यटक, विंटर कार्निवल में लगेंगे ये स्टाल

लाहुल-स्पीति। लाहुल घाटी में मौजूद पर्यटन के तमाम आकर्षण को देश-विदेश के पर्यटकों से रूबरू करने के लिए लाजवाब लाहुल के बैनर तले बुधवार को मनाली में पारंपरिक व्यंजनों और हस्तशिल्प उत्पादों को लेकर स्थापित आउटलेट का शुभारंभ किया गया। लाहुल घाटी के स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किए गए इन उत्पादों को पर्यटक लाहुल-स्पीति भवन के प्रांगण में स्थापित इस आउटलेट से खरीद सकते हैं और घाटी के पारंपरिक व्यंजनों के स्वाद और सुगंध का आनंद भी उठा सकते हैं। यह भी पढ़ें: पीएम मोदी के स्वागत को छोटी काशी तैयार, परोसे जाएंगे ये 10 स्वादिष्ट व्यंजन     बता दें कि घाटी के लाजवाब कला-शिल्प और पारंपरिक व्यंजनों को लाहुल के बाहर पहुंचाने के मकसद से शुरू पहल लाजवाब लाहुल ने मनाली स्थित लाहुल-स्पीति भवन में पारंपरिक व्यंजनों और हस्तशिल्प उत्पादों को लेकर स्थापित आउटलेट (Outlet) का शुभारंभ उपायुक्त नीरज कुमार ने किया। डीसी नीरज कुमार ने कहा कि जिला प्रशासन और पर्यटन विभाग की पहल लाजवाब लाहुल के तहत ही इस आउटलेट की शुरुआत पर्यटन नगरी मनाली में की गई है ताकि लाहुल घाटी के स्वयं सहायता समूह इस आउटलेट के म