Skip to main content

Posts

Showing posts from December, 2022

गोबिंदसागर झील किनारे फैंक दिए एक्सपायरी डेट के नमकीन के पैकेट

बिलासपुर। स्वच्छता को लेकर बड़े- बड़ा दावे किए जाते रहे हैं। लेकिन यह भी सच है कि नदी -नालों व जंगलों में लोग कूड़ा- कचरा फैंकते देखे जाते हैं। बिलासपुर गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोगों द्वारा एक्सपायरी डेट की खाद्य सामग्री फैंकने का मामला सामने आया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल के सीएम सुक्खू अनुभवी हैं, बेहतर चलाएंगे सरकार- कौल सिंह हालांकि इससे पहले भी गोबिंदसागर झील किनारे कूड़ा कचरा ठिकाने को लगाने को लेकर विरोध हुआ है। लेकिन इसके बावजूद लोग अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। इस मसले को लेकर बिलासपुर के अधिवक्ता सुमन ठाकुर कानून प्रक्रिया का सहारा लेने का निर्णय लिया है। ताकि मामले में संलिप्त लोगों के खिलाफ कार्रवाई हो सके। expiry-date-food-items–bilaspur बताया जा रहा है कि लुहणू मैदान के समीप गोबिंदसागर झील किनारे अज्ञात लोग नमकीन के पैकेट्स फैंक कर चले गए। यहां पर इन लोगों द्वारा फैंके गए इन पैकेट्स का ढेर लगा हुआ है। हैरानी इस बात की है कि यह पैकेट एक्सपायरी हैं और पशु भी इन्हें खाते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, जब ये पैकेट झील में मिलेंगे तो इसका प्रभाव मत्स्य उत्पादन पर...

हिमाचल के सीएम सुक्खू अनुभवी हैं, बेहतर चलाएंगे सरकार- कौल सिंह

मंडी। हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस सरकार के वर्तमान में सीएम सुखविंद्रर सिंह सुक्खू बड़े पदों पर रहे हैं, वह नौजवान हैं, तजुर्बा है और उन्हें सरकार को चलाने का पूरा अनुभव भी है और सुक्खू बेहतर तरीके से सरकार को चलाएंगे। इसके साथ ही कांग्रेस ने जनता से घोषणा पत्र में जो वादे किए हैं उन्हें पूरा करने और हिमाचल प्रदेश की जनता की उम्मीदों आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास सरकार के द्वारा किया जाएगा। यह भी पढ़ें: सुक्खू सरकार का पहला गोल-पालमपुर के राख-नगरी में बनेगा आईटी पार्क यह बात हिमाचल प्रदेश सरकार में पूर्व में रहे मंत्री और कांग्रेस के मंडी जिला से वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने कही। शनिवार को मंडी के आईआईटी कमांद में 30वीं 4 दिवसीय राज्य स्तरीय चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस का शुभारंभ करने के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक वार्ता के दौरान कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी है और सीएम सुक्खू को सरकार चलाने का पूरा अनुभव है। उन्होंने उम्मीद जताई कि सुख्खू के नेतृत्व में प्रदेश विकास के नए आयाम स्थापित करेगा। वहीं उन्होंने राज्य स्तरीय साइंस कांग्रेस प्रतियोगिता के आय...

सुक्खू सरकार का पहला गोल-पालमपुर के राख-नगरी में बनेगा आईटी पार्क

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने बताया कि भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के व्यय विभाग द्वारा हिमाचल प्रदेश को पीएम गतिशक्ति योजना के अंतर्गत राज्यों को वर्ष 2022.23 में पूंजीगत निवेश के लिए विशेष सहायता योजना के अंतर्गत 42 करोड़ रूपए की केंद्रीय सहायता प्रदान की गई। सुक्खू ने कहा कि प्रदेश में उद्योगों को प्रोत्साहन प्रदान करने और लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को ध्यान में रखते हुए प्रदेश सरकार ने केंद्रीय सहायता के लिए 84 करोड़ रूपए की चार परियोजनाओं को स्वीकृति के लिए भेजा था। वित्त मंत्रालय के उद्योग एवं आंतरिक व्यापार संवर्द्धन विभाग की स्क्रीनिंग कमेटी ने 42 करोड़ रूपए की तीन परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की है। सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि इस परियोजना के अंतर्गत जिला कांगड़ा की पालमपुर तहसील के गांव राख.नगरी (Palampur Rakh Nagri) में सूचना प्रौद्योगिकी पार्क (Information Technology Park) स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र हवाई सेवा और जलवायु की दृष्टि से सूचना प्रौद्योगिकी से संबंधित उद्योगों के लिए उपयुक्त है। इस परियोजना की कुल लागत 35 करोड़...

नववर्ष मेले के लिए सज गए मां चिंतपूर्णी व नैना देवी के दरबार

ऊना/ बिलासपुर। नव वर्ष के मेलों के लिए हिमाचल प्रदेश क शक्तिपीठों को फूलों से सजाया गया। देश-विदेश से मंगवाए गए रंग-बिरंगे फूलों से मंदिरों की शोभा देखते ही बन रही है। नए साल के अवसर पर प्रदेश के शक्ति पीठों में भारी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंचते हैं। इसी के चलते मंदिर प्रबंध की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। यह भी पढ़ें: रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा मंदिर परिसर, प्रशासन ने भी किए पुख्ता इंतजाम चिंतपूर्णी में नववर्ष मेले के पहले दिन ही माता रानी की पवित्र पिंडी के दर्शन करने के लिए दूरदराज क्षेत्रों से श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया है। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन द्वारा मां के भक्तों को पर्ची सिस्टम के जरिये ही दर्शन करवाए जा रहे है। वहीं पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई हैं। सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नववर्ष मेले के पहले ही दिन सैंकड़ों की तादाद में श्रद्धालुओं ने माता की पवित्र पिंडी के दर्शन किये। डीसी ऊना राघव शर्मा ने बताया कि नववर्ष मेला के...

Big Breaking : पीएम मोदी का कैबिनेट विस्तार जल्द,नड्डा की होगी वापसी !

पंकज शर्मा/ नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) जल्द ही अपनी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। उम्मीद लगाई जा रही है कि ये विस्तार मकर संक्रांति के बाद व बजट सत्र (Budget Session) से पहले हो सकता है। इसमें बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) की कैबिनेट में वापसी की बात हो रही है। नड्डा पिछली मोदी सरकार में भी स्वास्थ्य मंत्री रह चुके हैं। यूं भी नड्डा का 20 जनवरी को बतौर बीजेपी अध्यक्ष कार्यकाल पूरा होने जा रहा है। उनकी अगुवाई में बीजेपी (BJP) का हाल ही में हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। नड्डा अपने ही गृह राज्य में सरकार को रिपीट करवाने में असफल रहे हैं। हिमाचल में पार्टी के नेता भी अंदरूनी तौर पर नड्डा की दखलअंदाजी को हार का बड़ा कारण मानकर चल रहे हैं। यह भी पढ़ें- Breaking : नए साल के सूरज उगने के साथ ही हिमाचल में मुफ्त मिलेंगे आटा-चावल चुनाव में नड्डा लगातार अपने ही गृह क्षेत्र बिलासपुर में फंस रहे। चुनावी नतीजे (Election Result) बताते हैं कि नड्डा बडी मुश्किल से अपनी नाक अपने ही गृह क्षेत्र बिलासपुर (Bilaspur) में बचा पाए। ये...

JOA IT Paper leak: विजिलेंस ने उमा के बेटे व दलाल के भाई को किया गिरफ्तार

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग ( HPSSC)में जेओए आईटी पेपर लीक मामले ( JOA IT Paper leak case) में दो और लोग गिरफ्तार हुए हैं। विजिलेंस ने देर रात यह कार्रवाई की है। इतना ही नहीं इन आरोपियों के ठिकाने से तीन और पेपर भी बरामद हुए हैं। जिन लोगों के देर रात विजिलेंस ने गिरफ्तार ( Arrest)किया है, उनमें आरोपी उमा आजाद का बेटा नितिन आजाद और दलाल संजीव का भाई शशिपाल शामिल है। विजिलेंस की टीम ने देर रात तक तीन-तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी का और कई अहम दस्तावेज व साक्ष्य जुटाए हैं। यह भी पढ़ें- सुक्खू सरकार का बड़ा फैसलाः कर्मचारी चयन आयोग का कामकाज सस्पेंड, भर्तियों पर रोक इस दौरान दलाल के घर कुछ परीक्षाओं के पेपर भी बरामद हुए जिन्हें कब्जे में ले लिया है। अभी यह पता नहीं चला है कि ये पेपर किस परीक्षा के हैं। जेओए आईटी पेपर लीक मामले का खुलासा होने के बाद कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की गई अन्य परीक्षाओं की शिकायतें भी अब विजिलेंस के पास पहुंच रही हैं। अब तक विजिलेंस के पास पेपर लीक की 19 और शिकायतें आई हैं। शुक्रवार को एसआईटी ने आयोग के सचिव जितेंद्र कंवर से पूछताछ की। आज एसआईटी आरोपी...

रोहड़ू में कॉलेज की छात्रा ने निगल लिया जहर, मानसिक रूप से थी परेशान

रोहड़ू। शिमला जिला के रोहड़ू में एक छात्रा द्वारा आत्महत्या का मामला सामने आया है। छात्रा सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में पढ़ाई कर रही थी। छात्रा ने चूहे मारने वाली दवाई खाई। इसके बाद उसे रोहड़ू अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसने वहां पर दम तोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह भी पढ़ें- सोलन के शमलेच में हादसे का शिकार हुई एचआरटीसी की बस जानकारी के अनुसार छात्रा पुजारली नंबर-2 की रहने वाली थी और सरस्वती नगर कॉलेज सावड़ा में सेकेंड ईयर में पढ़ाई कर रही थी। वह किराए के कमरे में अकेली रहती थी। पुलिस को छात्रा के जहर खाने की सूचना मिली । इसके बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस को दिए बयान में छात्रा ने कहा कि वह मानसिक परेशानी के चलते उसने बाजार से चूहों को मारने की दवाई का पैकेट खरीदा और खा लिया। अस्पताल में छात्रा ने दम तोड़ दिया, शव का पोस्टमार्टम करवाया गया है। रोहड़ू पुलिस के अनुसार प्राथमिक जांच में मानसिक रूप से परेशान होकर जहर खाने का मामला लग रहा है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Gro...

सचिवालय अधिकारियों को सख्त आदेश ,गोपनीयता को भंग किया तो खैर नहीं

शिमला। सीएम सुखविदर सिंह सुक्खू ने सरकारी फैसलों से संबंधित सूचना को लीक करने वालों के खिलाफ सख्ती बरतने का फैसला लिया है। आज सामान प्रशासन विभाग की ओर से एक पत्र जारी कर उन्होंने सचिवालय में तैयार की जाने वाली योजनाओं व फैसलों को लीक करने वाले अधिकारियों व कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए चेतावनी दी है। इस संबंध में सभी प्रशासनिक सचिवों सहित शाखा प्रभारियों, निजी सचिवों और अनुभाग अधिकारियों को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किए हैं। यह भी पढ़ें- सीएम सुक्खू का फरमान- किराए के भवनों में चल रहे प्रमुख कार्यालय टूटीकंडी होंगे शिफ्ट इन आदेशों में स्पष्ट लिखा है कि सचिवालय की गोपनीय सूचनाएं लीक होने की लगातार शिकायतें मिल रही हैं। सरकारी कार्यों में कोताही बरतने और सीसीएस नियम 1964 का यह उल्लंघन हैं। जब तक सरकार कोई निर्णय लेने संबंधी अधिसूचना जारी ना कर दे, तब तक किसी भी सूचना को किसी के साथ साझा न किया जाए। अगर इस तरह के मामले सामने आए तो संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ नियमानुसार कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जाहिर है पिछले दिनों ह मीरपुर कर्मचारी चयन आयोग ...

डलहौजी के होटल में तीसरी मंजिल से गिरा कुक, परिजनों को हत्या की आशंका

चंबा। पर्यटक स्थल डलहौजी के निकट एक होटल में कार्यरत कर्मचारी की तीसरी मंजिल से गिरने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनोज कुमार (32)पुत्र केसर चंद गांव चोहडा़ के रूप मे हुई है। मनोज कुमार बाथरी के साथ लगते गांव सामरा के एक निजी होटल में कुक था। उधर परिजनों ने मनोज की हत्या का आरोप भी लगाया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह भी पढ़ें: रोनहाट में सफाई करते वक्त घर की छत से गिरी युवती, गई जान बत्या जा रहा है कि रात को जब होटल के सभी कर्मी अपना-अपना रोज का काम निपटा कर सोने की तैयारी मे थे, तो अचानक जोर की आवाज सुनाई दी, जो वो बाहर निकले तो देखा कि उन्हीं के साथ काम करने वाला कुक मनोज कुमार अचेत अवस्था में पड़ा था। होटल कर्मियों ने मनोज को तुरंत सिविल अस्पताल बाथरी पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने मनोज को मृत घोषित कर दिया इसी बीच मनोज के परिजनों एवं पुलिस को भी सूचित किया गया। परिजनों ने मनोज की हत्या करने करने का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस से इस मामले मे जांच करने को कहा है। उधर डीएसपी डलहौजी हेमंत ठाकुर का कहना है कि पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा कर उसे परिजनों को दे ...

फोरलेन की कटिंग से तीन मंदिरों पर खतरा मंडराया, अब विभाग बचाएं इन्हें

मंडी। प्रदेश में बन रहे किरतपुर -मनाली फोरलेन के कार्य के चलते मंडी के तीन मंदिरों व भवनों को खतरा बन गया है, जिसके लिए प्रशासन व विभाग इनका दौरा कर स्थिति का जायजा लें और इन मंदिरों को बचाने के लिए पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यह मांग मंडी जिला सर्व देवता समिति ने उठाई। शुक्रवार को मंडी शहर के संस्कृति सदन में देव समिति की कार्यकारिणी की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने की। यह भी पढ़ें: चंबाघाट से कैथलीघाट तक फोरलेन का कार्य दिसंबर 2023 तक हो जाएगा बैठक उपरांत उन्होंने बताया कि थलौट में फोरलेन की कटिंग और निर्माण के कार्य के चलते वहां पर स्थित तीन देवता मंदिर व भंडार जैसे श्री थलोटी मार्कण्डेय, श्री देव डांभरू, श्री देवी काली कुगसी मंदिरों पर खतरा बना हुआ है व जमीन धस रही है व मंदिरों में भी दरारें आ गई है। इसलिए उन्होंने हिमाचल प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से अनुरोध किया है कि देवता संस्कृति की धरोहर का ध्यान रखते हुए जल्द ही उचित कार्रवाई की जाए। forelane in mandi देवता समिति ने मांग उठाई है कि इन देवी देवताओं को अलग-अलग जगह दी जाए या...

सीएम सुक्खू का फरमान- किराए के भवनों में चल रहे प्रमुख कार्यालय टूटीकंडी होंगे शिफ्ट

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू (CM Sukhwinder Singh Sukhu) ने टूटीकंडी के समीप बहुमंजिला पार्किंग भवन (Multi-Storey Parking Building near Tutikandi) का दौरा किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान में किराए के निजी भवनों में क्रियाशील प्रमुख कार्यालयों को इस भवन में समयबद्ध तरीके से स्थानांतरित करना सुनिश्चित करें। यह भी पढ़ें: झुग्गी में रहने वालों को छत देने के लिए ठोस योजना तैयार करें अधिकारीः सुक्खू ने दिए निर्देश सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि परिसर में सभी खाली दीवारों पर विशाल खिड़कियों का निर्माण किया जाना चाहिए ताकि उचित हवा एवं रोशनी का प्रवाह हो सके। उन्होंने कहा कि पार्किंग की ऊपरी मंजिलों पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों की चार्जिंग के लिए चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए जाएंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए कि इस पार्किंग में किसी भी निजी बस को खड़ा नहीं होने दिया जाए। CM Sukhwinder Singh Sukhu इसके उपरांत सीएम ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन कार्यालय (Chief Minister Helpline Office) का भी दौरा किया और हेल्पलाइन की कार्यप्र...

नालागढ़ नप अध्यक्ष का पद हो गया खाली-रीना शर्मा बैठक से ही नदारद रही

नगर परिषद नालागढ़ में अध्यक्ष (Municipal Council President Nalagarh) के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मामले में सुनवाई एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल की अगुवाई में आज हुई। बैठक में अध्यक्ष रीना शर्मा ना ही तो बहुमत साबित करने के लिए सामने आई ना ही बैठक में हिस्सा लिया। जिस पर कार्रवाई करते हुए एसडीएम ने नगर परिषद अध्यक्ष पद को रिक्त घोषित करते हुए डीसी सोलन को आगामी कार्रवाई के लिए भेज दिया है। अब अगली बैठक अध्यक्ष पद के चयन के लिए होगी। यह भी पढ़ें: फुटबॉल संघ में पारदर्शिता का अभाव, बाहरी खिलाड़ियों को दे रहे तरजीह  बैठक में बीजेपी के पूर्व विधायक लखविंदर राणा समर्थक पार्षद संजीव भारद्वाज, अल्का शर्मा, वंदना बंसल, अमेंद्र भिंडर व शहर शर्मा ने अविश्वास प्रस्ताव (No-Confidence Motion) पर एक बार फिर बहुमत साबित किया। यानी राणा ने विधायक केएल ठाकुर को झटका देते हुए ठाकुर समर्थक रीना शर्मा को अध्यक्ष की कुर्सी से नीचे उतार दिया है। जबकि पार्षद महेश शर्माए शालिनी शर्मा व रीना शर्मा बैठक से ग़ायब रहे। एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल (SDM Nalagarh Mahendra Pal) के मुताबिक अध्यक्ष के खिलाफ अविश्व...

जोगिंदर नगर में कार सवार दो युवकों से पकड़ा नशे का सामान

मंडी जिला में पुलिस द्वारा नशे के काले कारोबार में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई लगातार जारी है। जोगिंदर नगर के बस्सी थाना टीम ने नाकाबंदी के दौरान कार सवार दो युवकों से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बस्सी चौकी की टीम ने बीते रोज वाहनों की चेकिंग के लिए चल्हारग में नाकाबंदी की थी। इस दौरान टीम ने बसाही धार की तरफ से आ रही कार ( HP29B-5274) को तलाशी के लिए रोका। यह भी पढ़ें: शिमला में मर्डरः पत्नी को मौत के घाट उतारा, पति गिरफ्तार कार में दो युवक सवार थे, तलाशी लेने पर पुलिस ने कार के डैशबोर्ड से 8.47 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपी युवकों की पहचान राकेश कुमार ( 37) पुत्र ओमप्रकाश गांव व डा.जलपेहड़ तह.जोगिंदर नगर व नितिश कुमार( 33) पुत्र सतीश कुमार गांव व डा.भराड़ू तह.जोगिंदर नगर के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट की धारा 21, 29 तहत मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है । डीएसपी पधर लोकेंद्र नेगी ने मामले की पुष्टि की है। आरोपियों को जल...

बिलासपुर में भड़के ऑपरेटरों ने ट्रकों में तोड़फोड़, सीमेंट की बोरियां भी फाड़ी

बिलासपुर। बरमाणा एसीसी प्लांट व दाड़लाघाट अंबुजा फैक्टरी बंद होने के बाद से ट्रक यूनियन लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। आज भी यूनियन के सदस्य सड़कों पर उतर आए हैं। आज धरना प्रदर्शन कर रहे ट्रक ऑपरेटरों का आंदोलन उग्र हो गया। यह भी पढ़ें: झुग्गी में रहने वालों को छत देने के लिए ठोस योजना तैयार करें अधिकारीः सुक्खू ने दिए निर्देश बीडीटीएस बरमाणा के ऑपरेटरों ने रैली के बीच नालागढ़ और चंडीगढ़ से एसीसी सीमेंट की सप्लाई लेकर आ रहे सीमेंट के ट्रकों में तोड़फोड़ की और सीमेंट की बोरियां भी सड़क पर फेंक कर फाड़ डालीं। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक ऑपरेटरों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने और अडाणी ग्रुप के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। Truck operators Bilaspur ट्रक आपरेटरों ने नालागढ़ और चंडीगढ़ से सीमेंट लेकर आए चालकों को चेतावनी देते हुए कहा कि दोबारा सप्लाई लेकर आए तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इससे पहले जिला ट्रक यूनियन के सदस्यों ने कॉलेज चौक पर ट्रक खड़े कर दिए, जिससे यातायात बाधित हो गया। इऊळर के सैकड़ों सदस्य नारे लगाते हुए डीसी आफिस पहुंचे और यहां पर अडानी का पुतला जलाया गया...

धार्मिक स्थलों को घरेलू दरों पर बिजली देने पर विचार करेगी सरकार: बोले सीएम सुक्खू

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने गुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर श्री गुरुद्वारा साहिब शिमला में माथा टेका। इस अवसर पर श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए सीएम ने राज्य सरकार सभी धार्मिक स्थलों में बिजली के मीटरों पर व्यवसायिक दरों के स्थान पर घरेलू दरों पर शुल्क लेने की मांग पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी क्योंकि ये धार्मिक संस्थाएं मानवता की सेवा कर रही हैं। यह भी पढ़ें: सीएम सुक्खू बोले- फ्लू के लक्षण वाले लोगों की जांच करवाई जाए, कोविड प्रोटोकॉल का पालन हो उन्होंने कहा कि गुरु गोबिंद सिंह एक महान संत, योद्धा, कवि और दार्शनिक थे, जिन्होंने न केवल खालसा पंथ की स्थापना की बल्कि मानवता के लिए भी अतुलनीय योगदान दिया। गुरु गोबिंद सिंह जी ने मुगल अत्याचार के खिलाफ बहादुरी से लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा कि जब वह नौ वर्ष के थे, तब उन्होंने अपने पिता गुरु तेग बहादुर को कश्मीरी पंडितों को मुगलों के अत्याचार से बचाने के लिए प्रेरित किया। CM Sukhwinder singh सीएम ने अपनी ऐच्छिक निधि से लंगर सेवा के लिए 11,000 रुपये देने की घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने श्री गुरुद्वारा प्रबंध...

ऑटो में भरकर ले जा रहा था सरकारी राशन, लोगों ने रास्ते में पकड़ा  

कांगड़ा जिला के नगरोटा उपमंडल में सरकारी राशन  बेचने के लिए लेकर जा रहे निजी ऑटो  को ग्रामीणों ने पकड़ा। इसके बाद ऑटो चालक को पुलिस के हवाले कर दिया। ये राशन ग्राम पंचायत बलधर के सस्ते राशन के डिपो से एक ऑटो ( एचपी 40-डी 2911) में लेजाता जा रहा था। मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महिंद्र धीमान को बुलाया गया। यह भी पढ़ें: पुलिस ने गिरफ्तार किया नकली सीबीआई अफसर, पंचायतों से मांग रहा था रिकॉर्ड जानकारी के अनुसार गुरुवार  एकऑटो में लगभग 15 बोरियां चावल व गेहूं की भरकर एक ऑटो नगरोटा की तरफ जा रहा था। तभी कायस्बाडी के पास पूर्व प्रधान  व अन्य लोगों ने उसे रोका व राशने के बारे में उससे पूछताछ शुरू की। ऑटो चालक ने बताया कि वह बलधर के डिपो से यह माल सुनेहड में किसी को बेचने के लिए ले जा रहा है। इन लोगों ने मौके पर खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र धीमान को भी बुलाया। खाद्य आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर महेंद्र धीमान ने कहा कि मामले की छानबीन की जा रही है। सोसाइटी का रिकॉर्ड खंगाला जाएगा। साथ ही लोगों के बयान कलम बद किए जाएंगे मामला पुलिस को दे दिया...

रंग-बिरंगे फूलों से सजाया जा रहा मंदिर परिसर, प्रशासन ने भी किए पुख्ता इंतजाम

उत्तर भारत के सुप्रसिद्ध धार्मिक स्थल चिंतपूर्णी में दो दिवसीय नववर्ष मेले की तैयारियां शुरू कर दी गई है। नए साल पर आयोजित इस मेले के लिए जिला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं और सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम जा रहे है। वहीं नववर्ष मेले के चलते मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे फूलों और लाइटों से सजाया जा रहा है। यह भी पढ़ें: चिंतपूर्णी में श्रद्धालुओं को मिलेंगी विश्व स्तरीय सुविधाएं, रोपवे तथा एस्केलेटर का करेंगे निर्माण मंदिर परिसर की साज सज्जा के लिए विशेष तौर पर देश विदेश से रंग बिरंगे फूल मंगवाए गए है वहीं रंग बिरंगी लाइटें भी लगवाई जा रही है। इसके साथ ही प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधाओं के साथ साथ सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये जा रहे है ताकि नववर्ष मेले के लिए चिंतपूर्णी पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या से न जूझना पड़े। mata-chintpurni-temple- पुलिस द्वारा मेले के दौरान सुरक्षा में 125 के करीब सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी वहीं सुरक्षा के मद्देनजर मंदिर न्यास द्वारा मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। नए साल पर चिंतपूर्णी में लगने वा...

Live : हिमाचल आने से पहले जान ले मौसम का हाल-कहीं हो ना जाएं हालत खराब

अगर आप भी हिमाचल (Himachal)आना चाहते हैं,तो पहले मौसम के अनुमान (Weather Forecast) पर एक नजर डाल लें। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला (Meteorological Center Shimla) की मानें तो आज पांच जिलों में बर्फबारी का अनुमान है। इनमें लाहुल-स्पीति,किन्नौर,कुल्लू,चंबा व शिमला जिले शामिल हैं। पश्चिम विक्षोभ (Western Disturbance) की सक्रियता के चलते आज दोपहर बाद मौसम करवट लेगा। मौसम विभाग (Meteorological Department) के मुताबिक अधिक ऊंचे क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall in Higher Areas) की वजह से सड़कें वाहनों की आवाजाही (Vehicular Movement) के लिए अवरुद्ध हो सकती हैं। इसे देखते हुए स्थानीय लोगों और सैलानियों को एहतियात बरतने की सलाह दी गई है। लेकिन 31 दिसंबर को प्रदेश के ज्यादातर भागों में मौसम साफ बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें- नए साल के जश्न पर शिमला में होने जा रहा है ऐसा कुछ-पढ़े ये रपट प्रदेश के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में आज बारिश (Rainfall) हो सकती है। अगर ऐसा हुआ तो राज्य में 2 माह से अधिक का ड्राई स्पेल खत्म हो जाएगा। इससे प्रदेशवासियों को सूखी ठंड से राहत मिलेगी। लाहुल-स्पीति को छोड़...

Breaking : खाई में गिरी कार,एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल

शिमला। राजधानी शिमला के नेरवा (Nerwa of capital Shimla) में बुधवार देर रात एक सड़क हादसे (Road Accident) में एक की मौत (Death) हो गई व दूसरा शख्स गंभीर रूप से घायल है। घायल को नेरवा अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक हादसा सड़क पर फिसलन होने के चलते हुआ। हादसा नेरवा से 27 किलोमीटर दूर रोहाना के समीप हुआ। सूचना पर पुलिस पहुंची तो कार (Car) गहरी खाई में गिरी हुई थी। हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान बंसी लाल धमरोली के तौर पर हुई है। घायल बालक राम नेरवा का ही रहने वाला है। पुलिस (Police) ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group The post Breaking : खाई में गिरी कार,एक की मौत-दूसरा गंभीर घायल appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/LtdMBQ9 via IFTTT

नए साल के जश्न पर शिमला में होने जा रहा है ऐसा कुछ-पढ़े ये रपट

शिमला। नए साल के जश्न (New Year celebrations) को लेकर बाहरी राज्यों से काफी तादाद में पर्यटक शिमला पहुंचने शुरू हो गए हैं। काफी तादाद में पर्यटक हर रोज शिमला आ रहे हैं । शिमला का रिज (Ridge) और माल रोड पर पर्यटक टहलते हुए नजर आ रहे हैं । हालांकि, पर्यटक बर्फबारी की उम्मीद लेकर शिमला आ रहे हैं, लेकिन फिलहाल अभी मौसम साफ बना हुआ है और 29 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की संभावना मौसम विभाग में जताई है, ऐसे में नए साल पर बर्फबारी हो सकती है। यदि बर्फबारी होती है तो प्रदेश में काफी तादाद में पर्यटक पहुचेंगे। 31 दिसंबर को राजधानी शिमला के सभी होटल पूरी तरह से पैक हो गए हैं, अधिकतर पर्यटकों ने ऑनलाइन ही बुकिंग करवाई है। शिमला टूर एंड ट्रैवल एसोसिएशन (Shimla Tour and Travel Association) के अध्यक्ष नवीन पाल ने कहा कि बर्फबारी की उम्मीद लेकर पर्यटक शिमला आ रहे हैं और 25 दिसंबर क्रिसमस पर शिमला के सभी होटल पूरी तरह से पैक थे और नए साल पर भी वीकेंड होने के चलते काफी तादाद में पर्यटक शिमला आने की उम्मीद है। 31 दिसंबर के लिए भी एडवांस बुकिंग हुई है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वा...

सीएम सुक्खू ने कर्मचारियों से किया वादा: पहली कैबिनेट बैठक में करेंगे OPS बहाल

शिमला। सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि राज्य सरकार कैबिनेट की पहली बैठक में प्रदेश के कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हाल ही में सम्पन्न विधानसभा चुनाव के दौरान अपने घोषणापत्र में राज्य के लोगों को 10 गारंटियां दी हैं। राज्य सरकार प्रदेश मंे इन सभी गारंटियों को चरणबद्ध तरीके से लागू करेगी। एनपीएस कर्मचारियों के प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि पूर्व बीजेपी सरकार ने अनावश्यक व्यय किया और अपने कार्यकाल के अंत में 900 से अधिक संस्थान खोले। इससे वार्षिक 5000 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा। सुक्खू ने कहा कि पेंशनधारको को नियमित और सम्मानजनक पेंशन मिले, इसके लिए रूपरेखा तैयार करनी होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने भारत सरकार को पत्र लिखकर एनपीएस अंशदान के तहत संग्रह की गई राशि का भुगतान करने को कहा है। बैठक के बाद हिमाचल प्रदेश न्यू पेंशन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष प्रदीप ठाकुर ने कहा कि बैठक में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने पहली कैबिनेट बैठक में ओल्ड पेंशन स्कीम की बहाली का वादा किया ...