Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2020

Corona Update: हिमाचल में आठ और मरीज जीते जंग, अब तक 120 हुए ठीक

धर्मशाला। हिमाचल में आज एक तरफ जहां कोरोना (Corona) पॉजिटिव के 18 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, आठ कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हुए हैं। कांगड़ा के चार, हमीरपुर (Hamirpur) के दो और सोलन के दो मरीज ठीक हुए हैं। कांगड़ा (Kangra) चारों कोरोना पॉजिटिव मरीज पीआरटीआई बैजनाथ में भर्ती हैं। इनके सैंपल नेगेटिव आए हैं। इनमें जयसिंहपुर के सिरी मोलग, भरमाड़ जवाली, नगरोटा बगवां व सुल्याणी नूरपुर का कोरोना पॉजिटिव मरीज शामिल है। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में अब तक 17 नए मामले, आज 614 सैंपल नेगेटिव चार मरीज के ठीक होने की पुष्टि डीसी राकेश प्रजापति ने की है। उन्होंने बताया कि सभी को कल छुट्टी दे दी जाएगी। इन मरीजों के ठीक होने के बाद कांगड़ा जिला में 87 में से एक्टिव केस 54 रह गए हैं। 32 लोग ठीक हो चुके हैं। साथ ही एक मृत्यु हुई है। हमीरपुर में 111 में से 80 एक्टिव केस रह गए हैं। अभी तक 30 मरीज ठीक हुए हैं। एक मी मृत्यु हुई है। हिमाचल में 331 में एक्टिव केस 206 रह गए हैं। 120 लोग ठीक हुए हैं। पांच की मृत्यु हुई है। यह भी पढ़ें: Himachal के सरकारी दफ्तरों में अब 100 फीसदी कर्मचारी भरेंगे हाजिरी

बागी कहने पर उखड़े Kapoor बोले- क्या अपनों से मिलना भी अनुशासनहीनता

धर्मशाला। अपने ही पार्टी (Party) के नेताओं द्वारा बागी कहे जाने पर नाराज सांसद किशन कपूर (Kishan kapoor) ने कहा कि अपनों से मिलना कब से अनुशासनहीनता हो गई। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था है और वह चुने हुए नुमाइदें हैं। सबका साथ सबका विकास बीजेपी (BJP) का मूल मंत्र भी है। अगर हम बागी हैं तो इस बात को सत्यापित किया जाए। जिन लोगों के साथ वह मिले हैं, वह पार्टी के ही लोग हैं। पार्टी के लोगों के साथ मिलना भी अनुशासनहीनता है। पत्र लिखना और उसे मीडिया में लीक करना अनुशासनहीनता हो सकती है। यह भी पढ़ें: असंतुष्टों की Kangra बैठक पर BJP में घमासान, बागी करार देते हुए MLAs ने Nadda को लिखा पत्र बता दें कि कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस (Kangra PWD Rest House) में असंतुष्ट बीजेपी नेताओं (BJP Leaders) की बैठक का मामला तूल पकड़ गया है। एक तरफ जहां कांग्रेस ने बैठक को कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करार दिया है तो दूसरी तरफ कांगड़ा और चंबा जिला के विधायकों और कुछ बीजेपी नेताओं ने बैठक में शामिल नेताओं को बागी करार दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर इन नेताओं के ख

इस जिला में सुबह 5 बजे से रात 8 बजे तक होगी Curfew में ढील, आदेश जारी

ऊना। अब रात 8 बजे से लेकर प्रातः 5 बजे तक ही जिला ऊना में कर्फ्यू (Curfew) रहेगा। यह जानकारी डीसी ऊना (DC Una) संदीप कुमार ने आज एक प्रेस वार्ता में दी। उन्होंने कहा कि जिला में बनाए गए कंटेनमेंट जोन को छोड़ बाकी सभी जगहों में प्रातः 5 बजे से रात 8 बजे तक कर्फ्यू में ढील रहेगी। कर्फ्यू के दौरान आवाजाही के लिए पहले की तरह ही पास की आवश्यकता होगी। डीसी ने कहा कि धार्मिक संस्थानों के खुलने पर फिलहाल प्रतिबंध रहेगा। इस बारे में भाषा एवं संस्कृति विभाग से प्रोटोकॉल जारी होने के बाद जिला प्रशासन निर्णय लेगा। साथ ही होटल व हॉसपिटेलिटी सैक्टर, स्कूल व अन्य शिक्षण संस्थान, जिम, बार, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल तथा अन्य सामाजिक आयोजनों पर भी बैन जारी रहेगा। यह भी पढ़ें: लाॅकडाउन-5 के बीच कुछ इस तरह होगा Himachal में बसों का संचालन,देखें तस्वीरें उन्होंने कहा कि अब अन्य जिलों में जाने के लिए पास की आवश्यकता नहीं होगी, जबकि दूसरे राज्यों में आवाजाही के लिए जिला प्रशासन से अनिवार्य तौर पर पास लेने होंगे। एचआरटीसी की बसों (HRTC Bus) भी हिमाचल प्रदेश में प्रातः 7 बजे से शाम 7 बजे तक 60 प्रतिशत स

ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने पर Mumbai से लौटी युवती और उसके भाई के खिलाफ मामला दर्ज

नाहन। मुंबई (Mumbai) से लौटी एक युवती द्वारा ट्रेवल हिस्ट्री संबंधी तथ्य छिपाने, होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) के नियमों की अवहेलना और दूसरों की जान जोखिम में डालने को लेकर मामला दर्ज किया है। पुलिस (Police) ने युवती के भाई के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार ददाहू पंचायत की प्रधान ने पुलिस थाना रेणुका में शिकायत दर्ज करवाई कि युवती 25 मई को मुंबई (महाराष्ट्र) से घर पहुंची है। उसके परिवार को उसी दिन से होम क्वारंटाइन किया गया है, मगर उसके परिवार द्वारा होम कवारंटाइन के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: इनसे किया बसों में सफर ना करने का आग्रह हवाई मार्ग से चंडीगढ़ पहूंची थी युवती शिकायत पत्र के सत्यापन के दौरान पुलिस ने पाया गया कि 25 मई को युवती हवाई यात्रा द्वारा चंडीगढ़ एयरपोर्ट (Chandigarh Airport) पहुंची थी। चंडीगढ़ एयरपोर्ट से ददाहू के लिए वह अपने भाई व उसकी पत्नी के साथ आई। भाई ने ददाहू से अंबाला सिटी की यात्रा का कोविड पास नंबर एचपी-473353 (ऑरेंज जोन) और दूसरा कोविड (Covid) पास नंबर एचपी-476648 (रेड जोन) प्राप्त कर रखा था, जिनकी एडिशनल पर्सन

लाॅकडाउन-5 के बीच कुछ इस तरह होगा Himachal में बसों का संचालन,देखें तस्वीरें

मंडी। लॉकडाउन-5 के पहले दिन सोमवार से हिमाचल प्रदेश में बसों (Bus) का संचालन शुरू होने जा रहा है। जयराम सरकार किसी भी तरह का जोखिम नहीं उठाना चाहती, इसी नजरिए से पुख्ता बंदोबस्त किए जा रहे हैं। सरकार की तरफ से बार-बार कहा जा रहा है कि बस में केवल वही यात्री सफर करें जिन्हें अति आवश्यक कार्य हो। The post लाॅकडाउन-5 के बीच कुछ इस तरह होगा Himachal में बसों का संचालन,देखें तस्वीरें appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2TPW3Rl via IFTTT

हिमाचल में कल से दौड़ेंगी मोटर कैब और Maxi Cab, बैठ पाएंगी कितनी सवारियां-जानिए

शिमला। हिमाचल में कल से मोटर कैब और मैक्सी कैब (Maxi Cab) भी सड़कों पर दौड़ सकेंगी। हिमाचल के अंदर सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक चलेंगी। वहीं, ऑटो रिक्शा व ई रिक्शा आवाजाही भी जारी रहेगी। इस दौरान वाहनों में बैठने वाले लोगों और चालकों को सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। फेस कवर या मास्क लगाना जरूरी होगा। अगर किसी में फ्लू जैसे लक्षण हो तो इसकी रिपोर्ट नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में देनी होगी। इसके अलावा वाहनों को समय समय पर तय मापदंड़ों के अनुसार सैनिटाइज (Sanitize) करना जरूरी होगा। इसके अलावा हेल्थ विभाग के सुरक्षा मानकों का सभी को पालन करना होगा। इस बारे प्रधान सचिव यातायात जगदीश चंद्र शर्मा ने आदेश जारी कर दिए हैं। ये भी पढ़ेंः रेस्टोरेंट और ढाबों में बैठकर खा सकेंगे खाना, खुलेंगे मंदिर और होटल-यह रहेगी शर्तें ऑटो रिक्शा/ई रिक्शा 3+1 में ड्राइवर के अतिरिक्त दो लोग बैठ सकेंगे। ऑटो रिक्शा 4+1 में भी ड्राइवर के अलावा दो लोग ही सफर कर पाएंगे। मोटर कैब (टैक्सी) 4+1 में चालक के अतिरिक्त तीन लोग, मोटर कैब 6+1 में ड्राइवर के अलावा चार लोग ही बैठ सकेंग

रिकार्ड मतों से जीतकर संसद पहुंचने वाले Kishan Kapoor बीजेपी की नजरों में क्यों हुए बागी, सिलसिलेवार पढ़े

धर्मशाला। ठीक एक साल पहले किशन कपूर (Kishan Kapoor) रिकार्ड मतों से जीत दर्ज कर लोकसभा (Loksabha) में पहुंचे। बीजेपी (BJP) में चर्चा का केंद्र बने और फिर यकायक ही पार्टी प्लेटफार्म से गायब होने लगे। आज जिस वक्त केंद्र की मोदी सरकार अपने सत्ताकाल के एक साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है,ठीक उसी वक्त हिमाचल के बीजेपी विधायकों व पार्टी पदाधिकारियों ने कपूर को बागी (Rebel)का दर्जा दे डाला। यह भी पढ़ें:  कांगड़ा में पकी BJP की खिचड़ी, Dhumal समर्थकों के बीच Kishan Kapoor भी जा बैठे ये वही,कपूर हैं जो किसी वक्त हिमाचल (Himachal) में बीजेपी के पितामह कहलाने वाले शांता कुमार के बेहद करीबी हुआ करते थे। आज वह पार्टी में असंतुष्ट चल रहे नेताओं के टोले का हिस्सा बन चुके हैं। यही कपूर कभी शांता कुमार (Shanta Kumar) के करीबी रहते हुए धूमल शासनकाल में भी बागी कहलाए थे। बाद में मुख्यधारा में लौटे तो राजनीतिक सफर पटरी पर आने लगा था, धूमल (Dhumal) से भी कुछ-कुछ नजदीकीयां बनने लगी थी। लेकिन धूमल गुट के हाशिए पर जाने से कपूर अलग-थलग नजर आने लगे थे। जमकर बहाए थे आंसू हिमाचल में विधानसभा चुनाव (Vi

Himachal के सरकारी दफ्तरों में अब 100 फीसदी कर्मचारी भरेंगे हाजिरी

शिमला। हिमाचल में अब सरकारी दफ्तरों (Govt offices) में 100 फीसदी कर्मचारी (Staff) हाजिरी भरेंगे। एक जून से हिमाचल सरकार के अधीन सभी सरकारी कार्यालय को 100 फीसदी अटेंडेंस के साथ खोलने के आदेश जारी हो गए हैं। एक जून से अब सभी कर्मचारी कार्यालय (Offices) जाएंगे। हालांकि कर्मचारी दो ग्रुप में कार्यालय आएंगे। इसमें एक ग्रुप सुबह 10 बजे ऑफिस आएगा और 5 बजे जाएगा। दूसरा ग्रुप साढ़े 10 बजे आएगा व साढ़े पांच बजे जाएगा। इनका लंच टाइम भी अलग अलग होगा। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Restaurant और ढाबों में बैठकर खा सकेंगे खाना, खुलेंगे मंदिर और Hotel-यह रहेगी शर्तें ऑफिस आने वाले सभी कर्मचारियों को सोशल डिस्टेंसिंग  (Social Distancing) के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा। साथ ही फेस कवर या मास्क पहनना जरूरी होगा। सभी कर्मचारियों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना जरूरी होगा। इसके अलावा कार्यालय के प्रवेश द्वारा व एग्जिट प्वाइंट पर थर्मल स्केनिंग , हैंडबॉश व सैनिटाइजर की व्यवस्था जरूरी होगी। अगर किसी कर्मचारी में फ्लू या बुखार के लक्षण हों तो उसे पेड लीव दी जाएगी। जिससे की वह अपना इलाज (Treatment) करवा सकें

ब्रेकिंगः Restaurant और ढाबों में बैठकर खा सकेंगे खाना, खुलेंगे मंदिर और Hotel-यह रहेगी शर्तें

शिमला। हिमाचल में अब रेस्टोरेंट और ढाबों (Restaurants and Dhaba) में बैठकर लोग खाना खा सकेंगे। रेस्टोरेंट और ढाबे 60 फीसदी बैठने की क्षमता के साथ टूरिज्म विभाग (Tourism department) द्वारा जारी मानक संचालन प्रक्रियाएं (SOP) के तहत शुरू होंगे।  इसके अलावा स्थानीय निवासियों के लिए मंदिर (Temple) भी खुलेंगे। इसके लिए भाषा एवं संस्कृति विभाग गाइडलाइन जारी करेगा। उसके बाद ही मंदिर खुल पाएंगे। यह भी पढ़ें:  हिमाचल में Curfew में 14 घंटे की ढील, Buses के संचालन का भी बदल सकता है टाइम   हिमाचल सरकार (Himachal Govt) द्वारा जारी नई नोटिफिकेशन (Notification) के तहत हिमाचल में अब होटल (Hotel) भी खुलेंगे, लेकिन होटल गैर पर्यटन गतिविधियों के लिए ही खोलने की अनुमति दी गई है।  आधिकारिक, व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए राज्य जाने वाले व्यक्ति इनमें ठहर सकेंगे। हिमाचल के स्थानीय निवासी भी होटलों में ठहर सकते हैं। अन्य राज्य के पर्यटकों को होटल में नहीं ठहराया जा सकेगा। यह भी पढ़ें: जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन SEC Orders 31st May Lockdown

Corona Update: हिमाचल में अब तक 17 नए मामले, आज 614 सैंपल नेगेटिव

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive)के 17 नए मामले सामने आए हैं। इसमें कांगड़ा (Kangra) जिला में 2, 6 और 9 साल के मासूम सहित आठ लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। वहीं, हमीरपुर जिला में चार नए मामले सामने आए हैं। कुल्लू (Kullu) में एक और सोलन (Solan) में भी चार मामले नए आए हैं। सोलन जिला के चार मामले सुबह ही आ गए थे। कांगड़ा, हमीरपुर और कुल्लू के बाद में आए हैं।  डीसी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि कांगड़ा (Kangra) जिला में  आज रविवार को कोविड-19 (Covid-19) के 8 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जिनमें से सात दिल्ली से वापस आए थे जबकि एक बच्ची मुंबई से वापस आई थी। इनमें से धर्मशाला उपमंडल के दाड़ी से एक, शाहपुर उपमंडल के सन्दू से दो, उपमंडल नूरपुर के कुल्हन से दो, नूरपुर उपमंडल के मिझग्रां से एक, ज्वालामुखी उपमंडल के बाड़ी खुंडियां से एक तथा एक उपमंडल बैजनाथ के डढ़ोल से संबंधित है। यह भी पढ़ें: जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन   दिल्ली से आए कोविड-19 के सात पॉजिटिव नागरिकों को कोविड केयर सेंटर बैजनाथ (Covid Care Center

जयराम बोले- बिना पास हो सकेगी Inter District आवाजाही, बाहर से आने वाले होंगे क्वारंटाइन

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि अंतर जिला आवाजाही को बिना पास (Pass) के अनुमति दी जाएगी, लेकिन अंतरराज्यीय (Interstate) आवागमन के लिए पहले की तरह पास की आवश्यकता होगी। उन्होंने कहा कि देश के अन्य हिस्सों से आने वाले लोगों को क्वारंटाइन (Quarantine) में रखा जाएगा। रेड जोन से आने वाले लोगों को संस्थागत क्वारंटाइन अन्य क्षेत्रों के लोगों को होम क्वारंटाइन में रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्थागत क्वारंटाइन में व्यक्तियों को कोविड-19 (COVID-19) के परीक्षण के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जाएगी। यह खुलासा सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने जिलों के डीसी, एसपी और सीएमओ से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में किया। यह भी पढ़ें: हिमाचल में Curfew में 14 घंटे की ढील, Buses के संचालन का भी बदल सकता है टाइम जयराम ठाकुर ने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे 1.60 लाख से अधिक हिमाचलवासी 25 अप्रैल से अब तक राज्य में पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा कि लगभग 91,000 को होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) में और 7000 से अधिक को संस्थागत क्वारंटाइन में रखा गया है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 (C

First Hand: असंतुष्टों की Kangra बैठक पर BJP में घमासान, बागी करार देते हुए MLAs ने Nadda को लिखा पत्र

धर्मशाला। कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में असंतुष्ट बीजेपी नेताओं (Dissident BJP leaders) की बैठक का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। एक तरफ जहां कांग्रेस (Congress) ने बैठक को कर्फ्यू नियमों की अवहेलना करार दिया है तो दूसरी तरफ कांगड़ा और चंबा जिला के विधायकों (MLAs) और बीजेपी नेताओं ने बैठक में शामिल नेताओं को बागी (Rebel) करार दिया है। बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (BJP National President JP Nadda) को पत्र लिखकर इन नेताओं के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी नेताओं ने कहा कि बागी नेताओं ने किस-किस नेता को फोन द्वारा बैठक में आने के लिए दबाव डाला, उसकी भी सारी जानकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को भेज दी गई है। सरकार व संगठन को अस्थिर करने का षड्यंत्र सांसद किशन कपूर (Kishan Kapoor), पूर्व मंत्री रविंद्र रवि, पूर्व विधायक संजय चौधरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य घनश्याम शर्मा, बलदेव ठाकुर, निर्मल सिंह व डॉ नरेश बरमानी ने पिछले कल कांगड़ा के पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में बैठक आयोजित की थी। बैठक को लेकर विधायक राकेश पठानिया, विक्रम जरियाल, अरुण

Big Breaking: हिमाचल में Curfew में 14 घंटे की मिल सकती है ढील, Buses के संचालन का भी बदल सकता है टाइम

शिमला। लॉकडाउन-5 के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में चल रहे कर्फ्यू (Curfew) में 14 घंटे की ढील मिल सकती है। इसी तरह सोमवार यानी कल से बसों (Buses) के संचालन का टाइम भी बढ़ाया जा सकता है। आज इस संदर्भ में सीएम जयराम ठाकुर (CM Jai Ram Thakur) ने संडे के दिन सभी जिलों के डीसी व एसपी से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए चर्चा की। केंद्र सरकार ने लॉकडाउन -5.0 (Lockdown-5) लागू कर दिया है, यह 30 जून तक लागू रहेगा। इस दौरान व्यवस्थाएं किस तरह से रहेंगी इन मुद्दों पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यह भी पढ़ें: In Depth: कंडक्टर नहीं आएंगे Ticket काटने, सवारी को करना होगा ये काम, जान ले यह भी पढ़ें:  निजी बसों के Driver-Conductor का कांगड़ा अड्डे पर धरना,नहीं चलाएंगे बसें  इसी दौरान इस बात पर सहमति बनती दिख रही है कि प्रदेश में कर्फ्यू में आठ घंटे की जगह 14 घंटे की ढील दी जाए। कर्फ्यू का समय रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक मुकर्रर करने की बात हुई है। यानी कर्फ्यू अब नाइट (Night) में ही होगा, दिन में इसे खत्म किया जा रहा है। इसी तरह कल से शुरू होने जा रही बस सेवा के समय में भी कुछ परिवर्तन ह

ब्रेकिंगः Kangra जिला में दो और 9 साल के मासूम सहित सात कोरोना पॉजिटिव

धर्मशाला। कांगड़ा (Kangra) जिला में कोरोना पॉजिटिव के सात नए मामले सामने आए हैं। इसमें दाड़ी धर्मशाला  का 30 वर्षीय युवक, शाहपुर तहसील के संदू गांव का 51 वर्षीय व्यक्ति और उसका 17 वर्षीय बेटा, कुल्हान नूरपुर का 47 वर्षीय व्यक्ति और उसका 9 साल का बेटा, मिझग्रां नूरपुर का दो साल का बच्चा और बारी तहसील खुड़ियां का 27 वर्षीय व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) पाया गया है। यह सभी ज्वालामुखी में संस्थागत क्वारंटाइन (Institutional Quarantine) में थे। सभी 27 मई को दिल्ली से लौटे हैं। कोरोना पॉजिटिव के नए मामले आने की पुष्टि डीसी कांगड़ा (DC Kangra) राकेश प्रजापति ने की है। इन सभी को बैजनाथ शिफ्ट किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: Corona Breaking – सोलन जिला में सामने आए 4 नए मामले, Himachal में 317 पहुंचा कुल आंकड़ा इन सात मामलों के साथ कांगड़ा जिला में कुल आंकड़ा 85 हो गया है। साथ ही 57 एक्टिव केस (Active case)  हो गए हैं। हिमाचल (Himachal) में कुल आंकड़ा 324 हो गया है। एक्टिव केस 206 हो गए हैं। वहीं 113 ठीक हुए हैं। पांच की मौत हुई है। आज सोलन जिला के दो मरीज ठीक हुए हैं। हिमाचल में आज अब तक

In Depth: कंडक्टर नहीं आएंगे Ticket काटने, सवारी को करना होगा ये काम, जान ले

धर्मशाला। कर्फ्यू के बीच 72 दिनों के बाद कल यानी सोमवार से हिमाचल प्रदेश में बसों (Buses) का संचालन शुरू हो जाएगा। इस दौरान बस की सीटिंग कैपिसिटी के हिसाब से किसी भी बस में 60 फीसदी सवारियों को ही बस में चढ़ाया जाएगा। बस में 60 प्रतिशत सवारियां पूरी होने पर कंडक्टर (Conductor) सीटी नहीं बजाएगा, इसके साथ ही कंडक्टर टिकट (Ticket) काटने के लिए भी सवारी के पास नहीं जाएगा। सवारी को स्वयं कंडक्टर के पास जाकर टिकट लेनी होगी। सवारी पिछले दरवाजे से बस के अंदर प्रवेश करेगी और अगले दरवाजे से उतरेगी। बसों का संचालन सुबह सात बजे से लेकर सांय सात बजे तक रहेगा।   एक-दो-तीन नंबर सीट पर नहीं बैठेंगी सवारियां   यह भी पढ़ें:   पहली June से सुबह 7 से शाम 7 बजे तक दौड़ेंगी बसें, क्या रहेगा जरूरी- जानिए कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप को ध्यान में रखते हुए इस बात की भी व्यवस्था कर दी गई है कि बस की एक, दो और तीन नंबर सीट पर सवारियां नहीं बैठ सकेंगी। यहां पर प्लास्टिक का कवर लगाकर कैबिन बनाया जा रहा है। परिचालक इसी कैबिन में बैठेगा। यहां आकर ही सवारियां टिकट ले सकेंगी। बस अड्डों पर काउंटरों में भी ट

पशुओं का चारा लेने चढ़ा था पेड़ पर पैर फिसलने से गिरा नीचे, Hospital में गई जान

गगरेट। पुलिस थाना गगरेट( Gagret) के तहत एक व्यक्ति की पेड़ से फिसलने के कारण जान ( Death) चली गई। सलोह वैरी का निवासी पशुओं का चारा लेने के लिए पेड़ पर चढ़ा था और इस दौरान उसका पैर फिसल गया और नीचे गिरने से वह घायल( Injured) हो गया उसे अस्पताल ( Hospital) पहुंचाया गया लेकिन वहां पर उसकी मौत हो गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आगामी कार्रवाई शुरु कर दी है। जानकारी के अनुसार गुलजारी लाल ( 58) पुत्र जैमल राम निवासी सलोह वैरी रविवार सुबह अपने गांव के साथ लगते जंगल में पशुओं के लिए चारा लेने गया था। जब वह पेड़ पर चढ़ कर टहनियां काट रहा था तो उसका पेड़ फिसल गया। लोगों ने उसे गिरते हुए देखा तो परिजनों को खबर की। नीचे गिरने के बाद गुलजारी लाल को घायल अवस्था में सीएससी दौलतपुर लाया गया , जहां पर उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज करवा दिया है। शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group   The post पशुओं का चारा लेने चढ़ा था पेड़ पर पैर फिसलने से

Big Breaking: निजी बसों के Driver-Conductor का कांगड़ा अड्डे पर धरना,नहीं चलाएंगे बसें

कांगड़ा। पहली जून यानी सोमवार से बसों के संचालन से पहले निजी बसों (Private Buses) के चालक-परिचालक (Driver-Conductor) कांगड़ा स्थित बस अड्डे पर धरने पर बैठ गए हैं। ये लोग अपनी सुरक्षा कर दुहाई देकर ये सवाल खड़ा कर रहे हैं कि उनकी सुरक्षा का ध्यान कौन रखेगा। उन्हें रंज इस बात का है कि बीते दो माह से वह घर पर बैठे थे,अब बस ऑपरेटर उन्हें सोमवार से बसों के संचालन के लिए कह रहे हैं। वह भी बिना किसी सुरक्षा इंतजामों के। जहां तक कि उन्हें मॉस्क भी अपने लाने को कहा जा रहा है। ऐसे में वह कैसे बसों को चला सकते हैं, उन्होंने बीते दो माह से वेतन ना मिलने का भी मसला उठाया है। इसके चलते उन्होंने साफ-साफ कह दिया है कि वह इस स्थिति में बसें नहीं चलाएंगे। वेतन नहीं मिलने तक नहीं चलाएंगे बसें लॉकडाउन. 0 4 (Lockdown-04) खत्म होने के साथ प्रदेश में सोमवार से परिवहन सेवाएं शुरु होनी है। लेकिन कांगड़ा से चलने वाली निजी बसों के चालक-परिचालकों अपने वेतन व सुरक्षा संबंधी मांगों को लेकर बसें ना चलाने को लेकर अड़ गए हैं। रविवार को ये सभी चालक व परिचालक कांगड़ा स्थित बस अड्डे (Kangra Bus stand) पर एकत्र हो