Skip to main content

Posts

Showing posts from June, 2020

बेवजह Media में ना जाएं कांग्रेसी, दोषी पाए गए तो होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई

शिमला। हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर (Kuldeep Singh Thakur) ने प्रदेश के कांग्रेसजनों को सलाह दी है कि पार्टी के अंदरुनी मामलों को लेकर बेवजह मीडिया (Media) में ना जाएं। इससे पार्टी कमजोर होती है और यह पार्टी नियमों के खिलाफ है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन व प्रशासन महासचिव रजनीश किमटा ने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष ने इस का कड़ा संज्ञान लिया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में Bank से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में CBI की दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड उन्होंने कहा है कि पार्टी के अंदरुनी मसलों को प्रिंट व सोशल मीडिया मे उजागर करने से लोगों के बीच गलत संदेश जाता है और पार्टी की छवि को भी नुकसान होता है। उन्होंने कांग्रेसजनों को आगाह करते हुए कहा है कि यदि भविष्य में कोई भी इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त पाया जाता है तो पार्टी संविधान के मुताबिक नियमानुसार उनके विरुद्व कड़ी अनुशासनात्मक (Disciplinary) कारवाई की जाएगी। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post बेवजह Media में ना जाएं कांग्रेसी, दोष

समर्थकों से बोले Kaul Singh – इस्तीफे वापस लें, हाईकमान तक पहुंचाएंगे आपकी बात

मंडी। पिछले कई दिन से प्रदेश कांग्रेस (Congress) के बीच चल रही उठापटक, लंच डिप्लोमेसी, पत्र बम और इस्तीफों के बीच अब प्रदेश के वरिष्ठ नेता व पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कौल सिंह ठाकुर (Kaul Singh Thakur) ने अपने समर्थकों से इस्तीफे वापस लेने का आह्वान किया है। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरेगा। उनकी जो भी समस्या व मांगें हैं उसे कांग्रेस हाईकमान (High Command) तक वह पहुंचाएंगे। कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि यह समय आपस में लड़ने का नहीं बल्कि बीजेपी (BJP) की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लड़ने का है। उन्होंने कहा कि पिछले कल से उन्हें प्रदेश भर से पार्टी कार्यकर्ताओं के फोन आ रहे हैं और वह इस्तीफे देने की बात कह रहे हैं। उन्होंने मीडिया के माध्यम से आह्वान किया है कि कोई भी इस तरह का कदम ना उठाए और जिन्होंने इस्तीफे दिए हैं वह अपने इस्तीफे वापस लें। यह भी पढ़ें: कब होगा Rohtang Tunnel का उद्घाटन, क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर-जानिए पारित प्रस्ताव कांग्रेस के नियमों के विपरित कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि आश्रय शर्मा (Aashray Sharma) ने 28 जून को मंडी में एक निजी आयोजन के नाम पर

बड़ी खबरः 80 फीसदी पैसा खर्च ना कर पाने वाले प्रधान नहीं लड़ सकेंगे Election

ऊना। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर (Virendra Kanwar) ने कहा है कि पंचायतों को सभी मदों में प्राप्त होने वाले फंड का 80 प्रतिशत पैसा खर्च ना कर पाने वाले प्रधान चुनाव (Election) लड़ने से अयोग्य घोषित किए जाएंगे, उनके आगामी पंचायत चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध लगाया जाएगा। यह बात वीरेंद्र कंवर ने आज जिला ऊना के सभी डीआरडीए (DRDA) हॉल में आयोजित एक समीक्षा बैठक में कही। इस बैठक में गगरेट से विधायक राजेश ठाकुर भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। यह भी पढ़ें: बड़ा खुलासाः Himachal में समय पर होंगे पंचायत और नगर निकाय चुनाव पंचायती राज मंत्री ने कहा कि पंचायतों में करवाए जा रहे विकास कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी तथा पंचायत चुनाव आने से पहले विकास कार्यों की फिजिकल वेरिफिकेशन करवाई जाएगी, इसके लिए जल्द ही विशेष टीम का गठन किया गया जाएगा। उन्होंने सभी बीडीओ (BDO) को लंबित कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए और कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में मजबूत आधारभूत ढांचा तैयार किया जाना चाहिए, ताकि लोगों को बेहतर सुविधाएं प्राप्त हो

Himcare Card बनवाने और नवीनीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, जाने नई तारीख

शिमला। प्रदेश सरकार ने हिमकेयर कार्ड (Himcare Card) बनवाने और नवीनीकरण की तिथि को एक बार फिर बढ़ा दिया है। अब लोग 15 जुलाई, 2020 तक हिमकेयर कार्ड बनवा सकेंगे। यह जानकारी अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) आरडी धीमान ने मंगलवार को दी। उन्होंने बताया कि हिमाचल (Himachal) हेल्थ केयर योजना हिमकेयर के अंतर्गत अस्पताल में भर्ती होने पर पांच लाख रुपये के निःशुल्क इलाज की सुविधा (Free Treatment Facility) का प्रावधान किया गया है। वर्तमान में इसके अंतर्गत 5.50 लाख परिवार शामिल हैं और 201 अस्पताल योजना के अन्तर्गत पंजीकृत हैं जिनमें से 63 निजी अस्पताल हैं। इस योजना के अंतर्गत 90969 लाभार्थियों ने 81.64 करोड़ रुपये से अधिक के निःशुल्क इलाज की सुविधा का लाभ प्राप्त कर लिया है। यह भी पढ़ें: कब होगा Rohtang Tunnel का उद्घाटन, क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर-जानिए कोरोना वायरस के चलते पहले 30 जून तक बढ़ाई थी तिथि उन्होंने बताया कि जो परिवार इस योजना के अन्तर्गत कार्ड नहीं बनवा सके थे, उनके लिए पंजीकरण दिनांक पहली जनवरी, 2020 से दोबारा आरंभ किया गया और अंतिम तिथि दिनांक 31 मार्च, 2020 तक थी। कोरोना वायरस

Corona Breaking: हिमाचल में चार बच्चों सहित आज 6 नए मामले, 13 हुए ठीक

शिमला। हिमाचल में आज अब तक कोरोना (Corona) के 6 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, 13 लोग ठीक हुए हैं। साथ ही आज एक कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की मौत भी हुई है। हिमाचल में आज कांगड़ा (Kangra) जिला से चार और हमीरपुर से दो मामले सामने आए हैं। इनमें एक 7, दो आठ और एक 10 साल का बच्चा शामिल है।  वहीं, कांगड़ा के पांच, शिमला (Shimla) और सोलन के तीन-तीन और चंबा (Chamba) के दो कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। हिमाचल में अब कुल आंकड़ा 948 पहुंच गया है। अभी 358 एक्टिव केस हैं। अब तक 573 लोग ठीक हुए हैं। आठ की मृत्यु हुई है।  हिमाचल में आज 2123 कोरोना सैंपल अब तक जांच को आए हैं। इसमें 986 नेगेटिव रहे हैं। 1135 की रिपोर्ट का इंतजार है। आज के सैंपल में दो ही पॉजिटिव मामले आए हैं, जोकि कांगड़ा जिला से हैं। वहीं, कांगड़ा के दो अन्य मामले और हमीरपुर के दो मामले पिछले कल के पेंडिंग सैंपल से हैं। ये भी पढ़ेंः हिमाचल में कोरोना से 8वीं मौत, हमीरपुर की महिला ने मंडी में तोड़ा दम   कांगड़ा जिला में 4 नए मामले, पांच हुए ठीक कांगड़ा जिला में सात और आठ साल के दो मासूम कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। यह गांव व तहसील रक

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर युवा कांग्रेस और CPIM लाल, रस्सी से खींची गाड़ी

शिमला। देश में लगातार बढ़ती पेट्रोल और डीजल (Petrol and Diesel) की कीमतों को लेकर कांग्रेस के साथ सीपीआईएम (CPIM) ने भी मोर्चा खोल दिया है। एक तरफ सीपीआईएम ने शिमला डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया व केंद्र सरकार के ख़िलाफ़ जमकर नारेबाज़ी (Protest) की तो वहीं युवा कांग्रेस शहरी ने रस्सी से गाड़ी खींचकर सरकार के ख़िलाफ़ हल्ला बोला। शिमला शहरी युवा कांग्रेस के अध्यक्ष वीरेंद्र बांशटु ने कहा की सरकार कोरोना (Corona) संकट के दौर में लगातार पेट्रोल-डीजल की क़ीमतों में वृद्धि कर रही है, जिससे महंगाई बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़ने का सीधा असर आम जनता की जेब पर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि एक तरफ कोरोना वायरस से लोगों का व्यवसाय और रोजगार चले गया हैए जबकि दूसरी तरफ सरकार डीजल और पेट्रोल के दामों में लगातार वृद्धि कर रही है। यदि सरकार ने बढ़ी कीमतें जल्द वापस नहीं लीं तो आने वाले समय में युवा कांग्रेस इसके ख़िलाफ़ उग्र आंदोलन खड़ा करेगी। यह भी पढ़ें: Diesel के दाम हुए Petrol से अधिक, सड़कों पर उतरी Himachal Congress     उधर, सीपीआईएम (CPIM) शिमला शहरी के सचिव बलवीर पराशर ने बताया कि आज जब कच्चे ते

बिग ब्रेकिंगः Himachal में कोरोना से 8वीं मौत, हमीरपुर की महिला ने Mandi में तोड़ा दम

मंडी। हिमाचल में कोरोना (Corona) से आठवीं मौत (Death) हुई है। हमीरपुर जिले की सुजानपुर तहसील के जंगलबैरी की कोरोना संक्रमित 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने मेडिकल कॉलेज नेरचौक (Medical College Nerchowk) में दम तोड़ा है। महिला बीपी, मधुमेह व अन्य रोगों से ग्रस्त थी। महिला की ट्रैवल हिस्ट्री दिल्ली (Delhi) की बताई जा रही है। यह भी पढ़ें: Corona Breaking: कांगड़ा में सात और आठ साल के दो बच्चे पॉजिटिव बुजुर्ग महिला की हमीरपुर में 22 जून को रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) आई थी। महिला को 23 जून को नेरचौक मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया था। यहां मंगलवार को करीब पांच बजे महिला की मौत हो गई। वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक कम नोडल ऑफिसर कोविड अस्पताल नेरचौक डॉ. जीवानंद चौहान ने महिला की मृत्यु की पुष्टि की है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group    The post बिग ब्रेकिंगः Himachal में कोरोना से 8वीं मौत, हमीरपुर की महिला ने Mandi में तोड़ा दम appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/2NIG

Sirmaur: खाई में गिरा पाइपों से भरा Truck, एक की मौत- चालक गंभीर घायल

नाहन। जिला सिरमौर (Sirmaur) के कालाअंब-पांवटा साहिब एनएच पर एक ट्रक (Truck) के गहरी खाई में गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि एक घायल हुआ है। जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात नाहन के दोसड़का से करीब आधा किलोमीटर दूर जोगन वाली मोड़ पर यह हादसा पेश आया। ट्रक नंबर आरजे05जीबी-1296 हरियाणा के हिसार से पांवटा साहिब जीआई पाइप लेकर जा रहा था। इसी दौरान जोगन वाली तीखे मोड़ पर चालक ट्रक सुनील कुमार निवासी टोहाना हरियाणा (Haryana) गाड़ी से नियंत्रण खो बैठा और ट्रक खाई में लुढ़क गया। रात को ट्रक गिरने की आवाज सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। गांव के लोगों ने पुलिस को सूचित किया। यह भी पढ़ें: Big Breaking: हिमाचल में अब कब तक जारी रहेगा कर्फ्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर कच्चा टैंक पुलिस (Police) तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से दोनों गंभीर रूप से घायल चालक व दूसरे व्यक्ति को नाहन मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने चालक के साथ ट्रक में बैठे रामकुमार (36) वर्ष पुत्र पवन कुमार निवासी नारायणगढ़ हरियाणा को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक सुनील कुमार की हालत गंभीर ब

बंबर ठाकुर पर हुई FIR को लेकर सड़कों पर कांग्रेस कार्यकर्ता, दी यह चेतावनी

बिलासपुर। मंडी जिला के पधर में फेसबुक वीडियो (Facebook Video) के आधार पर बिलासपुर (Bilaspur) सदर विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरूद्ध मंडी पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफआईआर (FIR) के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हल्ला बोला। कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं ने परिधि गृह से लेकर डीसी ऑफिस तक नारेबाजी करते हुए रैली निकाली। हालांकि इस रैली (Rally) में बंबर ठाकुर स्वयं उपस्थित नहीं थे। रैली को संबोधित करते हुए विभिन्न कांग्रेस नेताओं  (Congress leaders) ने इसे षड्यंत्र करार दिया है। कहा कि किन्हीं शरारती तत्वों ने पूर्व विधायक बंबर ठाकुर (Former MLA Bumber Thakur) से राजनीतिक शत्रुता के चलते उन्हें बदनाम करने और उनके राजनीतिक जीवन को तबाह करने के लिए गहरा षड्यंत्र रचा है। यह भी पढ़ें: कांग्रेस के पूर्व विधायक Bamber Thakur पर युवक को आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज   प्रदर्शन के बाद कांग्रेस नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डीसी राजेश्वर गोयल के माध्यम से सरकार को ज्ञापन (Memorandum) भेजा। मांग की है कि पूर्व विधायक बंबर ठाकुर के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर को तुरंत रद

Big Breaking: हिमाचल में अब कब तक जारी रहेगा कर्फ्यू, जानने के लिए पढ़ें खबर

शिमला। हिमाचल में बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को देखते हुए 31 जुलाई तक कर्फ्यू (Curfew) जारी रखने का फैसला प्रदेश सरकार ने लिया है। सीएम जयराम (CM Jai Ram) ने कहा कि राज्य में रात्रि 9 बजे से सुबह के 5 बजे तक कर्फ्यू लागू रहेगा। सीएम आज यहां राज्य के डीसी (DC) और एसपी (SP) को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित कर रहे थे। सीएम जयराम ठाकुर  (CM Jai Ram Thakur) ने कहा है कि राज्य सरकार ने देश के अन्य हिस्सों से हिमाचल प्रदेश में आने वाले लोगों के प्रवेश को विनियमित करने का मामला केंद्र सरकार से उठाया है, ताकि कोविड-19 (Covid-19) महामारी को फैलने से रोका जा सके।  सीएम ने कहा कि संस्थागत क्वांरटीन और होम क्वांरटीन के तंत्र को सुदृढ़ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में आने वाले लोगों के प्रवेश को विनियमित करेगी, ताकि कोविड-19 मामलों को फैलने की किसी भी संभावना को रोका जा सके तथा लोगों का सुव्यवस्थित प्रवेश सुनिश्चित हो सके। यह भी पढ़ें:  Corona Breaking: कांगड़ा में सात और आठ साल के दो बच्चे पॉजिटिव   जयराम ठाकुर ने उपायुक्तों को उनके जिले में पूरी हो चुकी विभिन्न

कब होगा Rohtang Tunnel का उद्घाटन, क्या बोले सीएम जयराम ठाकुर-जानिए

शिमला/मंडी। वर्चुअल रैली के माध्यम से मंडी (Mandi) संसदीय क्षेत्र की हिमाचल जनसंवाद रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल भी लाइव जुड़े। रैली को संबोधित करते हुए सीएम जयराम ठाकुर (CM jai Ram Thakur) ने कहा कि रोहतांग सुरंग (Rohtang Tunnel) तैयार है और उद्घाटन के इंतजार में है। संभावना है कि अगस्त के अंतिम सप्ताह या फिर सितंबर माह में रोहतांग सुरंग का उद्घाटन होगा। उन्होंने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट (Airport) की दृष्टि से भी काम हो रहा है। मंडी-पठानकोट फोरलेन का काम भी जल्द शुरू होगा। मंडी में टूरिज्म के प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके अलावा मेडिकल यूनिवर्सिटी (Medical University) और कलस्टर यूनिवर्सिटी स्थापित करने की दिशा में भी काम हो रहा है। वर्ष 2017 में बीजेपी (BJP) की सरकार बनी थी और 2022 में भी बीजेपी की सरकार सत्ता में आएगी। उन्होंने पीयूष गोयल से हिमाचल में बल्क ड्रग्स हब स्थापित करने में मदद की भी अपील की। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि बल्क ड्रग्स हब के लिए हिमाचल एक उपयुक्त स्थान है। यह भी पढ़ें: एचआरटीसी के चंबा डिपो में गोलमाल की जांच

Kullu: वाहन में लिफ्ट लेकर लारजी पहुंची महिला ने डैम में लगा दी छलांग, जांच में जुटी पुलिस

कुल्लू। कुल्लू- मंडी सीमा पर लारजी गैमन पुल से महिला ने छलांग लगा दी। महिला ने ऐसा खौफनाक कदम क्यों उठाया अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्क्यू टीम (Rescue Team) को भी महिला की तलाश के लिए बुला लिया है। बताया जा रहा है कि महिला तुलजू देवी सैंज घाटी के सरेड़ा की रहने वाली है और एनएचपीसी (NHPC) के एक ठेकेदार के पास काम करती थी। महिला मंगलवार सुबह भी काम पर आई थी। महिला ने एक वाहन से लिफ्ट ली और लारजी पुल पर उतर गई। इसके थोड़ी ही देर बाद महिला ने पुल से छलांग लगा दी। यह भी पढ़ें: Shimla: दो बच्चों की मां ने लगाया फंदा, सास-ससुर, देवर और ननद गिरफ्तार स्थानीय लोगों ने महिला को कूदते हुए देख लिया और इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं, एसपी कुल्लू (SP Kullu) गौरव सिंह ने बताया कि स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन कर रही है। उन्होंने कहा कि फिलहाल डैम (Dam) में शव तैरता हुआ नजर आ रहा है। पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू दल और स्थानीय लोगों की मदद से शव को ब

Kullu में प्लम के दाम ने तोड़ा रिकॉर्ड, 80 रुपये प्रतिकिलो के पार पहुंचा दाम

कुल्लू। जिला में कोरोना काल के बीच सब्जी मंडी में सोशल डिस्टेसिंग के साथ किसानों-बागवानों के उत्पाद की खरीद-फरोख्त के काम ने रफ्तार पकड़ ली है। बाहरी राज्यों से दर्जनों व्यापारियों के पहुंचने के बाद किसानों-बागवानों (Farmers and gardeners) को फसलों के अच्छे दाम मिल रहे हैं। कुल्लू जिला (Kullu District) के बागवानों के प्लम के दाम ने रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार प्लम के दाम स्थानीय मंडियों में 80 रुपये प्रतिकिलो के पार पहुंच गए हैं वहीं लाहुल-स्पीति का मटर 65 रुपये प्रति किलो बिक रहा है।  कुल्लू जिला में भी किसानों को मटर के दाम 50 रुपये पहुच गए हैं और फुलगोभी 25 रुपये प्रति किलो और टमाटर 25 से 30 रुपये प्रति किलोग्राम है और खीरा 8 से 12 रुपये प्रति किलो बिक रहा है। यह भी पढ़ें: Breaking : देशद्रोह के मामले में पूर्व सीपीएस नीरज भारती को मिली जमानत स्थानीय आढ़ती शेर सिंह ने बताया कि कुल्लू जिला में ग्रामीण क्षेत्रों से किसानों की लोकल सब्जी मंडियों (Local vegetable markets) में आ रही हैं। इससे पहले किसानों को कम दाम मिल रहे थे, लेकिन अब बाहरी राज्यों से व्यापारियों के आने के बाद द

Corona Breaking: कांगड़ा में सात और आठ साल के दो बच्चे पॉजिटिव

धर्मशाला। कांगड़ा जिला में सात और आठ साल के दो मासूम कोरोना (Corona) पॉजिटिव निकले हैं। यह गांव व तहसील रक्कड़ के रहने वाले हैं। इसमें एक पहले से पॉजिटिव आए व्यक्ति का बेटा है और दूसरा भी परिवारिक सदस्य है। पॉजिटिव व्यक्ति एमएच योल में हैं। दोनों बच्चों को भी एमएच योल शिफ्ट किया जा रहा है। यह भी पढ़ें: एचआरटीसी के चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Cashier हुआ लापता इन दो मामलों के साथ कांगड़ा (Kangra) जिला में कुल आंकड़ा 270 हो गया है। अभी 115 एक्टिव केस (Active Case) हैं। अब तक 153 लोग ठीक हुए हैं। हिमाचल में कुल आंकड़ा 944 हो गए हैं। अभी 366 एक्टिव केस हैं और 562 लोग ठीक हुए हैं। अब तक 7 की मृत्यु हुई है। हिमाचल में आज अब तक दो कोरोना पॉजिटिव ठीक भी हुए हैं। यह चंबा जिला के हैं। अब तक उक्त दो ही मामले सामने आए हैं। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group…  The post Corona Breaking: कांगड़ा में सात और आठ साल के दो बच्चे पॉजिटिव appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3g9yRpQ via I

जब विधायकों की विधायक निधि ही बंद, तो Sukhu ने कोरोना टेस्टिंग मशीन को कहां से दिए पैसे

हमीरपुर। हमीरपुर मेडिकल कॉलेज (Hamirpur Medical College) में कोरोना टेस्टिंग मशीन प्रदेश सरकार द्वारा लगवाई गई है ना कि सुक्खू की विधायक निधि से। यह कहना है कि हमीरपुर के विधायक नरेंद्र ठाकुर का। उन्होंने सुक्खू के बयानों पर सवाल उठाते हुए कहा कि जब सभी विधायकों की विधायक निधि बंद कर दी गई है तो सुक्खू ने कोरोना टेस्टिंग  मशीन (Corona Testing Machine) लगाने के लिए किस विधायक निधि से पैसा दिया है। नरेंद्र ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि सुखविंदर सिंह सुक्खू (Sukhwinder singh Sukhu) के पास विधायक निधि आज के समय में तो नहीं है तो फिर सुक्खू किस मुंह से ऐसा कह रहे हैं। यह भी पढ़ें: विधायक निधि से स्थापित कोरोना टेस्ट मशीन का निरीक्षण करने पहुंचे Sukhu     वहीं, महंगाई को लेकर कांग्रेस (Congress) के प्रदर्शन पर नरेंद्र ठाकुर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते पूरे विश्व की अर्थव्यवस्था बिगड़ी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के खत्म होते ही हालात सामान्य हो जाएंगे। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इस संकट की घड़ी में भी कांग्रेस राजनीति करने से बाज नहीं आ रही है। क

Mandi : सड़क है या नाला, 700 की आबादी वाले गांव को परेशानी में डाला

मंडी। जिला मंडी के जोगिंद्रनगर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले बनोन गांव के लिए जाने वाली सड़क अपनी बदहाली पर आंसू बहा रही है। 700 की आबादी वाले इस गांव को वर्ष 2011 में सड़क सुविधा के साथ जोड़ा गया था। पूर्व में रहे यहां के प्रतिनिधि एवं लोक निर्माण मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर के प्रयासों से इस गांव तक सड़क सुविधा (Road facility) पहुंचाई गई थी। बनोन गांव को जाने वाली सड़क ग्राम पंचायत धार झमेहड़ से होकर गुजरती है, लेकिन आज इस सड़क की हालत यह हो चुकी है मानो यह कोई नाला हो। बनोन गांव के वार्ड पंच तेजराम शर्मा, उप प्रधान देशराज, ग्रामीण दिनेश शर्मा, ओम प्रकाश, मेहरचन्द, सुनीला, नेहा, चंचल, अंतरिक्ष, कपिल, मनोज, अंकित, गौरी दत्त, कांता देवी, अनिता शर्मा, बिमला, जीवा नन्द, पंकज शर्मा व अन्य ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग जोगिंद्रनगर (Public Works Department Jogindernagar) की कार्यप्रणाली पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। यह भी पढ़ें: हिमाचल में Bank से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में CBI की दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड   विभाग को दी चेतावनी, नहीं सुधारी हालत तो बैठ जाएंगे धरने पर

Big Breaking : हिमाचल में Home Quarantine एक महिला की मौत, विभाग ने लिए Corona सैंपल

चंबा। कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के बीच हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के जिला चंबा में होम क्वारंटाइन (Home Quarantine) एक महिला की मौत का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि महिला हाल ही में चंडीगढ़ से चंबा में आई हुई थी, वह कई अन्य बिमारियों से भी ग्रस्त थी। जिला चंबा में दहड़ा की रहने वाली महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल चंबा (Chamba) पहुंचाया गया है। जहां पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में महिला के  कोविड सैंपल लिए गए हैं। यह भी पढ़ें: Corona Update: हिमाचल में आज अब तक 9 नए मामले, 32 लोग हुए ठीक   कहा जा रहा है कि आज शाम तक महिला की कोरोना सैंपल रिपोर्ट आ जाएगी। हालांकि, कहा गया है कि महिला में कोरोना के काई लक्षण नहीं थे। महिला पहले से ही बीमार थी, जिस कारण उसकी मौत हो गई है। फिर भी स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की टीम ने एहतियातन महिला के कोरोना सैंपल लिए हैं। इस संबंध में सीएमओ चंबा डॉ गुलेरी ने बताया कि महिला का कोरोना सैंपल (Corona Sample) लिया गया है, शाम तक महिला की रिपोर्ट आने की उम्मीद है।   The post Big Breaking : हिमाचल

एचआरटीसी के चंबा डिपो में गोलमाल की जांच के बीच Cashier हुआ लापता

चंबा। हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के चंबा डिपो में चालकों, परिचालकों के ओवरटाइम और रात्रि भत्तों के पैसों के गोलमाल के बीच कैशियर ही लापता हो गया है। कैशियर के भाई ने पुलिस (Police) के पास उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। कैश‍ियर (Cashier) सोमवार को कार्यालय आया था। लेकिन दोपहर के वक्‍त वह कार्यालय से कहीं चला गया और वापस नहीं आया। इस बीच,पैसे डकारने के आरोपों में घिरे कर्मचारी ने हिमाचल प्रदेश हाइकोर्ट (Himachal Pradesh High Court) से अग्रिम जमानत ले ली है। हालांकि, गड़बड़ी कितने पैसों की हुई हैए इसका पता अभी तक नहीं चल पाया है। इस संबंध में बारीकी से पड़ताल की जा रही है। वहीं, एचआरटीसी चंबा डिपो के आरएम सुभाष सन्होत्रा का कहना है कि अभी जांच पूरी नहीं हुई है, गोलमाल हुआ या नहीं, इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी। यह भी पढ़ें : हिमाचल में Bank से करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में CBI की दबिश, कब्जे में लिया रिकॉर्ड सैलरी अकाउंट में परिवहन कर्मचारियों का साढ़े 11 लाख रूपए से ज्यादा पैसा जमा हिमाचल परिवहन मजदूर संघ ने इस बाबत कई आरोप लगाए हैं। संघ के प्रदेश अध्यक्ष शंक

राजगढ़ में भांग का सफाया

राजगढ़। नगर पंचायत व राजगढ़ की ग्राम पंचायतों में इन दिनों पुलिस विभाग ने नशा निवारण अभियान (Drug abuse campaign) चलाया है। राजगढ़ डीएसपी भीष्म ठाकुर ने बताया कि राजगढ़ पुलिस विभाग के कर्मचारियों व लेबर सहित ग्रामीणों की सहायता से क्षेत्र से अभी तक करीब 15000 से अधिक भांग के पौधों को उखाड़ कर नष्ट किया गया है।     इस दौरान विभिन्न ग्राम पंचायतों जिसमें धामला, शाया सनोरा, गिरिपुल व राजगढ़ फॉरेस्ट कलोनी, ग्राम पंचयात शालाना के गांव कडियुत सहित अन्य सरकारी भूमि से भांग उखाड़ने (Cannabis uproot) का काम जोरों पर चला हुआ है।     इस अभियान में जहां पुलिस विभाग द्वारा लेबर को साथ रखा गया था वहीं गांव में बहुत संख्या में लोग पुलिस के साथ भांग उखड़ने में साथ आ रहे हैं जोकि बेहद सराहनीय कार्य है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group    The post राजगढ़ में भांग का सफाया appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3ifzHTN via IFTTT