Skip to main content

Posts

Showing posts from August, 2020

हिमाचल की बेटी जया सागर UK में करेगी शोध, मिली ढाई करोड़ की छात्रवृत्ति

कुल्लू। हिमाचल प्रदेश के कुल्लू (Kullu) जिला की बेटी ने देश ही नहीं दुनिया में देश सहित प्रदेश का नाम रोशन किया है। मनाली की जया सागर रिसर्च के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ ब्रिस्टल यूके (UK) जाएंगी। दुनिया के 400 से अधिक आवेदनकर्ताओं में शामिल मनाली की जया सागर एशिया की एकमात्र छात्रा हैए जिसने दुनिया के टॉप.10 अभ्‍यर्थियों में जगह बनाई है। चार साल के इस प्रोग्राम के लिए सभी खर्च जुतशि-स्मिथ स्कॉलरशिप ( Scholarship) द्वारा उठाया जाएगा, जिसकी राशि ढाई करोड़ से अधिक रहेगी। यह भी पढ़ें: एक HAS का तबादला, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार- यह होंगे BDO लंबागांव   जया सागर एनआइटी हमीरपुर (Hamirpur)  से इसी साल इलेक्ट्रॉनिक्स कम्यूनिकेशन इंजीनियर बनी हैं। लेकिन इंटर्नशिप के दौरान उन्‍होंने स्‍नातकोत्‍तर की पढ़ाई पूरी कर ली थी। अब क्‍वांटम कंप्‍यूटिंग में पीएचडी करने यूके जा रही हैं। हाल ही में म्यूनिक जर्मनी में हुई क्‍वांटम टेक्नॉलजी की वर्चुअल कांफ्रेंस में भी जया ने भारत को गौरवांवित किया। जया ने बताया कि पीएचडी (PHD) के इस प्रोग्राम कि लिए पूरी दुनिया से सिर्फ़ 10 विद्यार्थियों का चयन हुआ है, जि

Mukesh का आरोपः रोहतांग टनल को लेकर झूठ बोल रहे जयराम ठाकुर

ऊना। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने रोहतांग टनल को लेकर सीएम जयराम द्वारा झूठ बोलने का आरोप लगाया है। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि रोहतांग टनल का उद्घाटन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) करें और इसका नाम अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाए, इस पर किसी को आपत्ति नहीं है, लेकिन जिस प्रकार से सीएम जयराम ठाकुर लगातार झूठ बोल रहे हैं और ऐसा प्रचार कर रहे हैं, जैसे यह टनल बीजेपी ने बनाई हो, यह निंदनीय है। मुकेश अग्रिहोत्री (Mukesh Agnihotri) ने कहा कि रोहतांग टनल (Rohtang Tunnel) का सपना 1983 में पूर्व पीएम इंदिरा गांधी द्वारा देखा गया, ताकि सभी मौसमों के लिए लद्दाख व चाइना बॉर्डर को सड़क सुविधा मिल सके। मुकेश ने कहा कि जीयोलॉजीकल सर्वे ऑफ इंडिया ने 1984 में और आरआईटीईएस ने 1977 में फिजिविलटी सर्वे किया, जिसकी रिपोर्ट 1996 में दी गई। अटल बिहारी वाजपेयी ने एनडीए सरकार में वर्ष 2000 में इसकी घोषणा की थी, जबकि 2005 में यूपीए-एक की सरकार में कैबिनेट क्लीयरंस मिली और 2009 में यूपीए-दो में इस प्रोजेक्ट को क्लीयर किया गया और बजट का प्रावधान पूर्व पीएम मनमोहन सिंह द्वारा

एक HAS का तबादला, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार- यह होंगे BDO लंबागांव

शिमला। जयराम सरकार ने एक एचएएस का तबादला किया है। डिप्टी डायरेक्टर कम प्रोजेक्ट डायरेक्टर डीडब्ल्यूडीए कांगड़ा निशांत तोमर अब असिस्टेंट कमिश्नर (डेवलपमेंट) कम खंड विकास अधिकारी (BDO) लंबागांव कांगड़ा होंगे। वहीं, एक एचएएस को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। एडिशनल डायरेक्टर हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर हिमाचल सुमित खिमटा के पास डायरेक्टर हेल्थ सेफ्टी एंड रेगुलेशन हिमाचल का अतिरिक्त कार्यभार रहेगा। एक एचएएस के तबादले और एक को अतिरिक्त कार्यभार सौंपने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी गई है। हिमाचल और देश-दुनिया की ताजा अपडेट के लिए join करें हिमाचल अभी अभी का Whats App Group  The post एक HAS का तबादला, एक को सौंपा अतिरिक्त कार्यभार- यह होंगे BDO लंबागांव appeared first on Himachal Abhi Abhi . from हिमाचल – Himachal Abhi Abhi https://ift.tt/3hJVVfX via IFTTT

Bilaspur: बाप ने 12 साल की बेटी से किया दुष्कर्म, कमरे में फंदे पर मिला झूलता

बिलासपुर। शराब के नशे में धुत बाप ने पहले अपनी 12 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म किया और बाद में खुद भी कमरे में पंखे से फंदे पर लटककर जान दे दी। मामला हिमाचल के बिलासपुर (Bilaspur) जिला के श्री नैना देवी क्षेत्र का है। सूचना मिलने पर कोट पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है। बता दें कि रविवार दोपहर के बाद 38 साल के व्यक्ति ने बेटी से दुष्कर्म (Rape) किया। इसके बाद वह मौके से भागने की फिराक में था, लेकिन आरोपी के भाई ने उसे कमरे में बंद कर दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः Himachal में मौत के बाद पॉजिटिव निकली बुजुर्ग महिला, हो चुका है अंतिम संस्कार   शाम 6 बजे के आसपास पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पहले पीड़िता बच्ची से बातचीत की। बातचीत करने में कुछ वक्त लगा। रोते-रोते बच्ची ने पूरी वारदात पुलिस को बताई। ब च्ची के बयान लेने के बाद जब पुलिस (Police) ने आरोपी को गिरफ्तार (Arrest) करने के लिए कमरे को खोला तो सन्न रह गई, क्योंकि आरोपी फंदा लगाकर जान दे चुका था। प्रारंभिक छानबीन में यह भी पता चला है कि बच्ची की मां भी बच्चों को छोड़कर कहीं ओर रह रही है। प

बड़ी खबरः सरकारी नौकरी के लिए हो जाएं तैयार, Himachal में भरे जाएंगे ये 127 पद

शिमला।  खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग में विभिन्न श्रेणियों के 127 रिक्त पद भरे जाएंगे । बीओडी (BOD) की बैठक में निदेशक मंडल ने विभिन्न श्रेणियों के 127 रिक्त पदों (Post) को हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग और हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग के माध्यम से भरने को स्वीकृति प्रदान की है। खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंद्र गर्ग (Minister Rajendra Garg) की अध्यक्षता में आज यहां खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मामले निदेशक मंडल की बैठक आयोजित की गई। यह भी पढ़ें: Himachal के इन चार जिलों के युवा सेना भर्ती को हो जाएं तैयार- इस दिन होगी निदेशक मंडल ने निगम के राजस्व को बढ़ाने के दृष्टिगत विभिन्न गतिविधियों में विविधता लाने, अग्निशमन उपकरणों की आपूर्ति व उससे संबंधित सामान और स्वच्छता उपकरण और कीटाणुनाशक उपकरणों की आपूर्ति के लिए इच्छुक प्राधिकृत डीलरों के माध्यम से वर्ष 2020-2021 और 2021-2022 दो वर्षों की अवधि के लिए अपनी मंजूरी प्रदान की। निदेशक मंडल ने निगम को अपनी विभिन्न गतिविधियों को बढ़ाने के लिए नई संभावनाओं का पता लगाने के भी निर्देश दिए। बैठक में निगम के का

2015 के नप और नपं चुनाव में महिला सामान्य श्रेणी आरक्षित वार्ड को लेकर बड़ा फैसला

मंडी। वर्ष 2015 के शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में जो वार्ड महिला उम्मीदवारों (सामान्य) के लिए आरक्षित थे, वे इस बार सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए पुन: आरक्षित नहीं किए जाएंगे। इसे लेकर प्रदेश सरकार ने निर्देश जारी किए हैं। इन निर्देशों के मुताबिक इस बार उन वार्डोँ को सामान्य श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित (Reserved) नहीं किया जाएगा, जो पिछले शहरी निकाय चुनावों में इस श्रेणी में महिलाओं के लिए आरक्षित थे। यह भी पढ़ें: Kangra में 4 सितंबर को साफ होगी नगर परिषदों और नपं की सीटों के आरक्षण की तस्वीर सरकार के इन निर्देशों की अनुपालना में डीसी मंडी (DC Mandi) ऋग्वेद ठाकुर ने मंडी जिला में शहरी निकायों में (जिला की सभी नगर परिषद व नगर पंचायतें, नगर परिषद मंडी को छोड़ कर) सीटों के आरक्षण और रोटेशन की प्रक्रिया (Reservation and rotation process) 4 सितंबर को निर्धारित की है। इसके लिए ड्रॉ (Draw) निकाला जाएगा। संबंधित नगर निकायों के तीन प्रमुख व्यक्तियों और तीन राजपत्रित अधिकारियों की उपस्थिति में यह ड्रॉ संबंधित एसडीएम कार्यालय में सुबह 11 बजे निकाला जाएगा।   यह भी पढ़ें:  Big News:

ब्रेकिंगः Himachal में मौत के बाद पॉजिटिव निकली बुजुर्ग महिला, हो चुका है अंतिम संस्कार

ऊना। हिमाचल में कोरोना (Corona) पॉजिटिव की मृत्यु का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। एक और कोरोना पॉजिटिव 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हुई है। महिला मौत के बाद कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। चिंता का विषय यह है कि महिला का पिछले कल अंतिम संस्कार भी हो चुका है। बता दें कि कुटलैहड़ क्षेत्र के समूर कलां की बुजुर्ग महिला का शनिवार को सैंपल लिया गया था। सैंपल के बाद महिला को घर भेज दिया गया था। शनिवार को ही महिला की मृत्यु हो गई। रविवार को महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया गया है। आज आई सैंपल रिपोर्ट में महिला पॉजिटिव पाई गई है। हालांकि, महिला की मृत्यु का कोरोना से हुई है या नहीं इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं हो पाई है, लेकिन इस मामले में बड़ी लापरवाही सामने आई है। ये भी पढ़ें: Corona Breaking: हिमाचल में कुल आंकड़ा 6 हजार पार, आज दो ने तोड़ा दम- ऊना में SHO पॉजिटिव बुजुर्ग महिला का सैंपल शनिवार को लिया गया और इसकी रिपोर्ट तीसरे दिन आज आई है। सैंपल रिपोर्ट (Sample Report) देरी आना भी एक सवाल है। वहीं, अगर महिला की मृत्यु हो चुकी थी तो प्रशासन को इसकी जानकारी क्यों नहीं थी। रिपोर्ट आने से पहले कैसे अंतिम

Himachal: कुश्ती में नेशनल खेल चुका खिलाड़ी निचोड़ रहा गन्ने का रस, एक बेरोजगार

सुंदरनगर। वैश्विक महामारी कोरोना से हर किसी को परेशानी झेलनी पड़ रही है। कुछ तो इतने मजबूर हैं कि उन्हें अब अपना भविष्य तक धुंधला नजर आने लगा है। कोरोना (Corona) ने कई लोगों को बेरोजगार कर दिया है। ऐसे ही बेरोजगारी से जूझ रहे जिला मंडी के नेशनल रेसलर (National wrestler) अजय और राकेश हैं। अजय पांच नेशनल खेल कर घर में बेरोजगार हैं तो राकेश तीन बार नेशनल लेवल पर कुश्ती में प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर नेशनल हाईवे 21 के किनारे सुंदरनगर में गन्ने का रस बेच परिवार का गुजारा कर रहा है। यह भी पढ़ें:  कोरोना संकटकाल ने छीन ली Job तो पत्नी के साथ रेहड़ी लगाकर इंडली-सांभर बेच रहा Teacher वहीं, दोनों खिलाड़ियों ने कहा की आईटीआई डिप्लोमा करने के बावजूद बिजली विभाग में खिलाड़ियों के लिए 3 प्रतिशत कोटे के तहत लाइनमैन और अन्य पदों पर कुश्ती, बॉक्सिंग व जूडो खिलाड़ियों को योग्य करार नहीं दिया जा रहा है। इस समस्या को लेकर दोनों खिलाड़ी सीएम जयराम ठाकुर व कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर से भी फरियाद लगा चुके हैं। लेकिन, आज दिन तक इन दोनों खिलाड़ियों को मात्र कोरे आश्वासन के सिवा और कुछ भी नहीं हाथ लगा है।

Corona Breaking: हिमाचल में कुल आंकड़ा 6 हजार पार, आज दो ने तोड़ा दम- ऊना जिला में SHO पॉजिटिव

शिमला। कोरोना को लेकर हिमाचल में आज का दिन अब तक अच्छा नहीं रहा है। एक तरफ जहां कुल आंकड़ा 6 हजार पार हो गया है। वहीं, आज दो कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ने दम तोड़ा है। शिमला में सिरमौर जिला के कोरोना पॉजिटिव के दम तोड़ने के बाद अब हमीरपुर में भी एक कोरोना पॉजिटिव की मृत्यु हुई है। सिरमौर के 65 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव बुजुर्ग की मृत्यु हुई है। बुजुर्ग आईजीएमसी शिमला के आईसोलेशन वार्ड में दाखिल था। इसे नाहन से रेफर किया गया था।   हिमाचल में कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 35 पहुंच गया है। इसी माह 23 कोरोना पॉजिटिव ने दम तोड़ा है। अब तक कांगड़ा जिला में 8, मंडी में 7, सोलन में 6, हमीरपुर में पांच, चंबा में चार, शिमला व सिरमौर में दो-दो और ऊना में एक मृत्यु हुई है। हिमाचल में आज अब तक पिछले कल 9 बजे के बुलेटिन के बाद 93 मामले सामने आए हैं। इसमें ऊना में 28, चंबा में 15, कांगड़ा में 13, हमीरपुर, कुल्लू व सिरमौर में 10-10, शिमला में पांच व मंडी में दो मामले आए हैं। अब तक 44 कोरोना पॉजिटिव ठीक हुए हैं। इसमें हमीरपुर में 18, चंबा में 12, शिमला में सात, कांगड़ा में तीन, लाहुल स्पीति व सिरमौर में दो

Kangra में 4 सितंबर को साफ होगी नगर परिषदों और नपं की सीटों के आरक्षण की तस्वीर

धर्मशाला। डीसी कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति (DC Kangra Rakesh Kumar Prajapati) ने जानकारी दी है कि जिला के नगर निकायों के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ 4 सितम्बर, को प्रातः 10 बजे उनके कार्यालय में आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस दिन नगर परिषद् कांगड़ा (Nagar Parishad Kangra), नगरोटा बगवां, पालमपुर, ज्वालामुखी, देहरा तथा नूरपुर और नगर पंचायत ज्वाली, बैजनाथ-पपरोला के सदस्यों की सीटों के आरक्षण के लिए लॉटरी ड्रॉ निकाले जाएंगे। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर निकाय निर्वाचन नियम 2015 के नियम-10 तहत तथा शहरी विकास विभाग के विशुद्धीकरण के उपरांत इस संबंध में नोटिस (Notice) जारी कर दिया गया है। यह भी पढ़ें: Big News: अब दोबारा होगा नगर परिषद और नपं वार्डों का आरक्षण, पुराने आदेश रद्द   उन्होंने बताया कि यह नोटिस इस कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर और साथ ही संबंधित नगर परिषद तथा नगर पंचायत के सूचना बोर्ड पर प्रदर्शित कर दिया जाएगा। डीसी ने बताया कि 4 सितंबर को संबंधित नगर परिषद तथा नगर पंचायत क्षेत्र के तीन प्रमुख व्यक्तियों और राज्य सरकार के तीन राजपत्रित अधिकारियों

Old Pension Scheme को बहाल करने के लिए सुशांत का पांच को धर्मशाला में सांकेतिक धरना

धर्मशाला। पूर्व मंत्री व बीजेपी के पुराने साथी डॉ राजन सुशांत ( Dr. Rajan Sushant) ने प्रदेश के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन स्कीम ( Old pension scheme) को बहाल करने के लिए पांच सितंबर को धर्मशाला( Dharmshala) में सांकेतिक धरना देने की बात कही है। ये सांकेतिक धरना सुबह 11 बजे से दो बजे तक दिया जाएगा। इसके लिए उन्होंने सभी विधायकों-मंत्रियों व सांसदों से भी आमजन के साथ इसमें शामिल होने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा है कि उम्र भर सरकार की सेवा में समर्पित कर्मचारियों को तो आर्थिक लाभ देते समय तंगी आती है,  लेकिन विधायकों को वेतन भत्ते देने के लिए सरकार को तकलीफ क्यों नहीं होती है। डॉण् सुशांत ने कहा कि मंत्री- विधायक जबकि कर्मचारियों के मुकाबले 75 गुना ज्यादा वेतन भत्ते और पेंशन ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार अपनी संवैधानिक जिम्मेदारी से भागने के लिए ही आर्थिक तंगी का बहाना बना रही है। ये भी पढ़ेः  Hamirpur नर्सिंग एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा- यह है कारण   डॉ.सुशांत ने कहा कि जब तक प्रदेश की आर्थिक स्थिति नहीं सुधरती तब तक विधायकों-मंत्रियों की

Unlock -4: हिमाचल में क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद- जानिए

शिमला। हिमाचल सहित पूरे देश में कल से अनलॉक चार (Unlock-4) शुरू होने वाला है। केंद्रीय गाइडलाइन (Central guidelines) के बाद हिमाचल सरकार ने भी अनलॉक चार को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। हिमाचल (Himachal) में स्कूल, कॉलेज, अन्य शिक्षण व कोचिंग संस्थान 30 सितंबर तक बंद रहेंगे। ऑनलाइन व डिस्टेंसिंग लर्निंग जारी रहेगी। स्कूलों में पचास फीसदी टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टाफ (Teaching and Non-Teaching Staff) को ऑनलाइन टीचिंग व टेली काउंसलिंग व अन्य कार्यों के लिए स्कूल बुलाने की इजाजत होगी। कंटेनमेंट जोन से बाहर के स्टाफ को बुलाया जा सकता है। 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्रों (कंटेनमेंट जोन से बाहर) को स्कूल जाने की मंजूरी होगी। वह अपने शिक्षकों (Teachers)  से दिशा-निर्देश (Guidance) ले सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों व परिजनों की लिखित मंजूरी जरूरी है। यह आदेश 21 सितंबर तक प्रभावी रहेंगे। यह भी पढ़ें: #Corona _Update: हिमाचल में अब तक दो लाख 13 हजार से ज्यादा के सैंपल चेक मंदिर व अन्य धार्मिक स्थल भाषा एवं संस्कृति विभाग की एसओपी के अनुसार ही खुलेंगे। एसओपी की पूरी पालना सुनिश्चित होने के बाद ही

मार्च की 10वीं और 12वीं SOS की Practical परीक्षा में Absent छात्रों को विशेष अवसर

धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Board of Education) ने राज्य मुक्त विद्यालय SOS के अंतर्गत मार्च में ली 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल परीक्षाओं में अनुपस्थित रहे छात्रों को एक विशेष अवसर प्रदान किया है। ऐसे अभ्यर्थी सितंबर में प्रैक्टिकल परीक्षाएं (Practical Examination) दे सकते हैं। शिक्षा बोर्ड ने प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी है। यह जानकारी शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने दी। 10वीं और 12वीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल डेट 10वीं कक्षा साइंस (Science) की प्रैक्टिकल परीक्षा  D.El.Ed अनुपूरक परीक्षा की तिथि घोषित, आज से डाउनलोड करें एडमिट कार्ड 7 व 8 सितंबर को होगी। होम साइंस (Home Science), कंप्यूटर साइंस व आर्ट-बी ART-B की 9 सितंबर को होगी। 12वीं फिजिक्स (Physics) की प्रैक्टिकल परीक्षा 7 सितंबर, केमिस्ट्री (Chemistry) की 8 सितंबर, बायोलॉजी, एचई एंड एफएससी HE & FSc (होम साइंस) की 9 सितंबर, कंप्यूटर साइंस की 10 सितंबर, जियोग्राफी की 11 सितंबर, फिजिकल एजुकेशन की 7 से 10 सितंबर तथा अकाउंटेंसी (प्रोजेक्ट) की 7 सितंबर से 11 सितंबर तक होगी। 9व

Himachal के इन चार जिलों के युवा सेना भर्ती को हो जाएं तैयार- इस दिन होगी

शिमला। पड्डल मैदान जिला मंडी (Mandi) में 6 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक सेना भर्ती कार्यालय मंडी (Army Recruiting Office Mandi) द्वारा जिला शिमला, सोलन (Solan), सिरमौर (Sirmaur) और किन्नौर के युवाओं के लिए भारतीय सेना (Indian Army) में भर्ती का आयोजन किया जाएगा। निदेशक सेना भर्ती कर्नल तनवीर सिंह मान ने आज यहां बताया कि यह भर्ती सैनिक तकनीकी (पुरुष), सैनिक तकनीकी (गोला बारुद परीक्षक) (एटी)(पुरुष), सैनिक तकनीकी (उड्डयन) (एक्स ग्रुप)(पुरुष) तथा सैनिक तकनीकी (उपचार सहायक) (एन ए) (पुरुष) पदों के लिए होगी। उन्होंने बताया कि मापदंड और योग्यता के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला, हिमाचल प्रदेश द्वारा जारी 06 अगस्त, 2020 की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट  www.joinindianarmy.nic.in  पर देखें।   यह भी पढ़ें: Himachal के इन तीन जिलों के युवाओं को मिला Army में भर्ती होने का मौका, जल्द करें आवेदन उल्लेखनीय है कि जो उम्मीदवार सेना भर्ती रामपुर बुशैहर शिमला में सैनिक तकनीकी वर्ग के लिए सेना भर्ती कार्यालय, शिमला द्वारा 16 फरवरी, 2020 को जारी अधिसूचना (Notification) के तहत पहले पंजीकृत हो चुके हैं

#HPBose: D.El.Ed. CET स्पोर्ट्स कैटेगरी काउंसलिंग की तिथियां घोषित

धर्मशाला। हिमाचल शिक्षा बोर्ड #HPBose ने सत्र 2020-2022 डिप्लोमा इन एलीमेंटरी एजुकेशन सीईटी-2020 (D.El.Ed. CET 2020) की जनरल स्पोर्ट्स (General Sports), एस स्पोर्ट्स, एसटी स्पोर्ट्स व ओबीसी स्पोर्ट्स कैटेगरी की काउंसलिंग की तिथि तय कर दी है। काउंसलिंग 7, 8 व 9 सितंबर को बोर्ड मुख्यालय धर्मशाला में प्रातः 10 बजे से पांच बजे तक आयोजित की जाएगी। इसमें कुल 162 अभ्यर्थी पात्र पाए गए हैं। काउंसलिंग प्रक्रिया सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) के नियमों की पालना के साथ आयोजित होगी। यह भी पढ़ें: ब्रेकिंगः #HPBose ने D.El.Ed. CET की परीक्षा का रिजल्ट किया आउट शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षार्थी बायोडेटा फोर्म भर कर तथा अपने समस्त मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, कैटेगरी उपकैटेगिरी प्रमाण पत्र तथा Sports & National and above से संबंधित समस्त प्रमाण पत्रों के साथ उक्त की सत्यापित छायाप्रतियां भी साथ लगाएं। के परीक्षा के परिणाम से संबंधित जानकारी के लिए बोर्ड की वेबसाइट hpbose.org.in) पर जा कर देख सकते हैं व D.El.Ed. CET 2020 में सीटों के आवंटन से संबंधित प्रक्रिया

Hamirpur नर्सिंग एसोसिएशन ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के खिलाफ खोला मोर्चा- यह है कारण

हमीरपुर। मेडिकल कॉलेज हमीरपुर (Medical College Hamirpur) में उपचाराधीन मरीज बाद में डॉ. राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, अस्पताल टांडा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया, लेकिन हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में उस मरीज का उपचार करने वाले नर्सिंग स्टाफ को अभी तक संगरोध नहीं किया है, जिसके चलते हमीरपुर नर्सिंग एसोसिएशन (Hamirpur Nursing Association) ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। नर्सिंग एसोसिएशन का कहना है कि टांडा में कोरोना पॉजिटिव पाया गया मरीज पहले हमीरपुर में उपचाराधीन था। यह भी पढ़ें: #Corona _Update: हिमाचल में अब तक दो लाख 13 हजार से ज्यादा के सैंपल चेक     नर्सिंग एसोसिएशन की महासचिव सुमन ठाकुर ने कहा कि मेडिकल कॉलेज में कार्यरत नर्सिस के कोरोना टेस्ट (Corona Test) तो लिए गए, लेकिन उन्हें संगरोध नहीं किया गया। जो मेडिकल कॉलेज प्रशासन की बहुत बड़ी लापरवाही है। सुमन ठाकुर ने बताया कि मेडिकल प्रशासन को लिखित रूप में अवगत करवाया गया था, बावजूद इसके अभी तक नर्सिंग स्टाफ को अभी तक संगरोध नहीं किया गया, जिसके चलते सभी नर्सें विरोध स्वरूप काले बिल्ले लगाकर अस्पताल में अपनी सेवाएं दे

#Corona _Update: हिमाचल में अब तक दो लाख 13 हजार से ज्यादा के सैंपल चेक

शिमला। हिमाचल में अब तक करीब दो लाख 13 हजार 613 लोगों के कोरोना सैंपल (Corona Sample) जांच को लिए जा चुके हैं। इसमें करीब दो लाख 6 हजार 664 नेगेटिव आए हैं। 5997 ही पॉजिटिव रहे हैं। हिमाचल (Hamirpur) में अब तक 45 नए मामले आए हैं। इसमें चंबा, हमीरपुर, कुल्लू व सिरमौर में 10-10, कांगड़ा में चार, व शिमला में एक मामला आया है। आज अब तक 24 कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) ठीक हुए हैं। इसमें हमीरपुर में 18, शिमला में तीन, चंबा में दो व कांगड़ा में एक ठीक हुआ है। प्रदेश में कुल आंकड़ा 5997 पहुंच गया है। अभी 1488 एक्टिव केस हैं और 4436 ठीक हो चुके हैं। कोरोना से मृत्यु का आंकड़ा 33 है। कांगड़ा जिला में देहरा का 33 वर्षीय युवक पॉजिटिव पाया गया है। यह युवक 23 अगस्त को पंजाब से आया है। योल धर्मशाला की 55 वर्षीय महिला भी संक्रमित पाई गई है। महिला की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। यह भी पढ़ें: Corona Update: हमीरपुर व चंबा से 20 संक्रमित,नालागढ़ के व्यक्ति की PGI में गई जान…  सुधेड़ की 21 वर्षीय युवती भी पॉजिटिव निकली है। पहले पॉजिटिव के संपर्क से है। पुहाड़ा शाहपुर का 28 वर्षीय युवक भी संक्रमित पाया गय